कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया
कमलेश मेहरोत्रा
लहरपुर (सीतापुर)। क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर प्रथम एवं द्वितीय में आज बुधवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत 147 बच्चों के स्वास्थ्य की जांच कर उन्हें कोरोना महामारी के चलते सावधानी बरतने एवं स्वच्छता के लिए जागरूक किया ।
डॉक्टर सैय्यद राशिद अली के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक विद्यालय अकबरपुर प्रथम एवं द्वितीय में 147 बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण कर उन्हें दवाइयां दी और साफ सफाई के महत्त्व से अवगत कराया, उन्होंने बच्चों को प्रतिदिन स्नान करने एवं स्वच्छ ड्रेस पहनकर विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया।
इस मौके पर स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान 4 बच्चे दंत रोग से एवं 3 बच्चे त्वचा रोग एक बच्चा हदय रोग से पीड़ित पाए गया जिन्हें उचित इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लहरपुर में बुलाया गया। डॉ सैयद राशिद अली ने इस मौके पर बच्चों वजन और नाप कर सभी बच्चों को दवाइयां वितरित की। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चो को खाना खाने से पहले और बाद में हाथों को धोने, प्रतिदिन मंजन करने के लिए जागरूक किया। इस मौके पर उन्होंने सभी बच्चों को टीकाकरण एवं साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने का संकल्प दिलाया।
Apr 05 2023, 19:04