नोडल अधिकारी ने की खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की समीक्षा, विधायक व प्रधान को फोन कर की रैंडम चेकिंग
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। नोडल अधिकारी लखनऊ मण्डल श्रीमती बी चंद्रकला की अध्यक्षता में भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं तथा खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था के अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक के दौरान उन्होंने ब्लॉकवार टैण्डर आमंत्रित कर परिवहन हैंडलिंग ठेकेदारों की तैनाती की जानकारी लेते हुये निर्देश दिये कि जहां-जहां पर टैण्डर नही हुये हैं वहां पर टैण्डर ससमय करा लिये जायें।
भारतीय खाद्य निगम पर नियुक्त प्रेषण प्रभारी द्वारा प्रेषित खाद्यान्न की रियल टाइम की ऑनलाइन फीडिंग की जानकारी करते हुये संबंधित को निर्देश दिये कि जहां पर फीडिंग नही करायी जा रही है वहां पर फीडिंग सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को परिवहन हैंडलिंग ठेकेदार द्वारा उचित दर दुकानों पर खाद्यान्न की डिलीवरी निर्धारित रूट चार्ट के अनुसार की जाये, इस पर विशेष निगरानी रखी जायें, यह सुनिश्चित किया जाये तथा इसका सत्यापन रैंडम चेकिंग के आधार पर कर लिया जाये तथा उचित दर दुकान पर खाद्यान्न पहुंचने की सूचना उपजिलाधिकारी नोडल ऑफिसर, ग्राम प्रधान सहित चुने हुए स्थानीय जन प्रतिनिधियों को पूर्ति निरीक्षक द्वारा वाट्सअप व एसएमएस के माध्यम से समय से दे दी जाये तथा जन प्रतिनिधियों से स्वयं सम्पर्क कर जानकारी समय-समय पर लेते रहें।
उन्होंने कहा कि उचित दर दुकानों पर परिवहन हैंडलिंग ठेकेदार द्वारा प्रदत्त खाद्यान्न की सम्पूर्ण मात्रा तथा गुणवत्ता का मिलान डिलीवरी प्वांइट पर संबंधित पूर्ति निरीक्षक तथा विपणन निरीक्षक द्वारा किया जाये तथा इसकी पुष्टि संबंधित उचित दर विक्रेताओं से की जाये। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि उपजिलाधिकारी द्वारा नोडल अधिकारी के माध्यम से खाद्यान्न का सत्यापन, वितरण से पूर्व सुनिश्चित कराया जाये। साथ ही इस संबंध में संबंधित उपजिलाधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा कर ली जाये।
नोडल अधिकारी श्रीमती बी0 चंद्रकला ने कहा कि नोडल अधिकारियों द्वारा उचित दर दुकानों पर प्राप्त खाद्यान्न की आवंटित मात्रा के अनुरूप संपूर्ण मात्रा का भौतिक सत्यापन कर रिपोर्ट उप जिलाधिकारी को प्रस्तुत किये जाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारी को प्रदान किये तथा संबंधित उप जिलाधिकारी से सत्यापन आख्या संकलित कर आख्या जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को प्रस्तुत की जाये, यह भी सुनिश्चित किया जाये।
उन्होंने कहा कि खाद्यान्न का वितरण किस तिथि को कराया जायेगा, इसका प्रचार-प्रसार विभिन्न माध्यम से कराया जाये तथा इसकी पुष्टि लाभार्थियों से रैंडम आधार पर की जाये। खाद्यान्न के प्रेषण, प्राप्ति तथा खाद्यान्न के परिवहन आदि में आने वाली समस्याओं में निराकरण हेतु सम्भाग, जिला एवं तहसील स्तर पर गठित समितियों की बैठक नियमित रुप से आयोजित की जायें तथा सभी की समस्याओं का निस्तारण ससमय किया जाये। उन्होंने संबंधित उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिन कोटेदार द्वारा कार्यों व दायित्वों में लापरवाही की जाये, उनको नोटिस जारी कर दी जाये। उन्होंने रैण्डम चेकिंग के दौरान जनप्रतिनिधि विधायक महोली शशांक त्रिवेदी से फोन से वार्ता करते हुये खाद्यान्न वितरण का फीडबैक तथा खाद्यान्न वितरण में आ रही समस्याओं की जानकारी लेते हुये, उसके निस्तारण की स्थिति की भी जानकारी ली। साथ ही उन्होंने सदर के गांव टिक्था की प्रधान से भी फोन से वार्ता करते हुये खाद्यान्न वितरण एवं उसमें आने वाली समस्याओं की भी जानकारी ली।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अक्षत वर्मा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक हरिशंकर लाल शुक्ला, नगर मजिस्ट्रेट अमृता सिंह, सभी उपजिलाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार प्रसाद, जिला खाद्य विपणन अधिकारी अरविन्द कुमार दुबे, समस्त पूर्ति निरीक्षक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Apr 03 2023, 18:45