छात्राओं ने संचारी रोगों से मुक्ति के लिए जागरूकता रैली निकली


तुलसीपुर -बलरामपुर । विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण एवं अन्य संचारी रोगों से बचाव रोकथाम एवं उपचार हेतु कस्तूरबा आर्य बालिका इंटर कॉलेज की समस्त छात्राओं को प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य द्वारा जानकारी दी गई। तथा सामूहिक शपथ दिलाया गया।

इसके बाद समस्त छात्राओं एवं प्रधानाचार्य श्रीमती सरोज सिंह, पुष्प लता मिश्रा, नंदनी श्रीवास्तव, सविता यादव, सरिता पाल, स्नेह लता श्रीवास्तव, देवेंद्र कुमार द्विवेदी, लता श्रीवास्तव, पूर्णिमा यादव, केशवानंद पाठक, ज्योति, रिंकू यादव, दिव्यांशी श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ के साथ नगर में जागरूकता रैली निकाली गई। जिसमें बच्चे संचारी रोग से मुक्ति स्वछता वा जागरूकता के नारे लगाते रहे।