रजिस्टर्ड ब्रांड के नाम पर लोकल सरसों और राइस ऑयल का हो रहा था कारोबार, कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी कर भारी मात्रा में तेल को किया जब्त
कटिहार : जिले की नगर थाना पुलिस ने रजिस्टर्ड ब्रांड के नाम से मिलता जुलता ब्रांड बनाकर सरसों तेल और राइस ब्रांड ऑइल सप्लाई करने का खुलासा किया है। वहीं पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में तेल को बरामद किया है।
दरअसल रजिस्टर्ड कंपनी की ओर से जिले में उसके ब्रांड से मिलता-जुलता ब्रांड बनाकर सरसो और राइस ऑयल की बिक्री किये जाने की पुलिस से शिकायत की थी। जिसके बाद नगर थाना पुलिस ने अनाथालय रोड स्थित एक गोदाम से 14 सौ टीना तेल जप्त किया है।
कंपनी के प्रतिनिधि पवन जैन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उन लोगों को शिकायत मिल रही थी कि उन लोगों के कंपनी के नाम से मिलता जुलता नाम के सरसों तेल कटिहार के बाजार में खपाया जा रहा है। इस पर जब जांच किया गया है तो यह बातें सामने आया है।
उन्होंने कहा कि वह लोग इसकी शिकायत नगर थाना में कर चुके हैं और अब आगे कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।
बताते चलें जिस ब्रांड के लगभग 14 सौ टीना तेल जप्त किया गया है वह अब तक रजिस्टर्ड नहीं होने की बात प्रारंभिक जांच में सामने आया है।
कटिहार से श्याम
Apr 03 2023, 10:34