Katihar

Apr 01 2023, 10:23

इमादपुर पंचायत के मुखिया मोअज्जम हुसैन पर जानलेवा हमला,अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है इलाज

कटिहार में बारसोई प्रखंड के मुखिया संघ अध्यक्ष सह इमादपुर पंचायत के मुखिया मोअज्जम हुसैन पर जानलेवा हमला, बारसोई अनुमंडल अस्पताल में गंभीर हालत में चल रहा है।

 इस घटना के बारे में मुखिया मोअज्जम हुसैन ने बताया कि पूर्व के विवाद को लेकर उप सरपंच और उनके चाचा ने एक पंचायती के दौरान पूर्व के विवाद को लेकर इमादपुर चौक पर उन पर हमला कर दिया,

जिससे मुखिया बुरी तरह घायल हो गया फिलहाल बारसोई अनुमंडल में उनका इलाज चल रहा है,मुखिया ने दोषियों पर कार्रवाई की मांग किया है।

Katihar

Apr 01 2023, 10:19

कटिहार में बकरी चरने के विवाद को लेकर एक बच्चे की जमकर पिटाई,थाना तक पहुंचा मामला।

 हसनगंज थाना क्षेत्र के बलवा पंचायत बलवा घाट गांव के इस मामले में ओम कुमार के चाची रीना देवी का आरोप है 

कि उनके भतीजा को बकरी चराने के विवाद को लेकर जबरन पड़ोस के ही अर्जुन लोहा के रड से पिटाई कर दिया, जिससे उनका भतीजा ओम कुमार बुरी तरह घायल हो गया  

फिलहाल पीड़ित रीना देवी अपने भतीजे के लिए थाने में आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाया है ।

Katihar

Mar 29 2023, 17:45

कटिहार में 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, दो गिरफ्तार

कटिहार में 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद, पटना से अररिया ले जाने के क्रम में पोठिया थाना पुलिस ने 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ दो लोग गिरफ्तार किया है,

पोठिया थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि प्रतिबंधित कफ सिरप के इस बड़ी खेप को पटना से अररिया ले जाने का पुलिस को गुप्त सूचना मिला था,इसी आधार पर एनएच 31 बखरी मोर के पास

छापेमारी कर अररिया के रहने वाले दो युवक के साथ 234 लीटर प्रतिबंधित कफ सीरप जप्त किया गया है,बताते चले शराब बंदी के बाद कफ सीरप को खास कर युवा बर्ग द्वारा बैकल्पिक नाश के तौर पर इस्तेमाल किये जाने की चर्चा है।

 

Katihar

Mar 29 2023, 09:41

*रामनवमी पर्व को लेकर डीएम-एसपी ने शांति समिति के साथ की बैठक, लोगों से शांतिपूर्वक माहौल में पर्व मनाने का किया आह्वान*

कटिहार : जिले में शांति और सौहार्द के साथ रामनवमी के आयोजन को लेकर शांति समिति की बैठक हुई। विकास भवन के सभागार में डीएम और एसपी की मौजूदगी में हुई इस बैठक में जिला के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ-साथ जनप्रतिनिधि एवं बुद्धिजीवियों ने शिरकत किए। 

इस दौरान रामनवमी के आयोजन और खासकर जुलूस के सफल संचालन के लिए अपने विचार साझा किया। 

इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से रामनवमी और जुलूस के अच्छे तरीके से संचालन के लिए तमाम व्यवस्था किया गया है। उम्मीद है सभी त्योहार की तरह कटिहार में रामनवमी भी शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होगा।  

वहीं एसपी ने कहा कि सुरक्षा के विशेष प्रबंध के साथ-साथ अन्य जिला से भी स्पेशल फोर्स मंगवाया गया है। इसके अलावा पुलिस के क्विक रिस्पांस टीम भी किसी भी हालात के लिये तैयार है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 29 2023, 09:40

*कोसी शिक्षक निर्वाचन में बीजेपी प्रत्याशी को जीत दिलाने में जुटी पार्टी, शिक्षकों और बुद्धिजिवियों से रंजन कुमार के पक्ष में मतदान करने की अपील

कटिहार : कोसी शिक्षक निर्वाचन में भाजपा उम्मीदवार रंजन कुमार के पक्ष में मतदान के लिये भाजपा की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है। 

इसी कड़ी में प्रेस वार्ता के माध्यम से पार्टी ने सभी से रंजन कुमार के पक्ष में मतदान कर उन्हें जीत दिलाने की अपील की है। 

कटिहार जिला भाजपा अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि शिक्षक और बुद्धिजीवी वर्ग को अपने दशा और दिशा बदलने के लिए भाजपा उम्मीदवार को वोट करना चाहिए। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि लोग इस चुनाव में भाजपा प्रत्याशी रंजन कुमार को वोट दे कर विजयी बनाएंगे। 

इस मौके पर भाजपा के और कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित थे।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 28 2023, 11:23

आगलगी की घटना में तीन घर हुए जलकर राख, लाखों की संपत्ति के नुकसान होने की जताई जा रही आशंका

कटिहार  गर्मी की शुरुआत होते ही आगलगी की घटनाएं सामने आने लगी है। कटिहार जिले से आगलगी की घटना सामने आई है। जहां तीन घर आग लगने से जलकर राख हो गये है। 

कोढ़ा प्रखंड के ढोलबाज्जा गांव के आग लगी कि इस घटना में लोगों की माने तो खाना बनाना के दौरान यह घटना हुई है। इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।  

फिलहाल स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पा लिया गया है। पुलिस को सूचना दे दिया गया है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 27 2023, 19:15

धूमधाम से मनाया जा रहा लोक आस्था का महापर्व चैती छठ, आज तीसरे दिन अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य

कटिहार : जिले में धूमधाम से लोक आस्था का महापर्व चैती छठ मनाया जा रहा है। चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के आज तीसरे दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया।

जिले में नदी घाट के अलावा तालाब, पोखर और लोगों ने अपने-अपने घरों पर भी भगवान भास्कर की अराधना की। वहीं छठ व्रर्तियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। 

छठ को लेकर घाटों और तालाबों को सजाया संवारा गया है। वहीं इन घाटों पर दोपहर से ही वर्तियों और श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। जहां शाम में सभी ने भगवान भास्कर को अर्ध्य दिया। 

वही पर्व को लेकर प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। घाटों के साथ-साथ सड़कों पर भी पुलिस की मौजूदगी है। 

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 27 2023, 18:56

लग्जरी कार से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा, मौके से तीन गिरफ्तार

कटिहार : शराब के बाद अब महंगे लग्जरी गाड़ियों से गांजा के छोटे खेप की तस्करी होने लगी है। कटिहार पुलिस ने ऐसे ही एक मामले का खुलासा किया है। 

जिले की नगर थाना पुलिस ने पानी टंकी चौक के रामकृष्ण मिशन रोड से आठ किलो गांजा के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों व्यक्ति महंगे लग्जरी गाड़ी से गांजा के खेप को ले जा रहे थे।  

बताया जा रहा है गांजा की खेप नेपाल से लाया जा रहा था। हालांकि पुलिस इस मामले में जांच की बात कर रही हैं। 

सदर डीएसपी ओमप्रकाश ने काले रंग के एसयूवी गाड़ी के साथ तीन लोगों को आठ किलो गांजा के साथ गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 27 2023, 10:07

कटिहार जिला दस्तावेज नवीस संघ के चुनाव संपन्न, विनोदानंद मंडल बने अध्यक्ष

कटिहार : जिला निबंधन कार्यालय से जुड़े जमीन रजिस्ट्री में दस्तावेज नवीसो की भूमिका महत्वपूर्ण होती है। दस्तावेज नवीसों के प्रांतीय अध्यक्ष और सचिव के मौजूदगी में कटिहार जिला दस्तावेज नवीसो के चुनाव संपन्न हुआ। 

इस चुनाव में विनोदानंद मंडल उर्फ जगदीश मंडल अध्यक्ष पद के लिए चुने गये। जबकि अख्तर हुसैन को सचिव पद की जिम्मेवारी मिली। 

इस चुनाव में विजयी हुए अध्यक्ष और सचिव ने सरकार द्वारा जारी नियम के अनुसार दस्तावेज नवीसो की भूमिका लोगों के लिये और बेहतर करने का आश्वासन दिया।

कटिहार से श्याम

Katihar

Mar 25 2023, 17:54

कटिहार: रामनवमी को लेकर निकलने वाले भव्य जुलूस के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की तैयारी पूरी

कटिहार में रामनवमी को लेकर निकलने वाले भव्य जुलूस के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी पूरा कर लिया है।

नगर थाना में आयोजित शांति समिति की बैठक के माध्यम से रामनवमी के दौरान निकाले जाने वाले जुलूस को लेकर शहर के प्रबुद्ध लोगों के साथ जिला प्रशासन एवम पुलिस प्रशासन ने विस्तृत चर्चा किये।

इसमें जुलूस के मार्ग प्रशासन की तरफ से किये जा रहे व्यवस्था के साथ-साथ लोगों से सहयोग की अपील किया गया,सदर एसडीओ ने कहा कि तमाम कमेटियों को लाइसेंस लेने के लिए कहा गया है ताकि मोहल्ला स्तर पर भी निकाले जाने वाले जुलूस पर प्रशासन की नजर रहे।

 एसडीओ और डीएसपी ने लोगों के साथ बैठक के बाद आश्वस्त किया कि प्रशासन भी तमाम व्यवस्था सुनिश्चित कर लिया है उम्मीद किया जा रहा है रामनवमी के जुलूस कटिहार में शांति और सौहार्द के साथ संपन्न होगा।