*आंधी-पानी के कारण हुआ बड़ा हादसा : कई छठव्रतियों के उखड़े टेंट-पंडाल, खरना के दौरान गर्म खीर में गिरा एक मासूम
औरंगाबाद : बीते रविवार की रात भगवान भास्कर की नगरी देव में लोक आस्था एवं लोक उपासना के महापर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनाने के दौरान आई तेज आंधी और पानी के कारण पूरा देव परिसर अस्त व्यस्त हो गया और लोग सिर छुपाने के लिए सुरक्षित छत की तलाश में इधर उधर भागने लगे। आंधी और बारिश के कारण बिजली भी गुल हो गई और अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया।
इसी दौरान यहां खरना का प्रसाद बना रही एक महिला का बच्चा भागने के दौरान गर्म प्रसाद में गिर पड़ा। जिसके कारण उसका पैर बुरी तरह से झुलस गया। जिसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा उसका उपचार किया गया। प्रसाद में गिरकर झुलसे बच्चे की पहचान अरवल जिला के करपी थाना क्षेत्र के आषाढ़ी गांव निवासी अशोक यादव के पुत्र सुबोध कुमार के रूप में की गई है।
बच्चे की मां गुड़िया देवी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ देव में छठ करने पहुंची थी। खरना का प्रसाद बनाने के दौरान आई आंधी पानी से अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और इसी दौरान सुबोध इधर उधर बचने के लिए भागने लगा और गर्म प्रसाद में गिर पड़ा जिससे उसका पैर बुरी तरह झुलस गया।
वही आंधी पानी के कारण देव मेला परिसर अस्त व्यस्त हो गया। देव के विभिन्न जगहों पर दूर दूर से आए छठ व्रतियों द्वारा सड़कों के किनारे एवं खेतो में लगाए गए कई टेंट पंडाल उखड़ गए। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़। मेला परिसर में फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले फुटपाथी दुकानदारों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंधी पानी के कारण बिजली भी गुल हो गई और काफी देर तक अंधेरा कायम रहा।हालांकि बारिश के बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी जगहों पर लगाए गए जेनरेटर को स्टार्ट कर लाखों छठव्रतियों को राहत दी गई।
इस दौरान जिला प्रशासन की पूरी टीम मुस्तैदी से लगी रही और उखड़ गए टेंट पंडाल को व्यवस्थित करने के कार्य में जुट गई और काफी मशक्कत के बाद छठव्रतियों को आवासन की व्यवस्था मुहैया कराई गई।प्रकृति के इस प्रकोप से लोग काफी देर तक हलकान रहें।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 27 2023, 16:21