डीएम एसपी ने दिए दिशा निर्देश,पशु नियंत्रण के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 पर करें कॉल
फर्रुखाबाद l जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने कलेक्ट्रेट सभागार में पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण की टोल फ्री हेल्पलाइन 1962 के शुभारंभ के बाद सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
मुख्यमंत्री द्वारा इ०एस०बी०एच० डी० योजना के तहत मोबाईल वेटनरी यूनिट के शुभारम्भ / पलेग आफ
प्रदेश में आकश्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं का टोल फ्री नम्बर 1962 के माध्यम से पशुपालकों के द्वारा पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य में भारत सरकार की महत्त्वाकाक्षी योजना- Establishment and strengthening of veterinary hospital and Dispensaries (ESVHD) के मोबाईल वेटनरी यूनिट का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के तहत जनपद में 6 लाख पशुओं की संख्या के दृष्टिगत 6 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) संचालित की जायेगी।
06 मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) सचालित बहानों में से 03 वाहन निर्धारित रूट l
पर संचालित होगे तथा 03 वाहन आकास्मिक पशु चिकित्सा सेवाओं के लिए उपलब्ध रहेगें।
जनपद में वाहन निर्धारित रूट पर प्राप्त 08:00 बजे से 02:00 बजे तक उपलब्ध होगे। साथ 08:00 बजे के बाद प्राप्त हुई पशुपालकों की कॉल कालसेन्टर पर रिकार्ड की जायेगी और दूसरे दिन सेवाएँ उपलब्ध करायी जायेगी।
सीडोल रूट पर (MUV) वाहनों द्वारा चरणबद्ध तरीके में विभिन्न ग्रामों को अच्छादित किया जाना है।काल सेन्टर पर प्राप्त काल्स को काल एक्जीक्यूहिव द्वारा रिसीव करने के उपरान्त पशु चिकित्साविद द्वारा विश्लेषण किया जायेगा। यथा विश्लेषण बीमारी को गंमरिता / आकस्मिकता के अनुसार एम०सी०यू० को भे जी जायेगी।
टेलीमेडिसिन सलाह उपलब्ध करायी जायेगी।मोबाईल वेटनरी यूनिट (MUV) द्वारा पशुपालक के द्वारा पर दी जाने वाली चिकित्सा सेवाओं पर पशुचिकित्सालयों / संस्थानों पर लिये जाने वाले पंजीकरण शुल्क के अतिरिक्त अन्य कोई शुल्क नहीं होगा।
कैम्प कम्पनी द्वारा प्रत्येक गाड़ी में एक Doctor, एक Multi Tasking Protract व
एक Driver नियुक्त किया गया है।
![]()
Mar 27 2023, 15:40