दो दिवसीय सूर्य राघन महोत्स का होगा आयोजन, 28 मार्च को डीएम और एसपी करेंगे उद्घाटन
औरंगाबाद - कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार तथा जिला प्रशासन औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में सूर्य राघव महोत्सव 2023 का आयोजन सूर्यराघव मंदिर बडेम के निकट 28 एवं 29 मार्च को किया जाएगा।
प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन 28 मार्च को अपराहन 4:00 बजे जिला पदाधिकारि पुलिस अधीक्षक औरंगाबाद एवं अन्य पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में कई गणमान्य अतिथि एवं पदाधिकारी भी शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि 28 मार्च को ही पूर्वाह्न 11:00 बजे से स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा इसके बाद उद्घाटन सत्र समाप्ति के उपरांत अनूपमा यादव प्रख्यात लोक गायिका के द्वारा भी सांस्कृतिक प्रस्तुति की जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन स्थानीय कलाकारों का सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा विभिन्न खेल प्रतियोगिता के आयोजन के उपरांत सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे।
महोत्सव आयोजन समिति के मुख्य संरक्षक लव कुमार सिंह ने बताया कि सरकार के निर्देश पर आयोजित इस प्रथम महोत्सव को बेहतर बनाने की तैयारी की जा रही है। जिसके उद्घाटन सत्र में विभिन्न राज्य स्तरीय पदाधिकारी भी भाग लेंगे।
सूर्य राघव मंदिर महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि 28 मार्च को ममता मल्होत्रा के द्वारा भी सांस्कृतिक गतिविधियां आयोजित की जाएगी। संजीव कुमार सिंह ने बताया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा आयोजित इस प्रथम महोत्सव को बेहतर बनाने एवं मानक के अनुसार आयोजित करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम संयोजक डॉ निरंजय कुमार ने बताया कि इस महोत्सव के सिंह श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के अंतर्गत 28 मार्च को पूर्वाहन 10:00 बजे से जिला स्तरीय पेंटिंग रंगोली मेहंदी एवं निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में सीनियर एवं जूनियर समूह के छात्र-छात्रा भाग लेंगे। डॉ कुमार ने बताया कि इसके लिए जिला पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देश के द्वारा मनोनीत आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी नबीनगर के द्वारा पत्र भी निर्गत करते हुए विभिन्न संस्थानों से प्रतिभागियों को शामिल होने हेतु अनुरोध किया गया है।
संयोजक ने यह बताया कि नवीनगर प्रखंड के सभी कोटि के विद्यालयों महाविद्यालयों के लिए प्रतिभा दिखाने का अधिकतम अवसर प्रदान कराने हेतु प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नबीनगर को निर्देश दिए गए हैं।
आयोजन समिति के सदस्य राजीव मिश्रा मनीष कुमार राजू मिश्रा मनीष कुमार बसंत सिंह अरुण सिंह भोला रजक प्रमोद गुप्ता इत्यादि ने कहा कि पूरे समिति के सदस्य प्रशासन के साथ संबंध में स्थापित करते हुए कार्यक्रम को बेहतर बनाने का प्रयास कर रहे हैं। ताकि बाहर से आने वाले अतिथियों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े।
औरंगाबाद से धीरेन्द्र
Mar 26 2023, 19:42