घरों में झाड़ू पोछा लगा कर जीवन यापन करने वाली वृद्धा की निर्मम हत्या
![]()
फर्रुखाबाद । घर में अकेली वृद्धा की सिर कुचलकर निर्मम हत्या की सूचना मिलते ही सनसनी फैल गई । एसपी सहित पुलिस अधिकारियों ने पहुंचकर घटना का जायजा लिया फॉरेंसिक टीम को अधिक से अधिक साक्ष्य जुटाने के निर्देश दिए। पड़ोसी ने घर का गेट काफी देर से खुला देख। तो अंदर पहुंचकर घर में देखा कि वृद्धा खून से लथपथ पड़ी हुई है। आनन फानन में पड़ोसी ने रात 9:56 मिनट पर डायल 112 पुलिस को सूचना दी ।
शहर कोतवाली क्षेत्र के देवरामपुर क्रॉसिंग स्थित नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में घटना की जानकारी मिलने पर एसपी अशोक कुमार मीणा, ASP, CO अमृतपुर, शहर कोतवाल समेत मौके पर भारी फोर्स पहुंचा ।एसपी ने घटना का स्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होंने फोरेंसिक टीम को अधिक से अधिक साक्ष्य संकलित करने के निर्देश दिए lजनपद हरदोई के सवायजपुर निवासी कल्लू बाथम ने कुछ दिन पूर्व ही नई बस्ती गीतापुरम कॉलोनी में मकान बनाया था।
कल्लू की 60 वर्षीय पत्नी रेशमा घर में अकेली रहती थी और आसपास के घरों में झाड़ू पोछा का काम किया करती थी lकल्लू व उनके पुत्र गांव में ही रहकर खेतीबाड़ी करते हैं । वृद्धा की निर्मम हत्या की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंच गए और उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया है lएसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना के संबंध में कई साक्ष्य मिले हैं । उन्होंने कहा कि घटना के जल्द खुलासे के लिए एसओजी व थाना पुलिस सहित चार टीमों को लगाया गया है lमृतका का पोस्टमार्टम पैनल के माध्यम से वीडियोग्राफी के साथ कराया जायेगा ।





Mar 24 2023, 17:21
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.4k