पटना में गंगा के इन 47 घाटों पर होगा चार दिवसीय महापर्व चैती छठ, तैयारी में जुटा प्रशासन
डेस्क : कल 25 मार्च से चार दिवसीय महापर्व चैती छठ का अनुष्ठान शुरु होने जा रहा है। कल नहाय खाय के साथ इस महापर्व का आगाज होगा। नहाय-खाय के बाद 26 मार्च को खरना है। अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य 27 और उगते सूर्य को अर्घ्य 28 मार्च की सुबह दिया जाएगा।
इधर चैती छठ के लिए गंगा समेत शहर के तालाब व घाटों को तैयार करने में जिला और नगर निगम प्रशासन जुट गया है। इसबार पटना में गंगा के 47 घाटों पर छठ होगा। वहीं सभी अंचलों के प्रमुख तालाबों पर भी चैती छठ के लिए तैयारी है। घाटों की सफाई, चेंजिंग रूम, लाइटिंग और संपर्क पथ की सफाई शुरू कर दी गई है।
इन घाटों पर हो रहा चैती छठ
पाटीपुल घाट, घाट संख्या 93, घाट संख्या 88, घाट संख्या 83, बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेन्द्रू घाट, काली घाट, पटना लॉ कॉलेज घाट, पटना कॉलेज घाट, बहरवा घाट, घग्घा घाट, कदम घाट, कंटही घाट, भद्र घाट, महावीर घाट, सिड़ी घाट, दुल्ली घाट, आदर्श घाट, मित्तन घाट, महाराज घाट, मिरचई घाट, कंगन घाट, किला घाट, कच्ची घाट, गड़ेरिया घाट, नुरुद्दीनगंज घाट, दमराही घाट, पंचमुखी घाट आदि। नूतन राजधानी अंचल में तालाबों पर भी छठ पूजा होगी। एनसीसी के पंच मंदिर तालाब, संजय गांधी जैविक उद्यान तालाब, बीएमपी-5 तालाब, मानिकचंद तालाब, बेऊर गांव तालाब, महुआबाग तालाब, कच्ची तालाब इसमें शामिल हैं।
पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि चैती छठ पर जिले में 76 स्थानों पर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इसमें 16 वरीय दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में 116 दंडाधिकारियों तथा पुलिस पदाधिकारियों को तैनात किया गया है। इनके साथ लाठी बल एवं महिला बल को भी लगाया गया है।
Mar 24 2023, 11:08