प्रसव के लिए अपंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों ने कराया प्रसव तो होगी सख्त कार्रवाई : सीएमओ
सीके सिंह(रूपम)
सीतापुर। सरकारी अस्पतालों में प्रसव कम होने तथा प्रसव कराने वाले प्राइवेट अस्पतालों द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सूचना न देने के चलते डीएम अनुज सिंह ने सीएमओ डॉ मधु गैरोल को कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिस पर सीएमओ ने प्रसव के लिए पंजीकृत प्राइवेट अस्पतालों के अतिरिक्त अन्य प्राइवेट अस्पतालों में प्रसव कराए जाने पर सख्त कार्यवाही किये जाने की बात कहते हुए जिले में प्रसव के लिए पंजीकृत बत्तीस प्राइवेट अस्पतालों की सूची जारी की है।
जिसमें हरगांव पोलीक्लीनिक हरगांव, बीसीएम हास्पिटल खैराबाद, आईकान हास्पिटल लहरपुर, नेशनल हास्पिटल महमूदाबाद, स्वाति सेवा सदन महमूदाबाद, श्यामा हास्पिटल महमूदाबाद, स्वर्णलता मेमोरियल हास्पिटल उरदौली महोली, सीमा हास्पिटल मिश्रिख, मनीष हास्पिटल सिधौली, सांईं जन सेवा चिकित्सालय एवं जच्चा बच्चा केन्द्र सिधौली, हिन्द हास्पिटल अटरिया, जनता सेवा हास्पिटल सिधौली, जय श्री हास्पिटल सिधौली, न्यू सेवा हास्पिटल सिधौली, रंजन प्रिया हास्पिटल सिधौली, डा0 बी0डी0 कपूर मेमोरियल हरदोई चुंगी रोड, ईश्वर मदर एण्ड चाइल्ड केयर सिविल लाइन, सक्षम नर्सिंग होम नियर बस स्टैण्ड सीतापुर, प्रगति नर्सिंग होम जेल रोड सीतापुर, अमृत नर्सिंग होम सिविल लाइन्स सीतापुर, रेनू महेश नर्सिंग होम सिविल लाइन्स सीतापुर, डिवाइन हास्पिटल नियर ऑख अस्पताल सीतापुर पंजीकृत है।
इसके अलावा आयुष्मान हास्पिटल सिविल लाइन्स सीतापुर, सीतापुर हेल्थ सेंटर सीतापुर, मेडिसिटी हास्पिटल नियर ऑख अस्पताल सीतापुर, नमरा हास्पिटल एंड ट्रामा सेंटर नैपालापुर, लखनऊ सिटी चिकित्सालय नैपालापुर, रेजेन्सी हास्पिटल निकट रेखा गोयल हास्पिटल सीतापुर, जीवन ज्योति हास्पिटल निकट काशीराम कालोनी सीतापुर, ग्लोबल हास्पिटल आनन्द नगर सीतापुर, जनता हास्पिटल नवीन चौक सीतापुर तथा जय मॉ कमला हास्पिटल हरदोई चुंगी सीतापुर में प्रसव सुविधा देने के लिये पंजीकृत है। इनके अलावा अगर कोई भी चिकित्सालय प्रसव करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ क्लीनिक इस्टेबलिशमेंट एक्ट के तहत कार्यवाही की जाये।
Mar 23 2023, 16:27