चोर पुलिस को चकमा दे मकसद में हो रहे कामयाब

फर्रुखाबाद l पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कड़े तेवर होने के बावजूद भी चोरों के हौसले बुलंद है। आये दिन चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं जबकि पुलिस रात में भी गश्त दे रहीहै। इसके बावजूद भी चोर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।

पुलिस प्रशासन का चोरों को कोई डर नहीं है। चोरों द्वारा पुलिस को खुलेआम चुनौती दी जा रही है। एसपी द्वारा चोरों को पकड़ने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है।जनपद के ब्लाक राजेपुर में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। जिसमें चोरों ने कक्ष, मेन गेट,बरामदा, अतिरिक्त कक्षा तथा अन्य कक्षो के ताले तोड़ डालें। और रसोई घर के बर्तन गायब कर दिए।

राजेपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका नीता शाक्य के द्वारा थाना राजेपुर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया। इसमें उन्होंने थाने में तहरीर देते हुए कहा कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय चाचूपुर में18 मार्च की रात चोरी की घटना घटित हुई। जिसकी सूचना सुबह 7:45 पर ग्रामीणों द्वारा रविवार को उन्हें दी गई।

घटना की सूचना पाकर वह विद्यालय पहुंची। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षा, मेन गेट,बरामदा,अतिरिक्त कक्षा व कक्ष डायनेमिक रूम के ताले टूटे पाए गए और रसोई घर के सभी बर्तन व गैस सिलेंडर गायब मिले। उन्होंने थानाध्यक्ष से गुहार लगाते हुए कहा है कि इस घटना पर शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिसमें थानाध्यक्ष द्वारा तहरीर ले ली गई। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया। जिसमें अज्ञात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई l

सहकारी समिति के चुनाव में भाजपा का रहा दबदबा

अमृतपुर /फर्रुखाबाद l विकासखंड राजेपुर निश्चित सहकारी समितियों के हुए चुनाव में भाजपा का दबदबा रहा l

 समिति के चुनाव में अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उपाध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह

अमैयापुर अध्यक्ष मिथिलेश कुमार उपाध्यक्ष रहीस राम

 हरसिंहपुर गहलबार से शैलेश कुमार उपाध्यक्ष पुष्पेंद्र विक्रम सिंह, नया गांव हुसैनपुर लड़ाई साधना सिंह उपाध्यक्ष रंजीत सिंह

सलेमपुर अध्यक्ष शिल्पा सिंह उपाध्यक्ष विनोद सिंह चुने गये। 

अमृतपुर से अध्यक्ष शाश्वत प्रकाश उपाध्यक्ष राकेश मिश्रा उपाध्यक्ष जिठौली अध्यक्ष किरन, उपाध्यक्ष अमलेंद्र

बदनपुर अध्यक्ष रामनिवास उपाध्यक्ष राजाराम

महमदगंज से अध्यक्ष इंद्रा त्रिवेदी उपाध्यक्ष राधा कृष्ण

गांधी से अध्यक्ष रमेश चंद्र सिंह उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह

कुबेरपुर से अध्यक्ष अरुण कुमार उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह अलीगढ़ से अध्यक्ष जगन्नाथ प्रसाद उपाध्यक्ष निरवीर सिंह

बरुआ से अध्यक्ष रंजीत उपाध्यक्ष राखी चुनी गई l

यूपी बोर्ड परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन कल से, जिले में चार बनाए गए है मूल्यांकन केंद्र

रायबरेली ।बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद अब मूल्यांकन की तैयारी जोरों पर दिख रही है।जिले में अब तक करीब डेढ़ लाख कापियां शहर के चारो मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंच चुकी है। इन कापियों को जांचने के लिए जिन प्रधान परीक्षक और परीक्षकों को लगाया गया है उनकी संख्या करीब 1800 है। जिससे की समय रहते मूल्याकंन का कार्य समाप्त हो सके और छात्रों का रिजल्ट समय से घोषित हो सके।

प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी जीआइसी, एमजीआइसी, जीजीआइसी और वैदिक इंटर कालेज को बोर्ड परीक्षाओं की कापियां जांचने के लिए मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। इन केंद्रों पर परीक्षा विभाग के दावे के मुताबिक बिजली, पानी और शौचालय की व्यवस्थाओं को दुरुस्त कर लिया गया है।

 जिससे कापियां जांचने वाले परीक्षकों को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। बोर्ड परीक्षा की कापियों के मूल्यांकन में जुटे परीक्षकों को डीआईओएस कार्यालय द्वारा पत्र भेज कर उन्हें आज समय से मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए है। वहीं हाईस्कूल और इंटर की कापियों का मूल्यांकन एमजीआइसी और वैदिक इंटर कालेज में किया जाएगा। जबकि इंटर की कापियों की मूल्यांकन जीआइसी व जीजीआइसी में होगा। 

इस संबंध में जिला विद्यालय निरीक्षक ओमकार सिंह राणा से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया पर फोन नही उठा। न ही परीक्षा विभाग के प्रभारी जयेंदु मिश्र का ही फोन उठा। जब विभाग के जिम्मेदार ही ऐसे होंगे तो किस प्रकार से व्यवस्था हो रही होगी। वहीं सभी मूल्यांकन केंद्रों पर व्यवस्थाओं को दुरुस्त होने का दावा प्रशासन कर रहा है।

 जिससे मूल्यांकन के दौरान किसी प्रकार की दिक्कतें न आए।जी आई सी के मूल्यांकन केंद्र नियंत्रक महेंद्र सिंह ने बताया की आज से मूल्यांकन की पूरी तैयारी कर ली गई है जी आई सी में करीब पैंतीस हजार कापियां पहली आ चुकी हैं। बाकी आनी हैं आ भी रही हैं। करीब 400 परीक्षक लगाए गए हैं। इसकी ट्रेनिंग भी शुक्रवार को दी जा चुकी है।

एक लाख की आबादी वाले सभी नगर के लिए एसटीपी की व्यवस्था में जुटी योगी सरकार

लखनऊ। प्रदेश के शहरों में बढ़ रहे आबादी के बोझ को देखते हुए व्यवस्थाओं को लगातार अपग्रेड किया जा रहा है। योगी सरकार नगरों को साफ और स्वच्छ रखने के साथ ही इनमें मौजूद सुविधाओं को आबादी के हिसाब से और सुदृढ़ करने में जुटी हुई है। 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक लाख की आबादी वाले हर नगर के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) की जरूरत को महसूस किया है। इसके अन्तर्गत आगामी दो साल में यूपी की 70 फीसदी आबादी के लिए सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लक्ष्य तय किया है।

स्वच्छ भारत मिशन (अर्बन) 2.0 के अंतर्गत प्रदेश के 160 नगर निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान को शासन ने अनुमोदित कर दिया है। यानी प्रदेश की बड़ी आबादी को सीवरेज की समस्या से निजात मिल जाएगी!

अलग-अलग अनुपात में होगा व्यय

सरकार की ओर से प्रदेश के ऐसे कोर सैनिटेशन जोन की लिस्ट तैयार कराई जा रही है। आंकलन है कि प्रत्येक जिले में केवल 30 प्रतिशत एरिया शहरी इलाका होता है, जहां जिले की 50 फीसदी से अधिक आबादी निवास करती है। सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सीवर लाइन और जल मल शोधन की प्रक्रिया को और सुदृढ़ बनाने पर सरकार का पूरा फोकस है।

 इसके तहत यूज्ड वॉटर मैनेजमेंट को एक लाख की आबादी वाले प्रत्येक निकायों में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापित करने की योजना है। साथ ही पम्पिंग स्टेशन और पर्याप्त संख्या में सेप्टिक टैंक का निर्माण भी होगा। इसके लिए प्रदेश सरकार, अर्बन लोकल बॉडी और 15वें वित्त आयोग के फंड से व्यय किया जाएगा।

इसमें भी दस लाख से अधिक आबादी वाले शहर, एक से दस लाख की आबादी वाले शहर और एक लाख तक की आबादी वाले नगरों के लिए अलग-अलग अनुपात में व्यय का निर्धारण होगा। 

तैयार की जाएगी डीपीआर

राज्यस्तरीय उच्चाधिकार संचालन समिति के समक्ष हाल ही में स्वच्छ भारत मिशन 2.0 की तृतीय बैठक में 160 नगरीय निकायों में सिटी सेनिटेशन एक्शन प्लान के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है।

इसके अंतर्गत विस्तृत सिटी सैनिटेशन एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा, जिसमें प्रदेश में मौजूद सीवरेज मैनेजमेंट का पूरा ब्योरा प्रस्तुत करते हुए वर्तमान में मौजूद सीवर नेटवर्क, एसटीपी और एफएसटीपी की रिपोर्ट, नगर निकायों की मुख्य नाले और नालियों के आंकड़े, गैप एनालिसिस, जिसमें वर्तमान प्रदर्शन का आंकलन करते हुए लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शन के लिए स्ट्रेटजी का निर्धारण किया जाएगा। 

इसके अलावा प्रस्तावित प्रोजेक्ट के लिए कॉस्ट इस्टीमेट भी प्लान में शामिल किया जाएगा। साथ ही कोर सैनिटिशन जोन में सीवर नेटवर्क और एसटीपी तक नालियों का सुदृढ़ीकरण, अवरोधन और मोड को लेकर डीपीआर तैयार की जाएगी

आईजी ने परखी अपराध नियंत्रण की कार्रवाई की हकीकत

रायबरेली। आईजी रेंज तरुण गाबा बुधवार को वार्षिक निरीक्षण के लिए रायबरेली पहुंचे। उन्होंने इस दौरान महिला संबंधी अपराधों से निपटने के लिए ज़्यादा प्रभावी कार्रवाई किये जाने का निर्देश दिया है। साथ ही गैंगेस्टर ऐक्ट मामले में अब तक कि गई कार्रवाई का भी जायज़ा लिया है। 

     

आईजी ने सरकार की पहल पर महिला आरक्षियों को भी बीट दिए जाने की योजना पर बल देते हुए कहा कि इसे और ज़्यादा बेहतर बनाने के लिए निर्देश दिए गए हैं। आईजी ने जिला पुलिस आफिस का निरीक्षण भी किया ।जहां हाल ही में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी के प्रयासों से रेनोवेट कराये गए एलआईयू आफिस का भी लोकार्पण किया गया।

अपनी मांगों के लिए गरजे विद्युत कर्मी

रायबरेली। संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले जिले सभी विद्युत कर्मियों ने कार्य बहिष्कार किया। इसमें अधीक्षण अभियन्ता, अधिषासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता, टी जी-2 कार्यालय कर्मचारी तथा संविदा स्टाफ ने सुबह 10 बजे से 5 बजे तक गोराबाजार, कार्यालय के प्रागंण में एक दिन के कार्य बहिष्कार में बढ़ चढ़कर शामिल हुए।

पदाधिकारियों ने एक स्वर में यह अपील की कि मुख्यमंत्री तथा ऊर्जामंत्री व नामित शासन के सदस्य के साथ तथा प्रबन्धन व संयुक्त संघर्ष समिति के मध्य हुये समझौते को लागू किया जाय। हमारी मांगे न तो अपनी वेतन वृद्धि के लिये है न ही सरकार पर कोई अतिरिक्त बोझ डालने के लिये है।ये सारी मांगे 3 दिसम्बर को हुये समझौते को लागू कराने के लिये है।

जेई संगठन के सचिव तथा विद्युत संघर्ष समिति के सह-संयोजक इं युद्धवीर ने कहा कि जब 3 दिसम्बर को ऊर्जामंत्री की अध्यक्षता में लिखित समझौता हो गया है। तथा उसे 15 दिन में लागू करने की बात थी लेकिन 100 दिन बीत जाने के बाद भी उस पर कोई कार्य नही हुआ।

कैशलेस इलाज की सुविधा मांगना कहां से सरकार के अहित की बात है।धर्मेन्द्र कुमार संविदाकर्मी ने सभी संविदाकार्मियों को समान कार्य के एवज में समान वेतन दिया जाय तथा संविदा की आउटसोर्सिंग समाप्त किया जाय। संविदा स्टाफ का उत्पीड़न बन्द किया जाय।

संविदाकर्मी अनुज ने बताया कि बिजली कर्मचारी अपने हित को सुरक्षित रखने तथा विभाग को बचाने के लिये प्रबन्धन को ईट-से-ईट बजा देंगे।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक इं सौरभ प्रजापति के कहा कि सरकार विद्युत पारेषण तथा विद्युत उत्पादन के निजीकरण की सारी प्रक्रिया तुरन्त वापस की जाये तथा प्रबन्धन हमारी जायज मांगों को मानने में देरी न करते हुए हमें हड़ताल पर जाने को विवष न करें।

अवर अभियन्ता हरेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रबन्धन के जो अधिकारी जो विभाग तथा कर्मचारी हित में कार्य करने में सक्षम हैं तुरन्त अपना पद छोड़ देना चाहिये।

कर्मचारी विनोद कुमार ने कहा कि यह लड़ाई कर्मचारियों के साथ-साथ माननीय ऊर्जामंत्री के सम्मान की लड़ाई है। अतः ऊर्जामंत्री जी को प्रभावी हस्तक्षेप कर 3 दिसम्बर के समझौते को लागू कराने की कार्यवाही करने की अपील की।

 मनोज मिश्रा ने कहा कि प्रषासन के बल पर पावर हाउस चलाने की प्रबन्धन की मंषा कभी सफल नहीं होगी। बिजली अपने आप में एक बहुत ही विषेष योग्यता से चलने वाली युक्ति हैं, जो कि प्रशासन के लोगों के माध्यम से चलवाना दुर्घटना को दावत देने जैसा है।

अवर अभियन्ता प्रवीण पाण्डेय ने कहा कि हमारे सभी स्टाफ,कर्मचारी तथा अधिकारी पूर्ण मनोयोग से काम करते हैं तथा हमारी मांगे जायज व न्योचित हैं जिसपर मुख्यमंत्री व ऊर्जामंत्री को सहानुभूतिपूर्वक विचार कर लागू करना चाहिये।

उक्त कार्य बहिष्कार स्थल पर सभी कर्मचारी,अधिकारी संघो के समस्त पदाधिकारी तथा सदस्य उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम का संचालन इं युद्धवीर ने किया।तथा इं पीसी भारतीय, इं सौरभ, इं प्रवीण पाण्डेय, अनुज, विनोद कुमार, इं वीके सिंह, कैलाष सिंह यादव, धर्मेन्द्र, हरेन्द्र सिंह, बड़े बाबू मनोज मिश्रा, राज कुमार द्विवेदी, जी समेत तमाम कर्मचारियों ने अपने विचार रखें।संघर्ष समिति के संयोजक ने बताया कि आज की रात्रि 10 बजे से समिति के समस्त घटको के सदस्य 72 घण्टें की पूर्ण हड़ताल पर रहेंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी ऊर्जा प्रबन्धन व सरकार की होगी।

महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया

रायबरेली।इंदिरा गांधी राजकीय महिला महाविद्यालय का सत्ताइसवाँ वार्षिकोत्सव तथा पुरस्कार वितरण समारोह उल्लासपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि प्रो0 शहला नुसरत किदवई, प्राचार्य, महामाया राजकीय महाविद्यालय रही। समारोह की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो सुषमा देवी ने की।

सरस्वती वंदना, दीप प्रज्ज्वलन तथा अतिथियों के सम्मान से प्रारम्भ इस कार्यक्रम में स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना अर्चिता, प्रगति आदि ने प्रस्तुत किया। 

विषिष्ट अतिथि डॉ पीएस मिश्र ने कहा कि यह समाज सहयोग से चलता है और हमें हमेषा सकारात्मक मनोवृत्ति के साथ कार्य करना चाहिए। डॉ संतलाल ने दिनकर जी की पंक्तियों को उद्धृत करते हुए छात्राओं से कहा कि बत्ती जो नहीं जलायेगा, रोषनी नहीं वो पायेगा।इसलिए सफल होने के लिए उद्यम करते रहिए, तभी सफलता प्राप्त होगी।     

 

महाविद्यालय की छात्राओं प्रिंसी सिंह, दिव्या द्विवेदी, रूचिका, अर्चिता, कोमल, सुषीला, प्रगति आदि के द्वारा स्वागत गीत, कुलगीत-‘नवल उत्थान का मंदिर...’ एक स्वर में गाया। इसके पश्चात कालेज की छात्राओं ने शिक्षा के प्रति समाज को जागरूक करने के लिए हास्य नाटिका, नृत्य और गीत का संगीतमय ऐसा समा बांधा कि दर्षक मंत्रमुग्ध हो गये। 

छात्राओं ने कार्यक्रमों में सतरंगी छटा विखेर कर खूब तालियां बटोरी। समारोह, डॉ प्रीती तिवारी ने महाविद्यालय की वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए कालेज की उपलब्धियों का वर्णन किया। इस अवसर पर पुष्पेन्द्र सिंह, शिखा मौर्या, प्रियंका आदि रही।

फाइलेरिया ग्रसित मरीजों को बांटी गई एमएमडीपी किट

कानपुर | जिले में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर बुधवार को एकीकृत निक्षय दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में टीबी के साथ-साथ फाइलेरिया, मलेरिया, चिकनगुनिया और कुष्ठ के मरीज की भी जांच की गई। ओपीडी में आने वाले 10 फीसदी मरीजों की बलगम की जांच की गई।

इसके साथ ही स्वयंसेवी संस्था सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च (सीफार) के सहयोग से सरसौल ब्लॉक में फाइलेरिया यानी हाथीपांव के मरीजों को रुग्णता प्रबन्धन एवं दिव्यांगता निवारण (एमएमडीपी) किट देकर प्रभावित अंगों की साफ सफाई का तरीका भी बताया गया । सरसौल ब्लॉक के हाथीपुर, एमा और करनाखेरा गाँव में जिला मलेरिया अधिकारी एके सिंह ने मरीजों और आशा कार्यकर्ताओं की काउंसिलिंग की।

मरीजों की देखरेख को लेकर लगभग 50 एमएमडीपी किट का भी वितरण किया। ग्रामीणों को जागरूक कर फाइलेरिया से बचाव लेकर दवा खाने को प्रेरित किया। उन्होंने मरीजों से यह जानने का प्रयास किया कि उनके घर में उनके अलावा और किसी को तो फाइलेरिया की शिकायत नहीं है।

उन्होंने कहा कि मच्छरों से बचाव और साल में एक बार सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) अभियान के दौरान फाइलेरिया मरीजों को और जिन्हें फाइलेरिया नहीं है उन्हें भी दवा का सेवन अवश्य करना चाहिए। दो साल से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती और गंभीर बीमारी से ग्रसित को छोड़ कर सभी को दवा का सेवन करना है।

जिला मलेरिया अधिकारी ने मरीजों को एमएमडीपी किट देने के साथ ही बताया कि हाथीपांव के मरीज को सबसे पहले प्रभावित अंग को टब में रखना है और फिर मग से धीरे धीरे पानी प्रभावित अंग पर डालना चाहिए। पानी न तो ठंडा हो और न ही गरम होनाचाहिए।

इसके बाद साबुन को हाथों में रगड़ कर झाग बना लेना चाहिए और फिर उसी झाग को हल्के हाथों से प्रभावित अंग पर धीरे- धीरे मलना है। इसके बाद धीरे धीरे पानी डाल कर प्रभावित अंग को धोना है। फिर साफ कॉटन से हल्के हाथ से बिना रगड़े अंग को साफ करना है।

अगर प्रभावित अंग कहीं कटा पिटा है तो वहां क्रीम लगाना है । रोजाना ऐसा करने से प्रभावित अंग साफ रहता है और आराम भी मिलता है। साफ सफाई के अलावा मरीज को नियमित एड़ियों के सहारे खड़ा होकर व्यायाम करने की सलाह दी ।

उन्होंने बताया कि प्रभावित अंग को सहारा देकर रखें और उसे ज्यादा देर तक लटका कर रखने से बचें। बेड पर सोते समय पैर की तरफ दो तकिया लगालें या बेड के नीचे पैर की तरफ ईंट रख कर उसे ऊंचा कर लें।

सरसौल ब्लॉक के हाथीपुर गांव की निवासी धनपति (53 ) ने बताया कि वह गांव में बने फाइलेरिया मरीज सहायता समूह (पीएसजी) के सदस्य हैं। उन्होंने बताया की कार्यक्रम में फाइलेरिया से बचाव और व्यायाम के बारे में जानकारी दी गयी । एक बाल्टी, टब, मग, तौलिया, साबुन और मलहम (क्रीम) दिया गया और इसके प्रयोग के बारे में बताया गया । नियमित साफ सफाई और व्यायाम से काफी आराम मिल रहा है । इस दौरान स्वास्थकर्मियो सहित फाईलेरिया मरीज़ व अन्य लोग उपस्थित रहे।

*ड्रग इंस्पेक्टर व आबकारी निरीक्षक के द्वारा मेडिकल स्टोर दवाओं की जांच पड़ताल की गई*

विद्याधर तिवारी

सुल्तानपुर जिलाधिकारी  के आदेश पर ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील द्वारा हरि मेडिकल एजेंसीज, गोमती मेडिकल एजेंसीज गल्ला मंडी, दीप मेडिकल स्टोर व बाबा मेडिकल स्टोर पर दवाओं की जांच पड़ताल की गई।

नशीली दवाओं के कारोबार की जांच पड़ताल करने और अवैध कारोबार पर स्थाई विराम लगाने के मद्देनजर छापेमारी हुई। जांच पड़ताल में दवा व्यवसायियों में हड़कंप रहा।

ड्रग इंस्पेक्टर अनीता कुरील के साथ सुभाष चंद्र सिंह आबकारी निरीक्षक क्षेत्र प्रथम एवं संजय कुमार श्रीवास्तव आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 4 लंभुआ सुल्तानपुर भी उपस्थित रहे। एक युद्ध नशे के विरुद्ध अभियान के तहत कार्रवाई की गई है।

उत्तरी ग्रिड ने घटाई बिजली की मांग , 500 मेगावाट की यूनिट बंद

ऊंचाहार ।ग्रीष्म ऋतु शुरू होते ही एक तरफ जहां बिजली की मांग बढ़ने से उपभोक्ताओं को समस्या हो रही है , वहीं दूसरी ओर उत्तरी ग्रिड ने बिजली की मांग घटा दी है। जिसके कारण एनटीपीसी की ऊंचाहार में 500 मेगावाट क्षमता की एक इकाई को बंद कर दिया है।

   उत्तरी ग्रिड के नियंत्रक नार्दन रीजन लोड डिस्पैच सेंटर ( एनआरएलडीसी) ने ऊंचाहार परियोजना से उत्पादन कम करने का निर्देश दिया है। ग्रिड के निर्देश के बाद स्थानीय प्रबंधन ने पहले यूनिटों का भार कम किया । उसके बाद लगातार बिजली की मांग घटाने के कारण अन्ततः परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छः को बंद कर दिया गया है।

इस यूनिट को बंद करने के बाद एनटीपीसी ऊंचाहार का उत्पादन 1550 मेगावाट से घटकर 1050 मेगावाट हो गया है । ज्ञात हो कि ऊंचाहार परियोजना में 210 मेगावाट प्रत्येक यूनिट उत्पादन क्षमता की कुल पांच इकाइयां और 500 मेगावाट की एक इकाई स्थापित है। 

परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने बताया कि यूनिट नंबर छः पूरी तरह उत्पादन के लिए तैयार है । ग्रिड द्वारा बिजली की मांग कम करने के कारण इस यूनिट को रिजर्व शट डाउन में बंद किया गया है ।