बेगूसराय: स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती की योजना बनाते चार कुख्यात बदमाश धराए
![]()
बेगुसराय: जिले में पुलिस ने हत्या और स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती की योजना बनाते चार अपराधियों को हथियार और गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अपराधियों में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कैथमा गांव निवासी कुख्यात बदमाश रूपेश कुमार ,सरवन पासवान, रोशन कुमार और मुकेश यादव शामिल है। यह सभी जेल में पहले से एक दूसरे से मिला था। बाद में जेल से निकलने के बाद सभी ने पैसे कमाने के लिए अपराध करने की योजना बनाने में लगा था। जिसमें दो हत्या और एक डकैती की घटना को अंजाम देने वाला था।
गिरफ़्तार चारों बदमाशों के पास से एक देसी पिस्तौल, एक पिस्टल, 8 जिंदा कारतूस और ढाई किलो गांजा बरामद किया गया है। इसमें से दो हत्या कांड में एक नेता का हत्या किया जाना था। जिसे पुलिस ने समय रहते टाल दिया।
कुछ माह पहले ही जेल से निकला था रूपेश
इस सम्बंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने शुक्रवार की शाम प्रेस वार्ता कर बताया कि रूपेश कुमार करीब दो माह पहले जेल से निकला था। पर वह लगातार मुफस्सिल थाना में गुंडा परेड में शामिल नहीं हो रहा था । जिसके बाद इसके बारे में पता लगाया गया तो पता चला कि वह जब जब जेल से बाहर रहता है तो क्राइम की घटना करता है।
जब सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में रूपेश कुमार की जांच कराई गई तो जांच में पता चला कि रूपेश कुमार अपने सहयोगियों के साथ मिलकर शहर में तीन बड़ी घटनाओं को अंजाम देने की तैयारी में जुटा था।
जिस में जमीन विवाद को लेकर सुपारी लेकर शहर में 2 लोगों की हत्या करने वाला था। इसके साथ ही शहर के मुंगेरी गंज में एक बड़े स्वर्ण आभूषण दुकान में डकैती करने के लिए रेकी भी किया था।
लेकिन घटना घटित होने से पहले ही पुलिस ने चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। जिससे शहर में एक बड़ी वारदात होने से पहले टल गई।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट



Mar 18 2023, 18:53
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k