पिकअप की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा

 सरोजनीनगर/ लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात एक तेज रफ्तार पिकअप कानपुर रोड किनारे खड़े बिजली के खंभे से टकरा गई।

हादसे में पिकअप का चालक बाल-बाल बच गया लेकिन ठोकर लगने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया और उसके तार टूट कर जमीन पर गिर गए।

जिसके चलते संबंधित इलाके की विद्युत आपूर्ति पूरी तरीके से बाधित हो गई। इन्हीं तारों से बंथरा औद्योगिक क्षेत्र मे भी बिजली आपूर्ति थी वहां की भी सप्लाई बंद हो गई। जिसके चलते यहां संचालित होने वाली औद्योगिक इकाइयों के भी कामकाज काफी प्रभावित रहे।

लोगों ने अपने कामों को जारी रखने के लिए जनरेटर आदि का सहारा लिया जिसमें उन्हें हजारों रुपए का डीजल भी फूंकना पड़ा। यही नहीं बिजली न आने से फैक्ट्रियों से लेकर लोगों के घरों के सबमसवि॔ल भी बंद रहे जिसके चलते लोगों को पानी की किल्लत भी झेलनी पड़ी।

यहां गुरुवार की रात करीब 12 बजे ठप हुई विद्युत आपूर्ति दूसरे दिन शुक्रवार की शाम तक भी शुरू नहीं हो सकी। हालांकि आपूर्ति बहाल करने के लिए बिजली कर्मी मौके पर मशक्कत करते जरूर दिखाई दिए।

कार की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

 सरोजनीनगर /लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की रात तेज रफ्तार कार ने एक बाइक में टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्नाव जिले के सोहरामऊ रूदवारा निवासी दिलीप कुमार 30 वर्ष गुरुवार की रात अपनी मोटरसाइकिल से सोहरामऊ की तरफ जा रहा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इसी बीच बनी पुल के पास एक सफेद रंग की कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दिलीप अपनी मोटरसाइकिल सहित सड़क पर जा गिरा। हादसे में दिलीप बुरी तरीके से चोटिल हो गया।

राहगीरों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने घायल दिलीप को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

हाई टेंशन लाइन में आया फाल्ट बंद हुई विद्युत सप्लाई


लखनऊ। शुक्रवार की सुंबह खराब हुई 33000 लाइन को अभी सही नहीं किया जा सका। इस संबंध में अवर अभियंता उपखंड अधिकारी से बात करने का प्रयास किया तो उनके मोबाइल फोन बंद थे।

अधिशासी अभियंता से बात की तो उन्होंने हाईटेंशन केबिल तार की लाइन में फाल्ट आ गया है उसको सही कराने का भरोसा दिया , लेकिन फिर भी नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा। बंथरा क्षेत्र के विद्युत केंद्र बनी पर सप्लाई होने वाली हाईटेंशन लाइन में खराबी आने के कारण शुक्रवार की सुबह करीब 11‌बजे बिजली सप्लाई बंद हो गई।बिजली सप्लाई बंद होने के कारण विद्युत उपकेंद्र बनी से संबंधित लगभग 4 दर्जन से अधिक गांवों एवं कस्बों की बिजली सप्लाई पूरी तरीके से बंद हो गई। इसकी जानकारी करने के लिए लोगों ने विद्युत केंद्र का मोबाइल फोन मिलाया लेकिन किसी भी कर्मचारी ने नहीं उठाया।

पावर हाउस पर जाकर जब विधुत उपभोक्ताओं ने जानकारी कि तो उपस्थित कर्मचारियों द्वारा बताया गया कि 33000 लाइन में फाल्ट आ गया है , जिसकी वजह से विद्युत सप्लाई बंद है।उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता सहित कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने की वजह से बिजली सप्लाई की समस्या को कैसे बहाल किया जा सके इसका कोई सही जवाब नहीं दे सका। इस संबंध में अधिशासी अभियंता नादरगंज से दोपहर 1:44 बजे बात की तो उन्होंने बताया 33,000 लाइन के तार में फाल्ट आ गया है जिसको सही किया जा रहा है , थोड़ी देर में बिजली सप्लाई चालू हो जाएगी। जब शाम लगभग 5:00 बजे अधिशासी अभियंता से बिजली सप्लाई चालू नहीं हुई इस संबंध में जानकारी चाहिए तो अधिशासी अभियंता ने मोबाइल फोन में घंटी जाती रही लेकिन नहीं उठाया। उसके तुरंत बाद‌ दोबारा मोबाइल फोन मिलाया तो कवरेज एरिया से बाहर है बताने लगा।

इस संबंध में प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन से बात की तो उन्होंने कहां कि इसकी जानकारी नहीं थी। हाईटेंशन केबिल तार की लाइन में आये फाल्प को अभी सही कराकर बिजली सप्लाई चालू करवाता हूं। ज्ञात हो कि सुबह 11 बजे करीब बंद हुई बिजली सप्लाई समाचार लिखे जाने तक चालू नहीं हो सकी। लगभग 8 घंटे से अधिक समय से बंद बिजली सप्लाई के कारण उपभोक्ताओं के सामने भारी परेशानी उत्पन्न हो गई है। उपभोक्ताओं के घरों में पानी की टंकियों में पानी भी नहीं बचा है। रात के समय में अंधेरा होने के कारण पूरे क्षेत्र में मातम से छाया हुआ है।

विद्युत उपकेंद्र बनी पर तैनात की गई पुलिस

सुरक्षा के दृष्टिकोण से विद्युत उपकेंद्र बनी पर बंथरा थाना प्रभारी द्वारा एक दरोगा और एक सिपाही की तैनाती की गई। बिजली सप्लाई में बाधा आने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा कही पावर हाउस पर आकर कर्मचारियों के साथ कोई गलत व्यवहार ना करें इस लिए सुरक्षा के लिए पुलिस कर्मी लगा दिए गए हैं।

सरकारी जमीन पर कब्जे हुए तो चलेगा बुलडोजर


लखनऊ। अगर सरकारी जमीनों पर किसी ने कब्जा कर रखा है या करेगा तो उस पर बुलडोजर चलाया जाएगा। विभिन्न योजनाओं के लिए गांवो को खुद ही जमीनों की जरूरत है, इसलिए सरकारी जमीनों को बचाना बहुत जरूरी है। जो लोग सरकारी जमीनों पर काबिज हों उनको छोड़ दें।

उक्त चेतावनी मोहनलालगंज के विधायक अमरेश कुमार रावत ने गोसाईगंज के सिद्धपुरा गांव में आयोजित ग्राम चौपाल में उस समय दी जब उनको प्रधान से गांव सभा में सरकारी जमीनों पर कब्जे की शिकायत मिली। यहां उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था लेकिन वह आ नही सके। उनके प्रतिनिधि के रूप में पहुंचे विधायक ने कहा की हमारे मुख्यमंत्री की मंशा है की ग्रामीणों को अपनी समस्या के निराकरण के लिए कही जाना ने पड़े इस लिए गांवो में चौपालों का आयोजन शुरू किया है। हर शुक्रवार को हर ब्लॉक के दो गांवों में होने वाली चौपाल में अधिकारी और जन प्रतिनिधि शामिल हो रहे हैं। इसकी रिपोर्ट भी ऊपर तक जाती है।

सड़क बनने में कोई कोताही नहीं

विधायक अमरेश रावत ने यहां कहा की कुछ लोग मेरे ऊपर वादा खिलाफी का फर्जी आरोप लगा कर गंगागंज से नगराम रोड न बनाए जाने की बात कर रहे हैं जबकि रोड का टेंडर चुनाव बाद अप्रैल में हो गया था। उन्होंने कहा की सड़क चौड़ी कारण और पांच पुलिया निर्माण के बाद अब सड़क का निर्माण शुरू होना है। विधायक ने कहा की बालिका कॉलेज सहित तमाम अन्य विकास कार्यों के लिए मेरी लिखा पढ़ी जारी है।

उन्होंने कहा की हर गांव में खेल का मैदान बनेगा। जिनके पास आवास नही है उनको आवास मिलेगा।

ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने कहा की भाजपा सरकार समाज के हर व्यक्ति तक उसका हक और योजनाओं का लाभ पहुंचाना चाहती है जिससे सभी का विकास हो सके।उन्होंने कई योजनाओं की जानकारी दी।

विधायक अमरेश रावत तथा ब्लॉक प्रमुख विनय वर्मा डिंपल ने चौपाल में कामिनी शुक्ला के बच्चे अथर्व का अन्नप्राशन और सीतू की गोदभराई किया। इस मौके पर गोसाईगंज बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश शर्मा, क्षेत्रीय मुख्य सेविका अर्चना पांडेय, मुख्य सेविका आरती यादव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मीना मिश्रा तथा रंजना मौजूद रही। विधायक और ब्लॉक प्रमुख सहित अन्य अधिकारियों ने चौपाल स्थल पर स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग तथा महिला समूह के स्टॉलो का निरीक्षण किया।

चौपाल में खंड विकास अधिकारी निशांत राय, खंड शिक्षा अधिकारी रामराज, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला, रिदिम द्विवेदी, सीएचसी प्रभारी डॉ विनय मिश्रा, आयुर्वेद चिकत्सालय प्रभारी डॉ राजेश विश्वकर्मा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी लक्ष्मी नारायण यादव, प्रतिरक्षण अधिकारी शैलेंद्र कुमार, शिक्षक नेता विनोद राय, ब्रजेश मौर्या, खुशबू, रूद्र नंदिनी सिंह, प्रधान अजय त्रिवेदी, समाजसेवी आदित्य मिश्रा, प्रधान राम सिंह, दुर्गेश यादव, शंकरदीन रावत, वीरेन्द् रावत, संतोष शर्मा, पशुधन बोर्ड अध्यक्ष श्रीनारायण राजभर, आदित्य मिश्रा शनी व त्रिलोचन सहित सैकड़ों ग्रामीण व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधान अजय त्रिवेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। शिक्षामित्र संगठन के नेता उमेश पांडेय, संजय शर्मा तथा अन्य पदाधिकारियों ने विधायक को पत्र देकर शिक्षामित्रों की परेशानियों से अवगत कराते हुए निराकरण कराने की मांग की।

ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत


लखनऊ । कृष्णा नगर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम रेलवे लाइन पार करते समय एक युवक अज्ञात ट्रैन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत हो गई।

रेलवे की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की पहचान हो जाने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कृष्णा प्रभारी विक्रम सिंह के मुताबिक थाना क्षेत्र के पंडित खेड़ा स्थित जयपुरिया स्कूल के निकट निकली रेलवे लाइन पार करते समय गुरुवार शाम एक युवक अज्ञात ट्रैन की चपेट में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था रेलवे की सुचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को लोकबंधु अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस के मुताबिक मृतक की पहचान उसके बड़े भाई ने बृजेश यादव (33 )पुत्र स्व जगरूप यादव निवासी परसादी खेड़ा थाना पारा लखनऊ के रूप में की है । मृतक लखनऊ एयरपोर्ट पर चालक का काम करता था। मृतक के परिवार पत्नी और एक आठ वर्ष की पुत्री है।

होली मिलन के कार्यक्रमों का हुआ आयोजन


सरोजनीनगर/ लखनऊ। शुक्रवार को मेरा आशियाना फाउंडेशन द्वारा होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन बंथरा क्षेत्र की ग्राम‌ सभा लतीफ नगर में‌ किया गया।इस अवसर पर फाग की टोली द्वारा भक्ति गीतों को श्रोताओं के सामने अपने अंदाज में पेश किये गए।

इस अवसर पर कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश सिंह चौहान तथा रामचंद्र सिंह चंदर , जितेंद्र सिंह पिंकू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।इसी क्रम में लखनऊ कानपुर हाईवे सड़क के किनारे नदी की पावन धरती पर स्थित श्री रेतेश्वर महादेव मंदिर पर मंदिर के पुजारी बाबा गोविंद दास द्वारा फाग की टोलियों को बुलाकर होली मिलन जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।जिसमें कई घंटे तक फाग की दोनों टोलियों ने बहुत ही अच्छे तरीके से फाग गीत गाकर लोगों का मन मोह लिया।

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल्द ही तुर्की दूतावास को सौंपा जाएगा धनराशि का ड्राफ्ट


लखनऊ। टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी सहित तमाम समाजिक संगठनों के मिशन हेल्प फॉर तुर्की के तहत आज एक बैठक टीम लखनऊ के केंद्रीय कार्यालय 114 इंसाफ नगर में संपन्न हुई।इस मीटिंग की अध्यक्षता टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तजा अली ने की और संचालन पत्रकार मोहम्मद जुबेर ने किया।इस मीटिंग में खुसूसी मेहमान के रूप में आमिर खालिद खान मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही तमाम संगठनों के जिम्मेदार भी इस मीटिंग में उपस्थित हुए।सभी संगठनों ने 2 महीने से लगातार तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जो राहत सामग्री और धन राशि इकट्ठा की गई है उस पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों के द्वारा एकत्र की गई धनराशि को दिल्ली स्थित टर्की एंबेसी के अंबेसडर को ड्राफ्ट के माध्यम से उन तक जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाएगा।

इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी संगठनों के द्वारा तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद की जो धनराशि इकट्ठा की गई है उससे उनको भी अवगत कराया जाएगा।मीटिंग में कुदरत उल्ला की तबीयत ठीक न होने की वजह से इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोहम्मद जुबेर ने बैंक खातों की डिटेल मीटिंग में रखी और उस डिटेल से सभी संगठनों को अवगत कराया।

इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद के विचार थे कि अभी 2 दिन और जो लोग मदद करना चाहे वह मदद कर सकते हैं। जिस पर सब की राय बनी।मीटिंग के अंत में तुर्की आपदा से पीड़ित लोगो की मदद की शुरुआत करने वाले कुदरत उल्ला खान की सेहत के लिए सभी ने दुआ किया।

इस मीटिंग में मुख्य रूप से अनवर खान,मदद फाउंडेशन सैयद गुफरान अल्वी, शराब बंद शराबबंदी संघर्ष समिति से मोहम्मद कैफ,पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अल्वी साहब,जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन से पत्रकार तौफीक हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जल्द ही तुर्की दूतावास को सौंपा जाएगा धनराशि का ड्राफ्ट


लखनऊ। टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी सहित तमाम समाजिक संगठनों के मिशन हेल्प फॉर तुर्की के तहत आज एक बैठक टीम लखनऊ के केंद्रीय कार्यालय 114 इंसाफ नगर में संपन्न हुई।इस मीटिंग की अध्यक्षता टीम लखनऊ के जनरल सेक्रेटरी मुर्तजा अली ने की और संचालन पत्रकार मोहम्मद जुबेर ने किया।इस मीटिंग में खुसूसी मेहमान के रूप में आमिर खालिद खान मिल्ली काउंसिल के उपाध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

इसके साथ ही तमाम संगठनों के जिम्मेदार भी इस मीटिंग में उपस्थित हुए।सभी संगठनों ने 2 महीने से लगातार तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए जो राहत सामग्री और धन राशि इकट्ठा की गई है उस पर विस्तार से चर्चा हुई। मीटिंग के अध्यक्ष मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों के द्वारा एकत्र की गई धनराशि को दिल्ली स्थित टर्की एंबेसी के अंबेसडर को ड्राफ्ट के माध्यम से उन तक जल्द से जल्द पहुंचा दिया जाएगा।

इस मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री को भी संगठनों के द्वारा तुर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद की जो धनराशि इकट्ठा की गई है उससे उनको भी अवगत कराया जाएगा।मीटिंग में कुदरत उल्ला की तबीयत ठीक न होने की वजह से इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी के सचिव मोहम्मद जुबेर ने बैंक खातों की डिटेल मीटिंग में रखी और उस डिटेल से सभी संगठनों को अवगत कराया।

इस अवसर पर समाजसेवी अब्दुल वहीद के विचार थे कि अभी 2 दिन और जो लोग मदद करना चाहे वह मदद कर सकते हैं। जिस पर सब की राय बनी।मीटिंग के अंत में तुर्की आपदा से पीड़ित लोगो की मदद की शुरुआत करने वाले कुदरत उल्ला खान की सेहत के लिए सभी ने दुआ किया।

इस मीटिंग में मुख्य रूप से अनवर खान,मदद फाउंडेशन सैयद गुफरान अल्वी, शराब बंद शराबबंदी संघर्ष समिति से मोहम्मद कैफ,पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट अल्वी साहब,जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन से पत्रकार तौफीक हुसैन आदि लोग उपस्थित रहे।

ऊर्जा मंत्री द्वारा बिजलीकर्मियों पर लगाये गये तोड़-फोड़ के आरोप का संघर्ष समिति ने किया कड़ा विरोध


लखनऊ।विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति, उप्र के आह्वान पर 16 मार्च की रात से शुरू हुई हड़ताल का प्रदेश की बिजली व्यवस्था पर व्यापक असर पड़ा। उत्पादन गृहों की 05 इकाईयाँ ठप हो गयी हैं। पारेषण की कई लाईनें बंद हैं और व्यापक पैमाने पर 33/11 केवी उपकेन्द्रों की आपूर्ति व्यवस्था चरमरा गयी है।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने ऊर्जा निगमों के शीर्ष प्रबन्धन को हड़ताल के लिए उत्तरदायी ठहराते हुए कहा है कि बिजलीकर्मी ऊर्जा मंत्री के साथ हुए समझौते के सम्मान के लिए लड़ रहे हैं। संघर्ष समिति ने ऊर्जा मंत्री के द्वारा लगाये गये तोड़-फोड़ के आरोपों का कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा है कि बिजलीकर्मी विद्युत संयंत्रों को अपनी माँ मानते हैं और शांतिपूर्ण ढंग से हड़ताल कर रहे हैं।

संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि 16 मार्च की रात 10 बजे हड़ताल शुरू होने के बाद उत्पादन गृहों, एसएलडीसी और पारेषण विद्युत उपकेन्द्रों की रात्रि पाली में कार्य करने हेतु एक भी बिजलीकर्मी ड्यूटी पर नहीं गया। हड़ताल शत-प्रतिशत है।

बिजलीकर्मियों के ड्यूटी पर न जाने के बाद प्रशासन और प्रबन्धन ने इवनिंग शिफ्ट के कर्मचारियों को सभी बिजलीघरों में बंधक बना लिया और उनसे जबरन प्रातः 07 बजे तक लगभग 17 घण्टे लगातार काम करवाया। भूखे प्यासे काम करते हुए कई कर्मचारियों की तबियत बिगड़ गयी।

प्रातः इन कर्मचारियों के शिफ्ट से बाहर जाने के बाद बिजली उत्पादन पर भारी प्रतिकूल असर दिखाई दिया।

अनपरा में 210-210 मेगावाट क्षमता की 2 इकाईयाँ, ओबरा में 200-200 मेगा वाट क्षमता की 9 एवं 11 नम्बर इकाई तथा पारीछा में 210 मेगा वाट क्षमता की 3 नम्बर इकाई बंद करनी पड़ी। इसके अतिरिक्त अनपरा में 210 मेगवाट की एक इकाई तथा 500 मेगा वाट की एक इकाई एवं पारीछा में 110 मेगावाट की एक इकाई जो पहले से बंद थी उन्हें बिजली कर्मचारियों के अभाव में हड़ताल के दौरान नहीं चलाया जा सका।

इस प्रकार कुल 1850 मेगा वाट का उत्पादन प्रभावित हुआ है। संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि बिजली घरों में काम करने के लिए एक भी बिजलीकर्मी ड्यूटी पर नहीं गया है और हड़ताल शत-प्रतिशत है।

सीएम योगी के डिजिटल यूपी मिशन से जुड़े युवा, गांव-गांव तक पहुंच रहा इंटरनेट


लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया के विजन के अनुरूप सीएम योगी प्रदेश को डिजिटल यूपी बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। सीएम योगी की इस मंशा को पूरा करने के लिए न सिर्फ प्रदेश का सरकारी तंत्र पूरे तन मन के साथ लगा बल्कि कई निजी स्टार्ट अप कंपनियों ने भी इसमें अपना योगदान दिया। खासतौर पर युवा आंत्रप्रेन्योर भी आगे आए, जिन्होंने सीएम योगी के गांव-गांव तक इंटरनेट पहुंचाने के सपने को साकार करने के लिए स्टार्टअप की शुरुआत की।

ऐसे ही एक स्टार्टअप ने प्रदेश के ग्रामीण और पिछड़े इलाकों तक डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए एक 5जी वाईफाई नेटवर्क डेवलप किया है। इस वाईफाई नेटवर्क की खास बात ये है कि लोगों को महीने में 60 जीबी और एक दिन में दो जीबी तक इंटरनेट का यूज करने में कोई चार्ज नहीं देना पड़ रहा है। वहीं इससे ज्यादा का यूज करने पर उन्हे बहुत ही मिनिमम चार्ज देना होता है। इसकी मदद से ग्रामीण भी इंटरनेट क्रांति से जुड़ रहे हैं।

ग्रामीण इलाकों के लिए डेवलप किया ओपन पब्लिक वाईफाई नेटवर्क

सहारनपुर के कुमार सत्यम ने सहारनपुर के जिन ग्रामीण इलाकों में इंटरनेट की सुविधा नहीं है वहां डिजिटल क्रांति को बढ़ावा देने के लिए एक वाईफाई नेटवर्क डेवलप किया है। उन्होंने पब्लिक के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) के जरिये ओपन पब्लिक वाईफाई नेटवर्क को डेवलप किया है, जिसका प्रयोग कर लोग इंटरनेट के जरिये अपने कामों को ऑनलाइन निपटा रहे हैं। लोगों को महीने में 60 जीबी और एक दिन में दो जीबी तक इंटरनेट का यूज करने में कोई चार्ज नहीं देना पड़ रहा है।

वहीं इससे ज्यादा का यूज करने पर उन्हे बहुत ही मिनिमम चार्ज देना होता है। सत्यम ने बताया कि इस स्टार्टअप को पायलट प्रोजेक्ट के तहत सहारनपुर के मां शाकम्भरी देवी मंदिर और उसके आस-पास के इलाके से शुरुआत की गयी थी। उन्होंने बताया कि गांव की स्ट्रीट लाइट और बिजली के खंभों पर एक विशेष प्रकार की डिवाइस लगाई गई। इस डिवाइस से पूरे गांव में वाई-फाई की सुविधा मिलने लगी। यह प्रणाली उन्होंने खुद विकसित की है। इससे यहां पर ऑप्टिकल फाइबर केबल की जरूरत कम हो गई।

बच्चों को ई एजुकेशन का भी मिल रहा फायदा

उन्होंने बताया कि नेटवर्क में एडवांस एआई के जरिये माइक्रो एस डाटा को फीड किया गया है, जिसमें एनसीआरटी के क्लास 1 से 12 तक के सिलेबस को फीड किया गया है। ऐसे में बच्चे ई एजुकेशन का फायदा भी उठा रहे हैं। यही नहीं लोग अपने मोबाइल से जन सुविधा केंद्र की सुविधा भी ले पा रहे हैं। जन्म तथा मृत्यु सर्टिफिकेट भी खुद बनवा रहे हैं। मां शाकम्भरी देवी मंदिर और उसके आस-पास के 4 हजार लोग इसका लाभ उठा रहे हैं।

इसकी सफलता के बाद सहारनपुर शहर और उसके आस पास के 27 गांवों को ओपेन पब्लिक नेटवर्क (वाईफाई) से कनेक्ट करने का काम तेज गति से चल रहा है। फिलहाल सहारनपुर शहर और आस-पास के कुछ गांव में इसका सुविधा का लाभ लोग उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में इसका लाभ सहारनपुर के 7 हजार से ज्यादा लोग उठाएंगे।

टेली एजुकेशन, ई लाइब्रेरी की भी दी जाएगी सुविधा

आंत्रप्रेन्योर कुमार सत्यम ने बताया कि सहारनपुर के बलवंतपुर गांव में एक मॉडल पंचायत को विकसित किया जा रहा है, जिसका उद्​देश्य लोगों को विभिन्न तरह की डिजिटल सेवाएं प्रदान करना है। इसके लिए विलेज इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर (वाई-आईसीसीसी) का उपयोग किया जाएगा। इस केंद्र के जरिये एआई नेटवर्क, ई-शिक्षा, टेली परामर्श सेवाएं, सीसीटीवी, ई-गवर्नेंस सेवाएं और ई-कॉमर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पंचायत कार्यालय में लाइब्रेरी को विकसित किया जा रहा है।

इसके साथ ही यहां ई लाइब्रेरी, टेली परामर्श के लिए टू-वे कम्युनिकेशन सिस्टम के साथ टेली-एजुकेशन और एजुकेशन के लिए फोन-आधारित एप्लिकेशन तैयार किया जाएगा। इसके साथ ही बच्चों को कोडिंग और माइक्रो क्लासेज की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि बलवंतपुर गांव की पंचायत में इस मॉडल को विकसित करने के बाद इसे अन्य गांवों में भी शुरू किया जाएगा। कुमार सत्यम ने बताया कि स्टार्टअप को योगी सरकार की मंशा के अनुसार प्रदेश के उन गांवों में भी शुरू किया जाएगा जहां नेटवर्क की समस्या है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मुजफ्फरपुर, शामली, मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा में भी इसकी शुरुआत की जाएगी।

युवाओं को प्रोत्साहित कर रही योगी सरकार

उल्लेखीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के गांव-गांव को इंटरनेट कनेक्टिविटी से जोड़ने में जी-जान से जुटे हुए हैं। प्रदेश के पग-पग पर हाई स्पीड इंटरनेट उपलब्ध कराते हुए गांव-गांव में शासन से जुड़ी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए सरकारी स्तर पर लगातार प्रयास हो रहे हैं। यही नहीं, सरकार स्टार्टअप और युवाओं के इनोवेटिव आइडिया को भी पूरा सपोर्ट दे रही है, ताकि प्रदेश के पिछड़े इलाकों तक भी डिजिटल क्रांति को पूरी रफ्तार से अंजाम तक पहुंचाया जा सके।

डिजिटल क्रांति की अलग जगाने वाले इन युवा स्टार्टअप आंत्रप्रेन्योर्स को लक्ष्य तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने भी अपनी योजनाओं के माध्यम से पहल की है। प्रदेश की नई पीढ़ी के हाथों में दो करोड़ स्मार्टफोन और टेबलेट वितरण इसका जीता जागता उदाहरण है जो ग्रामीण एवं पिछड़े क्षेत्रों में डिजिटल क्रांति की अलख जगा रहा है।