गिरिडीह के तिसरी थाना क्षेत्र के तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की हुई मौत

गिरिडीह : तिसरी थाना इलाके के भंडारी गावं में तालाब में नहाने के दौरान डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची तिसरी थाना इलाके के भंडारी गावं निवासी रामविलास की 6 वर्षीय पुत्री पायल कुमारी थी. 

घटना के बाद परिजन बच्ची को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे जन्हा चिकित्सकों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया. इस बाबत परिजन ने बताया कि आज सुबह तीन बच्ची नहाने के लिए तालाब गयी हुई थी.

 इसी दौरान तीनों बच्ची तालाब में डूब गए. सूचना मिलने के बाद आस - पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और तीनों बच्चियों को बाहर निकाला. इस घटना में पायल कुमारी नामक बच्ची की मौत हो गयी जबकि दो अन्य बच्ची बच गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

गिरिडीह: शादी समारोह से एक दोस्त के बुलावे पर घर से12 बजे रात को निकले युवक की सड़क दुर्घटना में हुई मौत,परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका


(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह। 49 वर्षीय व्यक्ति की धनवार के बड़ा चौक के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।

वह गुरुवार आधी रात को शादी समारोह को छोड़कर मृतक अपने एक दोस्त से मिलने निकला था इसी बीच एक बाइक की टक्कर में वह गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अस्पतला ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।

मृतक का नाम प्रदीप विश्वकर्मा है, वह पचरुखी पंचायत के मुखिया बैजयंती देवी का देवर है। मृतक प्रदीप विश्वकर्मा गांव के ही अपने गोतिया प्यारी राणा की पोती की शादी कार्यक्रम में रात को मौजूद थे। इसी दौरान लगभग 12 बजे रात उनके मोबाइल पर किसी का फोन आया। इसके बाद लगभग सवा बारह बजे वह अपनी होंडा बाइक (जे एच 02 ए 2666) से घर से निकले।

इस घटना को दुर्घटना नही मान कर स्वजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर ली है। दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है मृतक दिल्ली में रहता था तथा शादी समारोह में भाग लेने के लिए वह अपने घर आया था।

गिरिडीह: अबैध शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने पहुंची पुलिस दल के साथ कारोबारी के लोगों का झड़प,दोनों पक्ष के कई लोग घायल,एक व्यक्ति गिरफ्तार


(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह: शराब तस्कर का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है कि गिरिडीह जिला के बिरनी में  

छापेमारी करने गए पुलिस कर्मी पर तस्करों के लोगों ने हमला कर दिया।इस हमला में दोनों तरफ से प्रहार हुआ जिसमें दोनों पक्ष के कई लोग घायल हुए।इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जानकारी के अनुसार अवैध अंग्रेजी शराब का कारोबार करने वाले जरीडीह के एक व्यक्ति के यहां छापेमारी के लिए रात में पुलिस पहुंची और दो पेटी विदेशी शराब जब्त की। 

आरोपित छोटन राम को गिरफ्तार कर थाना ले जा रही थी। तभी घर की महिलाएं पुलिस से उलझ गईं।

पुलिस वहां से किसी तरह छोटन व शराब को थाना ले गई।करीब साढ़े नौ बजे भारी संख्या में पुलिस पहुंची। 

चहारदीवारी के अंदर पुलिस गाड़ी पहुंची। इसके बाद ग्रामीण और पुलिस में झड़प हो गई। पथराव होने लगा।

भीड़ नियंत्रण के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। पथराव में सरिया एसडीपीओ नौशाद आलम, थाना प्रभारी अमरजीत समेत कई पुलिस जवान, मुखिया और ग्रमीण घायल हो गए। पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया गया।

राजामणि सिंह ने बताया कि बिरनी पुलिस ने जरीडीह में किसी के यहां छापेमारी की। इसके बाद चली गई। इसकी खबर सुनकर ग्रामीण जरीडीह दुर्गा मंडप सह मुखिया के आवास के पास बातचीत कर रहे थे तभी काफी संख्या में पुलिस आ गई और गाली-गलौज करते हुए मारपीट करने लगी। ग्रामीणों ने विरोध किया तो पुलिस ने हवाई फायरिंग की।

वहीं थाना प्रभारी अमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस छापेमारी के लिए गई थी, मगर ग्रामीण पुलिस से ही उलझ गए और पथराव करने लगे। स्वयं, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी को चोट लगी है। पुलिस अपनी कार्रवाई कर रही है। आधी रात तक मामला नियंत्रण में आ गया था। डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार को भी चोट लगी है। पुलिस गांव में कैंप कर रही है।

एसपी गिरिडीह अमित रेणु ने बताया कि गांव में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही थी। विरोध हुआ तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। एक-दो को हल्की चोट आई होगी। पुलिस की तरफ से कोई जख्मी है तो पता करवा लेंगे। अभी शांति के साथ विधि-व्यवस्था बनाए रखनी प्राथमिकता है। अवैध शराब जब्त की गई है।

गिरिडीह: होली के अवसर पर बेंगाबाद थाना क्षेत्र में बज्रपात सहित अलग अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत

(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह । होली के अवसर पर गिरिडीह में अलग अलग घटना में 3 लोगों की जान चली गयी.

जिला के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में हुई तीन अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों समेत दो जानवर की जान चली गई. घटना के बाद पीड़ित परिवार सहित पूरे इलाके में मातम पसर गया.

पहली घटना थाना क्षेत्र के पतरोडीह गांव की है. जहां एक प्रवासी मजदूर ने आत्महत्या कर ली. वहीं दूसरी घटना में सड़क दुर्घटना में एक युवक की जान चली गई. तीसरी घटना थाना क्षेत्र के भंवरडीह गांव की है. यहां आसमानी बिजली गिरने से एक युवक और दो मवेशियों की मौत हो गई. वज्रपात के कारण घर में आग लग गई. गिरीडीह से अग्निशमन वाहन के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया गया.

बरजपात से हुई चुरामन पंडित की मौत से उसके परिवार पर गमो का पहाड़ टूट पड़ा वह मूल रूप से जमुआ थाना क्षेत्र के पंडो गांव के रहने वाले हैं. उन्होंने बेंगाबाद के भंवरडीह में अपना मकान बनाया है. उनका पुत्र सोहन पंडित सूरत में रहकर काम करता था. छह दिन पहले वह होली का त्योहार मनाने परदेस से गांव लौटा था. उसकी मौत से परिजनों में मातम पसर गया है और दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. वह अपने पीछे मां बाप एवं पत्नी के अलावे दो बेटी और एक बेटा को छोड़ गया. घटना के बाद परिजन का रो रो कर बुरा हाल है।

वज्रपात के बाद घर में लगी आग

मौसम पुर्वानुमान के मुताबिक बुधवार को मौसम अचानक बदल गया। बुधवार की दोपहर आसमान में काले बादल छाए और गर्जन के साथ बिजली कड़कने लगी. तभी अचानक तेज आवाज के साथ भंवरडीह निवासी चुरामन पंडित के घर पर वज्रपात हो गया. वज्रपात की चपेट में चुरामन पंडित के 35 वर्षीय पुत्र सोहन पंडित के साथ घर में बंधे दो मवेशी आ गए. जिससे युवक समेत मवेशी झुलस गए. आनन फानन में परिजन सोहन पंडित को लेकर अस्पताल भागे.

अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया.इधर बिजली गिरने के बाद घर में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कुंए से पानी डाल कर आग बुझाने का प्रयास किया गया. मगर लोग आग पर काबू नहीं पा सके. सूचना पर अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. तब जाकर आग बुझाई गयी. इधर घटना की सूचना पर बेंगाबाद पुलिस पदाधिकारी अनीश पांडेय और विकेश मेहरा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में सहयोग किया. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने पूरी घटना की जानकारी ली और शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की गई.

गिरिडीह: विधि-व्यवस्था को दुरुस्त बनाने के लिए गिरीडीह एसपी ने किया 13 पुलिस अधिकारियों का फेर - बदल

गिरीडीह: डेस्क /एसपी अमित रेनू ने आज गुरुबार को पुलिस व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए एक साथ 13 पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर- पोस्टिंग किया है. इसमें कई थाना प्रभारी और ओपी प्रभारी समेत तीन साल से जमे इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारी भी शामिल हैं.

कुछ थानेदारों को लाइन हाजिर किया गया है. उनकी जगह ऐसे पुलिस अधिकारियों को थानेदार बनाया गया है जिनका ट्रैक रिकॉर्ड क्राइम कंट्रोल के मामले में पहले से काफी बेहतर रहा है. जारी लिस्ट के अनुसार गांवा थाना प्रभारी पिंटू कुमार को लाइन हाजिर कर दिया गया तो मंशाडीह ओपी प्रभारी रहे सन्नी सुप्रभात को गांवा का नया थाना प्रभारी बनाया गया.

पुलिस लाइन से एसआई प्रदीप कुमार को तिसरी थाना प्रभारी बनाया गया. तो वहीं तिसरी थाना प्रभारी पिक्कू प्रसाद को धनवार थाना प्रभारी बनाया गया. बगोदर थाना के एएसआई उदित बेदिया को तिसरी के थानसिंहडीह ओपी प्रभारी का चार्ज सौंपा गया. नवडीहा ओपी प्रभारी चंदन सिंह को भी क्राइम कंट्रोल करने में नाकाम रहने पर लाइन हाजिर कर दिया गया. तिसरी के लोकायनयन थाना प्रभारी राधेश्याम पाण्डेय को नवडीहा ओपी प्रभारी बनाया गया. धनवार थाना प्रभारी नागेंद्र कुमार को लोकायनयनपुर थाना प्रभारी बनाया गया.

थान सिंहडीह ओपी प्रभारी मोहम्मद शकील को लाइन हाजिर कर दिया गया तो वहीं वीआईपी मॉनिटरिंग सेल में पोस्टेड अभिषेक कुमार रंजन को मंशादीह ओपी प्रभारी बनाया गया. सरिया थाना प्रभारी राजू मुंडा को मधुबन का नया थाना प्रभारी बनाया गया. मधुबन के वर्तमान थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया. जमुआ थाना प्रभारी संतोष कुमार मौर्य को सरिया का नया थाना प्रभारी बनाया गया. एसपी ने 24 घंटे के भीतर सभी अधिकारियों को तत्काल योगदान देने का निर्देश दिया है.

गिरिडीह में आधी रात को 20 हांथियों के झुंड़ ने जमकर उत्पात मचाया,लाखों की सम्पति की हुई क्षति

(झारखंड डेस्क)

गिरिडीह: गिरिडीह में हाथियों के उत्पात से जनजीवन तवाह है।लगातार हाथियों के कारण लोगों की जानमाल की क्षति हो रही है जिसके कारण लोगों के बीच दहशत है।

ताजा घटना गिरिडीह के बिरनी प्रखंड अंतर्गत खरखुन्दो गांव के टोला डुमरियासिंगा में आधी रात को 20 हांथियों के झुंड़ ने जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने घरों के खिड़की और दरवाजों को तोड़ते हुए चार घरों में प्रवेश किया और वहां रखे अनाज को चट कर गया।

इस दौरान उन घरों के लोगों ने किसी तरह जान बचाई। हाथियों के झुंड डुमरी से बराकर नदी पार कर बिरनी के उक्त गांव मंगलवार रात करीब 11:30 बजे पहुंचा। गांव के सभी ग्रामीण अपने अपने घरों के अंदर गहरी नींद में सोए थे।

तभी हाथियों का झुंड पहुंच सबसे पहले चंचला देवी के पीएम आवास में लगी लोहे की खिड़की को तोड़ दिया। घर के अंदर प्रवेश कर हाथियों ने चार बोरा चावल और एक बोरा धान का बीज को चट कर दिया और वहां रखे अलमारी, बक्सा और पलंग तोड़ दिया।

करीब लाखों का नुकसान पहुंचाया है। अमेरिका सिंह का पीएम आवास की खिड़की तोड़ कर चावल खा गया।करीब दस हजार का नुकसान हुआ है। इसके अलावा गजराज ने हेमलाल सिंह की अर्ध निर्मित पीएम आवास की दीवार तोड़ दी और ईश्वर सिंह के पीएम आवास की खिड़की तोड़ा दी।

वहां से निकल कर सुखदेव सिंह की बारी में लगा प्याज टमाटर, चना , बैगन,पालक वगैरह को क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे करीब 30 हजार की क्षति हुई है। रोहन सिंह की बारी में घोरान तोड़ कर,प्याज ,टमाटर आदि को क्षति कर दिया। राजू यादव के बगान में लगे आम के पेड़ को हाथियों ने नष्ट कर दिया।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना वन विभाग को दी। बुधवार सुबह वन विभाग वनकर्मी अन्नू सोरेन ने ग्रामीणों से जानकारी ली। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का झुंड बराकर नदी पार कर डुमरी की ओर चला गया।

ग्रामीण व गृहस्वामी सजग नही होते तो झुंड कई लोगों को अपनी चपेट में ले लिया रहता और बड़ी घटना हो जाती। इस क्रम में सामाजिक एकता मंच ने 50 किलो चावल चंचला देवी को खाने के लिए दिया ।

अवैध कोयला खनन के दौरान हुई हादसा में एक युवक की मौत,सूचना के बाद मची अफरा- तफरी।


गिरिडीह में अवैध कोयला का खनन जारी ,इस दौरान हुई हादसा में एक युवक कीहो गयी मौत, इस सूचना के बाद मची अफरा- तफरी।

युवक कोयला खदान में दब गया. सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेन कास्ट माइंस में यह घटना हुई है. कई और युवकों के दबे होने की सूचना है. सूचना मिलने के बाद मुफस्सिल थाना की पुलिस मौका-ए-वारदात पर पहुंची. 

सीसीएल कोलियरी इलाके के ओपेन कास्ट से बड़े पैमाने पर कोयले की चोरी की जाती है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गयी है.

गिरिडीह जेल में कार्यरत पुलिस कर्मी को कारा जाने के क्रम में अपराधी ने मारी गोली,गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती


(डेस्क खबर)

गिरिडीह : मंगलवार की रात गिरिडीह जेल के एक सिपाही को गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की गई. इस घटना को लेकर् कई तरह की आशंका जाहिर की जा रही है। सवाल उठ रहा है कि यह हमला अपराधी ने अपने हथियार से हमला किया गिरिडीह जेल के सिपाही की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग की, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

घायल सिपाही शशि भूषण यादव को गिरिडीह सदर अस्पताल से धनबाद भेजा गया, लेकिन धनबाद से भी उसे बेहतर इलाज के लिए दुर्गापुर ले जाया गया है. सिपाही को 4 गोलियां लगी है. फिलहाल उनकी हालत गंभीर है. 

बाइक से जाने के क्रम में हुआ हमला

जानकारी के अनुसार केंद्रीय कारा में तैनात सिपाही शशि भूषण यादव अपनी बाइक से केंद्रीय कारा की ओर जा रहे थे कि बाइक सवार अपराधियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी. इसे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. जिस जगह पर शशि भूषण यादव को गोली मारी गई है, वहां से गिरिडीह जेल की दूरी 500 मीटर बताई गई है. गोली चलने की आवाज सुन आसपास के लोग भयाक्रांत हो गए. सूचना मिलने पर प्रशासनिक महकमे में भी हड़कंप मच गया. थाना प्रभारी से लेकर अन्य पुलिस अधिकारी, जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. उसके बाद खून से लथपथ सिपाही को गिरिडीह सदर अस्पताल लेकर गए. गिरिडीह सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल सिपाही को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया. धनबाद से उसे दुर्गापुर ले जाया गया है.

सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है पुलिस

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है. इसके पहले भी दुमका जेल में संत्री को गोली मारी गई थी. इस तरह की लगातार घटनाएं हो रही है ,तो क्या अब जेल में बंद अपराधी जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों को निशाने पर ले रखा है. आखिर गिरिडीह जेल में हाल के दिनों में दो घटनाएं क्यों हुई, कौन करा रहा है ऐसी घटनाएं .इसकी गंभीरता से जांच करने की जरूरत है .वैसे धनबाद में पकड़ाए अपराधियों ने स्वीकार किया था कि दुमका जेल के संत्री को उन लोगों ने ही गोली मारी थी. इसका मतलब है कि यह सब घटनाएं अंतर प्रांतीय अपराधिक गिरोह के आकाओं के इशारे पर हो रहा है. आका अपनी दबंग ता साबित करने के लिए घटनाएं करा रहे हैं और जेल में अपनी मनमर्जी करना चाहते हैं.

पार्श्वनाथ तीर्थंकर दिगंबर जिनविंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव में रही धूम, समापन कल


 निमियाघाट (गिरिडीह) : पारसनाथ की तलहटी पर निमियाघाट में स्थित जैन तीर्थस्थल पुरुषार्थ आश्रम में श्री 1008 श्री मज्जिनेन्द्र चिंतामणि पार्श्वनाथ तीर्थंकर दिगंबर जिनविंब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव भब्य रूप में 18 फरवरी से 22 फरवरी तक होगा।

यह महोत्सव सबसे अधिक 557 दिन की तपस्या करने वाले सिंह निष्क्रिय व्रत धारी जैन संत अन्तर्मना आचार्य श्री के मंगल सानिध्य में हो रहा है।आज मंगलवार को चौथे दिन 1008 पारस नाथ भगवान का ज्ञान कल्याणक अन्तर्मना आचार्य प्रसन्न सागर जी महाराज के सानिध्य में धूमधाम से हुआ।

 महोत्सव में झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से पहुंचे जैन श्रद्धालू महिला-पुरुष शामिल हुए। पूरा तीर्थ क्षेत्र भगवान पार्श्वनाथ के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। 

मंदिर निर्माणकर्ता विजय-राजू देवी कासलिवाल कोलकत्ता के द्वारा किया गया साथ ही धार्मिक कार्यक्रमों की धूम मची रही। सुबह में अन्तर्मना की नित्य भक्ति  अभिषेक व शांतिधारा के बाद पंचकल्याणक की पूजा की गई पूजा में आज आचार्य श्री ने आहार की क्रिया के बारे में बताया कि एक भगवान को आहार करना सैकड़ो मुनिराज को आहार कराने से ज्यादा पुण्य है ,की इस संसार मे अपनी नज़रिया को ठीक करने से सब जगह अच्छा और सकारात्मक दिखेगा ओर जिसकी नज़रिया अच्छी नही है उसे सब जगह बुराई दिखेगा ।

इस संसार मे बुरा कुछ भी नही है नज़रिया ही सब कुछ है ।गांधी जी ने कहा था कि बुरा मत देखो,बुरा मत सुनो,बुरा मत कहो मगर हम कहते है इससे पहले बुरा सोचना बंद करो तो सब कुछ अपने सही हो जाएगा ।इसके बाद आज पारसनाथ कुमार को तरुण भैया ले कर आहार के लिए निकले सेकड़ो लोग आहार देने के लिए लाइन में थे इसमे आहार देने का सौभाग्य मिला। इस क्रिया में बाद सभी साधु गण की आहारचर्या हुई। दिन में समोसरण लगाया गया,समवसरण का उद्घाटन मनोज जैन धनबाद ने किया इसके बाद अन्तर्मना आचार्य श्री 108 प्रसन्न सागर जी महामुनिराज ने सभी भक्तों के जिज्ञासा का समाधान 

सोधर्म इंद्र ने प्रश्न किया कि मनुष्य अंधा,बहरा, गंगा क्यो होता है ?

समवसरण में बैठे अन्तर्मना आचार्य श्री ने बताया कि जो जीव धर्म की बाते सुन करके मुख मोड़ लेता है, धर्म की वाणी को सुनकर के अनसुना करता है ,और धर्म का लाभ लेता है ऐसा मनुष्य अंधा बहरा ओर गूंगा होता है

*एक जिज्ञासु ने प्रश्न किया कि मनुष्य त्रियंच क्यो होता है?

अन्तर्मना ने बताया कि जो धर्म का पैसा को अपने जीवनोपयोगी में लगता है वो नियम से त्रियंच बनता है।

देव गति के मनुष्य ने प्रश्न किया कि मनुष्य निर्धन क्यो होता है ?

अन्तर्मना आचार्य श्री ने बताया कि जो मनुष्य दान देता है उसका हँसी उड़ाना, उससे जलना ये करने से मनुष्य नियम से निर्धन होता है।

पुरुषार्थ आश्रम में नवनिर्मित मंदिर में भगवान पार्श्वनाथ की प्रतिमा की ज्ञान कल्याणक आज मनाया गया,कल भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया जाएगा।सभी कार्यक्रम उपाध्याय सौम्य मूर्ति 108 पीयूष सागर जी महाराज के निर्देशन में हो रहा है।

गिरिडीह: बिरनी थाना क्षेत्र के स्कूल में प्रार्थना के दौरान एक छात्र के अचानक गिरने के बाद हो गई उसकी मौत

गिरिडीह: जिले के बिरनी थाना क्षेत्र में स्कूल में प्रार्थना सभा के दौरान एक छात्र के अचानक गिरने के बाद उसकी मौत हो गई. घटना शुक्रवार को सुबह 9 बजे की है. मृतक छात्र का नाम हितेश कुमार है और वह बिरनी के मंझलाडीह का रहने वाला था।बताया जा रहा है कि भलुआ स्थित एक निजी स्कूल में छठे क्लास का छात्र हितेश प्रार्थना सभा के दौरान अचानक गिर गया। विधालय प्रबंधन के द्वारा उसे आनन- फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया. जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

इधर परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हो-हंगामा भी किया. परिजनों का आरोप है कि डाक्टर दस मिनट के बाद पहुंचे और बाहर बेड पर ही लेटा दिया. बताया जाता है कि उसके पिता प्रवासी मजदूर हैं और सूरत में मजदूरी करते हैं. इधर अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों को शव सौंप दिया है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।