ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चार मजदूर घायल
लालगंज, मिर्जापुर। बृहस्पतिवार को लालगंज हलिया मार्ग पर गोपालापुर गांव के सामने सीमेंट सरिया गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जिससे सवार सरिया सीमेंट गिट्टी उतारने जा रहे 4 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।
लालगंज बाजार से गिट्टी सरिया सीमेंट लेकर हलिया जा रहा ट्रैक्टर गोपालापुर सामने गांव के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ही हड़कंप मच गया पास पड़ोस और सड़क से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को तत्काल दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई और घायल हलिया बरी गांव निवासी मितेश 18 वर्ष, अमरजीत कोल 19 वर्ष और राजनाथ 20 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।
इस घटना की सूचना पाने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की हाल जानी। बताया गया कि मजदूर गिट्टी में और सरिया सीमेंट लाजने उतारने का कार्य करते हैं और वे ट्रैक्टर पर लालगंज से सरिया, सीमेंट ,गिट्टी लादकर हलिया जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा संजय सिंह अपनी टीम के डा पंकज, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र दूबे के साथ प्राथमिक उपचार करके मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
Mar 03 2023, 17:15