शांति पूर्ण तरीके से मनाएं त्यौहार



लालगंज(मीरजापुर): स्थानीय थाना परिसर में आगामी त्यौहारों पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए पीस कमेटी की बैठक आहूत की गई ।


बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपजिलाधि कारी भरत लाल सरोज ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि त्योहार आपसी मिलन भाईचारा का त्यौहार होता है इसे मिलजुल कर संपन्न कराने का कार्य करें। यदि किसी भी प्रकार की अराजक तत्वों द्वारा समाज में समस्या होती है तो पुलिस को सूचित करें। उन्होंने उपस्थित लोगों से त्यौहार के मद्देनजर चिन्हित स्थलों की जानकारी भी प्राप्त किए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


पुलिस उपाधीक्षक दीक्षांत राज ने उपस्थित ग्राम प्रधानों एवं संभ्रांत नागरिकों से क्षेत्र में अराजक तत्वों द्वारा द्वारा  चिन्हित स्थलों की जानकारी प्राप्त किये और लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि अराजक तत्वों द्वारा कहीं गड़बड़ी पैदा की जाती है तोआप लोग तत्काल सूचित करें उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। कहा कि समाज में भ्रामक खबर को सोशल मीडिया पर वायरल ना होने पाए इसकी भी जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम के स्थल की जानकारी लिए और होली शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए लोगों से अपील किये। लालगंज ग्राम प्रधान विजय गुप्ता ने शिकायत की कि गाड़ियों का डायवर्जन कर दिया जाए ।

मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस उपाधीक्षक दीक्षांत राज ने 7 ,8,9 मार्च को गाड़ियों का डायवर्जन करने का निर्देश दिए। थाना प्रभारी श्रीमती ज्ञानू प्रिया ने उपस्थित लोगों से आगामी त्यौहार को शांति तरीके से संपन्न कराने के लिए समस्याओं की जानकारी ली और निर्देशित करते हुए कहा कि त्यौहार के मद्देनजर अश्लील गाने का प्रयोग ना करें उन्होंने कहा कि यदि कहीं क्षेत्र में अराजक तत्व द्वारा गड़बड़ी पैदा की जाती है तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख जयंत कुमार सरोज, पूर्व ब्लाक प्रमुख महेंद्र गिरी, ग्राम प्रधान हफीज, अहमद रहीस, अहमद, विजय कुमार गुप्ता ,भारी संख्या में ग्राम प्रधान एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास दस फीट के मगरमच्छ को देख मचा हड़कंप


मिर्जापुर। हलिया क्षेत्र के सोठिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास गुरुवार की सुबह बस्ती में दस फीट का मगरमच्छ पंहुचने पर गांव में हड़कंप मच गया।ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर वाहन पर लादकर अदवा बाध के गहरे जलाशय में छोड़ दिया तब जाकर बच्चों व ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

अदवा नदी से सटे सोठिया गांव में प्राथमिक विद्यालय के पास सुबह एक दस फीट का मगरमच्छ चहलकदमी करते हुए पंहुच गया जिसको विद्यालय के बच्चों ने देख कर हल्ला मचाते हुए भागे इसके बाद ग्रामीणों वन विभाग को सूचना दिया सैकड़ों की संख्या में ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल इसकी सूचना वन क्षेत्राधिकारी हलिया रामनारायण जैसल को दिया वनक्षेत्राधिकारी ने मगरमच्छ को पकड़ने के लिए वन दरोगा श्रवण कुमार संत, वन्यजीव रक्षक रामदास आदिवासी, नीटू शर्मा, अरविंद कुमार को मौके पर भेजा।

मौके पर पंहुची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर सुरक्षित वाहन पर लादकर अदवा बांध के गहरे पानी में छोड़ दिया तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। मगरमच्छ कहा से बस्ती में पहुंचा ग्रामीणों में इस बात की चर्चा बनी हुई है।

*महंगा हुआ गैस सिलेंडर के दामों के खिलाफ एवं मंहगाई के विरोध में जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया गया*


मिर्जापुर । उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया गया प्रदर्शन करते हुए एआईसीसी के सदस्य एवं पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने कहा कि बीजेपी की केंद्र एवं उत्तर प्रदेश की सरकार हर मोर्चे पर विफल है जब जब बीजेपी की सरकार आती है।

महंगाई आसमान छूने लगता है बीजेपी की सरकार में सिर्फ उद्योगपतियों को बढ़ावा मिलता है। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजन पाठक ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार जनता को गुमराह करके सत्ता पर काबिज हुई है बीजेपी की केंद्र व प्रदेश की बीजेपी सरकार गरीब विरोधी सरकार है।

जिला पंचायत के सदस्य शिव शंकर चौबे ने प्रदर्शन करते हुए कहा कि बीजेपी की सरकार में जनता त्रस्त है । पीसीसी सदस्य एवं मीडिया प्रभारी छोटे खान ने कहा कि जब जब बीजेपी की सरकार आई है महंगाई चरम पर हुआ है युवा बेरोजगार हुआ है किसान परेशान हुआ है मजदूरों के पास काम नहीं है।

प्रदर्शन में उपस्थित पूर्व नगर पालिका परिषद के चेयरमैन दीपचंद जैन सुधाकर कांग्रेस नेता राज धर दुबे यूथ कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमर दुबे जिला पंचायत सदस्य कृष्णा गोपाल चौधरी पीसीसी सदस्य जफर इकबाल रमेश प्रजापति पप्पू आयुष शुक्ला जनार्दन पाठक स्वरूप सिंह इश्तियाक अंसारी शिव शंकर पांडे राम कृपा मौर्य संगीता तिवारी इमरान खान अबरू निशा शबनम अंसारी रियाज अहमद अनुज मिश्रा अशोक गुप्ता इलियास अंसारी मोहसिन नफेसुल रिजवी रोशन अंसारी अविनाश मिश्रा नरेंद्र ठाकुर राजन निषाद संजय गुप्ता ।

ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चार मजदूर घायल


लालगंज, मिर्जापुर। बृहस्पतिवार को लालगंज हलिया मार्ग पर गोपालापुर गांव के सामने सीमेंट सरिया गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जिससे सवार सरिया सीमेंट गिट्टी उतारने जा रहे 4 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

लालगंज बाजार से गिट्टी सरिया सीमेंट लेकर हलिया जा रहा ट्रैक्टर गोपालापुर सामने गांव के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ही हड़कंप मच गया पास पड़ोस और सड़क से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को तत्काल दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई और घायल हलिया बरी गांव निवासी मितेश 18 वर्ष, अमरजीत कोल 19 वर्ष और राजनाथ 20 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

 इस घटना की सूचना पाने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की हाल जानी। बताया गया कि मजदूर गिट्टी में और सरिया सीमेंट लाजने उतारने का कार्य करते हैं और वे ट्रैक्टर पर लालगंज से सरिया, सीमेंट ,गिट्टी लादकर हलिया जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा संजय सिंह अपनी टीम के डा पंकज, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र दूबे के साथ प्राथमिक उपचार करके मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

राजगढ़ जमीनी व पारिवारिक विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल



राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में जमीनी और पारिवारिक  विवाद होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के निकरिका गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गांव के ही अभय कुमार 55 वर्ष,अजय कुमार 52 वर्ष,हीरालाल 59 वर्ष तथा दयाशंकर 30 वर्ष को थाने ले आई।वहीं दूसरी घटना में  भवानीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस ने मंगला कुमार 25 वर्ष को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।जहा पुलिस उपरोक्त पांचों लोगों को विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि आगामी होली व शब ए बारात के त्यौहार को मद्दे नजर  रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं  तथा किसी भी प्रकार का वाद विवाद होने की आशंका पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिससे बुधवार को जमीनी व पारिवारिक विवाद में 5 लोगों को जेल भेजा गया है।

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग



मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा। आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।


इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग


मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा। आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।


इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।

होली पर्व के दृष्टिगत कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुये लगायी गयी कर्मचारियों की ड्यूटी



मिर्जापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये क्रम में होली के पर्व पर शान्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं होली पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने हेतु कलेक्ट्रेट मीरजापुर में कंट्रेाल रूम की (05442-256357) ई-गर्वनेंस में स्थापना करते दिनांक 07 मार्च 2023 से 08 मार्च 2023 तक कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी हैं।

कंट्रोल में कर्मचारी फारूक खां, पेशकार मुख्य राजस्व अधिकारी कलेक्ट्रेट मीरजापुर प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, खलीर्कृरहमान व्यवस्था लिपिक राजस्व अभिलेखागार अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, इकरामुद्दीन व्यवस्था लिपिक राजस्व अभिलेखागार रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी हैं।

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा वस्तु स्थिति से अवगत भी करायेंगे।

छात्रा की अचानक हुई मौत, परिजनों में कोहराम


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में बारहवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी रवि शंकर मौर्य उर्फ गूड्डू मौर्य की 17 वर्षीया बेटी नेहा मौर्य मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब पढ़ने के बाद छत पर स्थित शौचालय में शौच के लिए गई थी काफी देर तक नीचे नहीं आने पर घर पर मौजूद बुआ की बेटी ममता छत पर गई तो नेहा शौचालय के बाहर छत पर गिरी पड़ी थी।

नेहा को छत पर अचेत अवस्था में देखकर ममता हैरान रह गई और घर पर मौजूद नेहा के भाइयों तथा रिश्तेदारी में गए माता पिता को घटना की सूचना दी।घटना के वक्त मृत छात्रा के माता-पिता हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौही गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना पाकर मृतका के माता-पिता आनन-फानन में घर पहुंचकर छात्रा को उपचार हेतु बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बुधवार सुबह मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविशंकर मौर्य छात्रा को जहरीले जंतु के काटने की आशंका में करनपुर स्थित एक वैद्य के यहां दवा पिलाने व झाड़ फूंक के लिए ले गए लेकिन छात्रा की जान नही बच सकी। परिजनों ने बताया कि मृत छात्रा दो भाइयों में बड़ी थी और सेमरा खुर्द स्थित हनुमान पटेल इंटर कालेज में बारहवीं छात्रा थी और बुधवार को उसका बोर्ड का पेपर था। छात्रा किसी बीमारी आदि से पीड़ित नहीं होने से अचानक मौत हो जाने पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।

हत्यारे पति को आजीवन कारावास


विधि संवाददाता, मिर्जापुर।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या दो न्यायाधीश वायु नंदन मिश्रा द्वारा हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और ससुर को किया दोषमुक्त अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा दुलारे पुत्र स्वर्गीय बद्री निवासी ग्राम तारापुर थाना लंका जिला वाराणसी द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया की वादी मुकदमा अपनी पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर के साथ किया था।

लगभग 1 साल पहले रस्म गोना में विदा होकर वादी मुकदमा की लड़की अपने ससुराल गई उसी दिन से उसके पति ससुर जेठ जेठानी उपरोक्त लोग कम दहेज मिलने का थाना वादी मुकदमा की लड़की को देते और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा मारने पीटने लगे ससुराल वालों द्वारा वादी मुकदमा की लड़की से ₹200000 दहेज में लाने का दबाव बनाया जाता था और राजी ना होने पर मारा पीटा जाता था तथा जलाकर मार डालने की धमकी भी दी जाती थी।वादी मुकदमा की लड़की जब भी विदा होकर घर आती तो उपरोक्त सारी बात वादी मुकदमा को बताती है 21 अगस्त 2011 को वादी मुकदमा को सूचना मिला की वादी मुकदमा की लड़की को ससुराल के लोग जला दिए हैं।

वह जनसेवा अस्पताल रामनगर में भर्ती है सूचना पाने पर वादी मुकदमा जनसेवा अस्पताल गया तो ससुराल वाले अस्पताल से भाग गए उसी दिन अस्पताल में वादी मुकदमा की लड़की की मृत्यु हो गई अस्पताल में जगन्नाथपुर के तमाम लोग मौजूद थे उन लोगों द्वारा बताया गया कि दहेज की खातिर वादी मुकदमा की लड़की को जलाकर मार दिया गया है। वादी मुकदमा द्वारा थाना में सूचना दिया गया परंतु थाना हाजा में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो वादी मुकदमा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया न्यायालय के आदेश से थाना चुनाव को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आदेशित किया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद तिवारी द्वारा कुल 7 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा लालसा पुत्र हरू ससुर को दोषमुक्त कर पति राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर को दोष सिद्ध ठहराते हुए हुए आजीवन कारावास व ₹10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।