ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटा, चार मजदूर घायल


लालगंज, मिर्जापुर। बृहस्पतिवार को लालगंज हलिया मार्ग पर गोपालापुर गांव के सामने सीमेंट सरिया गिट्टी लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया और जिससे सवार सरिया सीमेंट गिट्टी उतारने जा रहे 4 मजदूर घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

लालगंज बाजार से गिट्टी सरिया सीमेंट लेकर हलिया जा रहा ट्रैक्टर गोपालापुर सामने गांव के सामने पहुंचा तो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया। ट्रैक्टर के पलटने से ही हड़कंप मच गया पास पड़ोस और सड़क से गुजर रहे राहगीर मौके पर पहुंच गए। राहगीरों ने घटना की जानकारी थाना अध्यक्ष को तत्काल दिया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ज्ञानू प्रिया मौके पर पहुंच गई और घायल हलिया बरी गांव निवासी मितेश 18 वर्ष, अमरजीत कोल 19 वर्ष और राजनाथ 20 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजी।

 इस घटना की सूचना पाने के बाद नवागत उपजिलाधिकारी भरत लाल सरोज भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घायलों की हाल जानी। बताया गया कि मजदूर गिट्टी में और सरिया सीमेंट लाजने उतारने का कार्य करते हैं और वे ट्रैक्टर पर लालगंज से सरिया, सीमेंट ,गिट्टी लादकर हलिया जा रहे थे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डा संजय सिंह अपनी टीम के डा पंकज, अभिषेक त्रिपाठी, देवेंद्र दूबे के साथ प्राथमिक उपचार करके मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

राजगढ़ जमीनी व पारिवारिक विवाद में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल



राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों में जमीनी और पारिवारिक  विवाद होने पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया।

थाना क्षेत्र के निकरिका गांव में बुधवार की सुबह दो पक्षों में जमीन को लेकर विवाद हो गया।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस गांव के ही अभय कुमार 55 वर्ष,अजय कुमार 52 वर्ष,हीरालाल 59 वर्ष तथा दयाशंकर 30 वर्ष को थाने ले आई।वहीं दूसरी घटना में  भवानीपुर गांव में पारिवारिक विवाद के चलते पुलिस ने मंगला कुमार 25 वर्ष को गिरफ्तार कर थाने ले गयी।जहा पुलिस उपरोक्त पांचों लोगों को विभिन्न सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक राणा प्रताप यादव ने बताया कि आगामी होली व शब ए बारात के त्यौहार को मद्दे नजर  रखते हुए क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद हैं  तथा किसी भी प्रकार का वाद विवाद होने की आशंका पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। जिससे बुधवार को जमीनी व पारिवारिक विवाद में 5 लोगों को जेल भेजा गया है।

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग



मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा। आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।


इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।

प्रदेश के पार्कों में प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों द्वारा सिखाया जायेगा योग


मीरजापुर ।उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष, नगर विकास एवं शहरी नियोजन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए लोगों को अब पार्कों में शीतकाल (अक्टूबर से मार्च) प्रातः7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक एवं प्रातः 8.15 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक दो सत्र में एवं ग्रीष्म काल (अप्रैल से सितम्बर) तक प्रातः6.15 बजे से प्रातः 7.00 बजे तक एवं प्रातः 7.15 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक योगाभ्यास कराया जायेगा। आज इसी योगाभ्यास कार्यक्रम पार्क में योग का शुभारंभ नगर पालिका परिषद मीरजापुर के अंतर्गत गांधी पार्क लालडिग्गी में निवर्तमान अध्यक्ष मनोज कुमार जायसवाल जी नें किया। जहां क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी मीरजापुर द्वारा उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। बता दें लोगों को आयुष चिकित्सा पद्धति एवं योग को बढ़ावा देने के लिए प्रशिक्षित योग प्रशिक्षकों से योगाभ्यास कराया जायेगा।


इस दौरान आयुष विभाग ( आयुर्वेद,यूनानी एवं होमियोपैथी) के चिकित्साधिकारी भी शीतकाल में प्रातः 8.00 बजे से प्रातः 9.00 बजे तक एवं ग्रीष्म काल में प्रातः 7.00 बजे से प्रातः 8.00 बजे तक मौजूद रहेंगे, जो लोगों की सेहत से जुड़े चिकित्सा परामर्श भी देंगे। यह योगाभ्यास दो सत्रों के चलेगा। इस योगाभ्यास में कोई भी व्यक्ति प्रतिभाग कर डाक्टरों से सेहत से जुड़ी जानकारी भी ले सकेगा।

इस मौके पर निवर्तमान अध्यक्ष ने कहां की भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी की ही देन है, कि योग को अंतरराष्ट्रीय स्थान मिला है। योग हमारी पुरानी विरासत है। प्रचीन युग से ही भारत में ऋषी-मुनि योग करते थे। योग करने से शारीरिक और मानसिक रूप से व्यक्ति मजबूत बनता है। हमें अपनें दैनिक जीवन में योग को शामिल करना चाहिये।


इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डाॉ. श्रीकांत रजक, डाॉ.विवेक सिंह, डाॉ. मनोज कुमार सिंह, डाॉ जितेंद्र कुमार, डाॉ अजय पाठक, के साथ-साथ योग प्रशिक्षक अमित कुमार पाण्डेय एवं ओमप्रकाश उपस्थित रहें।

होली पर्व के दृष्टिगत कंट्रोल रूम की स्थापना करते हुये लगायी गयी कर्मचारियों की ड्यूटी



मिर्जापुर। अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल ने अपने एक आदेश के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया है कि जिलाधिकारी दिव्या मित्तल द्वारा दिये गये क्रम में होली के पर्व पर शान्ति व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था एवं होली पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने जाने हेतु कलेक्ट्रेट मीरजापुर में कंट्रेाल रूम की (05442-256357) ई-गर्वनेंस में स्थापना करते दिनांक 07 मार्च 2023 से 08 मार्च 2023 तक कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगायी गयी हैं।

कंट्रोल में कर्मचारी फारूक खां, पेशकार मुख्य राजस्व अधिकारी कलेक्ट्रेट मीरजापुर प्रातः 06 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक, खलीर्कृरहमान व्यवस्था लिपिक राजस्व अभिलेखागार अपरान्ह 02 बजे से रात्रि 10 बजे तक, इकरामुद्दीन व्यवस्था लिपिक राजस्व अभिलेखागार रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक ड्यूटी लगायी गयी हैं।

ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ससमय उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे तथा वस्तु स्थिति से अवगत भी करायेंगे।

छात्रा की अचानक हुई मौत, परिजनों में कोहराम


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में बारहवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी रवि शंकर मौर्य उर्फ गूड्डू मौर्य की 17 वर्षीया बेटी नेहा मौर्य मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब पढ़ने के बाद छत पर स्थित शौचालय में शौच के लिए गई थी काफी देर तक नीचे नहीं आने पर घर पर मौजूद बुआ की बेटी ममता छत पर गई तो नेहा शौचालय के बाहर छत पर गिरी पड़ी थी।

नेहा को छत पर अचेत अवस्था में देखकर ममता हैरान रह गई और घर पर मौजूद नेहा के भाइयों तथा रिश्तेदारी में गए माता पिता को घटना की सूचना दी।घटना के वक्त मृत छात्रा के माता-पिता हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौही गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना पाकर मृतका के माता-पिता आनन-फानन में घर पहुंचकर छात्रा को उपचार हेतु बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बुधवार सुबह मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविशंकर मौर्य छात्रा को जहरीले जंतु के काटने की आशंका में करनपुर स्थित एक वैद्य के यहां दवा पिलाने व झाड़ फूंक के लिए ले गए लेकिन छात्रा की जान नही बच सकी। परिजनों ने बताया कि मृत छात्रा दो भाइयों में बड़ी थी और सेमरा खुर्द स्थित हनुमान पटेल इंटर कालेज में बारहवीं छात्रा थी और बुधवार को उसका बोर्ड का पेपर था। छात्रा किसी बीमारी आदि से पीड़ित नहीं होने से अचानक मौत हो जाने पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।

हत्यारे पति को आजीवन कारावास


विधि संवाददाता, मिर्जापुर।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या दो न्यायाधीश वायु नंदन मिश्रा द्वारा हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और ससुर को किया दोषमुक्त अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा दुलारे पुत्र स्वर्गीय बद्री निवासी ग्राम तारापुर थाना लंका जिला वाराणसी द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया की वादी मुकदमा अपनी पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर के साथ किया था।

लगभग 1 साल पहले रस्म गोना में विदा होकर वादी मुकदमा की लड़की अपने ससुराल गई उसी दिन से उसके पति ससुर जेठ जेठानी उपरोक्त लोग कम दहेज मिलने का थाना वादी मुकदमा की लड़की को देते और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा मारने पीटने लगे ससुराल वालों द्वारा वादी मुकदमा की लड़की से ₹200000 दहेज में लाने का दबाव बनाया जाता था और राजी ना होने पर मारा पीटा जाता था तथा जलाकर मार डालने की धमकी भी दी जाती थी।वादी मुकदमा की लड़की जब भी विदा होकर घर आती तो उपरोक्त सारी बात वादी मुकदमा को बताती है 21 अगस्त 2011 को वादी मुकदमा को सूचना मिला की वादी मुकदमा की लड़की को ससुराल के लोग जला दिए हैं।

वह जनसेवा अस्पताल रामनगर में भर्ती है सूचना पाने पर वादी मुकदमा जनसेवा अस्पताल गया तो ससुराल वाले अस्पताल से भाग गए उसी दिन अस्पताल में वादी मुकदमा की लड़की की मृत्यु हो गई अस्पताल में जगन्नाथपुर के तमाम लोग मौजूद थे उन लोगों द्वारा बताया गया कि दहेज की खातिर वादी मुकदमा की लड़की को जलाकर मार दिया गया है। वादी मुकदमा द्वारा थाना में सूचना दिया गया परंतु थाना हाजा में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो वादी मुकदमा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया न्यायालय के आदेश से थाना चुनाव को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आदेशित किया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद तिवारी द्वारा कुल 7 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा लालसा पुत्र हरू ससुर को दोषमुक्त कर पति राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर को दोष सिद्ध ठहराते हुए हुए आजीवन कारावास व ₹10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

संविधान में महिलाओं को समान अधिकार है : लाल बाबू


मिर्जापुर। विकास खण्ड सिटी के सभागार में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2022-23 के तहत लैंगिक समानता के प्रावधानों, महिलाओं की सुरक्षा, कल्याण तथा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवाद विषयक के सन्दर्भ में संगोष्ठी, जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज (एफटीसी), सचिव लाल बाबू यादव, ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, महिला समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि संविधान में महिलाओं को समान अधिकार है, महिलाएं पुरुषो के समानान्तर कार्य को कर रही है और दिनो दिन प्रगति की ओर है। महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है वह भ्रूण हत्या न करायें, लैंगिक समानता के प्रावधानों के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु पूरे उत्तर प्रदेश में महिला हेल्प लाइन बनाये गये है, वन स्टाप सेन्टर का गठन किया गया है, पॉक्सों एक्ट बनाये गये और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट जिले वार बनाया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि वैवाहिक पारिवारिक मामलों की संख्या काफी बढ़ रही है उसे कम करने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने प्री-लिटिगेशन वैवाहिक मामलों को न्यायालय में दर्ज होने से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीडियेशन सेन्टर में न्यायिक अधिकारीगण के माध्यम से समझाने बुझाने पर पति-पत्नी को एक कराने का कार्य किया जा रहा है और इस तरह के कई मामले प्राधिकरण के समक्ष आए और समझाने बुझाने पर पति पत्नी अपना दाम्पत्य जीवन सुखमय तरीके से निर्वहन कर रहे है। यदि किसी भी परिवार में पारिवारिक समस्या होती है तो वह एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत करते है तो उनका त्वरित निदान सुलह-समझौते के माध्यम से कराने का प्रयास किया जायेगा।

अन्त में उन्होंने 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा के सन्दर्भ में सम्पूर्ण जानकार दी। संगोष्ठी, शिविर में में एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र कुमार बिन्द, महिला कल्याण अधिकारी डा मंजू यादव, वनस्टाप सेन्टर सीएओ पूजा मौर्या, कृषि विभाग से शेख मेराज, एडीओ जय गणेश पाण्डेय एवं एमएस इन्द्रकला मिश्रा ने उपस्थित आगंनवाडी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए महिलाओं के अधिकार, कुपोषित, अति कुपोषित महिलाए बच्चों, कन्या सुमंगला योजना, बृद्धा, विधवा, विकलांगजन पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी कल्पना यादव, एवं अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान सन्तोष किए। रूपा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, रेखा कुमारी ने सहयोग किया। संगोष्ठी, जागरूकता शिविर में दीपक श्रीवास्तव, पीएलवी जयप्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, ब्लाक के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।

मांग न पूरी होने पर डाक कर्मी करेंगे दो दिवसीय हड़ताल


अमेठी। कर्मियों की मांगों को लेकर डाक विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा हैं, कि यदि समय रहते उनकी मांगी को पूरा नहीं किया जाता, तो वह दो दिवसीय हड़ताल करने को विवश होंगे। जिससे विभाग के कार्य ठप होने के साथ जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

गौरतलब हो कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश परिमंडल के प्रांतीय सचिव सी बी तिवारी व जिला सचिव के एन पाण्डेय प्रधान डाक घर में बैठक की हैं। जिसमें सरकार से चार सूत्रीय मांग की हैं। जीडीएस समिति ने 12, 24 व 36 वर्ष की सेवा के लिए वरिष्ठ जी डी एस को अतिरिक्त वेतन, अवैज्ञानिक अव्यवहारिक लक्ष्य तय करना, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीडीएस पर दबाव न डालना, जी डी एस के स्थान पर स्थान्नापन व्यवस्था को अनुमति जबकि जी डी एस कार्यभार से सम्बंधित छुट्टी पर हैं, की मांग हैं।

प्रांतीय सचिव ने कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार समय रहते विचार नहीं करेंगी, तो अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी 16 व 17 मार्च को हड़ताल करेंगे। जिससे सभी विभागीय कार्य पूरी तरह से ठप हो जायेगा।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुनार पर संचालित होने वाले एनआरसी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सा.स्वा.केन्द्र, चुनार को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द एनआरसी को संचालित किया जाय।

आरबीएसके बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवगत गया था कि बैठक में एबीएसए के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा किन्तु स्वयं व उनके प्रतिनिधि में से कोई भी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित मंत्रा एप पर जनपद में होने वाले प्रसव के पंजिकरण की समीक्षा करते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द मंत्रा एप पर समस्त प्रसवों का पंजीकरण किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य माँ विन्ध्यवासिनी, स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज आरबी कमल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके राय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह एवं ब्लाक स्तरीय समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ-साथ जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।