पिछड़ों का हक छीन रही सरकारः राजपाल कश्यप
मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने की माॅग को लेकर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी डां राजपाल कश्यप दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।
वहीं राजगढ़, मड़िहान, बीएचयू, बरकछां आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में रविन्द्र बहादुर पटेल, सतीश मिश्रा, रामगोपाल बिन्द, धर्मेन्द्र मौर्या, सपा नेत्री महिमा मिश्रा, सिद्वान्त यादव, राममनोहर यादव आदि शामिल रहे।
छानबे विधानसभा के जरैला व कलना में जातिगत जनगणना की माॅग को लेकर आज पाॅचवे दिन आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जातिगत जनगणना का होना बहुत जरूरी है। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, डां तक हर वर्ग को लाभ नहीं मिलेगा इसलिए उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की अति आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों का शोषण किया है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए उनका निवाला छीना जा रहा है। असली अधिकार दिलाने हेतु समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही है फिर भी सरकार इसे अनसुना कर रही है।
डॉ० राजपाल कश्यप ने जाति जनगणना के बारे में कहा कि हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए। जिससे जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी हो जाए।
भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है क्योंकि जाति को जाति से लड़ाकर, धर्म को धर्म से लड़ा कर राजनीति करना और वोट लेना चाहती है।
जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार भय का माहौल बनाकर अपनी विफलता पर पर्दा डाल रही है। उन्होने बताया कि जाति जनगणना को लेकर आने वाले दिनो में जन आंदोलन किया जायेगा। कहा कि सभी जातियों की आर्थिक सामाजिक स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। जिसको जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी समय की माॅग है।
संगोष्ठी कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह यादव, रविन्द्र बहादुर पटेल, आशीष यादव, रोहित शुक्ला, सतीश मिश्रा, कीर्ति कोल, बलराम यादव, रामगोपाल बिन्द, धर्मेन्द्र मौर्या, रमाशंकर कोल, सिद्वान्त यादव, विजयशंकर प्रजापति, सोकिम अहमद, आदर्श यादव, जयमंगल यादव, हरिशंकर यादव, संग्राम बिन्द, शहनवाज खान, जैनेन्द्र सिंह, राजेश यादव, अरशद अली, अरविन्द पटेल आदि उपस्थित रहे।
Mar 01 2023, 19:27