छात्रा की अचानक हुई मौत, परिजनों में कोहराम
मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में बारहवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी रवि शंकर मौर्य उर्फ गूड्डू मौर्य की 17 वर्षीया बेटी नेहा मौर्य मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब पढ़ने के बाद छत पर स्थित शौचालय में शौच के लिए गई थी काफी देर तक नीचे नहीं आने पर घर पर मौजूद बुआ की बेटी ममता छत पर गई तो नेहा शौचालय के बाहर छत पर गिरी पड़ी थी।
नेहा को छत पर अचेत अवस्था में देखकर ममता हैरान रह गई और घर पर मौजूद नेहा के भाइयों तथा रिश्तेदारी में गए माता पिता को घटना की सूचना दी।घटना के वक्त मृत छात्रा के माता-पिता हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौही गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना पाकर मृतका के माता-पिता आनन-फानन में घर पहुंचकर छात्रा को उपचार हेतु बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
बुधवार सुबह मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविशंकर मौर्य छात्रा को जहरीले जंतु के काटने की आशंका में करनपुर स्थित एक वैद्य के यहां दवा पिलाने व झाड़ फूंक के लिए ले गए लेकिन छात्रा की जान नही बच सकी। परिजनों ने बताया कि मृत छात्रा दो भाइयों में बड़ी थी और सेमरा खुर्द स्थित हनुमान पटेल इंटर कालेज में बारहवीं छात्रा थी और बुधवार को उसका बोर्ड का पेपर था। छात्रा किसी बीमारी आदि से पीड़ित नहीं होने से अचानक मौत हो जाने पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।
Mar 01 2023, 19:09