छात्रा की अचानक हुई मौत, परिजनों में कोहराम


मिर्जापुर। जिले के ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के सेमरा कलां गांव में बारहवीं कक्षा की छात्रा की अचानक मौत होने से परिजनों में कोहराम मच गया। सेमरा कलां गांव निवासी रवि शंकर मौर्य उर्फ गूड्डू मौर्य की 17 वर्षीया बेटी नेहा मौर्य मंगलवार की देर रात ग्यारह बजे के करीब पढ़ने के बाद छत पर स्थित शौचालय में शौच के लिए गई थी काफी देर तक नीचे नहीं आने पर घर पर मौजूद बुआ की बेटी ममता छत पर गई तो नेहा शौचालय के बाहर छत पर गिरी पड़ी थी।

नेहा को छत पर अचेत अवस्था में देखकर ममता हैरान रह गई और घर पर मौजूद नेहा के भाइयों तथा रिश्तेदारी में गए माता पिता को घटना की सूचना दी।घटना के वक्त मृत छात्रा के माता-पिता हलिया थाना क्षेत्र के बड़ौही गांव स्थित अपने रिश्तेदारी में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सूचना पाकर मृतका के माता-पिता आनन-फानन में घर पहुंचकर छात्रा को उपचार हेतु बरौंधा स्थित निजी अस्पताल में ले गए जहां चिकित्सक ने मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

बुधवार सुबह मंडलीय चिकित्सालय पहुंचने पर चिकित्सकों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता रविशंकर मौर्य छात्रा को जहरीले जंतु के काटने की आशंका में करनपुर स्थित एक वैद्य के यहां दवा पिलाने व झाड़ फूंक के लिए ले गए लेकिन छात्रा की जान नही बच सकी। परिजनों ने बताया कि मृत छात्रा दो भाइयों में बड़ी थी और सेमरा खुर्द स्थित हनुमान पटेल इंटर कालेज में बारहवीं छात्रा थी और बुधवार को उसका बोर्ड का पेपर था। छात्रा किसी बीमारी आदि से पीड़ित नहीं होने से अचानक मौत हो जाने पर ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना रहा।

हत्यारे पति को आजीवन कारावास


विधि संवाददाता, मिर्जापुर।अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कक्ष संख्या दो न्यायाधीश वायु नंदन मिश्रा द्वारा हत्यारे पति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और ससुर को किया दोषमुक्त अभियोजन के अनुसार वादी मुकदमा दुलारे पुत्र स्वर्गीय बद्री निवासी ग्राम तारापुर थाना लंका जिला वाराणसी द्वारा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया की वादी मुकदमा अपनी पुत्री की शादी 5 वर्ष पूर्व राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर के साथ किया था।

लगभग 1 साल पहले रस्म गोना में विदा होकर वादी मुकदमा की लड़की अपने ससुराल गई उसी दिन से उसके पति ससुर जेठ जेठानी उपरोक्त लोग कम दहेज मिलने का थाना वादी मुकदमा की लड़की को देते और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगे तथा मारने पीटने लगे ससुराल वालों द्वारा वादी मुकदमा की लड़की से ₹200000 दहेज में लाने का दबाव बनाया जाता था और राजी ना होने पर मारा पीटा जाता था तथा जलाकर मार डालने की धमकी भी दी जाती थी।वादी मुकदमा की लड़की जब भी विदा होकर घर आती तो उपरोक्त सारी बात वादी मुकदमा को बताती है 21 अगस्त 2011 को वादी मुकदमा को सूचना मिला की वादी मुकदमा की लड़की को ससुराल के लोग जला दिए हैं।

वह जनसेवा अस्पताल रामनगर में भर्ती है सूचना पाने पर वादी मुकदमा जनसेवा अस्पताल गया तो ससुराल वाले अस्पताल से भाग गए उसी दिन अस्पताल में वादी मुकदमा की लड़की की मृत्यु हो गई अस्पताल में जगन्नाथपुर के तमाम लोग मौजूद थे उन लोगों द्वारा बताया गया कि दहेज की खातिर वादी मुकदमा की लड़की को जलाकर मार दिया गया है। वादी मुकदमा द्वारा थाना में सूचना दिया गया परंतु थाना हाजा में कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ तो वादी मुकदमा न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया न्यायालय के आदेश से थाना चुनाव को मुकदमा पंजीकृत करने के लिए आदेशित किया गया।

मुकदमा दर्ज होने के बाद मुकदमा उपरोक्त में आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया गया मामले को साबित करने के लिए सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता सच्चिदानंद तिवारी द्वारा कुल 7 गवाह न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।पत्रावली में मौजूद साक्ष्य के आधार पर न्यायालय द्वारा लालसा पुत्र हरू ससुर को दोषमुक्त कर पति राजकेश् उर्फ मन्ना पुत्र लालता निवासी ग्राम जगन्नाथपुर थाना चुनार जिला मिर्जापुर को दोष सिद्ध ठहराते हुए हुए आजीवन कारावास व ₹10000 के अर्थदंड से दंडित किया गया।

संविधान में महिलाओं को समान अधिकार है : लाल बाबू


मिर्जापुर। विकास खण्ड सिटी के सभागार में जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के आदेशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मीरजापुर के तत्वावधान में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के कार्ययोजना 2022-23 के तहत लैंगिक समानता के प्रावधानों, महिलाओं की सुरक्षा, कल्याण तथा प्री-लिटिगेशन वैवाहिक विवाद विषयक के सन्दर्भ में संगोष्ठी, जागरूकता शिविर कार्यक्रम किया गया। शिविर का शुभारम्भ अपर जिला जज (एफटीसी), सचिव लाल बाबू यादव, ने मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव लाल बाबू यादव ने उपस्थित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, महिला समूह की महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि संविधान में महिलाओं को समान अधिकार है, महिलाएं पुरुषो के समानान्तर कार्य को कर रही है और दिनो दिन प्रगति की ओर है। महिलाओं को शिक्षित होना आवश्यक है वह भ्रूण हत्या न करायें, लैंगिक समानता के प्रावधानों के तहत महिलाओं की सुरक्षा हेतु पूरे उत्तर प्रदेश में महिला हेल्प लाइन बनाये गये है, वन स्टाप सेन्टर का गठन किया गया है, पॉक्सों एक्ट बनाये गये और उन्हें त्वरित न्याय दिलाने के लिए विशेष न्यायालय पॉक्सो एक्ट जिले वार बनाया गया है।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रायः यह देखने में आया है कि वैवाहिक पारिवारिक मामलों की संख्या काफी बढ़ रही है उसे कम करने के लिए उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने प्री-लिटिगेशन वैवाहिक मामलों को न्यायालय में दर्ज होने से पूर्व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मीडियेशन सेन्टर में न्यायिक अधिकारीगण के माध्यम से समझाने बुझाने पर पति-पत्नी को एक कराने का कार्य किया जा रहा है और इस तरह के कई मामले प्राधिकरण के समक्ष आए और समझाने बुझाने पर पति पत्नी अपना दाम्पत्य जीवन सुखमय तरीके से निर्वहन कर रहे है। यदि किसी भी परिवार में पारिवारिक समस्या होती है तो वह एक प्रार्थना पत्र जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्रस्तुत करते है तो उनका त्वरित निदान सुलह-समझौते के माध्यम से कराने का प्रयास किया जायेगा।

अन्त में उन्होंने 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा के सन्दर्भ में सम्पूर्ण जानकार दी। संगोष्ठी, शिविर में में एडीओ समाज कल्याण सुरेन्द्र कुमार बिन्द, महिला कल्याण अधिकारी डा मंजू यादव, वनस्टाप सेन्टर सीएओ पूजा मौर्या, कृषि विभाग से शेख मेराज, एडीओ जय गणेश पाण्डेय एवं एमएस इन्द्रकला मिश्रा ने उपस्थित आगंनवाडी कार्यकत्रियों को सम्बोधित करते हुए महिलाओं के अधिकार, कुपोषित, अति कुपोषित महिलाए बच्चों, कन्या सुमंगला योजना, बृद्धा, विधवा, विकलांगजन पेंशन योजना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन पीएलवी कल्पना यादव, एवं अतिथियों का स्वागत ग्राम प्रधान सन्तोष किए। रूपा गुप्ता, कुसुम गुप्ता, रेखा कुमारी ने सहयोग किया। संगोष्ठी, जागरूकता शिविर में दीपक श्रीवास्तव, पीएलवी जयप्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, कृष्ण कुमार, ब्लाक के अधिकारीगण, कर्मचारीगण, उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।

मांग न पूरी होने पर डाक कर्मी करेंगे दो दिवसीय हड़ताल


अमेठी। कर्मियों की मांगों को लेकर डाक विभाग के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा हैं, कि यदि समय रहते उनकी मांगी को पूरा नहीं किया जाता, तो वह दो दिवसीय हड़ताल करने को विवश होंगे। जिससे विभाग के कार्य ठप होने के साथ जनता को भी परेशानी उठानी पड़ेगी।

गौरतलब हो कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के तत्वाधान में उत्तर प्रदेश परिमंडल के प्रांतीय सचिव सी बी तिवारी व जिला सचिव के एन पाण्डेय प्रधान डाक घर में बैठक की हैं। जिसमें सरकार से चार सूत्रीय मांग की हैं। जीडीएस समिति ने 12, 24 व 36 वर्ष की सेवा के लिए वरिष्ठ जी डी एस को अतिरिक्त वेतन, अवैज्ञानिक अव्यवहारिक लक्ष्य तय करना, लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जीडीएस पर दबाव न डालना, जी डी एस के स्थान पर स्थान्नापन व्यवस्था को अनुमति जबकि जी डी एस कार्यभार से सम्बंधित छुट्टी पर हैं, की मांग हैं।

प्रांतीय सचिव ने कहा कि यदि इन मांगों पर सरकार समय रहते विचार नहीं करेंगी, तो अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के बैनर तले संगठन के पदाधिकारी 16 व 17 मार्च को हड़ताल करेंगे। जिससे सभी विभागीय कार्य पूरी तरह से ठप हो जायेगा।

बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश


मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुनार पर संचालित होने वाले एनआरसी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सा.स्वा.केन्द्र, चुनार को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द एनआरसी को संचालित किया जाय।

आरबीएसके बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवगत गया था कि बैठक में एबीएसए के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा किन्तु स्वयं व उनके प्रतिनिधि में से कोई भी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित मंत्रा एप पर जनपद में होने वाले प्रसव के पंजिकरण की समीक्षा करते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द मंत्रा एप पर समस्त प्रसवों का पंजीकरण किया जाय।

मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य माँ विन्ध्यवासिनी, स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज आरबी कमल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके राय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह एवं ब्लाक स्तरीय समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ-साथ जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।

पिछड़ों का हक छीन रही सरकारः राजपाल कश्यप


मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी द्वारा जातिगत जनगणना कराये जाने की माॅग को लेकर समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी डां राजपाल कश्यप दो दिवसीय दौरे पर मंगलवार को जनपद आगमन पर जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

वहीं राजगढ़, मड़िहान, बीएचयू, बरकछां आदि जगहो पर कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया। स्वागत करने वालो में रविन्द्र बहादुर पटेल, सतीश मिश्रा, रामगोपाल बिन्द, धर्मेन्द्र मौर्या, सपा नेत्री महिमा मिश्रा, सिद्वान्त यादव, राममनोहर यादव आदि शामिल रहे।

छानबे विधानसभा के जरैला व कलना में जातिगत जनगणना की माॅग को लेकर आज पाॅचवे दिन आयोजित संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए राजपाल कश्यप ने कहा कि प्रदेश में जातिगत जनगणना का होना बहुत जरूरी है। जब तक जातिगत जनगणना नहीं होगी, डां तक हर वर्ग को लाभ नहीं मिलेगा इसलिए उत्तर प्रदेश में जातिगत जनगणना की अति आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने हमेशा गरीबों का शोषण किया है। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित रखते हुए उनका निवाला छीना जा रहा है। असली अधिकार दिलाने हेतु समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना कराने की मांग कर रही है फिर भी सरकार इसे अनसुना कर रही है।

डॉ० राजपाल कश्यप ने जाति जनगणना के बारे में कहा कि हमारी मांग है जब केंद्र सरकार द्वारा 31 बिंदुओं पर जनगणना का कार्य किया जा रहा है जिसमें मकान, गाड़ी, हैंडपंप, बिजली, पशु, पेड़, सहित 31 बिंदुओं पर जानकारी मांगी जा रही है तो उसी में एक बिंदु और जोड़कर जाति भी पूछ ली जाए। जिससे जनगणना के साथ-साथ जातीय जनगणना भी हो जाए।

भाजपा सरकार जातीय जनगणना कराने से इसलिए भाग रही है क्योंकि जाति को जाति से लड़ाकर, धर्म को धर्म से लड़ा कर राजनीति करना और वोट लेना चाहती है।

जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार भय का माहौल बनाकर अपनी विफलता पर पर्दा डाल रही है। उन्होने बताया कि जाति जनगणना को लेकर आने वाले दिनो में जन आंदोलन किया जायेगा। कहा कि सभी जातियों की आर्थिक सामाजिक स्थिति स्पष्ट होनी चाहिए। जिसको जितनी आबादी उसकी उतनी हिस्सेदारी समय की माॅग है।

संगोष्ठी कार्यक्रम में शिवशंकर सिंह यादव, रविन्द्र बहादुर पटेल, आशीष यादव, रोहित शुक्ला, सतीश मिश्रा, कीर्ति कोल, बलराम यादव, रामगोपाल बिन्द, धर्मेन्द्र मौर्या, रमाशंकर कोल, सिद्वान्त यादव, विजयशंकर प्रजापति, सोकिम अहमद, आदर्श यादव, जयमंगल यादव, हरिशंकर यादव, संग्राम बिन्द, शहनवाज खान, जैनेन्द्र सिंह, राजेश यादव, अरशद अली, अरविन्द पटेल आदि उपस्थित रहे।

विज्ञान प्रश्नोत्तरी,खाद्य पदार्थ में मिलावट की जांच के बारे में दी गयी जानकारी


मिर्जापुर। जिला विज्ञान क्लब के द्वारा गुरु नानक इंटर कॉलेज आवास विकास कॉलोनी के सभागार में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए।

कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्य पूर्णिमा द्विवेदी एवम भौतिक विज्ञान प्रवक्ता एवम जिला समन्यवक सुशील कुमार पांडेय ने नोबेल पुरस्कार एवम भारत रत्न वैज्ञानिक सी वी रमन के चित्र पर माल्यर्पण कर तथा दीप प्रज्वलित करके किया।

भौतिक प्रवक्ता सुशील कुमार पांडेय ने सी वी रमन के बारे में जानकरी देते हुए विज्ञान के पहलुओं एवम रमन इफ़ेक्ट के बारे में प्रयोग के माध्यम से समझाए।जिला समन्यवयक ने कहा कि हमारे घर मे ही किचेन एक प्रयोग शाला है जिसमे प्रतिदिन नए प्रयोग होते रहते है।हमारे बैग उसमें रखी जोमेरटी बॉक्स गणित की प्रयोग शाला है।

यदि हम विज्ञान के सिद्धांतों को समझे तो उसमें गणित की जरूरत होगी।जिंदगी में यदि सफल होना है तो गणित की समझ रखनी होगी। गणित प्रकृति की भाषा है। विदयालय की प्रधानाचार्य ने भी बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

कार्यक्रम में बच्चों के बीच मौखिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया।जिसमें 120 क्लास 9 एवम 11 के बच्चो ने प्रतिभगिता की।इसमे छ बच्चो को पुरस्कृत किया गया। ग्रुप ए ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।कार्यक्रम में बच्चो के बीच खाद्य पदार्थो में मिलावट की जांच का प्रयोगिक प्रदर्शन करते हुए जिला समन्यवक ने हल्दी, सरसो के तेल,जीरा, मरीच, लवंग, देशी घी, शहद, दूध, बेसन, खोवा आदि की जांच करके दिखाया।

ओनम सिंह नावप्रवर्तक एवम कक्षा 11 के छात्र ने अपने द्वारा बनाई गई आलू खोदने की मशीन का प्रदर्शन करके छात्रों को नवप्रवर्तन करने की सलाह दी। कार्यक्रम में जेपी पांडेय, आलोक श्रीवास्तव, अमरेश चंद मिश्र, विजय उपाध्याय, सीतेश ,सन्ध्या सिंह, हरलीन कौर, शालिनी श्रीवास्तव, शिवा दुबे ,संजीव ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

होटल में संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, गैंग लीडर लड़की गिरफ्तार

मिर्ज़ापुर। थाना कटरा पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है देर रात पुलिस ने सेक्स रैकेट संचालित करने वाली गिरोह की एक सरगना लड़की को अपनी हिरासत में लिया है सूत्रों की माने तो नगर के विवेकानंद मार्ग निवासिनी एक लड़की मिर्ज़ापुर नगर की दर्जनभर लड़कियों को गुमराह कर अपने साथ सेक्स रैकेट में शामिल कर ली जो विभिन्न होटलों में मुंह मांगे दाम पर देर रात में दिन में रंगरलिया मनाने के लिए लड़कियों को परोसती है ।

थाना कटरा पुलिस को इस गिरोह की सरगना के साथ ही एक अन्य लड़की को हिरासत में लिया है साथ ही दो लड़कों का नाम भी इसमें चर्चा में चल रहा है जो अभी फरार चल रहे हैं।

जिस होटल में सेक्स रैकेट का हुआ है खुलासा वह बड़े रसूखदार का बताया जा रहा है होटल, होटल मालिक के सत्ता के करीबी होने की चर्चा, मामले को दबाने का किया जा रहा है प्रयास, पुलिस कार्यवाई में बरत रही है शिथिलता।नगर के मध्य में स्थित है होटल  ।

दो मकान में सेंध लगाकर चोरों ने आभूषण सहित नगदी उड़ाया


मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव में चोरो ने बीती रात में दो कच्चे मकान में पीछे से सेंध लगाकर व एक मकान के किवाड़ का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर घर के अंदर अटैची बैग में रखा आभूषण सहित करीब 42 हजार रुपये को उठा ले गए।

नगदी गहना इत्यादि लेने के बाद घर से करीब चार सौ मीटर दूर अरहर के खेत में बाक्स तोड़ फेंक दिया। सुबह जानकारी होने पर पीडित ने थाने में सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पीडित का कहना है कि चोरों द्वारा जिस कमरे में हम लोग सो रहे थे उसको बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया है।

शोर मचाने पर बगल में सो रहे पुत्र ने बाहर से दरवाजा खोला।पीडित के अनुसार करीब चार लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है।क्षेत्र में इनदिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम सावित हो रही है केवल आशवासन दे रही है।

क्षेत्र के हरसड़ गांव निवासी रोहित दूबे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे कि इसी बीच रात्रि में पंहुचे चोरों ने कच्चे मकान के पीछे से सेंध लगाकर कमरे में प्रवेश किया लेकिन सामान नही मिलने पर बगल में स्थित दूसरे मकान में सेंध लगाकर घुस गए जंहा पर बाक्स व बैग व अटैची में रखा आभूषण चांदी का करधनी एक किलोग्राम व लच्क्षा 19 नग व छागल 250 ग्राम चांदी का व सोने का झुमका टप्स,मंगलसूत्र, अंगूठी दो नग,42 हजार रुपये नगदी रखा हुआ था कि उठा ले जाकर घर से करीब चार सौ मीटर दूर अरहर के खेत में तोड़कर आभुषण सहित नगदी रुपये उठा ले रहे।

जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे चोरों ने उस कमरे के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था।जबकि बहन की शादी 21 मई को है जिसकी तैयारी के लिए आभूषण रखा हुआ था। इतना ही नही चोरो ने आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामप्यारे के घर का दरवाजा तोड़कर कूकर व बाक्स व सोलर पैनल उठा ले गए और पैनल को रोहित के घर के पास फेंक दिया तथा बाक्स व अन्य सामान को दो सौ मीटर तक तोड़ कर फेंक दिया है।

दो घरों में चोरी होने की जानकारी पर घटना स्थल पर पंहुचे ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिस पर मौके पर पंहुचे एसएसआई सुभाषचंद्र यादव ने जांच पड़ताल किया है।इससे पहले बीते 23 फरवरी को बसुहरा गांव में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर दिया था लेकिन पुलिस को कोई कार्रवाई नही किया है।इस संबंध में एसएसआई सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पंहुचकर मामले की जांच पड़ताल किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।

अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ


मिर्जापुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा लगाई गई 03 दिवसीय प्रदर्शनी भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी बी0एल0जे0 मैदान में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया ।

प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन भी किया गया। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुॅचाया जाना हैं। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी कोई भी नागरिक भ्रमण कर ले सकता हैं।