बैठक में अनुपस्थित रहने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कारण बताओं नोटिस जारी करने का दिया निर्देश
मिर्जापुर। मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक की गयी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चुनार पर संचालित होने वाले एनआरसी हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीक्षक, सा.स्वा.केन्द्र, चुनार को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द एनआरसी को संचालित किया जाय।
आरबीएसके बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के द्वारा अवगत गया था कि बैठक में एबीएसए के द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा किन्तु स्वयं व उनके प्रतिनिधि में से कोई भी बैठक में उपस्थित नहीं हुआ जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा को कारण बताओं नोटिस जारी करने हेतु निर्देशित किया गया।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत संचालित मंत्रा एप पर जनपद में होने वाले प्रसव के पंजिकरण की समीक्षा करते हुए गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी एवं समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया गया की जल्द से जल्द मंत्रा एप पर समस्त प्रसवों का पंजीकरण किया जाय।
मुख्य विकास अधिकारी ने आशाओं के मानदेय का भुगतान समय से करने का निर्देश दिया। बैठक में मुख्यचिकित्साधिकारी डा. राजेन्द्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, प्राचार्य माँ विन्ध्यवासिनी, स्वशासी राज्य मेडिकल कालेज आरबी कमल, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके राय, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक अजय सिंह एवं ब्लाक स्तरीय समस्त अधीक्षक/प्रभारी चिकित्साधिकारी के साथ-साथ जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी उपस्थित रहें।
Feb 28 2023, 18:13