दो मकान में सेंध लगाकर चोरों ने आभूषण सहित नगदी उड़ाया
मीरजापुर। जिले के हलिया थाना क्षेत्र के हरसड़ गांव में चोरो ने बीती रात में दो कच्चे मकान में पीछे से सेंध लगाकर व एक मकान के किवाड़ का ताला तोड़कर घर में प्रवेश कर घर के अंदर अटैची बैग में रखा आभूषण सहित करीब 42 हजार रुपये को उठा ले गए।
नगदी गहना इत्यादि लेने के बाद घर से करीब चार सौ मीटर दूर अरहर के खेत में बाक्स तोड़ फेंक दिया। सुबह जानकारी होने पर पीडित ने थाने में सूचना दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है। पीडित का कहना है कि चोरों द्वारा जिस कमरे में हम लोग सो रहे थे उसको बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया है।
शोर मचाने पर बगल में सो रहे पुत्र ने बाहर से दरवाजा खोला।पीडित के अनुसार करीब चार लाख रुपए के गहने की चोरी हुई है।क्षेत्र में इनदिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं और चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं लेकिन पुलिस खुलासा करने में नाकाम सावित हो रही है केवल आशवासन दे रही है।
क्षेत्र के हरसड़ गांव निवासी रोहित दूबे अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ कच्चे मकान में सो रहे थे कि इसी बीच रात्रि में पंहुचे चोरों ने कच्चे मकान के पीछे से सेंध लगाकर कमरे में प्रवेश किया लेकिन सामान नही मिलने पर बगल में स्थित दूसरे मकान में सेंध लगाकर घुस गए जंहा पर बाक्स व बैग व अटैची में रखा आभूषण चांदी का करधनी एक किलोग्राम व लच्क्षा 19 नग व छागल 250 ग्राम चांदी का व सोने का झुमका टप्स,मंगलसूत्र, अंगूठी दो नग,42 हजार रुपये नगदी रखा हुआ था कि उठा ले जाकर घर से करीब चार सौ मीटर दूर अरहर के खेत में तोड़कर आभुषण सहित नगदी रुपये उठा ले रहे।
जिस कमरे में परिवार के लोग सो रहे थे चोरों ने उस कमरे के दरवाजे की कुंडी को बाहर से बंद कर दिया था।जबकि बहन की शादी 21 मई को है जिसकी तैयारी के लिए आभूषण रखा हुआ था। इतना ही नही चोरो ने आधा किलोमीटर की दूरी पर स्थित रामप्यारे के घर का दरवाजा तोड़कर कूकर व बाक्स व सोलर पैनल उठा ले गए और पैनल को रोहित के घर के पास फेंक दिया तथा बाक्स व अन्य सामान को दो सौ मीटर तक तोड़ कर फेंक दिया है।
दो घरों में चोरी होने की जानकारी पर घटना स्थल पर पंहुचे ग्राम प्रधान विनोद कुमार सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दिया जिस पर मौके पर पंहुचे एसएसआई सुभाषचंद्र यादव ने जांच पड़ताल किया है।इससे पहले बीते 23 फरवरी को बसुहरा गांव में चोरों ने सेंध लगाकर चोरी कर दिया था लेकिन पुलिस को कोई कार्रवाई नही किया है।इस संबंध में एसएसआई सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि मौके पर पंहुचकर मामले की जांच पड़ताल किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जायेगा।
Feb 26 2023, 21:36