अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे ने प्रदर्शनी का फीता काटकर किया शुभारम्भ


मिर्जापुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा लगाई गई 03 दिवसीय प्रदर्शनी भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से संबंधित चित्र प्रदर्शनी बी0एल0जे0 मैदान में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा द्वारा फीता काटकर शुभारम्भ किया ।

प्रदर्शनी का भ्रमण कर अवलोकन भी किया गया। उन्होंने प्रेस प्रतिनिधियों से वार्ता के दौरान बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सरकारी योजनाओं की जानकारी आम जन मानस तक प्रदर्शनी के माध्यम से पहुॅचाया जाना हैं। उन्होने कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों की जानकारी कोई भी नागरिक भ्रमण कर ले सकता हैं।

तालाब में दिखा मगरमच्छ, ग्रामीणों ने वन विभाग के किया हवाले


मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत देवपुरा में अमृत सरोवर तालाब में कहीं से घूमते हुए मगरमच्छ आ गया। जिसकी सूचना पाते ही ग्रामीणों में हलचल सी मच गई तब वहीं पड़ोस के कुछ लोगों द्वारा बड़ी मशक्कत करके मगरमच्छ को पकड़ा लिया गया।

उसके पकड़ने के बाद तुरंत उसकी सूचना वन विभाग टीम को दी गई थोड़ी देर बाद सिरसी रेंज की वन विभाग की टीम ने पहुंचकर मगरमच्छ को अपने कब्जे में ले लिया। मगरमच्छ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

80 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ बाइक बरामद दो अभियुक्त भेजे गए जल


लालगंज/ मीरजापुर। लालगंज पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है।80 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 2 किग्रा यूरिया सहित शराब निर्माण व बिक्री में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया।

संलिप्त दो लोंगो के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भेजा जेल। लालगंज की प्रभारी निरीक्षक ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र से अवैध, अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, बनाने वाले ठिकाने पर दबिश देकर दो अभियुक्तों में पिन्टू उर्फ सुजीत पुत्र धर्मू व राजन पुत्र धर्मू निवासीगण ग्राम खजुरी थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया।

मौके से 80 लीटर अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब, 02 किग्रा यूरिया सहित शराब निर्माण व बिक्री में प्रयुक्त एक अदद मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर धारा 60 आबकारी एक्ट व धारा 272 भादवि पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुये गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय, जेल भेजा गया तथा मोटरसाइकिल एमवी एक्ट में सीज किया गया।

भाजपा सरकार में बेटियां सुरक्षित नहींः रीबू श्रीवास्तव


मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रीबू श्रीवास्तव का गुरूवार को सपा कार्यालय पर जोरदार स्वागत किया गया। पार्टी कार्यालय में आयोजित महिला सभा की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष रीबू श्रीवास्तव ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बेटियों, लड़कियों के साथ दुष्कर्म हो रहे है। कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में बड़ा अन्तर है। सरकार निवेश, रोजगार व सुविधाओं की बात करती है, लेकिन धरातल पर कुछ भी अस्तित्व में नहीं है। उन्होने पार्टी के महिला नेत्रियों से कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने का काम करें।

इस दौरान उन्होंने कहा कि गाॅवो में उज्जवला योजना के तहत मिले गैस सिलिडंर धरे के धरे है। सरकार ने मंहगाई इतनी बढ़ा दी है कि गरीब सिलेंडर को भराने में असमर्थ है। प्रदेश सरकार ने महिलाओं से जुड़ी विभिन्न योजनाओं को बन्द व बर्बाद करने का काम किया है। कहा कि महिलाओं में अब इतनी जागृति आ गई है कि वे पांच किलो अनाज के बदले अपने बच्चो का भविष्य दांव पर नहीं लगा सकती है। सरकार रोजगार व नौकरी के अवसरों को खत्म कर रही है। सरकार संपत्तियों को प्राइवेट हाथों में सौपा जा रहा है। सरकार की गलत नीतियों से किसान, नौजवान, व्यापारी, व महिलाएं सभी परेशान है।

कहा कि सूबे के सभी जिलो का भ्रमण कर समाजवादी पार्टी के महिला विंग को इतना सशक्त बनाने का काम होगा कि वे युवाओं व महिलाओं के साथ ही किसानों के मुद्दे पर मजबूती के साथ मुखर हो और 2024 के लोकसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें। सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने महिलाओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनता को बेरोजगारी, मंहगाई व अपराध से निजात दिलाने के लिए आगे आये।

सपा की सोच है कि किसानों को बीज व पानी मिले। उन्हें खेती के लिए निःशुल्क बिजली तथा बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली उपलब्ध कराई जाय। कहा कि समाजवादी पार्टी इन्ही सब मुद्दो को लेकर सड़क पर उतरेगी। बैठक की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने किया। बैठक में डा. अरविन्द श्रीवास्तव, रत्नेश श्रीवास्तव, मनोरमा मिश्रा, महिमा मिश्रा, जहांआंरा, परबीन बानो, नूरबानो, मीना देवी, झल्लो देवी, विमलावती विश्वकर्मा, शीला गौड़, सावित्री पटेल, रजिया बेगम, जिशान अली, समा परवीन, नेहा राइन, खुशबू, शगूफा अदीब, शमीना बानो, जुबैदा, अल्फिया, मुस्कान आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए डीएम ने दिया दिशा निर्देश


मिर्जापुर। मां विन्ध्यावासिनी के धाम विन्ध्याचल में आगामी 21/22 मार्च से प्रारम्भ होकर 30 मार्च तक चलने वाले चैत्र नवरात्र मेला को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने सम्बन्धित अधिकारियो एवं पण्डा समाज के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। बैठक में जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिकारियो से कहा कि तीनों मन्दिर के समस्त वायरिंग व इलेक्ट्रिक सामानो की जाॅच कर ली जाये यदि कही तार व अन्य सामान की कटिंग की गयी हो तो उसे विधिवत मरम्मत करा लिया जाय।

जिलाधिकारी ने कहा कि सभी वाहन स्टेण्डों पर रेट बोर्ड लगा हो तथा गाड़ियों के आने-जाने के अन्दर रैम्प बना हो ताकि गाड़ियों का स्टैण्ड में आना-जाना सुचारू ढंग से हो सके। मेला क्षेत्र के सड़कों पर अतिक्रमण के लिये सम्बंधित नागरिकों को नगर मजिस्ट्रेट व सम्बंधित थानाध्यक्ष आपस में समन्वय स्थापित कर नोटिस देकर अतिक्रमण खाली करा लें। मेला क्षेत्र में सुरक्षा, सफाई, घाटों पर महिलाओं के कपड़ा बदलने के लिये उपयुक्त स्थान, नदी में बैरीकेटिंग, गलियों व नालियों की सफाई, सड़कों का मरम्मत, यात्रियों के लिये मंदिर व घाटों पर जाने वाले मार्गो पर इन्डीकेटर, आदि की व्यवस्था पहले से ही कर लिया जायें।

उन्होंने गोताखार व आवारा पशुओं को पकड़ने के लिये संबंधित विभाग को निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि पूड़ी सब्जी का स्टाल विन्ध्याचल में लगाने के साथ ही अमरावती चैराहे पर अस्थायी रैन बसेरा पर भी लगायें। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्र ने कहा कि मेला के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के दृष्टिगत पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जायेगी।

बैठक में नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह ने सभी विभागों के कार्य के बारे में एक-एक कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका परिषद मीरजापुर का मुख्य कार्य है अभी से कार्य में लग जाये ताकि समय रहते पूर्ण किया जा सके। बताया कि घाटोे पर व पानी में बैरीकेटिंग अपनी देख-रेख में करायें, निकास मेला क्षेत्र में अस्थाई कार्यालय का निर्माण, पूरे मेला क्षेत्र में गलियों, नालियों में सफाई व्यवस्था दिन व रात्रि में कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाकर करायेगें। खराब नलों के टोटियों का मरम्मत, आवारा पशुओं पकड़ना, प्राइवेट व सरकारी वाहन स्टैण्डों पर रेट लिस्ट लगवाना, व उन्हें अनुमति प्रदान करना पहले से कर लिया जाये।

इसी प्रकार जलनिगम के द्वारा मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था करना, प्र्याप्त मात्रा में टैंकरों की व्यवस्था, खराब व रीबोर हैण्डपम्पों का मरम्मत कार्य, विन्ध्य टालेट, फर्नीचर, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था, अपर मुख्य अधिकारी द्वारा गंगा किनारे महिलाओं के वस्त्र बदलने की व्यवस्था, पूरे मेला क्षेत्र/घाटों पर अस्थाई मजबूत बेैरीकेटिंग, गंगा के किनारे प्रकाश व्यवस्था, अष्टभुजा पहाड़ी पर एंव काली खोह पर प्रकाश व्यवस्था कराना, विद्युत विभाग द्वारा अतिरिक्त ट्रांसफार्मरों के अलावा मेला क्षेत्र में 24 घंटे विद्युत आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग मेला क्षेत्र के सडकों की मरम्मत, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में सस्ते दर पर पूडी सब्जी की दुकान व मिट्टी का तेल वितरण, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा मेला क्षेत्र में स्वास्थ्य केम्प, एम्बुलेन्स, पर्याप्त मात्रा में दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

उन्होने सभी हाईमास्को की रिपेयरिंग तथा तीनों मन्दिरों पर जनरेटर की व्यवस्था एवं मन्दिर सजावट का कार्य, मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर की प्राकृतिक फूलो से सजावट कार्य, पूर्व की भाति नवरात्र मेला सम्बन्धि अन्य सभी सम्बन्धित कार्यो का सम्पादन विन्ध्य विकास परिषद द्वारा कराया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, नमामि गंगे अमरेन्द्र कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्रभानु सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ राजेन्द्र प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर परमानन्द कुशवाहा, अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत नीतू सिंह सिसौदिया, जिला पूर्ति अधिकारी उमेश चन्द्र, पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, के अलावा अन्य सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।

जिला सूचना अधिकारी के पिता का निधन


मिर्जापुर। जिला सूचनाधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय के पिता सेवानिवृत्त अध्यापक शम्भूनारायण उपाध्याय का 87 वर्ष की अवस्था में बुधवार को निज निवास ग्राम व पोस्ट बड़ेपुर अम्बेडकर पर निधन हो गया। निधन की सूचना पर जिले के अधिकारियों समेत पत्रकारों में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

जिला सूचना अधिकारी के पित्रृ शोक की खबर से सभी मर्म आहत है बड़ी संख्या में पत्रकार तथा जिले के अधिकारी उनके गृह जनपद शोक संवेदना जताने के लिए भी रवाना हो गए।

ध्वस्त हो चुकी सड़कों को लेकर न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन


मिर्जापुर। अमृत जल योजना तथा सीवर लाइन बिछाने को लेकर पूरे नगर की खोदी गई सड़कों की बदहाली और धूल के गुबार से होने वाली परेशानी को लेकर त्रस्त है वही धूल के गुबार से जहां लोग बीमार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

बुधवार को न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि मण्डल ने अमृत जल परियोजना के कारण मीरजापुर नगर की ध्वस्त सड़कों को सही कराने से सम्बन्धित ज्ञापन सौंप कर कर जिला प्रशासन से खोदी गई सड़कों की अविलंब मरम्मत कराने एवं धूल के गुबार को रोकने की दिशा में निरंतर पानी का छिड़काव कराये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देने के पश्चात न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि अमृत जल परियोजना के कारण मीरजापुर नगर की सड़के ध्वस्त हो गईं है, जिससे आये दिन ध्वस्त सड़क पर गिरने के कारण लोग चोटिल हो जा रहे हैं।

ध्वस्त सड़क को शीघ्र ही सही कराया जाएं। साथ ही प्रशासन का सड़क से उड़ने वाली धूल से उत्पन्न होने वाली परेशानियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी का छिड़काव कराया जाने की मांग की गई है ताकि धूल से होने वाली संबंधित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।

इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर के मण्डल अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिलाध्यक्ष अंकित मौर्या, प्रथम साहू उपस्थित रहें।

कार्यप्रगति में शिथिलता देख भड़की डीएम ,कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार


विन्ध्याचल/ मिर्जापुर । विन्ध्य कोरिडोर निरीक्षण के दौरान पत्थरों के कार्यों में शिथिलता पाए जानेपर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधन वीरेन्द्र कुमार तथा निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति करने वाली संस्था के लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई । दोपहर एक बजे कोरिडोर निरीक्षण हेतु मां विन्ध्यवासिनी मंदिर पहुंची जिलाधिकारी ने नवरात्र के पूर्व दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत जो भी आवश्यक कोरिडोर निर्माणकार्य पूर्णता की तिथि निर्धारित की थी उनमें काफी कमियां नज़र आई ।

कार्यदाई संस्था के पीएम ने बताया की मंदिर के प्रथम तल तक पत्थरों का काम पूरा कर लिया जाएगा द्वितीय तल का काम अप्रैल , मई तक संपन्न कर लिया जाएगा। उन्होंने तय समय पर कार्य न पूरा होने का कारण पत्थर आपूर्ति करने वाली संस्था को बताया, कहा की पत्थर आपूर्ति काफी बिलंब से हो रही है , जिसपर जिलाधिकारी ने योजना प्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए कहा की आप स्वयं दौसा, राजस्थान जाकर देखिए की पत्थर तराशने का काम कितनी गतिशील है और विलंब का वास्तविक कारण क्या है। फसाड़ कार्य के प्रति भी उन्होंने काफी असंतोष जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था को फटकारा।

उन्होंने कहा की लोगों से बात करके उनके भवनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों से बात करके फसाड कार्य समय से पूर्ण करें। किसी प्रकार की समस्या आती हो तो नगर मजिस्ट्रेट से संपर्क करें। इस योजना के दृष्टिगत लगभग प्रतिदिन नगर मजिस्ट्रेट विन्ध्याचल में मौजूद रहते है। किसी प्रकार का कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं करूंगी। नवरात्र आरंभ के पूर्ण दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु समस्त आवश्यक कार्यों को पूर्ण करिए। जिलाधिकारी ने पक्काघाट, कोतवाली मार्ग, न्यूव्हीआईपी, पुरानी व्ही आईपी, विन्ध्यवासिनी मंदिर इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , अवर अभियंता लोक निर्माण निगम प्रवीण चौहान, मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेने के प्रयास भदोही निवासी दो युवक डूबे, एक को बचाया गया दूसरे की तलाश जारी


मिर्जापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के समीप गंगा नदी पर बने बरैनी-भटौली पक्का पुल के नीचे एप्रोच मार्ग पर बगल में लगे पत्थर पर से सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से भदोही जनपद के दो युवक गंगा नदी में गिर पड़े, युवकों के गंगा नदी में गिरने की सूचना पर मौके पर मछुहारों और पुल से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई।

मौके पर पहुंची कछवां पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में हजारा जाल डालकर ढूंढने हेतु युवकों की तलाश में लग गई है। भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पन्नईपुर निवासी 23 वर्षीय उमेश मौर्या पुत्र राजेंद्र मौर्या को गंगा नदी से स्थानीय मछुआरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया एवं उसे सीएचसी में उपचार कराया गया वर्तमान में उसकी हालत खतरे से बाहर हैं।

जबकि उसके साथी भदोही जनपद के ज्ञानपुर के देवनाथपुर निवासी 21 वर्षीय आकाश पाल पुत्र अवधेश पाल गहरे पानी में चले जाने के कारण लापता हो गया। जिसकी तालाश स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस कर रही है लेकिन अब तक पता नही चल सका है।

रस्सी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जानकारी होते ही मचा हड़कंप


मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव के बाहर खेत में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बांस के सहारे रस्सी के फंदे पर लटकता मिला है। पुलिस के मुताबिक युवक मंगलवार की रात घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सूचना पाकर मौके पर सीओ चुनार उमाशंकर सिंह, एसएसआई संजीत बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा विश्वनाथ पटेल ने इत्तफाकिया की तहरीर कोतवाली में दी है।

एसएसआई ने बताया कि शिवपुर निवासी 25 वर्षीय श्यामजी सिंह उर्फ मंगरू पुत्र स्व. छविनाथ सिंह मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह घर वालों से खेत पर जाने की बात कह कर निकले और वापस नहीं लौटे। घर वालों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल भी बंद मिला। बुधवार की सुबह कुछ लोग खेत की तरफ गए तो गांव के बाहर खेत में मचान पर बांस के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर श्यामजी का शव लटकता मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मृतक दो भाईयों में छोटा था और अविविाहित था।