ध्वस्त हो चुकी सड़कों को लेकर न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
मिर्जापुर। अमृत जल योजना तथा सीवर लाइन बिछाने को लेकर पूरे नगर की खोदी गई सड़कों की बदहाली और धूल के गुबार से होने वाली परेशानी को लेकर त्रस्त है वही धूल के गुबार से जहां लोग बीमार हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
बुधवार को न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के प्रतिनिधि मण्डल ने अमृत जल परियोजना के कारण मीरजापुर नगर की ध्वस्त सड़कों को सही कराने से सम्बन्धित ज्ञापन सौंप कर कर जिला प्रशासन से खोदी गई सड़कों की अविलंब मरम्मत कराने एवं धूल के गुबार को रोकने की दिशा में निरंतर पानी का छिड़काव कराये जाने की मांग की है। जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन देने के पश्चात न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि अमृत जल परियोजना के कारण मीरजापुर नगर की सड़के ध्वस्त हो गईं है, जिससे आये दिन ध्वस्त सड़क पर गिरने के कारण लोग चोटिल हो जा रहे हैं।
ध्वस्त सड़क को शीघ्र ही सही कराया जाएं। साथ ही प्रशासन का सड़क से उड़ने वाली धूल से उत्पन्न होने वाली परेशानियों की तरफ भी ध्यान आकृष्ट कराते हुए पानी का छिड़काव कराया जाने की मांग की गई है ताकि धूल से होने वाली संबंधित बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मण्डल में न्यायिक मानवाधिकार सेवा ट्रस्ट के मीरजापुर के मण्डल अध्यक्ष अभय गुप्ता, जिलाध्यक्ष अंकित मौर्या, प्रथम साहू उपस्थित रहें।
Feb 22 2023, 18:55