कार्यप्रगति में शिथिलता देख भड़की डीएम ,कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार
विन्ध्याचल/ मिर्जापुर । विन्ध्य कोरिडोर निरीक्षण के दौरान पत्थरों के कार्यों में शिथिलता पाए जानेपर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधन वीरेन्द्र कुमार तथा निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति करने वाली संस्था के लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई । दोपहर एक बजे कोरिडोर निरीक्षण हेतु मां विन्ध्यवासिनी मंदिर पहुंची जिलाधिकारी ने नवरात्र के पूर्व दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत जो भी आवश्यक कोरिडोर निर्माणकार्य पूर्णता की तिथि निर्धारित की थी उनमें काफी कमियां नज़र आई ।
कार्यदाई संस्था के पीएम ने बताया की मंदिर के प्रथम तल तक पत्थरों का काम पूरा कर लिया जाएगा द्वितीय तल का काम अप्रैल , मई तक संपन्न कर लिया जाएगा। उन्होंने तय समय पर कार्य न पूरा होने का कारण पत्थर आपूर्ति करने वाली संस्था को बताया, कहा की पत्थर आपूर्ति काफी बिलंब से हो रही है , जिसपर जिलाधिकारी ने योजना प्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए कहा की आप स्वयं दौसा, राजस्थान जाकर देखिए की पत्थर तराशने का काम कितनी गतिशील है और विलंब का वास्तविक कारण क्या है। फसाड़ कार्य के प्रति भी उन्होंने काफी असंतोष जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था को फटकारा।
उन्होंने कहा की लोगों से बात करके उनके भवनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों से बात करके फसाड कार्य समय से पूर्ण करें। किसी प्रकार की समस्या आती हो तो नगर मजिस्ट्रेट से संपर्क करें। इस योजना के दृष्टिगत लगभग प्रतिदिन नगर मजिस्ट्रेट विन्ध्याचल में मौजूद रहते है। किसी प्रकार का कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं करूंगी। नवरात्र आरंभ के पूर्ण दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु समस्त आवश्यक कार्यों को पूर्ण करिए। जिलाधिकारी ने पक्काघाट, कोतवाली मार्ग, न्यूव्हीआईपी, पुरानी व्ही आईपी, विन्ध्यवासिनी मंदिर इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , अवर अभियंता लोक निर्माण निगम प्रवीण चौहान, मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।
Feb 22 2023, 15:09