कार्यप्रगति में शिथिलता देख भड़की डीएम ,कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार


विन्ध्याचल/ मिर्जापुर । विन्ध्य कोरिडोर निरीक्षण के दौरान पत्थरों के कार्यों में शिथिलता पाए जानेपर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यदाई संस्था के योजना प्रबंधन वीरेन्द्र कुमार तथा निर्माण व पत्थरों की आपूर्ति करने वाली संस्था के लोगों को जमकर खरी खोटी सुनाई । दोपहर एक बजे कोरिडोर निरीक्षण हेतु मां विन्ध्यवासिनी मंदिर पहुंची जिलाधिकारी ने नवरात्र के पूर्व दर्शनार्थियों की सुविधा के दृष्टिगत जो भी आवश्यक कोरिडोर निर्माणकार्य पूर्णता की तिथि निर्धारित की थी उनमें काफी कमियां नज़र आई ।

कार्यदाई संस्था के पीएम ने बताया की मंदिर के प्रथम तल तक पत्थरों का काम पूरा कर लिया जाएगा द्वितीय तल का काम अप्रैल , मई तक संपन्न कर लिया जाएगा। उन्होंने तय समय पर कार्य न पूरा होने का कारण पत्थर आपूर्ति करने वाली संस्था को बताया, कहा की पत्थर आपूर्ति काफी बिलंब से हो रही है , जिसपर जिलाधिकारी ने योजना प्रबंधक को निर्देश जारी करते हुए कहा की आप स्वयं दौसा, राजस्थान जाकर देखिए की पत्थर तराशने का काम कितनी गतिशील है और विलंब का वास्तविक कारण क्या है। फसाड़ कार्य के प्रति भी उन्होंने काफी असंतोष जाहिर करते हुए कार्यदाई संस्था को फटकारा।

उन्होंने कहा की लोगों से बात करके उनके भवनों प्रतिष्ठानों के स्वामियों से बात करके फसाड कार्य समय से पूर्ण करें। किसी प्रकार की समस्या आती हो तो नगर मजिस्ट्रेट से संपर्क करें। इस योजना के दृष्टिगत लगभग प्रतिदिन नगर मजिस्ट्रेट विन्ध्याचल में मौजूद रहते है। किसी प्रकार का कोई भी बहाना बर्दाश्त नहीं करूंगी। नवरात्र आरंभ के पूर्ण दर्शनार्थियों के आवागमन हेतु समस्त आवश्यक कार्यों को पूर्ण करिए। जिलाधिकारी ने पक्काघाट, कोतवाली मार्ग, न्यूव्हीआईपी, पुरानी व्ही आईपी, विन्ध्यवासिनी मंदिर इत्यादि का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह, सहायक पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार , अवर अभियंता लोक निर्माण निगम प्रवीण चौहान, मंदिर सुरक्षा प्रभारी सीपी पाण्डेय इत्यादि लोग मौजूद रहे।

गंगा नदी के किनारे सेल्फी लेने के प्रयास भदोही निवासी दो युवक डूबे, एक को बचाया गया दूसरे की तलाश जारी


मिर्जापुर। जिले के कछवां थाना क्षेत्र के बरैनी गांव के समीप गंगा नदी पर बने बरैनी-भटौली पक्का पुल के नीचे एप्रोच मार्ग पर बगल में लगे पत्थर पर से सेल्फी लेने के दौरान पैर फिसलने से भदोही जनपद के दो युवक गंगा नदी में गिर पड़े, युवकों के गंगा नदी में गिरने की सूचना पर मौके पर मछुहारों और पुल से गुजर रहे राहगीरों की भीड़ लग गई।

मौके पर पहुंची कछवां पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के माध्यम से नदी में हजारा जाल डालकर ढूंढने हेतु युवकों की तलाश में लग गई है। भदोही जनपद के ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के पन्नईपुर निवासी 23 वर्षीय उमेश मौर्या पुत्र राजेंद्र मौर्या को गंगा नदी से स्थानीय मछुआरों ने सकुशल बाहर निकाल लिया एवं उसे सीएचसी में उपचार कराया गया वर्तमान में उसकी हालत खतरे से बाहर हैं।

जबकि उसके साथी भदोही जनपद के ज्ञानपुर के देवनाथपुर निवासी 21 वर्षीय आकाश पाल पुत्र अवधेश पाल गहरे पानी में चले जाने के कारण लापता हो गया। जिसकी तालाश स्थानीय गोताखोरों एवं पुलिस कर रही है लेकिन अब तक पता नही चल सका है।

रस्सी के फंदे से लटकता मिला युवक का शव, जानकारी होते ही मचा हड़कंप


मिर्जापुर। चुनार कोतवाली क्षेत्र के शिवपुर गांव के बाहर खेत में बुधवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक का शव बांस के सहारे रस्सी के फंदे पर लटकता मिला है। पुलिस के मुताबिक युवक मंगलवार की रात घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। सूचना पाकर मौके पर सीओ चुनार उमाशंकर सिंह, एसएसआई संजीत बहादुर सिंह समेत अन्य अधिकारी पहुंचे और मुआयना किया। इसके बाद शव को अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। घटना के सम्बंध में मृतक के चाचा विश्वनाथ पटेल ने इत्तफाकिया की तहरीर कोतवाली में दी है।

एसएसआई ने बताया कि शिवपुर निवासी 25 वर्षीय श्यामजी सिंह उर्फ मंगरू पुत्र स्व. छविनाथ सिंह मानसिक रूप से परेशान रहा करते थे। मंगलवार की रात करीब आठ बजे वह घर वालों से खेत पर जाने की बात कह कर निकले और वापस नहीं लौटे। घर वालों ने मोबाइल पर संपर्क किया तो मोबाइल भी बंद मिला। बुधवार की सुबह कुछ लोग खेत की तरफ गए तो गांव के बाहर खेत में मचान पर बांस के सहारे रस्सी का फंदा लगाकर श्यामजी का शव लटकता मिला। जिसकी सूचना लोगों ने पुलिस को दी। मृतक दो भाईयों में छोटा था और अविविाहित था।

मिर्जापुर में ट्रक की चपेट में आने से एक की मौत


मिर्जापुर। जिले के जिगना थाना क्षेत्र के गौरा गांव के छतरीपुर मजरा निवासी 65 वर्षीय व्यक्ति की बीती रात ट्रक की चपेट में आने से घटनास्थल पर मौत हो गई। सुचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी उदित नारायण उर्फ सूर्यनाथ सिंह 65 वर्ष पुत्र स्व. विश्वनाथ सिंह बाइक से किसी काम से गए थे की रात्रि लगभग दस बजे वह घर वापस लौट रहे थे की घर से कुछ ही दूर पहले ही छतरीपुर मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए।

जिससे घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रात्रि व अंधेरे का फायदा उठाकर चालक ट्रक समेत भाग निकला। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने घटना की सुचना दी मौके पर पहुंचे परिजनों ने उदित नारायण उर्फ सूर्य नाथ सिंह के रूप में पहचान कर एक पास के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। बुजुर्ग की मौत से स्वजनों में कोहराम मच गया।

मृतक तीन बेटों का पिता व चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के बेटे केशव उर्फ बंटू सिंह ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ जिगना पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी अरविंद पांडेय ने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। ट्रक व चालक की तलाश की जा रही है। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

मिर्जापुर पुलिस से मुठभेड़ में बिहार का निवासी 25000 का इनामियां हुआ घायल, पैर में लगी गोली


मिर्जापुर। पुलिस मुठभेड़ में थाना कोतवाली शहर का 25 हजार का इनामिया वांछित बदमाश घायल हो गया। इसी के साथ ही पुलिस ने लूट, चोरी, टप्पेबाजी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का खुलाशा करते हुए घायल बदमाश के कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूश व पल्सर मोटर साइकिल बरामद किया है।

पुलिस के मुताबिक पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर संतोष कुमार मिश्रा द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 22 फरवरी 2023 को थाना कोतवाली शहर के चोरी के मुकदमें में 25 हजार रूपये का इनामिया वांछित बदमाश अभिषेक यादव पुत्र स्व0प्रकाश यादव निवासी नयाटोला जुराबगंज, थाना कोड़हा जिला कटिहार (बिहार) जो पल्सर मोटर साइकिल से था।

चेकिंग के दौरान रोकने पर बसुंधरापुर कांशीराम आवास के पास पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगा कि पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ किये गये फायरिंग में बदमाश घायल हो गया। जिसके कब्जे से तमंचा 315 बोर मय खोखा व जिंदा कारतूस तथा पल्सर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

पति-पत्नी ने किया विषाक्त पदार्थ का सेवन, हालत गंभीर,दोनों रेफर


मड़िहान/मिर्जापुर। मड़िहान थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव निवासी पति पत्नी ने आपसी विवाद में विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। हालत विगड़ने पर परिजनों ने आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर देख जिला - मीरजापुर रेफर कर दिया गया।

मड़िहान थाना क्षेत्र के बिशुनपुर गांव निवासी राजकरन 25 वर्ष पुत्र राम भुवन लगभग दो वर्ष पहले मध्य प्रदेश निवासिनी सोनू 23 वर्ष से प्रेम विवाह किया था। राजकरन की मां ने बताया कि मायके जाने को लेकर दो दिनों से पति-पत्नी में विवाद चल रहा था।जिससे मंगलवार की दोपहर घर के सभी सदस्य जब बाहर गए थे। पति पत्नी दोनों ने विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया।

हालत बिगड़ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

स्वस्थ्य संतुलित हो आहार एनर्जी दे शरीर को अपार : श्रवण कुमार राय


मिर्जापुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन योजना अन्तर्गत विकास खण्ड हलिया के महुगढ़ ग्राम पंचायत में संचालित कान्हा प्रेरणा महिला लघु उद्योग एवं विकास खण्ड पटेहरा में संचालित खुशी प्रेरणा महिल लघु उद्योग पुष्टाहार उत्पादन इकाई का निरीक्षण श्रवण कुमार राय जिला विकास अधिकारी द्वारा किया गया।

दोनों पुष्टाहार उत्पादन इकाई संचालित अवस्था में पाये गये उक्त पुष्टाहार उत्पादन इकाई द्वारा महिलाओं एवं बच्चों को खाने हेतु पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण पुष्टाहार उत्पादित किया जा रहा है जो कि 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष, गर्भवती एवं धात्री महिलाएं तथा कुपोषित बच्चों के लिए आटा बेसन हलवा, आटा बेसन बर्फी, दलिया मूंग दाल, खीचड़ी एवं एनर्जी डेन्स हलवा का उत्पादन किया जा रहा है।

जिला विकास अधिकारी द्वारा खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया से उत्पादन की स्थिति पर चर्चा की गयी उत्पादन प्रति दिवस 5 मैट्रिक टन से कम होने पर खण्ड मिशन प्रबन्धक हलिया एवं पटेहरा कलां को निर्देशित किया गया कि उत्पादन क्षमता बढ़ाएं। वर्तमान समय में ढाई से तीन मैट्रिक टन का उत्पादन किया जा रहा है।

खण्ड मिशन प्रबन्धक द्वारा उक्त के क्रम में अवगत कराया गया कि विद्युत आपूर्ति कम होने के कारण निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष उत्पादन कम हो रहा है नियमित रूप से केवल 8 से 12 घण्टे ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है जिसके कारण उत्पादन में कमी हो रही है। जिला विकास अधिकारी द्वारा टीएचआर प्लान्ट पर नियमित साफ-सफाई एवं सम्बन्धित रजिस्टर का लेखांकन नियमित रूप से करने हेतु निर्देशित किया गया।

तत्पश्चात विकास खण्ड हलिया के सभागार में जिला विकास अधिकारी द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा की गयी । जिसमें आयुष्मान कार्ड की प्रगति बढ़ाने हेतु विकास खण्ड स्तरीय सम्बन्धित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया, मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजनान्तर्गत विकास खण्ड में आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह कार्यक्रम हेतु विकास खण्ड स्तरीय समस्त कर्मचारियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से समूह सदस्यों को कम से कम दो से तीन स्व रोजगार से जोड़कर उनकी मासिक आय में आठ से दस हजार रुपये तक वृद्धि कराकर उनकी आय को एक वर्ष में एक लाख से अधिक तक पहुंचाया जाय।

मिशन अन्त्योदय योजना अन्तर्गत स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों का यूजर आईडी एवं पासवर्ड तैयार कर जल्द से जल्द ग्राम पंचायतवार सर्वे कराने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा प्रधानमंत्री आवास योजना एवं मनरेगा के अद्यतन प्रगति पर समीक्षा की गयी। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी हलिया, जिला मिशन प्रबन्धक, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन सहायक विकास अधिकारी (आईएसबी) खण्ड मिशन प्रबन्धक, ग्राम पंचायत ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार महिला की मौत, दो घायल


मीरजापुर। जिले के अदलहाटथाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर टेढुआ ग्राम के पास मंगलवार को अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से मोपेड सवार एक महिला की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई तथा दो घायल हो गये।

चुनार थाना क्षेत्र के भौरही ग्राम निवासी 50वर्षीय नन्दू पुत्र स्व० राम जी अपने ससुराल जमालपुर थाना क्षेत्र के धारा ग्राम से अपनी पत्नी 42वर्षीय दुर्गा देवी व सरहज 55 वर्षीय मालती देवी पत्नी कल्लू निवासी ग्राम धारा को (लूना) मोपेड पर बैठाकर घर के लिए जा रहा था,वह ज्यों टेढुआ बीर बाबा मंदिर के पास पहुंचा आगे ट्रैक्टर खडी होने से मोपेड को रोक लिया।इसी दौरान वाराणसी से सोनभद्र जा रही अज्ञात ट्रक ने मोपेड में पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे मालती देवी मोपेड से नीचे गिर गई ट्रक उनको रौंदते हुए भाग निकला, मालती देवी की घटनास्थल पर मौत हो गई। तथा दुर्गा देवी की हालत गंभीर होने पर एंबुलेन्स से ट्रामा सेन्टर वाराणसी भेजा गया। मोपेड चालक नन्दू को हल्की चोट आई है।

नन्दू के तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।एसआई संजय सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

मदरसा छात्रों को टीबी रोग के बारे में किया गया जागरूक


मिर्जापुर। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर यूएन सिंह के निर्देशन में टीबी मुक्त भारत बनाने के लिए सक्रिय क्षय रोगी खोजी अभियान अंतर्गत लालगंज में मदरसा छात्रों को जागरूक किया गया। बताते चले कि २० फरवरी से ५ मार्च तक चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत लालगंज तहसील क्षेत्र के समस्त ब्लॉक में टीम द्वारा टीबी रोगी खोज अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान एमओटीसी डॉक्टर मनिंदर सिंह ने हरी झंडी दिखा कर अभियान का शुभारंभ किया।

इसी क्रम में मदरसा गौसिया नूरिया लालगंज में टीम द्वारा मदरसा में पढ़ने वाले बच्चों को जागरूक कर उनकी स्क्रीनिंग की गई तथा टीबी के बारे में लोगों को जागरूक कर संकल्प दिलाया गया। साथ ही साथ बताया गया कि इस बीमारी से घबराने की आवश्यकता नहीं है बल्कि डट कर मुकाबला करने और समय से दवा का सेवन करने की आवश्यकता है। वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक शमीम अहमद ने बताया की दो हफ्ते से खांसी आना, रात में बुखार आना, सीने में दर्द होना तथा वजन का कम होना ऐसे लक्षण यदि दिखाई दे तो स्वास्थ्य केंद्र लालगंज में जॉच के लिए अवश्य भेजे।

जांच के दौरान टीबी की पुष्टी होने पर उसका उपचार शुरु कर दिया जाता है। बताया कि उस मरीज के खाते में ५०० रुपए प्रति महीने पोषण योजना के अंतर्गत भेजा जाता है। जब तक उस मरीज का उपचार चलेगा तब तक उसे यह राशि प्राप्त होती रहेगी। इस मौके पर शमीम अहमद वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक, मोहम्मद रजा गुलाम, मोहुद्दीन मुस्ताक खान, अप्पू खान, हाजी आजाद खान, हाजी जलालुद्दीन, प्रदीप कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे।

पति व सास के साथ माता विंध्यवासिनी धाम दर्शन करने आई नवविवाहिता प्रेमी के साथ हुई फरार


मिर्जापुर। दो सप्ताह पूर्व जिसके साथ सात फेरे लेकर जीवन प्रयत्न जीवन बिताने का संकल्प लिया था उसे दो सप्ताह बाद ही तोड़कर नव विवाहिता प्रेमी के साथ फरार हो गई। जानकारी होते ही हताश पति पुलिस से मदद की गुहार लगाता फिर रहा है।

जानकारी के अनुसार जौनपुर निवासी युवर का 10 फरवरी को आजमगढ़ निवासनी युवती से धूमधाम के साथ विवाह संपन्न हुआ था। मंगलवार को युवती पति और सास के साथ विंध्याचल देवी धाम का दर्शन पूजन करने के लिए आई हुई थी। जहां वह मौका देख कर पहले से ही पहुंचे प्रेमी के साथ बाइक से फरार हो गई । जानकारी होते ही परिजनों में हड़कंप मच गया है, वही पति ने खोज बिन करने के पश्चात पुलिस को सूचना देकर पत्नी का पता लगाए जाने की गुहार लगाई है। 

शौच जाने के बहाने से युवती हुई फरार, पति व सास करते रहे दर्शन-पूजन 

परिजनों के मुताबिक उसने शौच जाने के बहाने अपने पति से दस रुपये लिए और उसे अपना मोबाइल पकड़ा कर आगे बढ़ गई। परिजन भी उस पर गौर नहीं कर पाए थे। सभी दर्शन पूजन कर मां विंध्यवासिनी धाम का दीदार करने में जुटे हुए थे कि इसी बीच पहले से ही पहुंचे प्रेमी के साथ बाइक पर बैठकर नवविवाहित फरार हो गई। काफी देर बाद भी जब वह नहीं लौटी तो परिजन विंध्याचल मंदिर सहित गंगा तट पर तलाश करने में जुट गए। काफी छानबीन के बाद भी जब पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दे दी है।

सीसीटीवी में कैद हुए प्रेमी-प्रेमिका

जानकारी मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई । पुलिस के मुताबिक समीप के ही एक सीसीटीवी कैमरे जरिए पता चला है कि नवविवाहिता पूरे फिल्मी स्टाइल में लाल रंग की बाइक पर बैठकर फरार हुई है। जिसकी छानबीन की जा रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही प्रेमी-प्रेमिका को पकड़ लिया जाएगा। वहीं परिजन मायूस होकर घर लौट गये।