बूंद-बूंद पानी को तरस रहे मोहनलालगंज क्षेत्रवासी


लखनऊ। फरवरी माह की शुरुआत से ही मौसम का मिजाज तल्ख है। तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। तेज गर्मी और धूप के कारण थोड़ी देर में ही लोग प्यास से व्याकुल हो रहे हैं। विडम्बना यह है कि लोगों को शुद्ध व शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा कस्बे में लगाए गए वाटर कूलर पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण लाखों की लागत से लगे वाटर कूलर धूल फांक रहे हैं, नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही और अनदेखी के चलते ये प्याऊ खुद ही प्यासे नजर आ रहे।

मई-जून की भीषण गर्मी शुरू होने से पूर्व ही नगर की पेयजल व्यवस्था है। मोहनलालगंज रायबरेली रोड पर स्थित कालेवीर बाबा मंदिर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गए वाटर कूलर पिछले कई महीनों से खराब पड़े हैं। कस्बे में स्थित कालेबीर बाबा प्रांगण में रोजाना हजारों भक्तों का आना जाना लगा रहता है तो वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर भी मरीजों व तीमारदारों की काफी भीड़ जुटती है।

स्थानीय निवासियों ने बताया कि शिकायत करने के बावजूद भी मोहनलालगंज नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बेपरवाह बने हुए हैं, वहीं श्रद्धालुओं ने बताया कि नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी जानबूझकर अनजान बने हुए हैं जिससे राहगीरों और मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को भीसड गर्मी में पानी को तरसना पड़ रहा है लेकिन वहीं जिम्मेदार अधिकारी इससे बेखबर हैं ।

भ्रष्टाचार के आरोप में परिवहन निगम के दो सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हुए निलंबित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने अकील अहमद खाँ सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक हमीरपुर डिपो चित्रकूटधाम क्षेत्र जिनके खिलाफ हमीरपुर डिपो परिक्षेत्र के अंतर्गत महोबा डिपो का वाहन जो महोबा कानपुर मार्ग पर संचालित थी। उसके प्रवर्तन दल द्वारा निरीक्षण में 56 यात्री यात्रारत थे ,जिसमें 34 यात्री बिना टिकट यात्रा कर रहे थे।

संचालन प्रतिफलों में गिरावट लाने अधीनस्थों पर पर्यवेक्षीय नियंत्रण शिथिल रखने, मार्ग चेकिंग में लापरवाही बरतने, निगम को वित्तीय क्षति पहुंचाने, मुख्यालय द्वारा निर्गत आदेशा व निर्देशों का अनुपालन न करने और कराने आदि को लेकर तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

साथ ही राजेश कुमार सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक रूहेलखण्ड डिपो को भी निलंबित किया गया है। आरोप है कि उन्होंने रोडवेज को नुकसान पहुंचाने और कर्तव्यों के पालन में घोर लापरवाही किया है। उल्लेखनीय है कि भ्रष्टाचार के आरोप में पिछले दिनों दो अन्य अधिकारियों को भी निलंबित किया गया था।

हाईस्कूल गणित के पर्चे में परीक्षा नहीं देने पहुंचे डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी


लखनऊ । प्रदेश शासन की मंशा के अनुरूप शुचिता पूर्ण एवं नकल विहीन परीक्षा कराने की यूपी बोर्ड की रणनीति सही दिशा में चल रही है। मंगलवार को हाईस्कूल गणित के महत्वपूर्ण परचे में डेढ़ लाख से अधिक परीक्षार्थी परीक्षाकेंद्र तक नहीं पहुंचे। शिक्षाधिकारियों की लगातार मानिटरिंग की वजह से प्रदेश भर में परीक्षा शांतिपूर्ण रूप से संचालित हो रही है।

यूपी बोर्ड की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा 16 फरवरी से प्रारंभ हुई हैं। मंगलवार को पहली पाली में हाईस्कूल गणित की परीक्षा हुई। परीक्षा को शुचितापूर्ण तरीके से कराने के लिए बोर्ड के अधिकारी कंट्रोल रूम से लगातार प्रदेश भर के शिक्षाधिकारियों के संपर्क में रहे। सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। नतीजा यह रहा है कि गणित की परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। हालांकि गणित की परीक्षा में कुल 22,12,692 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे पर इसमें से परीक्षा केंद्रों तक 1,68,155 परीक्षार्थी नहीं पहुंचे। इसी प्रकार इंटर व्यावसायिक परीक्षा में 40,003 में 2003 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

बोर्ड के अफसरों की केंद्र व्यवस्थापकों एवं कक्ष निरीक्षकों पर सीसीटीवी कैमरे से नजर रखने की वजह से शिक्षा माफिया भी सेंटर से दूर हैं। बोर्ड सचिव दिव्य कांत शुक्ल ने बताया कि मंगलवार को परीक्षा शुचितापूर्ण तरीके से संपन्न हुई। यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल गणित के परीक्षा के दौरान 7083 परीक्षाकेंद्रों की विशेष नगरानी की। बोर्ड के कंट्रोल रूम से अधिकारियों ने यह निगरानी की। जिले के अधिकारियों को विशेष रूप से कई केंद्रों में रात्रि को जांच के लिए भेजा गया। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि परीक्षा के पहले दिन से प्रक्रिया जारी है। जो आगे भी चलेगी। वैसे अब तक लगभग सभी केंद्रों की निगरानी की जा चुकी है।

बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालय के अपर सचिव भी अपने परिक्षेत्र के जिलों की मानीटरिंग कर रहे हैं। प्रदेश भर में अब तक नकल कराने के आरोप में 14 साल्वरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। इसमें से कई दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े गए हैं। इसी प्रकार 24 नकलची पकड़े गए हैं। इनमे से हाईस्कूल में 16 बालक एवं 7 बालिकाएं हैं। इंटर में 1 बालक है। सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि शिक्षाधिकारियों की सर्तकता की वजह से परीक्षा बेहतर तरीके से हो रही है। जहां पर नकल की आंशका थी वहां पुलिस से अतिरिक्त सहयोग लिया गया है।

मण्डलायुक्त ने वाहनों व उपकरणों की खरीदारी में तेजी लाने के दिये निर्देश


लखनऊ। मण्डलायुक्त डॉ रौशन जैकब की अध्यक्षता में आज स्वच्छ भारत मिशन व स्मार्ट सिटी कार्यों के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह, अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर आयुक्त न्यायिक शीलधर, अपर नगर आयुक्त पंकज सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त ने नगर निगम के सम्बन्धित अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि बिना किसी विलम्ब किये शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर व नये प्रोफेसनल संस्थाओं को लाने के लिये टेण्डरिंग व्यवस्था करा लिया जाये, जिससे सफाई व्यवस्था शहर की अच्छे तरीके से होती रहे। उन्होंने कहा कि जो सड़के पैसे के आभाव के कारण अर्द्धनिर्मित रह गई थी उन कार्यों को एयर क्वालिटी मद 77 करोड़ से सड़कों के कार्य प्राथमिकता पर कराया जाना सुनिश्चित किया जाये। सड़कों के निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये।

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि कूड़ा प्रबन्धन, ड्रेनेज, साफ-सफाई की टेंडरिंग आदि कार्य प्राथमिकता पर कराया जाये। उन्होंने एसबीएम के एसडब्लूएम मद से क्रय किये जाने वाले वाहनों/उपकरणों की वर्तमान स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से ली। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि रिक्शा ट्राली, गार्बेज ट्राई साइकिल, रबर गम बूट, हत्थू ठेला, बिन्स, हॉपर टीपर वाहन आदि उपकरणों के खरीद के लिये वर्क ऑडर इसू कर दिया गया है। साथ ही उन्होंने स्मार्ट सिटी योजनाओं से क्रय किये जाने वाले वाहनों की समीक्षा गहनता पूर्वक की। जिसमें आर0सी0 वाहन 30, सुपर सकर मशीन 01, लोडर वाहन 08, हॉपर टिपर डम्पर 50 आदि वाहनों की खरीददारी ससमय कराने के निर्देश दिये।

उक्त के पश्चात मण्डलायुक्त ने कलेक्ट्रेट में बन रहे मल्टीलेविल पार्किंग की प्रगति रिपोर्ट, जलकल विभाग द्वारा चैम्बर शिफ्टिंग की स्थिति की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लिया। सम्बन्धित अधिकारी द्वारा बताया गया कि चैम्बर शिफ्टिंग का कार्य करा लिया गया है। उन्होंने स्मार्ट सिटी द्वारा कराये जा रहे कार्यों को युद्ध स्तर पर कराये जाने के निर्देश दिये।

योजनाओं का भौतिक तथा वित्तीय सत्यापन करें अधिकारी : कृषि मंत्री


लखनऊ। कृषि मंत्री सूर्यप्रताप शाही जी द्वारा कृषि भवन के सभागार में समस्त योजनाधिकारियों के साथ वित्तीय वर्ष 2022-23 की समाप्ति को देखते हुए समीक्षा बैठक की गयी, जिसमें वित्तीय समीक्षा करते हुए समस्त योजनाधिकारियों से परियोजनावार प्रत्येक बिन्दु पर वित्तीय एवं भौतिक समीक्षा कर केन्द्र पोषित एवं राज्य पोषित योजनाओं में आंवटित धनराशि को ससमय व्यय करने के सख्त निर्देश दिये गए। किसानों को बीज/कृषि रक्षा रसायन खरीदने के पश्चात डीबीटी द्वारा तत्काल अनुदान की धनराशि कृषकों के खाते में ट्रान्सफर करने के भी निर्देश दिये गए।

श्री शाही ने विभाग द्वारा चलाये जा रहे कृषि यन्त्रीकरण योजना के तहत कृषकों को अनुदान तत्काल उनके खातों में डीबीटी के माध्यम से कराये जाने के निर्देश दिये। परियोजनाधिकारी (पीएमकुसुम) द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमन्त्री किसान उर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महा अभियान (पीएमकुसुम) के तहत 30 हजार सोलर पम्प के लक्ष्य के विपरीत 25,579 सोलर पम्प का आवंटन कर दिया गया है।

अपर मुख्य सचिव कृषि द्वारा माह अक्टूबर में होने वाले किसान महाकुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में संयुक्त कृषि निदेशक को निर्देशित किया कि किसान महाकुम्भ की तैयारी अभी से प्रारम्भ कर दी जाये। जिससे आयोजित होने वाले किसान महाकुम्भ से किसानों को नवीन तकनीक की जानकारी के साथ विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी से जागरूक किया जा सके तथा आयोजित किसान महाकुम्भ राष्ट्रीय स्तर का बनाया जा सके।

26 जनवरी, 2023 को विधान भवन के सामने से निकाले जाने वाली झांकी में कृषि विभाग की झांकी को मिली ट्रॉफी को कृषि निदेशक ने कृषि मंत्री को सोंपी गई। बैठक में कृषि राज्य मन्त्री बलदेव सिंह औलख, अपर मुख्य सचिव कृषि डा देवेश चतुर्वेदी, कृषि निदेशक विवेक कुमार सिंह के साथ कृषि निदेशालय के समस्त योजनाधिकारी तथा सभी वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी सहित कई सामाजिक संगठन हुए एकजुट


लखनऊ। टीम लखनऊ और उसकी सहयोगी संस्था इंसानियत वेलफेयर सोसायटी ने आज होटल रॉयल कैफे में टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए विभिन्न सामाजिक संगठनो के अध्यक्ष और उनके प्रतिनिधियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।बैठक का उद्देश्य था तुर्की भूकंप पीड़ितों की ज्यादा से ज्यादा मदद कैसे की जाए। आज की बैठक में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया, एहसास फाउंडेशन,एम एम ग्रुप रॉयल कैफे, गोल्डन फ्रेंड्स, सर्व समाज उद्योग व्यापार मंडल, हिंदुस्तान सेवा संस्थान,अल खैर फाउंडेशन ,शराबबंदी संघर्ष समिति, पीस एजुकेशनल चैरिटेबल ट्रस्ट,उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार, हिंदू सेवा संस्थान,नगरामी टूर एंड ट्रैवल, हम भारत है ट्रस्ट, जश्न ए आजादी ट्रस्ट, मदद फाउंडेशन, केएसपी वेलफेयर सोसाइटी, गुड हेल्थ केयर सोसाइटी, न्यूज़पेपर ट्रस्ट ऑफ इंडिया अमन शांति समिति, लखनऊ गुरुद्वारा प्रबंध समिति, ट्रस्ट फाउंडेशन आदि सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

बैठक के बाद प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए टीम लखनऊ के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा कि जब भी कहीं कोई आपदा आती है तो टीम लखनऊ उसके सहयोगी संगठन आगे आकर पीड़ितों की मदद करती है।उसी कड़ी में तुर्की और सीरिया के भूकंप पीड़ितों की मदद का संकल्प टीम लखनऊ और इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी ने लिया है।यह बहुत बड़ा मिशन है।इस इंसानियत के काम में हम सभी को बढ़ चढ़ कर योगदान करना चाहिए।मौलाना खालिद रशीद ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद के लिए इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जारी बैंक खाते Bank Name: Axis Bank

Account Name: Insaniyat Welfare Society

Account No. : 920010029739101

IFSC Code: UTIB0002800

Swift Code: AXISINBB053

मोबाइल नम्बर 7080828786

पर सहयोग किए जाने की सभी लोगो से अपील की।समाजसेवी और टीम लखनऊ के संरक्षक मुरलीधर आहूजा ने टर्की के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए लोगो से दिल खोलकर दान करने की अपील की।

टीम लखनऊ की अध्यक्ष निगहत खान ने कहा कि वहां पर बड़ी आपदा आई है।इसलिए सब को बढ़-चढ़कर मदद करनी चाहिए।इस मौके पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष कुदरत उल्ला खान ने कहा कि हम सब लोग दिन रात युद्ध स्तर पर कार्य कर रहे हैं और लगातार तुर्की भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए आवाम से अपील कर रहे हैं।टीम लखनऊ के महासचिव मुर्तजा अली ने बताया कि सभी संगठनों का एक ही मकसद है तुर्की के लिए ज्यादा से ज्यादा मदद इकट्ठा करके नई दिल्ली स्थित तुर्की दूतावास को सौंप दी जाए या तुर्की जाकर मदद की जाए।बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई।इस अवसर पर पत्रकार एसोसियेशन के महामंत्री अब्दुल वहीद और सचिव जुबैर अहमद ने कहा कि जहां भी मानवता की बात होगी वहां हम सब सबसे पहले पहुचेंगे और लोगो की मदद करेंगे।सभी लखनऊ वासियों से हम लोगो की अपील है कि हर एक घर से 100 रूपये की मदद मानवता के नाम पर इंसानियत वेलफेयर सोसायटी के खाते में भेजे।

आज की इस बैठक में डॉक्टर गुरमीत सिंह,हरपाल सिंह जग्गी,बलबीर सिंह,आराधना सिकरवार, सुशील दुबे,शाहिद सिद्दीकी,नूर आलम,असीम मार्शल,

आदि ने तुर्की आपदा में पीड़ितों की मदद का आवाहन किया।इस बैठक में वामिक खान,संजय सिंह,

राशिद जमील,इशरत बेग, सौरभ गुप्ता,मानस मेहरोत्रा,मो जुबेर, सैय्यद मो गुफरान,दीप्ति,टीम लखनऊ के संस्थापक सदस्य जुबेर अहमद,अब्दुल वहीद,तौसीफ हुसैन, महेश दीक्षित,भानु प्रताप सिंह, फैसल मुजीब,अनिल आहूजा, के साथ साथ संदीप गुप्ता, सैय्यद मुजीब' नोमान फारुकी, एस के गुप्ता, रज्जन,आतिफ उस्मानी,शादाब सिद्दीकी,नोमान फारूकी, आरिफ़ मुकीम,मोहम्मद अफाक आदि मौजूद थे।बैठक के बाद भूकंप में हताहत हुए लोगों के लिए 1 मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि भी दी गई तथा उनकी मगफिरत के लिए दुआ भी गई।

मुख्यमंत्री योगी व नेता प्रतिपक्ष अखिलेश ने दिवंगत सदस्यों को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही स्थगित


लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानमंडल के बजट सत्र के दूसरे दिन वर्तमान विधानसभा के सदस्य राहुल प्रकाश कोल तथा केशरी नाथ त्रिपाठी समेत 15 पूर्व सदस्यों के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शोक जताया। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही बुधवार को सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि वर्तमान विधानसभा के सदस्य राहुल प्रकाश कोल का दो फरवरी 23 को 40 वर्ष की आयु में निधन हो गया। वे युवा राजनीतिज्ञ थे। कोल छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे। वे 2017 व 2022 में सदन के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुए। अत्यंत विनम, व्यवहारकुशल व समर्पित जननेता होने के साथ ही अपने विधानसभा क्षेत्र, गरीबों-वंचितों और वनवासी क्षेत्र के विकास के लिए सतत प्रयत्नशील रहे। सेवा भाव के कारण अपने क्षेत्र में अत्यंत ही लोकप्रिय जननेता के रूप में उभर रहे थे। राहुल कोल के निधन से प्रदेश ने युवा नेता व कुशल राजनीतिज्ञ को खो दिया है। उनका निधन समाज की अपूर्णनीय क्षति है।

योगी सरकार कल पेश करेगी बजट,साल 2024 के लोकसभा चुनाव पर रहेगा फोकस


लखनऊ। योगी सरकार 2.0 का बजट 22 फरवरी को पेश होगा। माना जा रहा है कि इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट करीब 7 लाख करोड़ से ज्यादा का पेश होने वाला है। इस बार बजट में गन्ना किसानों को लेकर बड़ा ऐलान किए जाने की संभावना है। इसके अलावा एमएसएमई सेक्टर और पर्यटन के विकास पर फोकस रहेगा। एक्सप्रेस-वे और मेट्रो सेवा निर्माण को लेकर अलग से बजट जारी किया जा सकता है।

2024 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के उद्यमियों के लिए बजट में खास व्यवस्था की गई है।पश्चिमी यूपी के किसान लगातार धरने पर बैठे हैं। उनका कहना है कि योगी सरकार ने गन्ना किसानों के लिए समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया है। इसलिए माना जा रहा है कि बजट में किसानों के लेकर सरकार बड़ा ऐलान कर सकती है। इसके अलावा किसानों के उपकरण पर सब्सिडी भी बढ़ाई जा सकती है।

राजाभैया की पत्नी ने देवर पर करवाई एफआईआर


लखनऊ। जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजा भैया की पत्नी भानवी कुमारी ने एमएलसी देवर अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल जी पर केस दर्ज कराया है। अक्षय प्रताप राजा के रिश्ते में भाई हैं और उनके करीबे माने जाते हैं। वहीं, इस मामले में राजा भैया ने अक्षय प्रताप सिंह का बचाव किया है, उन्होंने कहा है कि वे अपने छोटे भाई के साथ हैं।मीडिया के सवाल कि पत्नी ने उनके ही भाई पर क्यों एफआईआर करवा दी? राजा भैया ने अपने ही स्टाइल में कहा-अब छोड़िए, ये घर-घर की कहानी है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह की पत्नी भानवी कुमारी सिंह इस समय चर्चा में आ गई हैं। विधानसभा सत्र से बाहर निकलने पर इस मामले में राजा भैया बोले कि मैं अपने छोटे भाई के साथ हूं। एफआईआर हुई है, जो सच्चाई होगी, वो बाहर आएगी। कोई चिंता की बात नहीं है। जहां तक हमारी जानकारी है, इसमें कोई धोखाधड़ी नहीं हुई है। बाकी विवेचना का विषय है। इसमें कोई जल्दबाजी नहीं है, यह घर-घर की कहानी है।

नौनिहालों के बेहतर उपचार के लिए सात मेडिकल कालेजों में खुलेगा न्यू बॉर्न केयर यूनिट


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में नवजात और नौनिहालों के बेहतर इलाज के लिए उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने एसएनसीयू यानी सिक न्यू बॉर्न केयर यूनिट स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। ताकि नवजातों को अस्पताल आने के बाद उन्हें बेहतर उपचार मिल सके। इसके लिए 7 मेडिकल कॉलेजों का चयन किया गया हैं।इसके अलावा 9 जिलों में एसएनसीयू को आधुनिक उपकरणों से लैस करने की तैयारी हैं। दावा हैं कि यूनिट खुलने से शिशुओं को उनके जिले में ही उपचार मिल सकेगा। एनएचएमयानी नेशनल हेल्थ मिशन की तरफ से इसके लिए बजट का आवंटन भी किया जा चुका हैं। डिप्टी सीएम ने सोमवार को जल्द से जल्द यूनिट के संचालन के निर्देश दिए हैं।

इन जिलो के मेडिकल काॅलेज में खुलेगी एसएनसीयू यूनिट

अयोध्या, हापुड़, लखनऊ के लोहिया संस्थान, बस्ती, बांदा, आजमगढ़ और बदांयू मेडिकल कॉलेज में एसएनसीयू यूनिट खोलें जाएंगे। इसके लिए भवन की मरम्मत चार लाख का बजट आवंटित किया गया। स्टेब्लेसमेंट के लिए एकमुश्त 12 लाख प्रदान किया गया हैं। लखनऊ और हापुड के लिए उपकरणों की खरीद के लिए 25 लाख का बजट आवंटित किया गया है।