सुझाव हेल्पलाइन निश्चय ही लाएगी महिलाओं के जीवन में सकारात्मक परिवर्तनः डॉ रूपल अग्रवाल
लखनऊ | अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस 2023 के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और उनके खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझावहेल्पलाइन : 9454407388, 9115000999" का शुभारंभ ट्रस्ट के इंदिरा नगर स्थित कार्यालय में किया गया I महिला उत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवंसुझाव हेल्पलाइन के तहत ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य व पूर्व पुलिस अधिकारी डॉ सत्या सिंह द्वारा पीड़ित महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव दिया जाएगा।
हेल्पलाइन के बारे में बताते हुए डॉ सत्या सिंह ने कहा कि आज समाज में बढ़ते हुए अपराधों को देखते हुए बच्चों, युवा वर्ग, महिलाओं व बुजुर्गों को मानसिक दबाव व परेशानी से उबरने के लिए काउंसलिंग की जरूरत होती है और अपने गुरुजनों के आशीर्वाद से आज मैं उस मुकाम पर हूं जहां पर मुझे लगता है कि मैं लोगों की समस्याओं का हल कर सकती हूं इसलिए मैं हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के साथ मिलकर इस हेल्पलाइन के जरिए समाज के हर वर्ग की मदद करूंगी और उनको उचित सुझाव एवं समाधान देने का प्रयत्न करूंगी। हेल्पलाइन में दिए हुए दो नंबरों 9454407388,9115000999 पर पीड़ित महिलाएं, बच्चे व बुजुर्ग कभी भी मुझसे संपर्क कर सकते हैं । हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की न्यासी डॉ रूपल अग्रवाल ने कहा कि हमारे देश की आधी आबादी अर्थात महिलाएं हर क्षेत्र में पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही है व भारत देश का नाम पूरे विश्व में रोशन कर रही है लेकिन सफलता की सीढ़ियों को चढ़ते हुए हम महिलाओं को हर कदम पर समाज की दोगली सोच एवं उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है।
हालांकि वर्तमान में भारत सरकार के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तथा उत्तर प्रदेश सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महिलाओं के साथ हो रही हिंसा और उत्पीड़न के केसेज में कमी आई है लेकिन सरकार और कानून के अलावा समाज के एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते हमारा भी यह कर्तव्य है कि समाज में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें। हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट अपने स्थापना वर्ष 2012 से निरंतर महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने उनके साथ धो रहे मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए प्रोत्साहित करने का कार्य कर रहा है जिसके लिए समय-समय पर रैली, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता रहा है। साथ ही महिलाओं को स्वावलंबी
बनाने के लिए सिलाई कौशल प्रशिक्षण कार्यशाला, पाककला कार्यशाला का भी आयोजन किया जाता रहा है।
आज उसी के क्रम में अंतरराष्ट्रीय सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा महिलाओं के समर्थन और महिलाओं के खिलाफ अपराध को रोकने के लिए "महिलाउत्पीड़न: निशुल्क समाधान एवं सुझाव हेल्पलाइन" का शुभारंभ किया जा रहा है जिसके अंतर्गत हेल्प यू एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट की आंतरिक सलाहकार समिति की सदस्य डॉ सत्या सिंह द्वारा महिला उत्पीड़न की शिकार हो रही महिलाओं को निशुल्क समाधान एवं सुझाव देकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का प्रयास किया जाएगा।
Feb 20 2023, 19:55