शब-ए-बरात एवं होली को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर सतर्कता बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी।
![]()
चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त रूप से कराएं फ्लैग मार्च, फुट मार्च।
ड्रॉप गेट बनाकर नियमित रूप से चलाएं रोको-टोको अभियान।
असामाजिक, शरारती एवं अपराधिक तत्वों के विरूद्ध विधिसम्मत करें निरोधात्मक कार्रवाई।
संवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी, पेट्रोलिंग कराने का निर्देश।
स्प्रिट कारोबारियों, होमियोपैथी दुकानों/क्लीनिकों की निरंतर जांच कराने का निर्देश।
बेतिया। 08 मार्च को शब-ए-बरात तथा 08-09 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाना है। उक्त पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय, सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी सहित सभी एसडीएम, सभी एसडीपीओ, सभी बीडीओ, सभी अंचलाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार ने कहा कि आगामी पर्व-त्यौहारों को शांतिपूर्वक वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करना है। किसी भी स्तर पर चूक नहीं होने पाएं, इसका विशेष ध्यान रखना है।
उन्होंने निर्देश दिया कि उत्पाद विभाग एवं पुलिस की टीम संयुक्त रूप से प्रभावी सघन छापेमारी अभियान चलाना सुनिश्चित करेंगे तथा शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर की गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर प्रत्येक दिन छापेमारी कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को लेकर कॉल सेंटर से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित गति से कार्रवाई करते हुए शराब का सेवन करने वाले, बिक्री करने वाले तथा सप्लायर को पकड़ा जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चिन्हित संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर प्रशासन एवं पुलिस का संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च, फुट मार्च कराना सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कहा कि ड्रॉपगेट का निर्माण कर रोको-टोको अभियान चलाया जाय। ड्रॉपगेट पर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारी की तैनाती की जाय। प्रत्येक आने-जाने वाले वाहनों तथा व्यक्तियों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जाय। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर का उपयोग भी किया जाय। उन्होंने कहा कि जिला परिवहन पदाधिकारी नियमित रूप से विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की जांच कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संवेदनशील तथा अतिसंवेदनशील स्थलों पर लगातार छापेमारी अभियान तथा पेट्रोलिंग कराना सुनिश्चित किया जाय।
उन्होंने निर्देश दिया कि मद्य निषेध को बनाये गये चेकपोस्ट पूरी तरह अलर्ट रहेंगे। जिले में आने वाले प्रत्येक वाहनों तथा उनके चालकों की अच्छी तरीके से तलाशी ली जाय। बिना जांच के कोई भी वाहन तथा व्यक्ति जिले में प्रवेश नहीं करें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि चेक पोस्टों पर सीसीटीवी हमेशा फंक्शनल रहना चाहिए। संबंधित एसडीएम चेक पोस्टों के कार्यों की सतत निगरानी करेंगे।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आ-सूचना तंत्र को एक्टिव रखें तथा सूचना के आधार पर त्वरित गति से प्रभावी कार्रवाई करें। थाना एरिया को सेक्टर में बांटे, सेक्टरवाईज अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करें। प्रतिनियुक्त अधिकारी संबंधित चौकीदारों के माध्यम से आ-सूचना संग्रह करेंगे तथा ठोस कार्रवाई करेंगे। साथ ही सभी एसडीएम बीडीओ सहित पंचायत स्तर के सभी तंत्रों यथा-पीडीएस डीलर, विकास मित्र आदि के साथ बैठक कर लें तथा प्रत्येक गतिविधि पर नजर बनाने तथा त्वरित गति से सूचना देने को निर्देशित करें।
उन्होंने कहा कि आगामी पर्व को लेकर पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम के गठन के साथ ही कंट्रोल रूम फंक्शनल होना चाहिए। कंट्रोल रूम में ही क्यूआरटी तथा रिजर्व फोर्स को रखा जाय ताकि आवश्यकता पड़ने पर त्वरित गति से कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिया कि आगामी पर्व-त्यौहारों को लेकर धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत कार्रवाई की जाय। बंध पत्र उल्लंघन की स्थिति में विधिसम्मत कार्रवाई की जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि स्प्रिट कारोबारियों, होमियोपैथी दुकानों/क्लीनिकों की नियमित रूप से जांच करायी जाय।
Feb 20 2023, 18:15