विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार:गरिमा

==पूर्व स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन में अवरोध की जानकारी पर पहुंचीं महापौर,

==बानूछापर वार्ड 27 में जारी पीसीसी सड़क व नाला निर्माण के गुणवत्तापूर्ण कार्य का दिया संवेदक को निर्देश,

बेतिया। नगर निगम के वार्ड 27 बानूछापर के राजेश सोनी के घर से मेन रोड कुल 5.83 लाख से निर्माणाधीन पीसीसी सड़क और नाला निर्माण में अवरोध की शिकायत पर पहुंचीं नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने समस्याओं के निदान में लाभुक लोगों की निगरानी और सहयोग को जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि विकास योजनाओं के उत्तम कार्यान्वयन के लिए रचनात्मक जनसहयोग की दरकार होती है।

पूर्व स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के कार्यान्वयन में अवरोध की जानकारी लेने के बाद उन्होंने कहा की सार्वजनिक और सरकारी सुगम सड़क की सुविधा पाने के लिए इसमें सबका सहयोग जरूरी है। सड़क की पट्टी का अतिक्रमण हो जाने से नाला निर्माण के अवरोध को स्थानीय लोगों द्वारा मिल बैठ कर निदान कर लेने के श्रीमती सिकारिया के अनुरोध का स्थानीय लोगों ने भरपूर स्वागत किया। इससे पहले श्रीमती सिकारिया ने कहा कि बिना नाला के बनी पीसीसी सड़क ज्यादा टिकाऊ नहीं रह पाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके बाद के जरूरी सभी विकास कार्य के लिए आवश्यक राशि नगर निगम प्रशासन से मुहैया कराएगा। इसका स्थानीय लोगों ने ताली बजाकर स्वागत किया। इसके साथ ही बानूछापर वार्ड 27 में जारी पीसीसी सड़क व नाला निर्माण कार्य का उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण करवाने निर्देश देने के साथ लोगों से मानक निर्माण के निगरानी का अपील भी किया। मौके पर वार्ड 27 के पार्षद इंद्रजीत यादव मुस्तैदी से मौजूद रहे।

बेतिया के पूर्व सांसद स्वर्गीय मदन प्रसाद जयसवाल की 14वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन


बेतिया : आज दिनांक 20 फरवरी 2023 को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में बेतिया पश्चिम चंपारण के पूर्व सांसद स्वर्गीय डॉ मदन प्रसाद जयसवाल की 14वी पुण्यतिथि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

जिसमें सभी धर्मों के लोगों ने भाग लिया।

इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ अमित कुमार लोहिया, डॉ शाहनवाज अली ने संयुक्त रूप से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि आज ही के दिन आज से 14 वर्ष पूर्व 20 फरवरी 2009 को बेतिया के पूर्व सांसद डॉ मदन प्रसाद जयसवाल का निधन हुआ था। उनका सारा जीवन क्षेत्र के विकास के लिए समर्पित रहा।

स्मरण रहे के 90 के दशक में अमेरिकी कंपनी द्वारा चंपारण के बासमती को पैटर्न कराए जाने के विरोध में सड़क से संसद तक तत्कालीन सांसद बाल्मीकि नगर स्वर्गीय महेंद्र बेठा, स्वर्गीय मदन जयसवाल एवं जार्ज फर्नांडीस ने संसद में डंकल प्रस्ताव के विरोध में आंदोलन का संचालन किया था।

आखिरकार जार्ज फर्नांडीस, डॉक्टर मदन प्रसाद जयसवाल, स्वर्गीय महेंद्र बैठा के आंदोलन के कारण अमरीका को पीछे हटना पड़ा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

मदन प्रसाद जायसवाल का जन्म 27 फरवरी 1936 को श्री राम्याद राम जायसवाल और श्रीमती राम दुलारी जायसवाल के यहाँ हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से , पीडब्लू मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस , बिहार के पटना में पटना विश्वविद्यालय से जनरल मेडिसिन (एमडी) में परास्नातक और यूएस के शिकागो से ईसीएफएमजी फेलोशिप से की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि

भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए, मदन जायसवाल ने 57वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा में बोलते हुए और 22 अक्टूबर 2002 को 14वीं बैठक में भाग लिया।

उन्होंने अग्रिम संचार की कमी, अग्रिम में अपर्याप्त जानकारी, प्रतिपूर्ति में देरी, प्रशिक्षण की कमी, आकस्मिकता की कमी पर चिंता व्यक्त की- भारत जैसे विकासशील देशों के लिए प्रमुख चिंताओं के रूप में स्वामित्व वाले उपकरण और पूर्ण आत्मनिर्भरता, जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में प्रमुख सेना योगदानकर्ताओं में से एक है।

उन्होंने यह भी कहा कि भारत ने सूचना के मुक्त, व्यापक और संतुलित प्रसार के माध्यम से शांति और अंतरराष्ट्रीय समझ को मजबूत करने के उद्देश्य से वैश्विक सूचना और संचार व्यवस्था को अधिक महत्व देने का फैसला किया।

अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में भोजन की सुचारू आपूर्ति तथा गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अनुश्रवण समिति की हुआ गठन।


बेतिया : अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में दीदी की रसोई की शुरूआत हो गयी है। दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियां कर रही हैं। 

दीदी की रसोई से मरीजों को निःशुल्क भोजन आदि तथा मरीजों के परिजनों, डॉक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों को काफी कम दर पर भोजन आदि मुहैया करायी जा रही है।

जिलाधिकारी कुंदन कुमार के निर्देश के आलोक में अस्पताल में भर्ती मरीजों तथा डॉक्टरों, नर्सेंज तथा अन्य कर्मियों को जीविका दीदी की रसोई के माध्यम से भोजन आपूर्ति एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए अनुश्रवण समिति का गठन किया गया है।

उपाधीक्षक, अनुमंडल अस्पताल, बगहा की अध्यक्षता में 08 सदस्यीय अनुश्रवन टीम में प्रबंधक, अनुमंडल अस्पताल, बगहा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, जीविका, प्रबंधक-गैर कृषि/डीकेआर कंस्टलटेंट, जीविका, जीएनएम प्रभारी, प्रधान लिपिक, अध्यक्षा, वीर जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ तथा संबंधित जीविका दीदी की रसोई से 02 रसोईया दीदी शामिल हैं। 

जिलाधिकारी द्वारा अनुश्रवण समिति को निर्देशित किया गया है कि उपरोक्त अनुश्रवण समिति प्रत्येक सप्ताह में कम से कम एक बार बैठक करते हुए संबंधित जीविका दीदी की रसोई में संचालित गतिविधियों का अनुश्रवण सुनिश्चित करेगी। साथ ही एसओपी के अनुसार भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करेगी।

24 फरवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन, आरएस टेली सर्विस द्वारा 800 अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन


बेतिया : श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-24.02.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। 

विगत 31 जनवरी, 07 फरवरी एवं 14 फरवरी को महिला-पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसी कड़ी में 24 फरवरी 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आरएस टेली सर्विस कंपनी द्वारा हैदराबाद में ब्राडबैंड टेक्नीशियन, नेटवर्क इंजीनियर, ऑप्टिकल फाईबर टेक्नीशियन पद पर कार्य करने के इच्छुक 800 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

महाशिवरात्रि पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर- हर महादेव के जयकारे से गुंजा मंदिर

बेतिया: रामनगर क्षेत्र के एकमात्र ऐतिहासिक शिव मंदिर लौरिया प्रखंड अंतर्गत तेलपुर देवराज गांव में अवस्थित देवराज मंदिर, रामनगर शिवमंदिर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

 अहले सुबह से ही मंदिर में महिलाओं, बालिकाओं के साथ ही अन्य श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जल एवं दूध से अभिषेक किया। भांग, धतूरे, बेलपत्र आदि भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर चढ़ाया। बताते चलें कि इस शिवलिंग की खोज लगभग 200 वर्ष पहले हुई थी।

 जनश्रुतियों के अनुसार अंग्रेजों ने इस विशेष काले पत्थर की खुदाई करानी चाही लेकिन वे सफल नहीं हुए। उसके बाद इस जगह को सुरक्षित कर मंदिर बनवाया गया। उक्त पुराने मंदिर की जगह अब नया मंदिर भी बन गया है। शिवरात्रि के अवसर पर इस जगह मेले का भी आयोजन किया गया है। 

बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी की। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य विक्रमा चौधरी ने बताया कि परिसर में भीड़ नहीं लगे इसके लिए सदस्यों को सजग किया गया है। 

चोरी तथा पॉकेट मारी की घटनाओं को रोकने के लिए समिति के सदस्य बिना बैच लगाए मंदिर परिसर तथा मेले में घूम रहे हैं।

बेतिया: शराब पीने से शादी के दिन जेल गया युवक, एक तस्कर के साथ दो शराबी गिरफ्तार

बेतिया: रामनगर स्थानीय पुलिस ने डैंनमरवा नहर के समीप से छापेमारी कर एक तस्कर के साथ मौजूद दो शराबियों को गिरफ्तार किया। तस्कर की बाइक से साढ़े तीन लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी को वहां पहुंची। जहां तीनों एक ही बाइक पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन एएसआई बिजेंद्र चौधरी की कोशिश से तीनों भागने में सफल नहीं हुए। 

तस्कर की पहचान डैंनमरवा निवासी एफजुद्दीन मियां, बगहा के बीबी बनकटवा निवासी मुस्तफा मिया और डैंमरवा निवासी साजिद मियां के रूप में हुई। मौके से टीवीएस स्टार सिटी बाइक और 3.5 लीटर शराब बरामद की गई।

 गिरफ्तार युवक साजिद मियां ने बताया कि शनिवार को उसकी निकाह होने वाला है। इस बावत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि एक तस्कर से साथ दो शराबियों को साढ़े तीन लीटर शराब बरामद हुई है। इनके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया।

बेतिया: धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, हजारों श्रद्धालुओं ने किया शिवमन्दिरों में जलाभिषेक

गौनाहा, बेतिया: प्रखंड के सभी शिवमन्दिरों मे शनिवार को शिवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही। 

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रखंड के मंझरिया, कोहरगड्डी, सोफा आदि शिवमन्दिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिवरात्र के इस पावन दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। मंझरिया शिवमंदिर के प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने मेले का आनंद लिया।

 विदित हो कि मंझरिया शिवमंदिर में प्रत्येक वर्ष शिवरात्र के मौके पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमे तरह-तरह खेल, झूला तथा दुकानें लगती है। इस मंदिर का इतिहास है कि यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर होने के साथ साथ आस्था से भी जुड़ा है। इसलिये यहां प्रति वर्ष श्रद्धालुओ की भीड़ देखी जाती। 

गौरतलब हो कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार इस वर्ष किया गया अर्थात उक्त मंदिर को पांच फीट ऊंचा किया गया है,जिससे मंदिर की सुंदरता काफी लुभावनी हो गयी है।

 शिवमंदिर के पुजारी विजय गिरी ने बताया कि यह मंदिर आस्था का मंदिर है। यहां जो भी सच्चे मन से आकर मन्नत मांगता है उसकी इच्छा पूरी हो जाती है। इस मौके पर गौनाहा थाना अपने दल-बल के साथ मुश्तैद दिखी।

श्री गोपाला ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवरात्रि के अवसर पर श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के प्राचीन शिव मन्दिर में महा रुद्राभिषेक के लिए प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 

रुद्राभिषेक दो शब्दों रुद्र और अभिषेक से मिलकर बना है.रुद्र शिव जी का ही एक रूप है। वहीं अभिषेक का अर्थ होता है स्नान कराना। इस तरह रुद्राभिषेक का अर्थ हुआ भगवान शिव के रुद्र रूप का अभिषेक करना.

इसीलिए आज के दिन मन्दिर के पुरोहित नन्दलाल दुबे के नेतृत्व में बनारस केआचार्य राजेंद्र पांडेय,नारायण तिवारी,राजु तिवारी और परमानन्द तिवारी द्वारा पटना और बाल्मीकि नगर के त्रिवेणी से पचास किलो गंगा जल,पचास किलो गाय का दूध और पचास किलो गन्ना के रस से रुद्राभिषेक किया गया. 

  समिति के कोषाध्यक्ष बुधन यादव ने सूत्रों को बताया कि इस बार पूरे मन्दिर परिसर को कलकत्ता से पांच क्विंटल गेंदा के फूल से सजाया गया है. 

  समिति के चंदन कुमार ने आगे बता कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण आयुष्मान और पीहू के बाल शिव पार्वती के प्रतिरूप को सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया गया है. 

   इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सोनू पटेल,अजय कुमार,अर्जुन कुमार,अभिषेक कुमार,अनुराग कुमार,शत्रुध्न सिंह ने अपनी सहभागिता दी.

महाशिवरात्रि को लेकर विशेष सतर्कता बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी


बेतिया : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाना है। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तथा महाशिवरात्रि के दिन कलश यात्रा, शोभा योत्रा, जुलूस सहित देवालयों, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।

महाशिवरात्रि को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, बेतिया सदर, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय सहित बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। जाना गया कि किन-किन स्थलों पर कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है। ऐसे स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारी कैसी है। सभी थानों में शांति समिति की बैठक, धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत की गयी कार्रवाई आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। 

जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। शरारती, असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न देवालयों, घाटों तथा ऐसे स्थलों जहां भारी भीड़ एकत्रित होती है वहां मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस फोर्स ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित देवालयों, घाटों तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में विद्युत तारों की निगरानी कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत तारों की अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित रूट के अनुरूप ही कलश, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस निकलें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोजक समिति से समन्वय स्थापित कर प्रॉपर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम, पुलिस फोर्स (महिला-पुरूष) आवश्यक संसाधनों के साथ रेडी पोजिशन में कंट्रोल रूम में रहेंगे ताकि विषम परिस्थिति में कार्रवाई की जा सके। 

पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जा रही है। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर मशीन से संदिग्धों की जांच की जा रही है तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा रहा है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे तथा शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि को लेकर डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन आदि से लगातार निगरानी करायी जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पुलिस अधिकारियों की रूफ टॉप डिप्लायमेंट की व्यवस्था की गयी है। सादे लिबास में एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है, जो प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

राज्य सरकार की घोषणा से किसानों में हड़कम्प, जानिए पूरा डिटेल

मझौलिया : राज्य सरकार द्वारा प्रतिवन्धित ईख प्रभेद सीओपी 2061की बुआई कदापि नही करें।इस प्रभेद को आगामी पेराई सत्र में नहीं खरीदा जायेगा। इस आशय की सूचना शुगर इंडस्ट्रीज के प्रवंधन ने किसानों के नाम सार्वजनिक किया है।

नोटिस की प्रति मिल गेट समेत अन्य स्थलों पर चस्पाया गया है।

शुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ईख प्रभेद सीओपी 2061 को बिहार सरकार ने दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण रूप से प्रतिवन्धित कर दिया है।अतएव इसकी आपूर्ति सत्र 2023 -24 से बंद हो जायेगी।इस प्रभेद में रिकवरी नही है।

इसलिए किसानों को आगाह किया जाता है कि सीओपी 2061 की बुवाई कदापि नही करें।

उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों के पास यह प्रभेद है।इसकी खरीद पर प्रवंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि प्रभेद सीओ 118,सीओएलके 14201,सिओएस 13235, सीओ 98014 का अधिक से अधिक बोआई करेँ।इस प्रभेद की बोआई किसानों के लिये लाभकारी होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि गन्ना फसल को रेड रॉड से बचाने के लिये स्वस्थ बीज का चयन कर तथा उपचार के बाद ही गन्ना बावग करें।खेतो में चार किलो प्रति हेक्टर की दर से ट्राइकोडर्मा का उपयोग करे।

डॉ. त्रिपाठी ने किसानों को खूंटी प्रवंधन पर अधिक ध्यान देने की बात कही,ताकि बेहतर उत्पादन मिल सके।