गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर
लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर गोमती नगर उजरियाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।
यह कैंप सुबह 10 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी।
गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन अख्तर वही डॉक्टर जया पांडे टीम से आए हुए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच की। आए हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।
Feb 20 2023, 16:33