निजी घरानों के पक्ष में आया है केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय का फैसला



लखनऊ। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा देश के उपभोक्ताओं खिलाफ निजी घरानों के हित में जारी उपभोक्ता विरोधी आदेश के खिलाफ उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष ने अपना विरोध प्रकट किया है मुक्ता प्रसाद ने कहा कि आदेश में हाई प्राइस डे अहेड मार्केट के तहत विदेशी कोयले व गैस आधारित उत्पादन इकाइयां रुपया 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेच सकती है।
उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने फोरम आप रेगुलेटर्स के चेयरमैन आर पी सिंह से मुलाकात की और और एक प्रस्ताव सौंपा। प्रस्ताव में कहा कि फोरम आप रेगुलेटर अपने कानून की धारा 23 के तहत इस आदेश को शिथिल करें और जरूरी निर्देश दे।


उपभोक्ता परिषद ने केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग की ओर से जारी किए गए इस आदेश के खिलाफ मोर्चा खोला और कहा यह भारत देश मैं 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेचने की सीलिंग लगाना देश के उपभोक्ताओं के हित में नहीं है यह अब तक का सबसे निंदनीय फैसला है। केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय के दबाव में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने विगत 3 दिन पहले एक ऐसा आदेश जारी किया है जो पूरे देश के उपभोक्ताओं के लिए काला अध्याय साबित होगा।


गौरतलब है कि केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा इंडियन एनर्जी एक्सचेंज लिमिटेड की याचिका पर एक ऐसा आदेश जारी कर दिया है जिसके तहत पूरे देश में एक नया पावर मार्केट खुलने जा रहा है जिसमें हाई प्राइस डे अहेड मार्केट के तहत विदेशी कोयले से चलने वाले उत्पादन इकाइयां व गैस आधारित उत्पादन इकाइयां अधिकतम रुपया 50 प्रति यूनिट तक बिजली बेचने के लिए स्वतंत्र होंगी, क्योंकि उनके लिए यह सीलिंग बनाई गई है। सबसे बडा चैंकाने वाला यह मामला सामने आया है कि निजी घरानों के पक्ष में लिया गया है ।

यह फैसला पूरे देश के लिए आने वाले समय में बहुत ही घातक साबित होगा। केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा सुनाए गए फैसले के विरोध में उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने सोमवार को फोरम आप रेगुलेटर्स इंडिया के चेयरमैन आर पी सिंह जो वर्तमान में उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग के भी चेयरमैन है से मुलाकात कर एक लोक महत्व प्रस्ताव सौंपते हुए फोरम आफ रेगुलेटर्स से यह मांग उठाई कि जनहित में यह फैसला उपभोक्ताओं के विरोध में लिया गया फैसला है इसलिए फोरम आप रेगुलेटर्स अपने बिजनेस रूल की धारा 23 के तहत इस पूरे मामले पर हस्तक्षेप करते हुए केंद्र सरकार व केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग को अभिलब निर्देश दें क्योंकि इस धारा के तहत फोरम आप रेगुलेटर्स को किसी भी आदेश में शिथिल करने की शक्ति प्रदान है। ऐसे में इस आदेश में बदलाव किया जाना बहुत जरूरी है।

फोरम आफ रेगुलेटर्स  के चेयरमैन आरपी सिंह ने उपभोक्ता परिषद अध्यक्ष को आश्वासन दिया की फोरम आप रेगुलेटर के मंच पर इस मामले को देखा जाएगा, जहां तक सवाल है उत्तर प्रदेश के मामले में महंगी बिजली का यह आदेश ना लागू हो इस पर उचित दिशा निर्देश बिजली कंपनियों को दिया जाएगा।

प्रदेश के उपभोक्ताओं को परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है।
उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने कहा कि जहां अब पावर एक्सचेंज जिस पर अभी तक रुपया 12 प्रति यूनिट की सीलिंग लगाई गई है।

उसमें देश के निजी घराने ना जाकर हाई प्राइस अहेड मार्केट में जाकर अपनी बिजली को कहीं ज्यादा महंगी दर पर भी बेचेंगे और उसका खामियाजा पूरे देश की जनता को भुगतना पडेगा। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस पूरी याचिका में कोई भी आम जनता की सुनवाई नहीं की गई और उल्टे उसमें यह लिखा गया कि इंडियन एनर्जी एक्सचेंज ने हाई प्राइस डेट मार्केट के तहत रुपया 99 प्रति यूनिट की अधिकतम फीलिंग लगाने की मांग की गई थी जिसके बाद केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग ने रुपया 50ः प्रति यूनिट की सीलिंग लगा दी ।

केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा गैस बेस आधारित उत्पादन गृहों व विदेशी कोयला आधारित उत्पादन गृहों  के लिए रुपया 50 प्रति यूनिट की अधिकतम सीलिंग लिमिट बनाई गई है जो पूरे देश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत बडा शॉक है।

सभी को पता है कि पूरे देश में किसी भी हालत में गैस आधारित उत्पादन इकाई की लागत अधिकतम रुपया 20 प्रति यूनिट से अधिक नहीं हो सकती और वहीं दूसरी तरफ विदेशी कोयला आधारित उत्पादन इकाइयों की अधिकतम कीमत किसी भी सूरत में रुपया 8 प्रति यूनिट से रुपया 9 प्रति यूनिट से ऊपर नहीं आती है।

ऐसे में केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग द्वारा बनाया गया यह कानून आने वाले समय में प्रदेश के देश के विद्युत उपभोक्ताओं के लिए बहुत ही अहितकर साबित होने वाला है। निश्चित तौर पर इस पर पुनर्विचार जनहित में किया जाना आवश्यक है। इससे कहीं न कहीं देश के बडे निजी घरानों का बडा लाभ होगा।

गुल फाउंडेशन ने गरीब जरूरतमंदों के लिए लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर


लखनऊ। गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष गुल राना सईद व टीम एवं डॉक्टर जया पाण्डेय टीम ने मिल कर गोमती नगर उजरियाव गांव में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया। शिविर मे आए सभी का स्वास्थ्य जांच किया और खून जांच के दौरान निशुल्क कोलेस्ट्राल की जांच भी की। जांच के उपरांत सभी को दवा का वितरण किया गया शिविर में आए हुए सभी लोग खुश थे और गुल फाउंडेशन के कार्यों की सराहना भी की।

यह कैंप सुबह 10 बजे से ही लोगों की लंबी कतारें लगने लगी और शाम 4 बजे तक डॉक्टर जया व टीम गुल फाउंडेशन के सभी मेंबर से आए हुए सभी मरीजों और आसपास के लोगों की बातों को ध्यान से सुना और उनकी बीमारी को देखते हुए उन्हें दवा और उनकी निःशुल्क जांच भी कराई गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष ने कहा कि वह हमेशा ही बाल विकास और महिलाओं के विकास और स्वास्थ्य के लिए कार्य करती आ रही है और आगे भी ऐसे ही निरंतर करती रहेंगी।

गुल फाउंडेशन की अध्यक्ष के साथ टीम मेंबर सुभरा, जोया,सीमा, शाइना खान, परवीन अख्तर वही डॉक्टर जया पांडे टीम से आए हुए सभी मरीजों की दवा से लेकर खून की जांच की। आए हुए सभी लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।

बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन


आज़मगढ़। आम आदमी पार्टी के द्वारा रिक्शा स्टैंड पर कृपा शंकर पाठक के नेतृत्व में बुलडोजर आहुति यज्ञ का आयोजन किया गया।

इस दौरान कृपा शंकर पाठक ने कहा की अगर आपको लगता है कि कानपुर में हुए वीभत्स अपराध के जिम्मेदार सिर्फ अधिकारी हैं तो या आप बहुत मासूम हैं या आपकी दृष्टि बहुत सीमित है। बुलडोजर सबसे पहले उस गरीब ब्राह्मण के घर पर नहीं चला है,पहले संविधान पर चला था जहां दिए गए मूल अधिकार को रौंदा था बुलडोजर ने और आप खुश थे।उसके बाद बुलडोजर चला कानून की प्रक्रिया पर जहां न अपील न वकील न दलील और फैसला होने लगा।

आप खुश।फिर बुलडोजर ने रौंदा अदालत के कार्य क्षेत्र को और अधिकारी अदालत बन गए, फैसला करने लगे।आपको मजा आया। आप कहते हैं अपराधियों के घर पर बुलडोजर का समर्थन था पर अपराधी का फैसला कौन करेगा? अपराधी का फैसला अदालत में होगा या आप करेंगे, टीवी चैनल करेंगे या ट्रोल करेंगे और अगर अपराधी हो भी तो उसके घर वालों का क्या कसूर? उसे पकड़िए घर क्यों गिराएंगे। घर अवैध बना है तो अकेला उसी का बना है। बुलडोजर न्याय फासीवाद का चलता फिरता रूप है। फासीवादी सोच ने मारा है मां बेटी को।

विधानसभा अध्यक्ष सदर अनिल यादव ने कहा की प्रशासन के आतंक से लाचार और बेबस माँ और उसकी बेटी ने खुद को आग लगाकर मौत को गले लगा लिया ये बात मैं तालिबान की नहीं कर रहा हूं ये बात उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की है जिस बुलडोजर के नाम पर लोग ताली बजाते थे आज वो बुलडोजर उनकी जान का दुश्मन बन चूका है अगर योगी सरकार बुलडोजर की कार्यवाही पर रोक नहीं लगाती है तो आम आदमी पार्टी जनता के बीच जाकर जनजागरण करेंगी और बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।

आज के कार्यक्रम में कृपा शंकर पाठक, अनिल यादव, अभिषेक सिंह, राजेश सिंह, उमेश यादव, डॉ हरिराम, तनवीर रिज़वी, रामरुप यादव, सतीश यादव, महेंद्र यादव, अभिषेक राजभर, दीनबंधु, सुभाष यादव आदि साथी उपस्थित थे।

छुट्टा पशुओं को पकड़ कर कन्या विद्यालय में किया बंद

कमलेश मेहरोत्रा

 लहरपुर (सीतापुर)। छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने कन्या विद्यालय में बंद किए आवारा पशु, मान मनोबल का दौर जारी पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर।

 प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अनिल वर्मा के गृह गांव में आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त किसानों ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरुल्लापुर में क्षेत्र के आवारा पशुओं को बंद कर दिया। 

आवारा पशुओं के विद्यालय में बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया परंतु किसानों ने समस्या के समाधान की बात कही। ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसान बहुत परेशान हैं और अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं परंतु मौका मिलते ही आवारा पशु किसानों की फसल को मिटों में चट कर देते हैं। 

आज रविवार क्षेत्र के खैरुल्लापुर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा के गांव में भारी संख्या में नाराज किसानों ने क्षेत्र में टहल रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया, मामले की सूचना पर तालगांव थाना प्रभारी वी एस तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर आ कर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान समस्या के समाधान के बिना मानने को तैयार नहीं हुए, किसानो ने बताया कि जब तक इनको व्यवस्थित नहीं किया जाएगा तब तक स्कूल से पशुओं को नहीं निकाला जाएगा। 

कन्या विद्यालय में आवारा पशुओं के बंद किए जाने की सूचना पर तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को विद्यालय में बंद पशुओं को गौशाला भेजने का आश्वासन दिया और गांव में जगह चिन्हित कर गौशाला बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में बंद पशुओं को बसंतीपुर गौशाला भेजा जा रहा है।

संगम की रेती पर चल रहा माघ मेला हुआ खत्म, अंतिम दिन लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के संगम की रेती पर करीब दो माह से चल रहा माघ मेला आज महाशिवरात्रि के स्नान के साथ संपन्न हो गया है। इस दौरान करीब 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और संगम पर डुबकी लगाकर अक्षय पूर्ण प्राप्त किया। जगदगुरु शंकराचार्य स्वामी महेशाश्रम महाराज ने शिष्यों सहित अरैल स्थित संगम में स्नान किया। उन्होंने भगवान शिव शंकर, भगवान बेणी माधव, तीर्थराज प्रयाग से विश्वकल्याण की कामना करते हुए पूजन अर्चन किया। 

महामंडलेश्वर स्वामी रामतीर्थदास महाराज ने गंगा स्नान के बाद पूजन अर्चन किया। उन्होंने रुद्राभिषेक कर विश्वकल्याण और लोगों के मंगल की ईश्वर से कामना किया। महामंडलेश्वर स्वामी राघव दास महाराज ने संगम स्नान के बाद शिष्यों सहित भगवान शिव का पूजन कर आशीर्वाद लिया। वृंदावन के सिद्ध पीठ वंशीवट के पीठाधीश्वर स्वामी जयरामदास महाराज, स्वामी बृजनंदन दास बंशीबाबा (सतुआ बाबा) ने भी पूजन अर्चन कर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। उत्तर प्रदेश किन्नर कल्याण बोर्ड की वरिष्ठ सदस्य और किन्नर अखाड़ा की प्रदेश अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी कौशल्यानंद गिरि ने शिष्यों सहित संगम स्नान कर भगवान शिव शंकर, भगवान वेणी माधव और तीर्थराज प्रयाग का पूजन अर्चन किया। डा राधाचार्या ने भी संगम स्नान कर पूजन किया।

झूंसी स्थित क्रिया योग आश्रम एवं अनुसंधान संस्थान में स्वामी योगी सत्यम महाराज ने बड़ी संख्या में शिष्यों और साधकों को क्रिया योग विधि से महाशिवरात्रि के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिया और लोगों को साधना भी करवाई। उन्होंने विश्व शांति और विश्वकल्याण पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए लोगों को शांति, सद्भाव और उन्नति के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान दीक्षा कार्यक्रम भी संपन्न हुआ जिसमें बड़ी संख्या में शिष्य और साधक शामिल होकर स्वामी योगी सत्यम महराज से दीक्षा प्राप्त किया।

जातीय जनगणना को लेकर सपा ब्लाॅकवार शुरू करेगी अभियान

लखनऊ। समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करेगी। यह अभियान सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में चलेगा। पहले चरण में 24 फरवरी से पांच मार्च तक विभिन्न जिलों में संगोष्ठी एवं अन्य कार्यक्रम होंगे। सपा जातीय जनगणना का मुद्दा लगातार उठाती रही है। 

विधानसभा चुनाव के दौरान घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया गया था। अब पार्टी इस मुद्दे को लेकर ब्लॉकवार अभियान शुरू करने जा रही है। इसके तहत लोगों को समझाया जाएगा कि प्रदेश में इसकी जरूरत क्यों है, भाजपा इस मुद्दे से पीछे क्यों हट रही है? सपा की अभियान के तहत 24 व 25 फरवरी को वाराणसी, 26 व 27 फरवरी को सोनभद्र, 28 फरवरी और एक मार्च को मिर्जापुर, दो व तीन मार्च को भदोही और चार व पांच मार्च को प्रयागराज में संगोष्ठी होगी।

 कार्यक्रम संयोजक सपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजपाल कश्यप ने बताया कि पार्टी विभिन्न जातियों के संवैधानिक अधिकार सुरक्षित रखने के लिए हर स्तर पर संघर्ष करेगी। जल्द ही अगले चरण के कार्यक्रम की घोषणा की जाएगी।

कार अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरी, तीन लोगों की मौत, एक गंभीर रूप से घायल

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पॉलीटेक्निक चौराहे से मुंशी पुलिया जा रही एसयूवी शनिवार देर रात करीब 12.30 बजे अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिर गई। हादसे में एसयूवी सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।  

डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी ने बताया कि रात करीब 12.30 बजे एसयूवी (बोलेरो, यूपी32 एनएफ 9617) से चार लोग अयोध्या हाईवे से मुंशी पुलिया की तरफ फ्लाईओवर से होकर जा रहे थे। इस दौरान एसयूवी अनियंत्रित होकर फ्लाईओवर से नीचे गिरकर क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में इंदिरानगर का प्रियांशु, निशातगंज का अमित, तकरोही का हर्ष और डूडा कॉलोनी निवासी राजकुमार एसयूवी में ही फंसे थे। सूचना पर पहुंची गाजीपुर पुलिस ने तीन लोगों को पहले निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया। चौथे युवक को एसयूवी से निकालने में आधे घंटे का समय लग गया। 

अस्पताल में डॉक्टरों ने चार में से तीन युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि चौथे की हालत नाजुक बनी हुई है। मृतकों में प्रियांशु, अमित और राजकुमार शामिल हैं, जबकि हर्ष की हालत गंभीर है। चारों एक शादी समारोह से लौट रहे थे। चौकी इंचार्ज पॉलीटेक्निक भरत पाठक ने बताया कि एसयूवी ओलंपिया जिम के ट्रेनर अमित के नाम पर पंजीकृत है। हादसे के वक्त वह भी गाड़ी में था। हादसे के चलते कुछ देर के लिए वाहनों को फ्लाईओवर से जाने नहीं दिया गया।

शिक्षामित्रों के भी रिटायरमेंट की आयु सीमा निर्धारित, साठ साल तक ही पढ़ाने को मिलेगा मौका

लखनऊ । प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले संविदा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके रिटायरमेंट के लिए भी आयु सीमा तय की दी गई है। अब उनको 60 साल तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। हालांकि इस दौरान उनको पहले की तरह हर साल नवीनीकरण कराना होगा। ऐसे में कभी भी उनका नवीनीकरण निरस्त किया जा सकता है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार का कहना है कि संविदा पर कार्यरित शिक्षक की उम्र जैसे ही 60 साल होगी उसी दिन से उनकी शिक्षा खत्म हो जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकार के इस आदेश में के बाद करीब 1.46 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

यूपी में साल 1999 में संविदा व्यवस्था की शुरुआत हुई थी। तब शिक्षकों की कमी को देखते हुए इसको शुरू किया गया था। इसमें उनका मानेदय भी बढ़ता गया। धीरे-धीरे इनका मानदेय बढ़ाया गया । इस दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार में साल 2014 में ट्रेनिंग आदि के माध्यम से पहले बैच के शिक्षा मित्रों को स्थायी भी किया गया। हालांकि बाद में इसको निरस्त कर दिया गया और उनको फिर से मानदेय दिया जाने लगा।

शिक्षामित्रों को 11 महीने के बाद अभी नवीनीकरण किया जाता है। उसको इस व्यवस्था में भी लागू किया गया है। वर्तमान में शिक्षामित्र 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय पा रहे हैं। इस दौरान शिक्षा मित्र संविदा की जगह नियमित करने की मांग कर रहे है। इसको लेकर 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्मेलन किया जाएगा। इसमें संविदा शिक्षकों के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इसको लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ से भी बात की जा रही है। उनका समर्थन लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ की सुनीता पटेल बनीं अध्यक्ष

लखनऊ। प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के चुनाव में सुनीता पटेल को अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने चुनाव में शिप्रा यादव के हराया है। अध्यक्ष पद को छोड़ सभी पद पर निर्विरोध चयन किया गया है। अध्यक्ष पद पर गोरखपुर की सुनीता पटेल ने लखनऊ की शिप्रा यादव को हराया है। शिप्रा को जहां 96 वोट मिले वहीं शिप्रा को 65 वोट मिले। एक वोट को निरस्त किया गया। ऐसे में चुनाव में कुल 162 लोगों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान अधिवेशन मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष शिवबरन सिंह यादव मौजूद रहे। चुनाव डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के सभागार में हुआ। अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी बनाया गया। इसके अलावा अन्य चुनाव अधिकारियों में सुभाषचंद्र तिवारी, अमरजीत मिश्रा और विवेक कुमार को चयन किया गया।

निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मतगणना के उपरान्त कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रान्तीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद पर सुनीता पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह अमेठी, उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार फतेहपुर, महामंत्री सुश्नील कुमार वर्मा कानपुर, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार यादव सीतापुर, संयुक्त सचिव पंकज कुमार जायसवाल आगरा, संगठन मंत्री अरविन्द कुमार यादव प्रयागराज,लेखा सम्पेक्षक कीर्ति लखनऊ और श्यामलाल बाराबंकी को चुना गया।

सीएम योगी बोले- गन्ना किसानों के खाते में पहुंचा 1.97 लाख करोड़


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग के 120 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते छह सालों में प्रदेश की चीनी मिलों ने आधुनिकता की जो राह पकड़ी है, उससे आज यूपी की चीनी मिल, एक सामान्य चीनी उत्पादन करने वाली मिल से आगे बढ़कर 'शुगर कॉम्प्लेक्स' के रूप में उभर कर आई है। एक ही परिसर में चीनी भी बन रहा, कोजन प्लांट भी है, तो ऑक्सीजन प्लांट और एथनॉल प्लांट भी है।

उन्होंने कहा है कि देश में सर्वाधिक गन्ना और चीनी उत्पादन करने वाला उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें आज प्रधानमंत्री की नीतियों को अपनाते हुए सबसे ज्यादा एथनॉल उत्पादन कर 'ग्रीन एनर्जी' के स्रोत के रूप में पहचानी जा रही हैं। यह बदलाव हमारे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन में समृद्धि लाने वाली हैं।प्रदेश में चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 120 वर्ष पहले किसानों के हित को ध्यान में रखकर प्रदेश में पहला चीनी मिल तत्कालीन गोरखपुर जिले के देवरिया (प्रतापपुर) में स्थापित किया गया था।

हालिया कुछ दशकों में जिस तरह चीनी मिलें बंद होती जा रहीं थीं, किसान हताश और परेशान थे, पलायन को मजबूर थे, उसने चीनी उद्योग के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया था। लेकिन 2017 के बाद परिवेश बदला। चीनी मिलों से संवाद कर तय हुआ कि जब तक किसान का गन्ना खेत में होगा, चीनी मिलें गन्ना खरीद जारी रखेंगी और यह सुखद है कि मिलों ने ऐसा ही किया।

सीएम ने कहा कि बीते 6 सालों में डबल इंजन सरकार में गन्ना किसानों को 01 लाख 97 हजार करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। जल्द ही यह 2 लाख करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 100 चीनी मिलें ऐसी हैं, जो खरीद के 10 दिन के भीतर किसान का भुगतान कर दे रही हैं। यह बड़ा बदलाव है, शेष मिलों को भी ऐसे ही प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज गन्ना पर्ची की समस्या नहीं है, घटतौली की शिकायतें समाप्त हो गई हैं तो गन्ना किसानों की संख्या 45 लाख से 60 लाख हो गई। गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा है और रकबा भी। यही नहीं रिकवरी भी 11% से अधिक हो रही है। चीनी मिल मालिकों की उपस्थिति के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी उद्योग और सरकार के बीच गन्ना किसान है। मिलों को अपनी नीतियों के केंद्र में किसानों को रखना चाहिए।