छुट्टा पशुओं को पकड़ कर कन्या विद्यालय में किया बंद
लहरपुर (सीतापुर)। छुट्टा पशुओं से परेशान किसानों ने कन्या विद्यालय में बंद किए आवारा पशु, मान मनोबल का दौर जारी पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लहरपुर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अनिल वर्मा के गृह गांव में आवारा पशुओं के आतंक से त्रस्त किसानों ने कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय खैरुल्लापुर में क्षेत्र के आवारा पशुओं को बंद कर दिया।
आवारा पशुओं के विद्यालय में बंद होने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया परंतु किसानों ने समस्या के समाधान की बात कही। ज्ञातव्य है कि तहसील क्षेत्र में आवारा पशुओं की समस्या को लेकर किसान बहुत परेशान हैं और अपनी फसल को बचाने के लिए रात दिन खेतों की रखवाली कर रहे हैं परंतु मौका मिलते ही आवारा पशु किसानों की फसल को मिटों में चट कर देते हैं।
आज रविवार क्षेत्र के खैरुल्लापुर समाजवादी पार्टी के विधायक अनिल वर्मा के गांव में भारी संख्या में नाराज किसानों ने क्षेत्र में टहल रहे आवारा पशुओं को पकड़ कर कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बंद कर दिया, मामले की सूचना पर तालगांव थाना प्रभारी वी एस तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर आ कर किसानों को समझाने का प्रयास किया लेकिन किसान समस्या के समाधान के बिना मानने को तैयार नहीं हुए, किसानो ने बताया कि जब तक इनको व्यवस्थित नहीं किया जाएगा तब तक स्कूल से पशुओं को नहीं निकाला जाएगा।
कन्या विद्यालय में आवारा पशुओं के बंद किए जाने की सूचना पर तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर किसानों को विद्यालय में बंद पशुओं को गौशाला भेजने का आश्वासन दिया और गांव में जगह चिन्हित कर गौशाला बनवाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए। इस संबंध में तहसीलदार शशि बिंदु द्विवेदी ने बताया कि विद्यालय में बंद पशुओं को बसंतीपुर गौशाला भेजा जा रहा है।
Feb 19 2023, 16:06