24 फरवरी को डीआरसीसी में जॉब कैम्प का आयोजन, आरएस टेली सर्विस द्वारा 800 अभ्यर्थियों का किया जायेगा चयन


बेतिया : श्रम संसाधन विभाग जिला नियोजनालय के तत्वाधान में दिनांक-24.02.2023 को स्थानीय डीआरसीसी (जिला निबंधन एवं परामर्श केन्द्र) के प्रांगण में जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

इस दिन पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी जॉब कैम्प में नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन/बायोडाटा जमा कर सकते हैं।

जिला नियोजन पदाधिकारी, श्री अंकित राज द्वारा बताया गया कि जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार के दिशा-निर्देश के आलोक में लगातार जिले में जॉब कैम्प का आयोजन कर बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार मुहैया कराने का कार्य किया जा रहा है। 

विगत 31 जनवरी, 07 फरवरी एवं 14 फरवरी को महिला-पुरूष अभ्यर्थियों का चयन किया गया था। इसी कड़ी में 24 फरवरी 2023 को भी जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि आरएस टेली सर्विस कंपनी द्वारा हैदराबाद में ब्राडबैंड टेक्नीशियन, नेटवर्क इंजीनियर, ऑप्टिकल फाईबर टेक्नीशियन पद पर कार्य करने के इच्छुक 800 अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि निजी नियोजक, पद, योग्यता, उम्र, मानदेय, रिक्ति, कार्यस्थल आदि की विस्तृत जानकारी का प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है ताकि लक्ष्य के अनुरूप बेरोजगार युवक-युवतियों को नौकरी दिलायी जा सके।

महाशिवरात्रि पर मंदिर में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, हर- हर महादेव के जयकारे से गुंजा मंदिर

बेतिया: रामनगर क्षेत्र के एकमात्र ऐतिहासिक शिव मंदिर लौरिया प्रखंड अंतर्गत तेलपुर देवराज गांव में अवस्थित देवराज मंदिर, रामनगर शिवमंदिर मे महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी।

 अहले सुबह से ही मंदिर में महिलाओं, बालिकाओं के साथ ही अन्य श्रद्धालु कतारबद्ध होकर भगवान शिव का जल एवं दूध से अभिषेक किया। भांग, धतूरे, बेलपत्र आदि भी श्रद्धालुओं ने शिवलिंग पर चढ़ाया। बताते चलें कि इस शिवलिंग की खोज लगभग 200 वर्ष पहले हुई थी।

 जनश्रुतियों के अनुसार अंग्रेजों ने इस विशेष काले पत्थर की खुदाई करानी चाही लेकिन वे सफल नहीं हुए। उसके बाद इस जगह को सुरक्षित कर मंदिर बनवाया गया। उक्त पुराने मंदिर की जगह अब नया मंदिर भी बन गया है। शिवरात्रि के अवसर पर इस जगह मेले का भी आयोजन किया गया है। 

बच्चों ने मेले में खूब खरीदारी की। मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य विक्रमा चौधरी ने बताया कि परिसर में भीड़ नहीं लगे इसके लिए सदस्यों को सजग किया गया है। 

चोरी तथा पॉकेट मारी की घटनाओं को रोकने के लिए समिति के सदस्य बिना बैच लगाए मंदिर परिसर तथा मेले में घूम रहे हैं।

बेतिया: शराब पीने से शादी के दिन जेल गया युवक, एक तस्कर के साथ दो शराबी गिरफ्तार

बेतिया: रामनगर स्थानीय पुलिस ने डैंनमरवा नहर के समीप से छापेमारी कर एक तस्कर के साथ मौजूद दो शराबियों को गिरफ्तार किया। तस्कर की बाइक से साढ़े तीन लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। 

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस छापेमारी को वहां पहुंची। जहां तीनों एक ही बाइक पर मौजूद थे। उन्होंने पुलिस को देख भागने का प्रयास किया। लेकिन एएसआई बिजेंद्र चौधरी की कोशिश से तीनों भागने में सफल नहीं हुए। 

तस्कर की पहचान डैंनमरवा निवासी एफजुद्दीन मियां, बगहा के बीबी बनकटवा निवासी मुस्तफा मिया और डैंमरवा निवासी साजिद मियां के रूप में हुई। मौके से टीवीएस स्टार सिटी बाइक और 3.5 लीटर शराब बरामद की गई।

 गिरफ्तार युवक साजिद मियां ने बताया कि शनिवार को उसकी निकाह होने वाला है। इस बावत पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अनंत राम ने बताया कि एक तस्कर से साथ दो शराबियों को साढ़े तीन लीटर शराब बरामद हुई है। इनके विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम की सुसंगत धाराओं में केस दर्ज किया गया।

बेतिया: धूमधाम से मनाई गई महाशिवरात्रि, हजारों श्रद्धालुओं ने किया शिवमन्दिरों में जलाभिषेक

गौनाहा, बेतिया: प्रखंड के सभी शिवमन्दिरों मे शनिवार को शिवरात्र के मौके पर श्रद्धालुओ की भीड़ उमड़ी रही। 

सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का तांता लगा रहा। प्रखंड के मंझरिया, कोहरगड्डी, सोफा आदि शिवमन्दिरों में भक्तों ने पूजा-अर्चना कर शिवरात्र के इस पावन दिन को उत्साहपूर्वक मनाया। मंझरिया शिवमंदिर के प्रांगण में भव्य मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमे हजारों लोगों ने मेले का आनंद लिया।

 विदित हो कि मंझरिया शिवमंदिर में प्रत्येक वर्ष शिवरात्र के मौके पर भव्य मेले का आयोजन होता है, जिसमे तरह-तरह खेल, झूला तथा दुकानें लगती है। इस मंदिर का इतिहास है कि यह मंदिर काफी प्राचीन मंदिर होने के साथ साथ आस्था से भी जुड़ा है। इसलिये यहां प्रति वर्ष श्रद्धालुओ की भीड़ देखी जाती। 

गौरतलब हो कि इस मंदिर का जीर्णोद्धार इस वर्ष किया गया अर्थात उक्त मंदिर को पांच फीट ऊंचा किया गया है,जिससे मंदिर की सुंदरता काफी लुभावनी हो गयी है।

 शिवमंदिर के पुजारी विजय गिरी ने बताया कि यह मंदिर आस्था का मंदिर है। यहां जो भी सच्चे मन से आकर मन्नत मांगता है उसकी इच्छा पूरी हो जाती है। इस मौके पर गौनाहा थाना अपने दल-बल के साथ मुश्तैद दिखी।

श्री गोपाला ब्रह्म स्थान में रुद्राभिषेक के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शिवरात्रि के अवसर पर श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के प्राचीन शिव मन्दिर में महा रुद्राभिषेक के लिए प्रात:काल से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. श्री गोपाला ब्रह्म स्थान के सचिव प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि 

रुद्राभिषेक दो शब्दों रुद्र और अभिषेक से मिलकर बना है.रुद्र शिव जी का ही एक रूप है। वहीं अभिषेक का अर्थ होता है स्नान कराना। इस तरह रुद्राभिषेक का अर्थ हुआ भगवान शिव के रुद्र रूप का अभिषेक करना.

इसीलिए आज के दिन मन्दिर के पुरोहित नन्दलाल दुबे के नेतृत्व में बनारस केआचार्य राजेंद्र पांडेय,नारायण तिवारी,राजु तिवारी और परमानन्द तिवारी द्वारा पटना और बाल्मीकि नगर के त्रिवेणी से पचास किलो गंगा जल,पचास किलो गाय का दूध और पचास किलो गन्ना के रस से रुद्राभिषेक किया गया. 

  समिति के कोषाध्यक्ष बुधन यादव ने सूत्रों को बताया कि इस बार पूरे मन्दिर परिसर को कलकत्ता से पांच क्विंटल गेंदा के फूल से सजाया गया है. 

  समिति के चंदन कुमार ने आगे बता कि इस वर्ष का मुख्य आकर्षण आयुष्मान और पीहू के बाल शिव पार्वती के प्रतिरूप को सेल्फ़ी प्वाइंट बनाया गया है. 

   इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सोनू पटेल,अजय कुमार,अर्जुन कुमार,अभिषेक कुमार,अनुराग कुमार,शत्रुध्न सिंह ने अपनी सहभागिता दी.

महाशिवरात्रि को लेकर विशेष सतर्कता बरतें प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी : जिलाधिकारी


बेतिया : 18 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाना है। महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने तथा विधि-व्यवस्था संधारण के लिए प्रशासनिक एवं पुलिस स्तर पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। तथा महाशिवरात्रि के दिन कलश यात्रा, शोभा योत्रा, जुलूस सहित देवालयों, घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के लिए तैयारी अंतिम चरण में है। मजिस्ट्रेट, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है।

महाशिवरात्रि को लेकर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु की जा रही तैयारियों की समीक्षा आज जिलाधिकारी, श्री कुंदन कुमार द्वारा की गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, बेतिया, श्री उपेन्द्र नाथ वर्मा, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, एसडीएम, बेतिया सदर, श्री विनोद कुमार, एसडीपीओ, बेतिया सदर, श्री मुकुल परिमल पाण्डेय सहित बेतिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी थानाध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी द्वारा विधि-व्यवस्था की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी। जाना गया कि किन-किन स्थलों पर कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान किये जा रहे है। ऐसे स्थलों पर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु तैयारी कैसी है। सभी थानों में शांति समिति की बैठक, धारा 107, 110 एवं 116 (3) के तहत की गयी कार्रवाई आदि की समीक्षा जिलाधिकारी द्वारा की गयी। 

जिलाधिकारी द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया गया कि सभी प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी सजग एवं सतर्क रहकर अपने-अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करेंगे। शरारती, असामाजिक एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा उनके विरूद्ध विधिसम्मत निरोधात्मक कार्रवाई करेंगे।

उन्होंने कहा कि विभिन्न देवालयों, घाटों तथा ऐसे स्थलों जहां भारी भीड़ एकत्रित होती है वहां मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारी तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी एवं पुलिस फोर्स ससमय अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर उपस्थित रहकर शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, विद्युत को निर्देश दिया गया कि कलश यात्रा, शोभा यात्रा, भंडारा, जुलूस, सहित देवालयों, घाटों तथा अन्य धार्मिक अनुष्ठान के क्रम में विद्युत तारों की निगरानी कराना सुनिश्चित करेंगे। विद्युत तारों की अच्छे तरीके से जांच-पड़ताल करेंगे।

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्धारित रूट के अनुरूप ही कलश, शोभा यात्रा सहित अन्य जुलूस निकलें, इसका सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। आयोजक समिति से समन्वय स्थापित कर प्रॉपर क्राउड मैनेजमेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि त्वरित कार्रवाई हेतु पर्याप्त संख्या में क्यूआरटी टीम, पुलिस फोर्स (महिला-पुरूष) आवश्यक संसाधनों के साथ रेडी पोजिशन में कंट्रोल रूम में रहेंगे ताकि विषम परिस्थिति में कार्रवाई की जा सके। 

पुलिस अधीक्षक, बेतिया द्वारा बताया गया कि जिले में लगातार रोको-टोको अभियान चलाया जा रहा है। आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं वाहनों की अच्छे तरीके से तलाशी ली जा रही है। इस दौरान ब्रेथ एनालाईजर मशीन से संदिग्धों की जांच की जा रही है तथा शराब पीने वाले व्यक्तियों को पकड़ा जा रहा है। 

उन्होंने निर्देश दिया कि महाशिवरात्रि को लेकर सभी पुलिस अधिकारी अलर्ट रहेंगे तथा शांतिपूर्ण तरीके से महाशिवरात्रि पर्व को सम्पन्न करायेंगे। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखेंगे तथा निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि महाशिवरात्रि को लेकर डॉग स्क्वायड, मेटल डिटेक्टर, ड्रोन आदि से लगातार निगरानी करायी जायेगी। इसके साथ ही विभिन्न स्थलों पर पुलिस अधिकारियों की रूफ टॉप डिप्लायमेंट की व्यवस्था की गयी है। सादे लिबास में एक्सपर्ट पुलिस अधिकारी, पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है, जो प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

राज्य सरकार की घोषणा से किसानों में हड़कम्प, जानिए पूरा डिटेल

मझौलिया : राज्य सरकार द्वारा प्रतिवन्धित ईख प्रभेद सीओपी 2061की बुआई कदापि नही करें।इस प्रभेद को आगामी पेराई सत्र में नहीं खरीदा जायेगा। इस आशय की सूचना शुगर इंडस्ट्रीज के प्रवंधन ने किसानों के नाम सार्वजनिक किया है।

नोटिस की प्रति मिल गेट समेत अन्य स्थलों पर चस्पाया गया है।

शुगर इंडस्ट्रीज के गन्ना महाप्रवंधक डॉ. जयप्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि ईख प्रभेद सीओपी 2061 को बिहार सरकार ने दो वर्ष पूर्व ही पूर्ण रूप से प्रतिवन्धित कर दिया है।अतएव इसकी आपूर्ति सत्र 2023 -24 से बंद हो जायेगी।इस प्रभेद में रिकवरी नही है।

इसलिए किसानों को आगाह किया जाता है कि सीओपी 2061 की बुवाई कदापि नही करें।

उन्होंने कहा कि अधिकांश किसानों के पास यह प्रभेद है।इसकी खरीद पर प्रवंधन को आर्थिक नुकसान हो रहा है।

उन्होंने किसानों से अनुरोध किया है कि प्रभेद सीओ 118,सीओएलके 14201,सिओएस 13235, सीओ 98014 का अधिक से अधिक बोआई करेँ।इस प्रभेद की बोआई किसानों के लिये लाभकारी होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि गन्ना फसल को रेड रॉड से बचाने के लिये स्वस्थ बीज का चयन कर तथा उपचार के बाद ही गन्ना बावग करें।खेतो में चार किलो प्रति हेक्टर की दर से ट्राइकोडर्मा का उपयोग करे।

डॉ. त्रिपाठी ने किसानों को खूंटी प्रवंधन पर अधिक ध्यान देने की बात कही,ताकि बेहतर उत्पादन मिल सके।

केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक में टीबी मरीजों एवं केयर गिवर की समस्याओं का हुआ निदान

मझौलिया : अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरिसवा में टीबी मरीजों एवं उनके देखभाल करने वालों के लिए हर माह आयोजित होने वाली केयर एवं सपोर्ट ग्रुप की बैठक शुक्रवार को आयोजित की गई।

बैठक में 11 मरीज 8 केयर गिवर,1टीबी चैंपियन,चिकित्सा पदाधिकारी,एसटीएस आदि उपस्थित रहें। बैठक में सभी मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली गयी।

बैठक में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुमित कुमार ने कहा कि अगर आपके परिवार या आस पड़ोस में कोई भी टीबी के लक्षण वाले मरीज हों तो उन्हें तत्काल सरिसवा या मझौलिया सरकारी अस्पताल में आकर जांच कराने की सलाह दें।

डॉ सुमित कुमार द्वारा इस बात पर खास जोर दिया गया कि कोई भी मरीज अंधेरे कमरे में एवं ऐसे कमरे में ना रहें जिसमे सूर्य का प्रकाश ना आता हो एवम जहां गन्दगी हो। 

दैनिक स्तर पर मरीजों को सूर्य का धूप जाड़े में सेंकने की सलाह डॉक्टर द्वारा दी गयी।

वहीं एसटीएस जितेंद्र कुमार द्वारा मरीजों को उचित एवम पौष्टिक खान पान पर जोर देने की सलाह दी गयी।

केएचपीटी के सामुदायिक समन्यवक डॉ घनश्याम ने बताया कि टीबी के मरीज फोन ए फ्रेंड के तहत निःशुल्क टॉल फ्री नंबर18005324600

 पर कॉल करके दवा सेवन के दौरान होने वाली किसी भी समस्याओं का समाधान कर सकते है।

डॉ घनश्याम ने कहा कि सामुदायिक जागरूकता से ही टीबी बीमारी को समाज से पूरी तरह समाप्त किया जा सकता है।

बैठक के दौरान नए मरीजों को नियमित दवा सेवन में सहयोग के लिए टीबी कैलेंडर भी दिया गया।बैठक में डीईओ निर्भय कुमार उपाध्याय, एएनएम सुनीला कुमारी आदि उपस्थित रहीं।

क्रिकेट टूर्नामेंट का महापौर ने किया उद्घाटन, मौके पर कही यह बात

बेतिया : ऐतिहासिक कालीबाग मंदिर परिसर के समीप के मैदान में आयोजित सीमित ओवर क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर निगम की महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा किया गया। 

उद्घाटन मैच से पहले महापौर श्रीमती सिकारिया के द्वारा केक काटकर, फीता काटकर एवं पहली गेंद खेलकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। 

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल को कभी के दौर में समय की बर्बादी कहा जाता था। लेकिन आज के दौर में हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य रक्षा के लिए खेल सर्व सुलभ माध्यम है। इसके माध्यम से स्वस्थ रक्षा के साथ साथ सामाजिक सौहार्द और अनुशासन भी बढ़ता है। 

उत्तरवारी पोखरा और मच्छरगांवा टाइगर क्लब के बीच टूर्नामेंट के उद्घाटन और मैच से पहले आयोजन की गेंद खेल कर कालीबाग पुलिस ओपी के प्रभारी दुष्यंत कुमार ने कहा कि आज जब ज्यादा बच्चे वीडियो गेम खेलने की लत से बीमार हो रहे हैं, तब ऐसा आयोजन सर्वथा स्वागत योग्य है। 

मौके पर बृजेश कुमार प्रिंसिपल ज्ञान भारती मिडिल स्कूल, कालीबाग़ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष सूरज आर्य किशन कुमार, व्यस्थापक करण कुमार, सुभाष कुमार, समशाद आलम, आकाश कुमार इत्यादि की सहभागिता रही। 

उत्तरवाऱी पोखरा टीम ने बल्लेबाजी करके 14 ओवर में कुल 80 रन ही बना पाई और मछरगांवा टाइगर क्रिकेट क्लब को 81 रन का लक्ष्य दी और मछरगांवा टाइगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुकेश ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 38 बॉल में 49 रन की पारी खेल कर अपने टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ़ दी मैच चुने गए।

खुले मे मांस-मछली की बिक्री पर रोक लगाने समेत अन्य मांगो को लेकर एबीवीपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन


लौरिया : आज शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई लौरिया द्वारा नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सीता देवी से मिलकर लौरिया नगर पंचायत के विभिन्न समस्याओं को लेकर कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। 

ज्ञापन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न प्रकार के विषयों पर नगर अध्यक्ष महोदय का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया। 

अभाविप विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ने बताया कि नगर में मुख्य रूप से खुले में मांस मछली के बिक्री पर रोक लगे ताकि उससे गंदगी एवं बीमारी न फैल सके चीनी मिल से निकलने वाले राख से क्षेत्र के लोग होने वाली परेशानियों पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। 

इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्र के साथ-साथ नगर पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से आने वाले महिलाओं एवं आम लोगों के लिए जनहित में यथाशीघ्र बाजार में शौचालय का निर्माण करवाया जाए। 

यातायात व्यवस्था के कारण आम लोगों को विभिन्न प्रकार के समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस को ध्यान में रखते हुए लौरिया में वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था कराया जाए ताकि दुर्घटना से बचाव हो सके। 

व्यवसायियों के लिए सब्जी मंडी के लिए स्थाई जगह का व्यवस्था की जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

इस प्रतिनिधिमंडल में अभाविप के विभाग संयोजक सुजीत मिश्रा ,सौरव कुमार, नगर सह मंत्री प्रभात कुमार सोनू कुमार, प्रदीप कुमार आदि लोग रहे।