शिक्षामित्रों के भी रिटायरमेंट की आयु सीमा निर्धारित, साठ साल तक ही पढ़ाने को मिलेगा मौका

लखनऊ । प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले संविदा शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। अब उनके रिटायरमेंट के लिए भी आयु सीमा तय की दी गई है। अब उनको 60 साल तक पढ़ाने का मौका मिलेगा। हालांकि इस दौरान उनको पहले की तरह हर साल नवीनीकरण कराना होगा। ऐसे में कभी भी उनका नवीनीकरण निरस्त किया जा सकता है। प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार का कहना है कि संविदा पर कार्यरित शिक्षक की उम्र जैसे ही 60 साल होगी उसी दिन से उनकी शिक्षा खत्म हो जाएगी। बताया जा रहा है कि सरकार के इस आदेश में के बाद करीब 1.46 लाख शिक्षकों को लाभ मिलेगा।

यूपी में साल 1999 में संविदा व्यवस्था की शुरुआत हुई थी। तब शिक्षकों की कमी को देखते हुए इसको शुरू किया गया था। इसमें उनका मानेदय भी बढ़ता गया। धीरे-धीरे इनका मानदेय बढ़ाया गया । इस दौरान समाजवादी पार्टी की सरकार में साल 2014 में ट्रेनिंग आदि के माध्यम से पहले बैच के शिक्षा मित्रों को स्थायी भी किया गया। हालांकि बाद में इसको निरस्त कर दिया गया और उनको फिर से मानदेय दिया जाने लगा।

शिक्षामित्रों को 11 महीने के बाद अभी नवीनीकरण किया जाता है। उसको इस व्यवस्था में भी लागू किया गया है। वर्तमान में शिक्षामित्र 10 हजार रुपए प्रतिमाह मानदेय पा रहे हैं। इस दौरान शिक्षा मित्र संविदा की जगह नियमित करने की मांग कर रहे है। इसको लेकर 20 फरवरी को लखनऊ में महासम्मेलन किया जाएगा। इसमें संविदा शिक्षकों के साथ उनके परिवार के लोग भी शामिल होंगे। इसको लेकर राज्य कर्मचारी महासंघ से भी बात की जा रही है। उनका समर्थन लेकर आंदोलन को तेज किया जाएगा।

प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ की सुनीता पटेल बनीं अध्यक्ष

लखनऊ। प्रांतीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के चुनाव में सुनीता पटेल को अध्यक्ष चुना गया है। उन्होंने चुनाव में शिप्रा यादव के हराया है। अध्यक्ष पद को छोड़ सभी पद पर निर्विरोध चयन किया गया है। अध्यक्ष पद पर गोरखपुर की सुनीता पटेल ने लखनऊ की शिप्रा यादव को हराया है। शिप्रा को जहां 96 वोट मिले वहीं शिप्रा को 65 वोट मिले। एक वोट को निरस्त किया गया। ऐसे में चुनाव में कुल 162 लोगों ने हिस्सा लिया।

इस दौरान अधिवेशन मुख्य अतिथि राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष शिवबरन सिंह यादव मौजूद रहे। चुनाव डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के सभागार में हुआ। अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव को चुनाव अधिकारी बनाया गया। इसके अलावा अन्य चुनाव अधिकारियों में सुभाषचंद्र तिवारी, अमरजीत मिश्रा और विवेक कुमार को चयन किया गया।

निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र श्रीवास्तव ने मतगणना के उपरान्त कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए बताया कि प्रान्तीय स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संघ के अध्यक्ष पद पर सुनीता पटेल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभय प्रताप सिंह अमेठी, उपाध्यक्ष महेन्द्र कुमार फतेहपुर, महामंत्री सुश्नील कुमार वर्मा कानपुर, कोषाध्यक्ष आनंद कुमार यादव सीतापुर, संयुक्त सचिव पंकज कुमार जायसवाल आगरा, संगठन मंत्री अरविन्द कुमार यादव प्रयागराज,लेखा सम्पेक्षक कीर्ति लखनऊ और श्यामलाल बाराबंकी को चुना गया।

सीएम योगी बोले- गन्ना किसानों के खाते में पहुंचा 1.97 लाख करोड़


लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चीनी उद्योग के 120 साल पूरे होने पर सीएम योगी ने सराहना की। उन्होंने कहा कि बीते छह सालों में प्रदेश की चीनी मिलों ने आधुनिकता की जो राह पकड़ी है, उससे आज यूपी की चीनी मिल, एक सामान्य चीनी उत्पादन करने वाली मिल से आगे बढ़कर 'शुगर कॉम्प्लेक्स' के रूप में उभर कर आई है। एक ही परिसर में चीनी भी बन रहा, कोजन प्लांट भी है, तो ऑक्सीजन प्लांट और एथनॉल प्लांट भी है।

उन्होंने कहा है कि देश में सर्वाधिक गन्ना और चीनी उत्पादन करने वाला उत्तर प्रदेश की चीनी मिलें आज प्रधानमंत्री की नीतियों को अपनाते हुए सबसे ज्यादा एथनॉल उत्पादन कर 'ग्रीन एनर्जी' के स्रोत के रूप में पहचानी जा रही हैं। यह बदलाव हमारे किसानों की आय में वृद्धि और जीवन में समृद्धि लाने वाली हैं।प्रदेश में चीनी उद्योग के 120 वर्ष पूरे होने के ऐतिहासिक मौके पर आयोजित विशेष कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि 120 वर्ष पहले किसानों के हित को ध्यान में रखकर प्रदेश में पहला चीनी मिल तत्कालीन गोरखपुर जिले के देवरिया (प्रतापपुर) में स्थापित किया गया था।

हालिया कुछ दशकों में जिस तरह चीनी मिलें बंद होती जा रहीं थीं, किसान हताश और परेशान थे, पलायन को मजबूर थे, उसने चीनी उद्योग के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया था। लेकिन 2017 के बाद परिवेश बदला। चीनी मिलों से संवाद कर तय हुआ कि जब तक किसान का गन्ना खेत में होगा, चीनी मिलें गन्ना खरीद जारी रखेंगी और यह सुखद है कि मिलों ने ऐसा ही किया।

सीएम ने कहा कि बीते 6 सालों में डबल इंजन सरकार में गन्ना किसानों को 01 लाख 97 हजार करोड़ रुपए का भुगतान डीबीटी के माध्यम से किया गया। जल्द ही यह 2 लाख करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में 100 चीनी मिलें ऐसी हैं, जो खरीद के 10 दिन के भीतर किसान का भुगतान कर दे रही हैं। यह बड़ा बदलाव है, शेष मिलों को भी ऐसे ही प्रयास करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज गन्ना पर्ची की समस्या नहीं है, घटतौली की शिकायतें समाप्त हो गई हैं तो गन्ना किसानों की संख्या 45 लाख से 60 लाख हो गई। गन्ने का उत्पादन भी बढ़ा है और रकबा भी। यही नहीं रिकवरी भी 11% से अधिक हो रही है। चीनी मिल मालिकों की उपस्थिति के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि चीनी उद्योग और सरकार के बीच गन्ना किसान है। मिलों को अपनी नीतियों के केंद्र में किसानों को रखना चाहिए।

सीएम योगी ने किसानी की आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों की खेती पर दिया जोर

L

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ने शुक्रवार को किसानों को अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए बागवानी फसलों की खेती पर जोर देते हुए कहा कि औद्यानिक और औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना तीन गुना कर सकते हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को राजभवन में लगी 54वीं प्रादेशिक फल शाकभाजी और पुष्प प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद प्रगतिशील किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के पास पर्याप्त जल संसाधन और प्रचूर मात्रा में उर्वरा भूमि है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि ऐसे में पारंपरिक फसलों के साथ-साथ बागवानी और औषधीय फसलों से अन्नदाता अपनी आय को दोगुना-तीन गुना कर सकते हैं। तीन दिवसीय प्रदर्शनी की शुरुआत शुक्रवार को राजभवन प्रांगण में हुई। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारत की सबसे बड़ी फल-फूल प्रदर्शनी तीन दिन तक राजभवन के प्रांगण में होती है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं की आमदनी को कई गुना बढ़ाने पर चर्चा करते हैं और अन्नदाताओं की आमदनी बढ़ाने के मामले में परंपरागत खेती से कई गुना ज्यादा क्षमता बागवानी फसलों में है। सीएम योगी ने कहा कि बागवानी खेती से जुड़े किसानों की सफलता की अपनी कहानी है। प्रकृति ने हमारे किसानों को पर्याप्त जल संसाधन और उर्वरा भूमि दी है।

सीएम योगी ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी पुष्प प्रदर्शनियां प्रगतिशील किसानों को एक नया मंच प्रदान करती हैं, इसके लिए मैं उद्यान विभाग को हृदय से धन्यवाद देता हूं। संबोधन से पहले मुख्यमंत्री ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ प्रत्येक स्टॉल पर जाकर विभिन्न प्रकार की सब्जियों, फूलों, औषधीय फसलों, टिशू कल्चर से उत्पादित फसल, शहद आदि का अवलोकन किया। इस दौरान फूलों से बनायी गयी राम मंदिर की प्रतिकृति और विशाल शिवलिंग को देखकर आश्चर्य व्यक्त किया. प्रदर्शनी में सब्जियों की सभी प्रजातियों को देख मुख्यमंत्री ने उन्हें उपजाने वाले किसानों की प्रशंसा की।

यूनिसेफ की टीम ने उत्तर प्रदेश का किया दौरा


लखनऊ। यूनिसेफ मुख्यालय के वैश्विक प्रमुख डॉ. एफ्रेम लेमांगो और वरिष्ठ स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. अनीसुर सिद्दीकी की अगुवाई में एक्सपर्ट टीम ने प्रदेश का दौरा किया।14 फरवरी से शुरू हुए इस दौरे में यूनिसेफ के साउथ एशिया टीम के वरिष्ठ स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ.गुंटर बाउसेरी और नेशनल टीकाकरण विशेषज्ञ डॉ. रंगनाई मटेमा के साथ डॉ. मैनाक चटर्जी शामिल रहे। इस दौरान टीम ने नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का इंप्लीमेंटेशन और मॉनिटरिंग की व्यवस्था को देखकर कई अहम सुझाव दिए।

अडाणी जी 600 रैंक से रैंक 2 पर कैसे आए : सुप्रिया श्रीनेत


लखनऊ। लखनऊ में कांग्रेस ऑफिस में राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस की। कहा,"देश को बनाने में आम आदमी का उतना ही हाथ है जितना उद्योगपतियों का है। आज हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस का मुख्य मुद्दा यह है अडाणी मोदी के कौन हैं? एक आदमी के लिए आखिरकार देश की सरकार ने सारे नियम बदल दिए। पोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तक ईडी और सीबीआई के बल पर सौंप दिया। यह कौन से नियम के तहत किया जा रहा है।

जहां देश में 11 हजार से ज्यादा एमएसएमई बंद हो गए हैं। उन्होंने कहा," मैंने पीएम और अडाणी के भाई की तस्वीर भी दिखाई है। लोक सभा में मोदी जी घबराए हुए नजर आए। लोकसभा में अपने संबोधन में अडाणी का एक बार भी नाम नहीं लिया। इस तरह की तमाम तस्वीर है, जिसमें मोदी और अडाणी साथ में हैं।सुप्रिया श्रीनेत ने कहा अडाणी जी पर आरोप है की उन्होंने अपने स्टॉक प्राइस को बढ़ाया जिसका दाम 1 होना चाहिए वो 10 है। अडाणी ने बाहर की कंपनी से बेनामी पैसा लेकर लगाया गया जो की सेल कंपनी थी। अडाणी जी 600 रैंक से रैंक 2 पर आए है। फाइनेंस मिनिस्ट्री और नीति आयोग ने कई आरोप भी लगाए।

नीति बदल कर एयरपोर्ट भी बेचे जाते है। क्या हमारी सरकार ये जानना नही चाहती की ये बेनामी संपत्ति कहा से आई। अडाणी के स्टॉक मैनिपुलेशन करने के लिए एलआईसी का पैसा लगाया गया। 81 हजार करोड़ बैंको का पैसा अदानी समूह के पास है। इन्होंने एफपीओ निकाला उसमे भी एलआईसी और बैंक ने पैसा लगाया है। छोटे निवेशकों का जो पैसा लगाया गया वो डूब गया सरकार ने क्यों कुछ नहीं किया है।

एमबीबीएस की छात्रा ने 9 वीं मंजिल से कूदकर दी जान


लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में स्थित टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की छात्रा ने 9वीं मंजिल से कूदकर सुसाइड कर लिया। शुक्रवार सुबह शव परिसर में पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। साथी स्टूडेंट का कहना था कि छात्रा कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी।

पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम मृणाल सिंह था। वह एमबीबीएस फर्स्ट ईयर की स्टूडेंट थी। कॉलेज प्रबंधन के मुताबिक, छात्रा पटना के एनसी अशोक राजपथ के कैप्टल कोचिंग की रहने वाली थी। शुक्रवार सुबह 9.45 बजे अन्य छात्रों ने मृणाल को कैंपस में लहूलुहान पड़े देखा था। कैंपस के ही मेडिकल कॉलेज से आई डॉक्टरों की टीम ने उसको बचाने का प्रयास किया। लेकिन, चोट ज्यादा होने से उसको बचाया नहीं जा सका।

शुरुआती जांच में सामने आया कि शुक्रवार सुबह करीब 8 बजे वो क्लास अटेंड करने गई थी। करीब 9 बजे वो क्लास से निकल गई थी। वापस हॉस्टल आई। फिर हॉस्टल के कमरे में रहने के बाद वो बालकनी में आती है। इसके बाद वो लहूलुहान हालत में कैंपस परिसर में पड़ी मिली।

सरोजनीनगर थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। छात्रा के हॉस्टल के रूम को सील कर दिया है। इस हॉस्टल में हर फ्लैट में 3 रूम है। हर रूम में 2-2 छात्रा रहती हैं। पटना से परिवार के लोगों के लखनऊ आने के बाद रूम की तलाशी ली जाएगी। वहीं, उसके साथियों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि टीएस मिश्रा मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस के बैच कुल स्ट्रेंथ 150 हैं।

मथुरा के पर्यटन विकास के लिए नवीन पर्यटन विकास योजना तैयार करने के निर्देश



लखनऊ। मुख्य कार्यपालक अधिकारी, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद, मथुरा को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अंतर्गत मथुरा के पर्यटन विकास के लिए नवीन पर्यटन विकास योजना तैयार किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

निदेशक पर्यटन प्रखर मिश्रा आईएफएस द्वारा प्रेषित पत्र में कहा गया है कि मंत्री पर्यटन एवं संस्कृति जयवीर सिंह ने पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की प्रासाद स्कीम के अंतर्गत मथुरा के समेकित पर्यटन विकास के लिए नवीन पर्यटन विकास योजना के लिए प्रस्ताव तैयार कराकर पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार को स्वीकृति के लिए भेजने के निर्देश दिये हैं। इस संबंध में मण्डलायुक्त/जिलाधिकारी की अध्यक्षता में स्टेक होल्डर कन्सलटेशन मीटिंग बुलाकर यथा संभव जनप्रतिनिधियों को भी शामिल किया जाए एवं इसके कार्यवृत्त आदि जिलाधिकारी से अनुमोदित कराकर प्रस्ताव के साथ संलग्न किया जाए।

प्रस्ताव तैयार करते समय प्रस्तावित कार्यों के लिए निःशुल्क निर्विविवादित सरकारी भूमि की उपलब्धता एवं निर्माण के बाद सृजित सुविधाओं के रखरखाव, संचालन आदि पर सभी अवर्तक व्ययों के संबंध में भी स्थिति साफ कर ली जाए।निदेशक पर्यटन ने पत्र में यह भी कहा है कि प्रस्ताव से सबसे पहले पर्यटन मंत्रालय के पीएमसी द्वारा साईट विजिट कर मंत्रालय के मिशन डायरेक्टेट को प्रस्तुत किया जायेगा। जिसके आधार पर उप्र पर्यटन विभाग द्वारा मिशन डायरेक्टेट के समक्ष विस्तार से प्रस्तुतीकरण किया जायेगा।

इसलिए मथुरा में प्रस्तावित किये जाने वाले नवीन कार्यों की डिजाईन का विवरण अनुमानित लागत, पर्यटन महत्व, फूट फाल संचालन एवं रख-रखाव तथा लोकेशन से संबंधित विस्तृत प्रस्ताव तैयार कराकर तत्काल उपलब्ध कराया जाए। निदेशक ने नवीन पर्यटन विकास योजना का प्रस्ताव शीघ्र निदेशालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं।

कानपुर देहात की दर्दनाक घटना की जानकारी लेने जायेगा रालोद प्रतिनिधि मण्डल



लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयन्त सिंह के निर्देशानुसार कल राष्ट्रीय लोकदल का एक प्रतिनिधि मण्डल कानपुर देहात की दर्दनाक घटना की जानकारी लेने जायेगा और मृतकों के परिजनों से भेंट करेगा।

प्रतिनिधि मण्डल में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल दुबे, राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता सुरेश गुप्ता व आदित्य विक्रम सिंह, युवा रालोद के राष्ट्रीय महासचिव अम्बुज पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित अग्रवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष बीएल प्रेमी, रालोद नेता मनोज सिंह चौहान, रमावती तिवारी, कानपुर के महानगर अध्यक्ष मो उस्मान, जिला अध्यक्ष डाॅ विजय शंकर लाल, राजकुमार तिवारी आदि शामिल होंगे।

महिला चोरों ने बस पर चढ़ते महिला का पर्स किया पार




लखनऊ। कृष्णा नगर कोतवाली इलाके स्थित नहर अवध चौराहे पर घूम रही बेखौफ महिला चोरों ने बस पर चढ रही महिला का पर्स चोरी कर फरार हो गई । जानकारी होने पर पीडिता ने अपने बेटे संग स्थानीय थाने में लिखित शिकायत करी है ।

कृष्णा नगर कोतवाली प्रभारी विक्रम सिंह ने बताया कि दुबग्गा थाना क्षेत्र स्थित 4 / 78 बसन्त कुंज के रहने वाले शुभम राजपाल ने बताया कि वह बीते 5 फरवरी को अपने माता पिता के साथ कानपुर जाने के लिये निकला था। उस दौरान नहर अवध चौराहे पर कानपुर की ओर जाने वाली बस में अपने माता पिता के साथ रेड लाईट अवध चौराहे पर रुकी बस पर चढ़ते समय  दो संदिग्ध महिलाओं ने योजनाबद्ध तरीके से उनकी माता का ध्यान भटका पर्स चोरी कर फरार हो गयीं।

जिसकी जानकारी होने पर स्थानीय कृष्णा नगर कोतवाली में पहुचकर पुलिस से लिखित शिकायत करी है । पुलिस के मुताबिक पीडित की शिकायत पर चोरी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर घटना में शामिल महिला चोरों की तलाश की जा रही है।