अज्ञात वाहन के टक्कर से नहर में गिरी बाइक, बाइक सवार दोनो दोस्तों की हुई मौत

औरंगाबाद : जिले के नबीनगर थाना क्षेत्र के बारा स्थित सिंचाई कॉलोनी नहर के पास बुधवार की देर रात बाइक सवार दो युवकों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर से दोनों युवक नहर में जा गिरे। घायल होने और तैरना नही जानने से दोनों की नहर के पानी में डूबकर मौत हो गई। दोनो युवक शादी समारोह में शामिल होने कही जा रहे थे। 

मृतकों की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी दूधेश्वर सिंह के पुत्र राजेश कुमार(36वर्ष) एवं स्व. देवनारायण सिंह के पुत्र हरेंद्र कुमार सिंह(30वर्ष) के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि दोनों युवक अपने गांव से बाइक पर सवार होकर नबीनगर थाना क्षेत्र के पीढी गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने निकले थे। इसी दौरान रास्ते में यह हादसा हुआ। 

दोनो जैसे ही बारा स्थित सिचाई कॉलोनी नहर के पास पहुंचे, वैसे ही अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में अचानक जोरदार टक्कर मार दी। 

टक्कर से दोनो बाइक समेत नहर में जा गिरे। घायल होने और तैरना नही जानने से दोनो की नहर के पानी में डूबकर मौत हो गई। 

हादसे के बाद नहर में गिरी बाइक का इंडिकेटर जल रहा था। इसे

देखकर ही आसपास के लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। 

सूचना मिलने पर आज गुरुवार की सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया। 

पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया है। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन चित्कार कर रहे है। उनके गांव में मातम पसरा है। परिजनों ने सरकार से आपदा राहत के तहत मुआवजा की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद में तेज रफ्तार बाईक ने महिला को मारी जोरदार टक्कर, महिला गंभीर रुप से घायल


औरंगाबाद :  जिले में आज सड़क हादसे में एक महिला घायल हो गई। घटना मदनपुर थाना क्षेत्र के शिवगंज रफीगंज मुख्य पथ स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समीप वार गांव की है।  

हादसे में घायल हुए महिला के पहचान वार गांव निवासी जय मुत्री कुमारी के रूप में की गई है। 

बताया जाता है कि महिला अपने ही गांव में कुछ कार्य को लेकर बाहर निकली। तभी सड़क पार करने के दौरान एक तेज गति से आ रही ने बाइक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके कारण वह घायल हो गयी। 

वहीं इसके बाद परिजनों के द्वारा आनन फानन में मदनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य में लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन औरंगाबाद में एक मुन्ना भाई सहित 4 परीक्षार्थी निष्कासित

 

औरंगाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में दूसरे दिन एक मुन्ना भाई समेत 4 परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया है। जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने बताया कि निष्कासित परीक्षार्थियों में प्रथम पाली में 3 तथा द्वितीय पाली में 1 परीक्षार्थी शामिल है। इस प्रकार 2 दिनों में निष्कासित परीक्षार्थियों की संख्या 5 हो गई है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में द्वितीय पाली के दौरान कोबरा के महामाया कॉलेज ऑफ एजुकेशन परीक्षा केंद्र से 25 वर्षीय एक युवक को पकड़ा गया जो दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा था। पकड़ा गया युवक राज ऋषि पटना जिले के गौरीचक थाना क्षेत्र के जुझारपुर गांव का रहने वाला है। परीक्षार्थी को पकड़कर ओबरा थाना पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि प्रथम पाली में 24903 परीक्षार्थियों की जगह 24563 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। जिसमें 340 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

 वहीं दूसरी पाली में 24561 की जगह 24277 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए। द्वितीय पाली में 284 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाए गए।

*औरंगाबाद: आग से किशोर झुलसा, हालत गंभीर

औरंगाबाद: देव प्रखंड के बेढ़ना पंचायत के बरहेता गांव  में बुधवार को एक किशोर आग से बुरी तरह झुलस गया। किशोर रमेश कुमार(12वर्ष) गांव के अवधेश मेहता का पुत्र है। पूरा शरीर झुलसने से उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

बताया जाता है कि किशोर बुधवार की सुबह अपने गांव में ही दोस्तों के साथ आग जलाकर ताप रहा था। किशोर ने सर्द मौसम का कपड़ा पहन रखा था। 

इसी दौरान उसके साथी ने आग में पुआल डाल दी जिससे आग तेजी से भभक उठा। आग के भभकने के चपेट में किशोर आ गया औन उसके कपड़े में आग लग गयी। इस दौरान उसके साथी डर से भाग निकले। 

वही आग से झुलस रहे रमेश के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े। किसी तरह उसके कपड़ों में लगी आग को बुझाया। शरीर से कपड़े अलग किये। हालांकि इतना सब करने में भी काफी देर हो गयी। इस कारण किशोर बुरी तरह झुलस गया। आसपास के लोगो ने इसकी सूचना परिजनों को दी। 

मौके पर पहुंचे परिजन आनन फानन में किशोर को लेकर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल आएं, जहां चिकित्सकों द्वारा उसका उपचार किया जा रहा है। बुरी तरह झुलस जाने से किशोर का दर्द से हाल बेहाल है। वह लगातार चीख चिल्ला रहा है।

 किशोर का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि ऊनी कपड़ा पहने होने से किशोर का पूरा शरीर बुरी तरह जल गया है। उसकी हालत चिंताजनक है।

 चिकित्सक उसपर लगातार नजर बनाएं हुए है। फिलहाल पूरी तरह से ठीक होने तक किशोर को सदर अस्पताल में ही इलाज में रखा जाएंगा।

औरंगाबाद: मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन अंबिका पब्लिक स्कूल की एक छात्रा हुई बेहोश


औरंगाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर संचालित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को ढाई बजे शहर के अंबिका पब्लिक स्कूल की एक छात्रा विज्ञान पेपर के परीक्षा देते समय अचानक बेहोश हो गई।

छात्रा के बेहोश होते ही परीक्षा केंद्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उसे आनन फानन उसे सदर अस्पताल इलाज लाया गया जहां उसका चिकित्सकों ने इलाज किया।

चिकित्सक ने बताया कि घबराहट में छात्रा बेहोश हुई है।छात्रा की पहचान नबीनगर के धोबडीहा गांव निवासी परशुराम सिंह की पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई है जो नबीनगर गर्ल्स हाई स्कूल से परीक्षा देने आई थी।

इलाज के बाद उसकी स्थिति को ठीक देखते हुए चिकित्सको ने उसे परीक्षा केंद्र जाने की सहमति दे दी।लेकिन जैसे ही वह केंद्र पहुंची मुख्य द्वार जाते जाते पुनः बेहोश हो गई। जिसे केंद्राधीक्षक द्वारा फिर सदर अस्पताल भेजा गया। 

जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर होश में आने के बाद छात्रा को अपनी परीक्षा छूटने का मलाल है और उसको लेकर उसका रो रोकर बुरा हाल है।

जिला विधिक संघ औरंगाबाद ने जिला जज को किया सम्मानित


औरंगाबाद: आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को बुर्के देकर जिला जज के प्रकोष्ठ में सम्मानित किया।

जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में

रिकार्ड सूलहनीय अपराधिक वादों के निष्पादन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सह जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है।

 महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद जिला जज के नेतृत्व में कृतिमान स्थापित कर रही है,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि नालसा और बालसा के उद्देश्य और लक्ष्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद सफलता पूर्वक प्राप्त कर रही है यह गर्व की बात है।

 मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद लोक अदालत में लक्ष्य से अधिक वादों को निष्पादन कराने में सफल हुई है।

इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव और सचिव प्रंनव शंकर के मार्गदर्शन मेहनत और अपील अहम भूमिका निभाई है।

औरंगाबाद: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को गोद दिया गया बच्चा


औरंगाबाद: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (आरोहण) में जिला पदाधिकारी महोदय एवं सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई की उपस्थिति में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को एक बच्चे को गोद दिया गया। 

जिलाधिकारी महोदय ने सभी कागजात के आधार पर बच्चे को गोद दिया। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं अन्य कर्मी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा डॉ सन्नी मौजूद थे।

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद द्वारा बताया गया की बच्चा लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है। गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

औरंगाबाद: स्टेशन पर गिरकर वृद्ध घायल, हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

औरंगाबाद: रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर एक वृद्ध अचानक गिरकर घायल हो गये। 

स्थानीय लोगो के सहयोग से वृद्ध को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

घायल वृद्ध की पहचान रफीगंज के पौथु थाना के अचुकी गांव निवासी गणेश शर्मा(80वर्ष) के रूप के की गई है। बताया जाता है कि वृद्ध अपने गांव से किसी काम से रफीगंज बाजार आए थे। 

इसी दौरान रफीगंज रेलवे स्टेशन को पार करने के में प्लेटफार्म पर अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

 आसपास के नागरिकों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार चल रहा है।

समाधान यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जदयू ने जताया डीएम का आभार


औरंगाबाद: जदयू ने औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं पार्टी के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाधान यात्रा से औरंगाबाद जिले के विकास की गति मिलेगी।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान यात्रा बहुत ही सफल एवं शानदार रही है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारियों से मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न थें।

कंचनपुर पंचायत में समारोह स्थल के बाहर से जनसैलाब के द्वारा यह नारा लगाया जाना कि देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, से स्पष्ट हो गया है कि राज्य की जनता देश के अगले पीएम के रुप में नीतीश कुमार को देखना चाहती है। इससे साफ जाहिर हो जाता है कि बिहार में दो हजार पांच से जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाए गयें, वह राज्य की तरक्की के लिए श्रेयस्कर था। इसकी सफलता को विरोधी पचा नहीं पा रहें हैं तथा भ्रम की स्थिति को विकसित करने में ज्यादा उर्जा खर्च कर रहे हैं।

औरंगाबाद जिले में जितनी भी विकास की योजनाएं पूरी कर ली गयी है, की मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा जिले में विकास की जो भी योजनाएं ली गई है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है।

इससे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री सभी जन समुदायों के लिए समान अधिकार की बात करते हैं जिससे आने वाले समय में बिहार के लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम आएगा।

डीएम ने अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का किया स्थलीय निरीक्षण

औरंगाबाद : आज 14 फरवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा संचालित अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का स्थल निरीक्षण किया गया।

गौरतलब हो कि जिला अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, औरंगाबाद की स्थापना दिनांक 10 मार्च 2016 को हुई थी। औरंगाबाद जिला अन्तर्गत अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में शिक्षा के उपयुक्त वातावरण के लिए मेस, जेनरेटर, वाई-फाई एवं लाइब्रेरी आदि की सुविधा सभी छात्रों को दी जा रही है।

इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास योजना संचालित है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत DBT के माध्यम से छात्रों के खाते में 1,000/- (एक हजार) रू० की राशि हर महीने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से अंतरित कर छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस छात्रावास में आवासित छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न योजना के तहत इस माह के खाद्यान्न का वितरण भी कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र