पंकज की याद में रोया प्रखंड वासी, मानिकपुर में हुआ दाह संस्कार

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापत का पुत्र नेवी कोस्ट में कार्यरत पंकज कुमार की मौत अंडमान निकोबार द्वीप समूह में रविवार की शाम समुद्र में डूबने से होने के बाद बुधवार को पंकज का शव गांव राजकीय सम्मान के साथ पहुंचा।

गया ओटीए से शव को सम्मान पूर्वक गांव मानिकपुर लाया गया। प्रखंड के युवाओं ने प्रखंड सीमा से शव के साथ पैदल चलकर अगुआई करते हुए जबतक सूरज चांद रहेगा, तब तक पंकज तेरा नाम अमर रहेगा। हजारों की संख्या युवाओं ने हाथों में तिरंगा लिए गगनभेदी नारा लगाते साथ गांव पहुचा। शव को गांव पहुंचते हीं रोने की चीख पुकार से कुछ समय के लिए महौल गमगीन बन गया। उपस्थित सभी के आँखे नम हो गई थी। आंसू बंद होने का नाम नहीं ले रहा था।

शव को घर मे अंतिम प्रक्रिया कर दाह संस्कार के लिए गांव के श्मशान घाट लाया गया। वहां सेना के जवान सम्मान में गॉड ऑफ ऑनर की सलामी दी। नेवी सेना के अधिकारी पंकज के पिता को तिरंगा, टोपी आदि सौपा और विदाई ली। अंतिम क्रिया के वक्त मुखाग्नि बड़े भाई ने दी। घटना की जानकारी पाकर कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत, पूर्व भाजपा सांसद हरि मांझी, भाजपा अध्यक्ष किशोर सिंह, कपिलदेव यादव, लालु यादव, उमेश यादव सहित क्षेत्र के कई गणमान्य लोग शोक सन्तिप्त परिवार से मिलकर दुख ब्यक्त करते हुए शोक प्रकट किया।

साथ ही दाह संस्कार क्रिया में भाग लिया। घटना से छोटी बहन एवं मां की हालत रोकर बेहद खराब हों गई है। मानिकपुर सहित प्रखंड के युवाओं ने नेवी अधिकारी, कृषि मंत्री, पूर्व सांसद, जिलाधिकारी से पंकज के नाम शहीद द्वार बनाने, घर मे एक परिवार को सरकारी नौकरी, बीमा योजना का लाभ सहित अन्य लाभ दिलाने का मांग पत्र सौपा। बीते रविवार को पंकज कुमार की मौत ड्यूटी के दौरान अंडमान निकोबार द्वीप समूह में समुद्र में डूबने से हो गया था। पंकज नेवी में पोस्ट गार्ड के पद पर कार्यरत था। घर मे दो बड़े भाई की शादी की तैयारी चल रही थी। आगामी 27 को शादी होना था। घटना के बाद शादी का माहौल गम में बदल गया।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

कोठी थाना के बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी की घटना में संलिप्त 9 लोग गिरफ्तार : एसएसपी

गया। जिले के इमामगंज प्रखंड के कोठी थाना अंतर्गत बेलवारा घाट पर तोड़फोड़ व आगजनी घटना मामले में पुलिस ने 9 लोगों को गिरफ्तार की है।

इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कोठी थाना क्षेत्र के बेलवारा घाट पर बने झोपड़ी एवं मारुति वैन में आग लगाने, सामान नष्ट करने, गाड़ियों का शीशा फोड़ने आदि आरोप में कांड संख्या 16/23 दर्ज कर कार्रवाई की गई इस दौरान 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

साथ ही घटना में संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए छापामारी जारी है। पकड़े गए आरोपी बनारसी पांडे, बिगन पासवान, अनिल साव, किरण देवी, मीना देवी, सविता कुमारी, दीपक कुमार, हकीम मियाॅ को गिरफ्तार किया गया और इस दौरान एक आरोपी भवानी सिंह थाना में आत्म समर्पण किया है। गिरफ्तार 9 लोगों से पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

एमयू के कुलपति का जदयू छात्र अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने पुष्प गुच्छ एवं माला पहनाकर किया स्वागत

गया/बोधगया। मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने नवनिर्वाचित मगध विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शशि प्रताप शाही को पुष्प गुच्छ एवं माला पहना कर किया स्वागत। ज्ञात हो कि कई महीनों से छात्र जदयू अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के नेतृत्व में मगध विश्वविद्यालय के लिए स्थाई कुलपति अस्थाई रजिस्टर के लिए मांग कर रहे थे, इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय छात्र जदयू अध्यक्ष यश वर्मा उर्फ उत्तम कुशवाहा ने कहा कि हम सब कि जो मांगे थे आवाज राज्यपाल के द्वारा पूरा कर दिया गया।

बता दें कि हम सभी छात्र जदयू कार्यकर्ता एवं विश्वविद्यालय के हजारों छात्रों का मेहनत एवं संघर्ष का नतीजा है। विश्वविद्यालय में स्थाई कुलपति की नियुक्ति हुई है इसके लिए छात्रों को धन्यवाद कहूंगा। साथ ही उत्तम कुशवाहा ने कहा कि आज मगध विश्वविद्यालय में पदभार ग्रहण करने के बाद कुलपति डॉक्टर शशि प्रताप शाही से हम ने अनुरोध किया की मगध विश्वविद्यालय में जो समस्याएं हैं उसे जल्द से जल्द समाधान करें मुख्य समस्याओं को ध्यान केंद्रित करते हुए कहा की लाखो॔ डिग्रियां बनकर रखी हुई है।

साइन के वजह से लाखों छात्रों का भविष्य बर्बाद हो रहा है जल्द से जल्द डिग्री की समस्या को दूर करें। साथ ही जितने भी पेंडिंग परीक्षाएं हैं उनका शेड्यूल जारी करके उन्हें सर समय लिया जाए एवं लंबित परिणाम जो अभी तक जारी नहीं किया गया है उसे जल्द से जल्द जारी करें एवं विभिन्न मांगों को रखते हुए अपने बातों को रखा।

साथ ही नए कुलपति के आने से मगध विश्वविद्यालय की स्थिति सुधारने का अनुमान है और डॉ0 साहिब प्रताप शाही जो पटना एंड कॉलेज के प्रिंसिपल भी रहे हैं और कई माइनों में पटना एंड कॉलेज को सिगरेट से 1 ग्रेड पर लाए हैं। हम सभी इनसे अपेक्षा करते हैं कि मगध विश्वविद्यालय को भी उसी तरह आगे ले जाएंगे। इस मौके पर मगध विश्वविद्यालय के उपाध्यक्ष अमरजीत कुमार, रोशन कुमार, महासचिव गोरेलाल, प्रवक्ता प्रीति यादव, अनिल यादव, कोषाध्यक्ष रोशन पटेल, कुंदन कुमार, हिमांशु कुमार रवि, रोशन, चंद्रगुप्त, शिवम अमित कुमार, सत्यम, सूरज, सौरभ समेत अन्य छात्र जदयू के लोग उपस्थित रहे।

जदयू नेता हत्याकांड में एसआईटी ने 1.59 लाख कैश के साथ नरेंद्र यादव को दबोचा, एक आईफोन और एटीएम कार्ड बरामद

गया। गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी पुलिस के द्वारा की गई है. इसके पास से कैश 1.59 लाख की बरामदगी भी किया गया है. जानकारी हो कि इससे पहले इस कांड में संलिप्त 2 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

जिसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साला रजनीश कुमार शामिल है. बीते शुक्रवार की रात्रि को जदयू के गया जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. 4 से अधिक गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था.

इस कांड में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया है. वही, तीसरे अपराधी के रूप में नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है. यह गया जिले के मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. गया के मानपुर नारायण नगर में भी इसका आवास बताया जाता है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गया जिले के ही रहने वाले बताए जाते हैं.

एसआईटी की टीम ने ताबड़तोड़ छापामारी के बाद नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. इसके पास से 1.59 लाख कैैश, एक आईफोन और एटीएम कार्ड की भी बरामद की गई है. गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया है, कि जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में एक और की गिरफ्तारी की गई है. इससे पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

होली से पहले एक्टिव हुए शराब माफिया, कार से शराब की बड़ी खेप पकड़ायी

गया/गुरुआ। होली को लेकर शराब माफिया तैयारियों में जुट गए हैं. दूसरे राज्य से शराब की खेप मांग कर उसे स्टॉक किया जा रहा है, ताकि पर्व के मौके पर मुंहमांगे कीमत पर शराब को बेचा जा सके. यह बात पुलिस और उत्पाद विभाग भी समझता है.

ऐसे में शराब माफियाओं पर पैनी निगाह रखी जा रही है.  इस कड़ी में मंगलवार को गुरारू थाने की पुलिस ने गुरारू चौक से गुजर रहे कार से भारी मात्रा में 300 लीटर देशी शराब को बरामद किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि 300 लीटर महुआ शराब कार से बरामद किया गया है. शराब के साथ गिरफ्तार युवक विकाश कुमार कोंच थाना क्षेत्र के अमरा गांव के रहने वाला है.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों ने किया विरोध, बीच सड़क पर ट्रैक्टर को रोका, अवैध तरीके से किया जा रहा बालू का उठाव

गया। शहर में इन दिनों विभिन्न घाटों पर किए जा रहे अवैध बालू उठाव का ग्रामीणों के द्वारा लगातार विरोध किया जा रहा है. इसे लेकर ग्रामीण लगातार सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी क्रम में गया शहर के केंदुई घाट के समीप स्थानीय ग्रामीणों ने अवैध तरीके से हो रहे बालू के उठाव को लेकर ट्रैक्टर को बीच सड़क पर ही रोक दिया और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की.

लोगों का कहना था कि चालान की जगह टोकन के माध्यम से अवैध तरीके से विभिन्न घाटों से बालू का उठाव किया जा रहा है.इस संबंध में स्थानीय युवक मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चालान परेवा घाट का दिखाया जा रहा है और बालू का उठाव केंदुई घाट से किया जा रहा है. यह कहीं से भी सही नहीं है. खनन के नियमों को ताक पर रखकर संवेदक एवं उसके गुर्गों द्वारा दिन-रात बालू का उठाव किया जा रहा है. जब ट्रैक्टर को रोका गया तो वाहन चालक द्वारा चालान की जगह टोकन दिखाया गया.

उसमें भी चालान परेवा घाट का है लेकिन अवैध तरीके से केंदुई घाट से बालू का उठाव किया जा रहा है. ख़िरीयावां घाट सहित लगभग आस-पास के सभी घाटों का यही हाल है. इतना ही नहीं वजन से अधिक क्षमता बालू का उठाव ट्रैक्टर पर किया जा रहा है. जिस कारण आए दिन दुर्घटना भी होती रहती है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई. लेकिन अधिकारी ढुलमुल रवैया अपनाए हुए हैं. जिस कारण संवेदक द्वारा लगातार खनन के मानकों को ताक पर रखकर बालू का उठाव किया जा रहा है.

डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिठाई की बंद दुकान में गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा तफरी, 5 दुकान जलकर खाक

गया/डोभी। डोभी-गया मोड़ पर संतोष मिष्ठान की बंद दुकान में शार्ट सर्किट से दुकान में आग लग गया। जिसके बाद दुकान में रखे गैस सिलेंडर फट गया। इस घटना में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी मच गई। काफी देर बाद लोगों ने गैस फटने की तेज आवाज के साथ दुकान में आग लगने की बात बताया।

देखते ही देखते 5 दुकानों में आग लग गया और सारा सामान जलकर खाक हो गया। इस घटना की सूचना मौके पर अग्निशमन विभाग को दी गई परंतु सारा सामान जलकर खाक चुका था। मौके पर अग्निशमन विभाग की वाहन पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस घटना में तीन मिठाई की दुकान जिसमें संतोष मिष्ठान, बिजली की मिठाई की दुकान एवं पप्पू कोलड्रिंक एवम मिष्टान की मिठाई दुकान शामिल है। 

वहीं, दो अन्य दुकान जिसमे मद्धेशिया चौमिन एवम एक सब्जी दुकान में भी जल गई है। इस घटना के बाद लाखों की संपत्ति के नुकसान की संभावना है। यह घटना मंगलवार की अहले सुबह की बताई जाती है। इस घटना में एक होटल संचालक सूरज कुमार के घायल होने की सूचना है। और एक टेंपो चालक डोभी निवासी योगेंद्र यादव के घायल होने की सूचना प्राप्त है। घटना के बाद स्थानीय थाना डोभी में सभी ने लिखित आवेदन दिया है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नाबालिक बच्ची को दुष्कर्म के बाद हत्या कर शव को खेत में फेंका, बच्ची का शव अर्ध नग्न अवस्था में मिला

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी थाना क्षेत्र के एक गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। इस घटना को लेकर आसपास के लोगो ने जानकारी दी। बताया कि नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म करके हत्या कर दिया गया। जिसका शव अपराधी ने गांव से दो किलोमीटर दूर राहड़ के खेत में फेंक दिया। बच्ची का शव अर्ध नग्न अवस्था में था।

जिससे यह प्रतीत होता है की दुष्कर्म के बाद इसकी हत्या किया गया है। प्रथम दृष्टया बच्ची की हत्या, गला घोंट कर किया गया है। मृतक के पिता ने बाराचट्टी थाना में सोमवार की सुबह ही अपनी बेटी को भगा ले जाने के संदर्भ में गोइठामीठा गांव के विकाश कुमार के खिलाफ नामजद अभियुक्त बनाते हुए आवेदन दिया था। जिसके आलोक में पुलिस ने छानबीन करना शुरू कर दिया। परिजनों ने बताया की रविवार के दिन के ग्यारह बजे बच्ची अपने घर से घांस लाने के लिए निकली थी। जो देर शाम तक नही लौटी जिसके बाद सभी लोग इसके खोजबीन में लग गए।

जिसके दौरान पता चला की गोइठामीठा गांव के विकाश कुमार अपनी बाइक पर बैठाकर अपने घर ले गया फिर वहा से उसे वनगुरुआ गांव ले गया। विकाश का सभी परिवार वनगुरुआ में रहता है। गोइठामीठा में घर में ताला लगा रहता है। बच्ची के परिजनों को विकाश और उसकी बेटी के बारे में वनगुरुआ के ग्रामीणों ने भी बताया। देर रात तक खोजबीन होने के बाद भी लड़की नही मिली। सोमवार को लगभग दो बजे गांव के लोगो ने बच्ची का शव राहड़ के खेत में होने की बात बताई गई।

जहां देखने पर लड़की का शव मिला जो अर्धनग्न अवस्था में था। थानाध्यक्ष रामलखन पंडित ने कहा की घटना के संदर्भ में परिजनों ने विकाश को नामजद किया है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। छापामारी जारी है। वही दुष्कर्म की पुष्टि पोस्टमार्डम रिपोर्ट आने के बाद ही किया जा सकेगा। तत्काल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हेतु मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल गया को भेज दिया है। गांव में तनाव व्याप्त है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से पंकज की मौत की खबर सुनकर घर में मचा कोहराम, टनकुप्पा प्रखंड के गजाधरपुर पंचायत का रहने वाला मृतक

गया/टनकुप्पा। टनकुप्पा प्रखंड क्षेत्र के गजाधरपुर पंचायत के मानिकपुर निवासी द्वारिका प्रजापति का छोटा पुत्र 24 वर्षीय नेवी कोस्ट में कार्यरत की मौत अंडमान निकोबार समुद्र में डूबने से रविवार की शाम में हो गई। घटना की जानकारी पाकर घर मे कोहराम मच गया है। घर के परिजनों का रोने से बुरा हाल हो रहा है।

परिजन शव को लाने अंडमान निकोबार के लिए चला गया है। शव मंगलवार को पहुंचने की संभावना है। मृतक के बड़े चाचा ने बताया रविवार को मेरा भतीजा शाम छह बजे ड्यूटी जाने से पहले बात किया है। शाम साढ़े छह बजे बुरी खबर सुनने को मिल गया। घटना के बारे में नेवी के अधिकारी परिजन को बताया पंकज सहित तीन नेवी कर्मी सरकारी वाहन से ड्यूटी के लिए आ रहा था।

रास्ते मे बाजार से वाहन को समुद्र के किनारे खड़ा कर कुछ समान खरीदने लगा। इसके बाद ड्यूटी जाने के लिए सभी वाहन पर बैठा। ड्राइवर वाहन को पीछे करने लगा। तभी वाहन का ब्रेक फेल करने से वाहन समुद्र की खाई में गिर गया। मौके पर राहत दल पहुंचकर चार में तीन को बचाने में सफल रहा। लेकिन पंकज की मौत हो गई।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

उत्पाद विभाग ने डोभी चेकपोस्ट से 240 बोतल कार से विदेशी शराब किया बरामद, पटना और जहानाबाद के दो तस्कर गिरफ्तार

गया/डोभी। समेकित जांच चौकी डोभी से उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है। इसको लेकर उत्पाद विभाग के उपायुक्त प्रेम प्रकाश ने जानकारी दी। उन्होंने बताया ईऑन कंपनी की कार जप्त की गई है। जिसका रजिस्ट्रेशन संख्या बीआर 01 बी एफ - 5667 है। जप्त की गई वाहन को जांच की गई।

इस दौरान दो तस्कर को पुलिस गिरफ्त में लेकर वाहनों की तलाशी की गई। तलाशी के दौरान ब्लेंडर प्राइड एवं रॉयल स्टैग और रॉयल चैलेंज नामक विदेशी शराब को जप्त किया गया। जिसकी कुल मात्र 180 लीटर है। जिसमें 750ml की 240 बोतल कार की डिक्की एवं पीछे वाली सीट पर रखा था। वही पुलिस गिरफ्त में आए तस्कर की पहचान पटना जिले के मनेर थानाक्षेत्र के स्वर्गीय सत्येंद्र सिंह का पुत्र सुवेश कुमार एवं जहानाबाद जिले के परस बिगहा थाना अंतर्गत कोशडीहरा गांव के राघवेंद्र रंजन का पुत्र मुरारी कुमार शामिल था। जप्त वाहन को सुरक्षित उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने समेकित चौकी डोभी पर रखा है। वहीं उत्पाद विभाग की टीम ने आगे की कार्रवाई में जुटी है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।