औरंगाबाद: मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन अंबिका पब्लिक स्कूल की एक छात्रा हुई बेहोश


औरंगाबाद: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जिले के 47 परीक्षा केंद्रों पर संचालित मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा के दूसरे दिन बुधवार को ढाई बजे शहर के अंबिका पब्लिक स्कूल की एक छात्रा विज्ञान पेपर के परीक्षा देते समय अचानक बेहोश हो गई।

छात्रा के बेहोश होते ही परीक्षा केंद्र में अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया और उसे आनन फानन उसे सदर अस्पताल इलाज लाया गया जहां उसका चिकित्सकों ने इलाज किया।

चिकित्सक ने बताया कि घबराहट में छात्रा बेहोश हुई है।छात्रा की पहचान नबीनगर के धोबडीहा गांव निवासी परशुराम सिंह की पुत्री संध्या कुमारी के रूप में की गई है जो नबीनगर गर्ल्स हाई स्कूल से परीक्षा देने आई थी।

इलाज के बाद उसकी स्थिति को ठीक देखते हुए चिकित्सको ने उसे परीक्षा केंद्र जाने की सहमति दे दी।लेकिन जैसे ही वह केंद्र पहुंची मुख्य द्वार जाते जाते पुनः बेहोश हो गई। जिसे केंद्राधीक्षक द्वारा फिर सदर अस्पताल भेजा गया। 

जहां उसका उपचार चल रहा है। इधर होश में आने के बाद छात्रा को अपनी परीक्षा छूटने का मलाल है और उसको लेकर उसका रो रोकर बुरा हाल है।

जिला विधिक संघ औरंगाबाद ने जिला जज को किया सम्मानित


औरंगाबाद: आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह महासचिव नागेंद्र सिंह,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को बुर्के देकर जिला जज के प्रकोष्ठ में सम्मानित किया।

जिला विधिक संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने कहा कि वर्ष के प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत में

रिकार्ड सूलहनीय अपराधिक वादों के निष्पादन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष सह जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव को सम्मानित किया गया है।

 महासचिव नागेंद्र सिंह ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद जिला जज के नेतृत्व में कृतिमान स्थापित कर रही है,लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल ने बताया कि नालसा और बालसा के उद्देश्य और लक्ष्य को जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद सफलता पूर्वक प्राप्त कर रही है यह गर्व की बात है।

 मीडिया प्रभारी सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि ऐसा पहली बार हुआ है जब जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद लोक अदालत में लक्ष्य से अधिक वादों को निष्पादन कराने में सफल हुई है।

इसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के अध्यक्ष जिला जज रजनीश कुमार श्रीवास्तव और सचिव प्रंनव शंकर के मार्गदर्शन मेहनत और अपील अहम भूमिका निभाई है।

औरंगाबाद: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को गोद दिया गया बच्चा


औरंगाबाद: विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान (आरोहण) में जिला पदाधिकारी महोदय एवं सहायक निदेशक, जिला बाल संरक्षण इकाई की उपस्थिति में झारखंड के गिरिडीह जिले के दंपत्ति को एक बच्चे को गोद दिया गया। 

जिलाधिकारी महोदय ने सभी कागजात के आधार पर बच्चे को गोद दिया। मौके पर बाल संरक्षण पदाधिकारी, समन्वयक विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान एवं अन्य कर्मी, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति तथा डॉ सन्नी मौजूद थे।

सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई औरंगाबाद द्वारा बताया गया की बच्चा लेने के लिए सरकार से मान्यता प्राप्त विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान ही अधिकृत है। अन्य किसी माध्यम से बच्चे को गोद लेना या देना दंडनीय अपराध है। गोद लेने को इच्छुक व्यक्ति www.cara.nic.in पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

औरंगाबाद: स्टेशन पर गिरकर वृद्ध घायल, हालत गंभीर, सदर अस्पताल रेफर

औरंगाबाद: रफीगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की दोपहर एक वृद्ध अचानक गिरकर घायल हो गये। 

स्थानीय लोगो के सहयोग से वृद्ध को इलाज के लिए रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। 

घायल वृद्ध की पहचान रफीगंज के पौथु थाना के अचुकी गांव निवासी गणेश शर्मा(80वर्ष) के रूप के की गई है। बताया जाता है कि वृद्ध अपने गांव से किसी काम से रफीगंज बाजार आए थे। 

इसी दौरान रफीगंज रेलवे स्टेशन को पार करने के में प्लेटफार्म पर अनियंत्रित होकर गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गए।

 आसपास के नागरिकों के द्वारा उन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए रफीगंज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में उन्हें औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया, जहां उपचार चल रहा है।

समाधान यात्रा को सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए जदयू ने जताया डीएम का आभार


औरंगाबाद: जदयू ने औरंगाबाद में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा को सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है। पार्टी के जिला प्रवक्ता तेजेंद्र कुमार सिंह ने जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह एवं पार्टी के वरीय नेता संजीव कुमार सिंह के हवाले से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि समाधान यात्रा से औरंगाबाद जिले के विकास की गति मिलेगी।

जिलाधिकारी के नेतृत्व में समाधान यात्रा बहुत ही सफल एवं शानदार रही है। जिला प्रवक्ता ने कहा कि जिला प्रशासन की तैयारियों से मुख्यमंत्री काफी प्रसन्न थें।

कंचनपुर पंचायत में समारोह स्थल के बाहर से जनसैलाब के द्वारा यह नारा लगाया जाना कि देश का पीएम कैसा हो, नीतीश कुमार जैसा हो, से स्पष्ट हो गया है कि राज्य की जनता देश के अगले पीएम के रुप में नीतीश कुमार को देखना चाहती है। इससे साफ जाहिर हो जाता है कि बिहार में दो हजार पांच से जितनी भी जनकल्याणकारी योजनाएं चलाए गयें, वह राज्य की तरक्की के लिए श्रेयस्कर था। इसकी सफलता को विरोधी पचा नहीं पा रहें हैं तथा भ्रम की स्थिति को विकसित करने में ज्यादा उर्जा खर्च कर रहे हैं।

औरंगाबाद जिले में जितनी भी विकास की योजनाएं पूरी कर ली गयी है, की मुख्यमंत्री ने विस्तार से जानकारी प्राप्त की तथा जिले में विकास की जो भी योजनाएं ली गई है उसे जल्द पूरा करने का निर्देश भी दिया है।

इससे साफ झलकता है कि मुख्यमंत्री सभी जन समुदायों के लिए समान अधिकार की बात करते हैं जिससे आने वाले समय में बिहार के लोगों के लिए सकारात्मक परिणाम आएगा।

डीएम ने अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का किया स्थलीय निरीक्षण

औरंगाबाद : आज 14 फरवरी को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा संचालित अल्पसंख्यक बालक कल्याण छात्रावास, नावाडीह का स्थल निरीक्षण किया गया।

गौरतलब हो कि जिला अल्पसंख्यक बालक छात्रावास, औरंगाबाद की स्थापना दिनांक 10 मार्च 2016 को हुई थी। औरंगाबाद जिला अन्तर्गत अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में शिक्षा के उपयुक्त वातावरण के लिए मेस, जेनरेटर, वाई-फाई एवं लाइब्रेरी आदि की सुविधा सभी छात्रों को दी जा रही है।

इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, औरंगाबाद द्वारा अल्पसंख्यक छात्रावास योजना संचालित है। इसके अतिरिक्त अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना के तहत DBT के माध्यम से छात्रों के खाते में 1,000/- (एक हजार) रू० की राशि हर महीने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा ई-कल्याण पोर्टल के माध्यम से अंतरित कर छात्रों को लाभान्वित किया जा रहा है।

मौके पर उपस्थित जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस छात्रावास में आवासित छात्रों को अल्पसंख्यक कल्याण छात्रावास खाद्यान्न योजना के तहत इस माह के खाद्यान्न का वितरण भी कर दिया गया है।

निरीक्षण के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, नीलम मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*वायदे का पक्का निकला "बनारस वाला इश्क" उपन्यास का बेहद चर्चित लेखक

बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी को चिट्ठी लिखनेवाली वायरल लेटर गर्ल पिंकी दो दिया यह जवाब

औरंगाबाद : "बनारस वाला इश्क" उपन्यास से बेहद चर्चित हुए औरंगाबाद निवासी बिहार के मशहूर लेखक प्रभात बांधुल्य ने उनसे एकतरफा प्यार करने वाली पटना की पिंकी ने लेखक को पाने के इरादे से प्रपोज करने के लिए 'वैलेंटाइन वीक' के आरंभ पर खुद के लिए नौकरी मांगी थी। नौकरी के लिए उसने बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को मार्मिक चिट्ठी लिखी थी। यह चिठ्ठी वायरल हो गई थी। चिट्टी लिखकर पिंकी सोशल साइट्स पर सनसनी बन गयी थी। इस चिट्ठी ने लेखक को भी सोशल मीडिया का हीरो बना दिया था। प्रियंका द्वारा लिखी गयी चिट्ठी ट्विटर समेत अन्य सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर सर्वाधिक ट्रेंड की थी। है। उस दिन प्रभात बांधुल्य ने चिट्ठी के जवाब में कहा था कि तेजस्वी जी को चिट्ठी लिखकर पिंकी तो हिट हो गई लेकिन उसने मुझे फंसवा दिया। अब उनकी असली वाली लवर नाराज हो गई है। उसे मनाना पड़ेगा। है।

प्रभात ने कहा था कि वे पिंकी को नही जानते है लेकिन उसने मेरा नाम लेकर तेजस्वी को लिखे चिट्टी में जिस बेरोजगारी के दर्द को बयान किया है, वह उसकी तारीफ करते है। वह मेरे बहाने तेजस्वी तक पहुंचना चाहती है। तेजस्वी से उसे उम्मीदे है। उसकी उम्मीदे पूरी होनी भी चाहिए क्योकि यह उम्मीद सिर्फ पिंकी की नही पूरे बिहार के बेरोजगारो की है। पिंकी को पहले प्रेम की नही बल्कि रोजगार की जरूरत है।

उन्होने कहा था कि तेजस्वी जी ने भी प्रेम विवाह ही किया है। इस नाते प्रेमियों की उम्मीद पूरा करना भी उनका नैतिक कर्तव्य बनता है। प्रियंका को वें बेरोजगारों का प्रतीक मान रहे है। इस नाते वें भी प्रियंका समेत उसके जैसे बिहार के तमाम बेरोजगारो को रोजगार देने की गुहार एक कलाकार के रूप में तेजस्वी से लगाएंगे। इस बीच 11 फरवरी को वायरल लेटर गर्ल पिंकी के फेवर में आते हुए उसके वन साइडेड बी-लवेड लेखक प्रभात बांधुल्य ने प्रॉमिस डे की पूर्व संध्या पर गीतमय अंदाज में यह कहा था कि-तू करअ पढ़ाई हम लड़ब लड़ाई, वैलेंटाइन डे के दिन देब तोहर प्रपोजल के रिप्लाई। "टेंशन में बारू ये पिंकी, हमार बतिया तू सुन लेतू हो, तू करअ पढ़ाई हम लड़ब लड़ाई, तोरा नौकरी दिलाइब हो..."। "चिट्ठी तुम्हारा ये साथी मचाया धमाल है, गजबे का खड़ा किया बवाल है"। लेखक ने यह भी कहा था कि "तुम्हारा प्रेम पत्र मुझ तक पहुंच गया है और इस प्रपोजल का जवाब मैं 14 फरवरी को दूंगा। पिंकी आप 14 फरवरी का इंतजार करो। वादे के अनुरूप 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन इस चर्चित लेखक ने पिंकी को लेटर का जवाब दे दिया है।

यह है पिंकी को लेखक द्वारा वैलेंटाइन डे के दिन दिया गया जवाब-

प्रिय पिंकी !

तुम्हरे अंदाज मे तुम्हरी चिट्ठी का जवाब दे रहे हैं। तुमको पता है, बवाल मचा दी हो। अइसन लिखी हो कि पूरे भारत भर के लड़का-लड़की सब एक दूसरे को चिट्टी पढ़ा रहा है। बोरिंग रोड से लेकर पटना कॉलेज तक के लड़की सब व्हाट्सअप स्टेटस लगाई कि "पिंकी टेंशन में है, इसको प्यार चाहिए"। हमरा पता है, तुमको प्यार चाहिए काहे कि तुम हिम्मत की हो लेकिन प्यार से ज्यादा तुमको रोजगार चाहिए

तुम्हारा प्रपोज करने का तरीका हमको पसंद आया। हम इतना कमा लेते हैं कि तुमको बिना नौकरी के हाँ कह सकते हैं, और तुमको तुम्हारा प्यार भी मिल सकता है। लेकिन हम तुम्हारा स्वाभिमान नहीं तोड़ना चाहते।

तुझ जब लिखी हो न "मेरी नौकरी होती तो हम लेखक को प्रपोज करते " इ बात करेजा में धक से लगा है और मन किया है कहे कि- जिंदाबाद लड़की। तुमने गर्दा उड़ा दिया। यह दौर तुम्हारा है, नफरतों के बीच तुमने प्रेम चुना। तुमने चुना स्वाभिमान, तुमने चुनी बराबरी तुम्हरी चिट्टी हर उस लड़की के लिए हिम्मत है जिसने अपने-बाबूजी को कहा है कि "दू साल एक जान पापा, जॉब लेवे दा तब विआह करिह"।

इसमें कोई शक नहीं कि तुमने 'बनारस वाला इश्क' के इस लेखक को चर्चा में ला दिया। इस प्यार के लिए भर झोला प्रेम! मैं तुम्हारा हमसफर तो नहीं बन सकता पर साथी जरूर रहूंगा। किसी रोज हम नज़र आएंगे पटना की सड़क पर तुम्हारी आवाज बनकर और इंतजार है बिहार दिवस 22 मार्च का जिस दिन शायद तुम मुझसे मिलने आओगी।

इश्क जिंदाबाद रहे ! प्रभात बांधल्य

लेखक की के जवाब ने बिहार दिवस आने तक का बना दिया सस्पेंस-

वैलेंटाइन डे पर पिंकी को लेखक ने जवाब देकर मामले में बिहार दिवस तक सस्पेंस ला दिया है। अब देखना है कि इस दिन लेखक कौन सा नया गुल खिलाता है।

यह है उस लड़की की लिखी चिट्ठी-

डियर तेजस्वी जी,

उप मुख्यमंत्री, बिहारआपको पता है हम बड़ी टेंशन में हैं। आप तो लव मैरेज कर लिये लेकिन हमर मैरेज पर बेरोजगारी का अड़चन लगल है। हम चार साल से प्रभात बांधुल्य संग वन साइडेड अफेयर में हैं। अफेयर के उमर में करेंट अफेयर पढ़ रहे हैं। सोचे थे नौकरी लगेगा तो परपोज करेंगे, लेकिन नौकरी तो लगने से रहा। एक तो भैंकेंसी नहीं आता है और भैंकेंसी आता भी है तो पेपरे लीक हो जाता है।

लड़की ने लिखा कि ई सब देखते देखते लगता है इहो वैलेंटाइन अइसहीं पार हो जाएगा और हम परपोज भी ना कर पाएंगे। हम उधर कंपटीशन की तैयारी में लगल हैं और बाबू जी मने मन हमारे बियाह की तैयारी में। हमारी सब सहेली लोग का तो बच्चा भी हो गया है बियाह के बाद। मन बड़ी मायूस हो रहा है ई सब सोच सोच के। बड़ी उम्मीद से चिट्ठी लिख रहे हैं, नौकरी का जुगाड़ लगवाइए नहीं तो लेखक साहब किसी और जुगाड़ के साथ फरार हो जाएंगे। प्यार बिना नौकरी लेके क्या करेंगे।

आपकी वोटर और लेखक प्रभात बांधुल्य की वन साइडेड लवर पिंकी (फ्रॉम पटना)।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

सड़क हादसे में 4 की मौत,1 घायल

औरंगाबाद : जिले में आज मंगल का दिन अमंगल साबित हुआ। जहां दो अलग-अलग घटनाओं में 3 की मौत हो गयी। वही 1 की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

पहली घटना नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर मंगलवार की दोपहर एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया।जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई।

घटना इतना दर्दनाक था कि मृतकों की बाइक लगभग दो किलोमीटर तक एनएच 19 पर घसीटती रही और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मृतक युवकों में एक की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी के रूप में की गई है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।

संजय अपने सहयोगी के साथ शिवगंज अपने ससुराल किसी की परीक्षा दिलाने आ रहा था लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले संजय एवं उसके सहयोगी की मौत हो गई। 

घटना की जानकारी मिलते आस पास लोगो की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई। घटना के बाद से ओवरब्रिज पर एक घंटा तक जाम रहा। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया।इधर हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। 

वहीं दूसरी घटना मुफ्फसिल थाना के भेड़िया गांव के समीप ट्रक ने बाइक पर सवार दो लोगो को रौंद दिया। जिससे घटना स्थल पर एक कि मौत हो गई। वही एक लोग गंभीर रूप से घायल है। 

जानकारी के अनुसार संतोष मदनपुर से अकोढ़हा अपने घर जा रहे थे तभी मुफ्फसिल थाने के भेड़िया गांव के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगो को रौंद दिया। जिससे 1 कि घटना स्थल पर मौत हो गयी। वही 1 की इलाज के क्रम में जमुहार में मौत हो गयी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

ओवरब्रिज पर ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत

औरंगाबाद : नगर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज पर मंगलवार की दोपहर एक बजे अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार युवकों को रौंद दिया।जिससे घटनास्थल पर ही दोनो की मौत हो गई।

घटना इतना दर्दनाक था कि मृतकों की बाइक लगभग दो किलोमीटर तक एनएच 19 पर घसीटती रही और ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया।

मृतक युवकों में एक की पहचान डेहरी ऑन सोन निवासी संजय चौधरी के रूप में की गई है। जबकि दूसरे की पहचान नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि संजय अपने सहयोगी के साथ शिवगंज अपने ससुराल किसी की परीक्षा दिलाने आ रहा था लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले संजय एवं उसके सहयोगी की मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते आस पास लोगो की भीड़ जुट गई और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी गई।घटना के बाद से ओवरब्रिज पर एक घंटा तक जाम रहा।

स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। इधर हादसे के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

मुख्यमंत्री के काफिले के लिए घंटो रोका गया एंबुलेंस, छटपटाती रही ब्रेन हेमरेज की मरीज

रोहतास। जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां सासाराम में समाधान यात्रा के तहत पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफिले के लिए एक एंबुलेंस को घंटों रोक दिया गया।

बता दें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री के काफिले के लिए सासाराम-आरा पथ को लगभग एक घंटे से अधिक समय तक दोनों तरफ से बंद कर दिया गया था। जिससे सैकड़ों गाड़ियां फंसी रही।

बड़ी बात है कि इस दौरान एक एंबुलेंस भी ब्रेन हेमरेज के एक महिला मरीज को लेकर फंसी रही। लेकिन किसी ने उसे निकालने की जहमत नहीं उठाई। एंबुलेंस नोखा से सासाराम की ओर एक मरीज को लेकर जा रही थी। जिसे मोकर गांव के पास रोक दिया गया।

जिस कारण घंटों मरीज व उसके परिजन परेशान रहे। एंबुलेंस का सायरन बजता रहा, लेकिन किसी अधिकारी या पुलिसकर्मी ने उसे निकालने की कोशिश नहीं की।

हालांकि स्थानीय लोगों ने विरोध भी किया तब भी एंबुलेंस को रास्ता नहीं दिया गया। बाद में जब सीएम का काफिला गुजर गया, उसके बाद एंबुलेंस को जाने दिया गया। जिस कारण मरीज की जान खतरे में पड़ी रही।