समाधान यात्रा : औरंगाबाद के कंचनपुर का कल्याण कर गए मुख्यमंत्री


   औरंगाबाद()। औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर बारूण प्रखंड के कंचनपुर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कंचनपुर की काया कंचन कर गये। कंचनपुर में हर गली चकाचक, हर गली में

सड़क, हर गली में नल जल, हर जरूरतमंद गरीब का आवास बना दिखा। मुख्यमंत्री ने कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। साथ ही जिले के अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों- नबीनगर के तीन, बारुण के दो, रफीगंज के दो एवं कुटुंबा के एक पंचायत सरकार भवन का दूरस्थ उद्घाटन किया।

पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री ने कंचनपुर के पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने पंचायत सरकार भवन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में मुख्यमंत्री को जानकारी दी। समाधान यात्रा के दौरान कंचनपुर में एक दर्जन सरकारी विभागों द्वारा उनके द्वारा दी जानेवाली सेवाओं एवं उत्पादों का स्टॉल लगाया गया। इन स्टॉलो में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला राजस्व शाखा, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा प्रदर्शित स्टॉल शामिल है।

जीविका कार्यालय के स्टॉल में जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। वही जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में औरंगाबाद जिले की उपलब्धि को स्टॉल में दिखाया गया। जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना के तहत कुल 05 लाभुकों को लाभ भी प्रदान किया गया। जिला राजस्व शाखा, औरंगाबाद द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मुख्यमंत्री ने बारुण प्रखंड के 5 वासविहीन लाभुकों को भू बंदोबस्ती का पर्चा भी प्रदान किया। वही डीआरसीसी के स्टॉल में बिहारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कुल 07 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ भी दिया गया।

आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल में मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के 02 लाभुकों को लाभ प्रदान किया। जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के स्टॉल में मुख्यमंत्री ने 5 लाभुकों को ई साइकिल एवं ट्राई साइकिल प्रदान किया। वही जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा स्टॉल के माध्यम से बाल हृदय योजना एवं टेलीमेडिसिन योजना के बारे में बताया गया। जिला कृषि कार्यालय द्वारा स्टॉल के माध्यम से कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया।

मुख्यमंत्री ने सभी स्टॉल पर जाकर जीविका दीदियों एवं उपस्थित लोगों से मुलाकात की। साथ ही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया। साथ ही उनसे सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की।समाधान यात्रा के 25वें दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद पहुंचे। औरंगाबाद के बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया, वहीं वहां लगाए गए प्रदर्शनी और स्टॉल का निरीक्षण किया। स्टॉल के निरीक्षण के दौरान सीटीईटी और एसटीईटी पास अभ्यर्थियों ने जमकर नारेबाजी की। 

अभ्यर्थियों की मांग थी कि सातवें चरण की शिक्षक बहाली सुनिश्चित की जाए। इसके लिए हाथों में बैनर लेकर अभ्यर्थी लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इस विरोध प्रदर्शन को देखकर सिंचाई मंत्री विजय चौधरी ने अभ्यर्थियों को समझाया कि जल्द ही बहाली निकाली जायेगी। इसके बाद भी अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन जारी रहा। मुख्यमंत्री ने अन्य फरियादियों से भी उनके फरियादों के आवेदन लिया और समाधान का भरोसा दिलाया।

मुख्यमंत्री से ग्रामीण चिकित्सको ने चिकित्सा मित्र के रूप में बहाली करने, रसोईयों ने मानदेय बढ़ाने, टोला सेवक, तालिमी मरकज स्वयंसेवको ने मानदेय बढ़ाने, आंगनबाडी सेविका-सहायिकाओं ने मानदेय बढ़ाने एवं अन्य ने भी अपनी मांगे रखी। फरियादियों की फरियाद सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने आंगनबाड़ी केंद्र, कंचनपुर का निरीक्षण किया।

केन्द्र पर उपस्थित सीडीपीओ, सेविका एवं सहायिका से बच्चों को दी जानेवाली सुविधाओं की जानकारी ली। आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से औरंगाबाद जिला समाहरणालय आएं, जहां योजना भवन के सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

बिहार में बाढ़ की समस्या के निदान के लिए नीतीश ने की नेपाल से मांग, कहा-अपने यहां की नदियों को करें कंट्रोल, औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज खोलने पर सरकार गंभीर 


 औरंगाबाद()। औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों से बात की। बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि औरंगाबाद की समाधान यात्रा अच्छी रही है। यहां पर काफी अच्छा काम हुआ है। सभी लोगों की समस्याएं भी हमलोगों ने सुनी है। इसको लेकर चर्चा भी हुई है। पहले भी हमलोग औरंगाबाद आते रहे हैं। कोरोना के बाद आज फिर से आने का मौका मिला है। 

हमने सभी चीजों को देखा है। समस्याओं को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई है। सड़क से लेकर सभी प्रकार की समस्याओं को लेकर लोगों ने जानकारी दी है। समस्याओं के समाधान को लेकर सभी विभागों को निर्देश दिया गया है। विभागों के अधिकारी इसको देखेंगे और इसका समाधान करायेंगे। कोसी विकास प्राधिकरण के गठन के पटना हाईकोर्ट के निर्देश पर मुख्यमंत्री ने कहा कि नेपाल की नदियों से बिहार में बाढ़ आती है। इससे सबसे ज्यादा बिहार प्रभावित होता है। थोड़ा सा यूपी के हिस्से को छोड़ दें तो सबसे ज्यादा बिहार ही प्रभावित होता है।

 नेपाल से बिहार का बहुत पुराना संबंध रहा है। स्व. अटल बिहार बाजपेयी जी की सरकार में जब हम मंत्री थे, उस समय सभी पार्टियों के लोगों ने इसको लेकर बैठक की थी। उसी समय इस मामले पर सहमति बनी थी। जब भी नेपाल के अधिकारी यहां आये हैं, तो हम उनसे रिक्वेस्ट करते रहे हैं कि इसको लेकर कार्य होने दीजिए लेकिन यह नहीं हो पा रहा है। काफी पहले से बिहार सरकार इसको लेकर गंभीर है। 

हमलोग नेपाल के अधिकारियों से कहते रहे हैं कि पानी को नेपाल में कंट्रोल कीजिएगा तो इससे आपका ही फायदा होगा। नेपाल का पानी बिहार में नहीं आये इसको लेकर भारत सरकार भी कार्य करने को काफी पहले से तैयार थी। अभी थोड़ा बहुत ही काम हुआ है। नेपाल के पानी से बिहार प्रभावित नहीं हो इसको लेकर कार्य नहीं हुआ है। हाईकोर्ट ने इस मामले में ठीक ही कहा है। 

वर्ष 2002 में ही स्व. अटल बिहारी वाजपेयी जी ने काम करवाया था। हमलोग इसको लेकर तभी से लगे हुए हैं, लेकिन अभी तक नेपाल में कोई काम नहीं हुआ है। जितना जल्द यह काम पूरा होगा उतना ही बिहार के लिए अच्छा होगा। इसकी निगरानी के लिए हमारे इंजीनियर्स वहां पर हमेशा रहते हैं। नेपाल सरकार अगर हमलोगों की बात मान लेती तो उत्तर बिहार बाढ़ से बहुत कम प्रभावित होता। नेपाल सरकार अगर इसको लेकर काम नहीं करेगी तो हमलोग अपनी तरफ से अपने इलाके में कार्य करेंगे।  

 छोटी-छोटी नदियों को जोड़ने का भी प्रयास किया जायेगा। ताकि नेपाल से आने वाले पानी से बिहार का कम से कम क्षेत्र प्रभावित हो। इसको लेकर हमलोग लगे हुए हैं। नीतीश कुमार ने बिहार के राज्यपाल को बदले जाने के सवाल पर कहा कि इसको लेकर परसों ही केंद्रीय गृह मंत्री ने मुझे सूचना दी थी। 

उन्होंने ही मुझे बताया था। बिहार से जाने वाले राज्यपाल से भी मेरी बातचीत हुई थी। बिहार के राज्यपाल फागू चौहान का कार्यकाल साढ़े तीन साल का ही रहा। बिहार में पिछले 25 सालों से कोई राज्यपाल 5 साल तक नहीं रहे है। 

औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज की मांग के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज खुले। इसको लेकर हमलोग कोशिश कर रहे हैं।

 आपलोग चिंता मत कीजिए। मैट्रिक की परीक्षा में लड़कों से ज्यादा लड़कियों की संख्या के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है।

 हमलोग लड़कों और लड़कियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं।।                  

समाधान यात्रा पर औरंगाबाद में मुख्यमंत्री ने की सरकारी योजनाओं की समीक्षा, विकास योजनाओं में तेजी लाने का दिया निर्देश

            

औरंगाबाद : समाधान यात्रा पर आज सोमवार को औरंगाबाद आए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यहां जिला समाहरणालय स्थित योजना भवन के सभागार में विभिन्न विभागों द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों की प्रगति की बैठक कर समीक्षा की। 

बैठक में वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री आलोक कुमार मेहता, काराकाट के सांसद महाबली सिंह, गोह के विधायक भीम कुमार, ओबरा के विधायक ऋषि कुमार, नबीनगर के विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डबल्यू सिंह, कुटुम्बा के विधायक राजेश कुमार, औरंगाबाद के विधायक राजेश कुमार, रफीगंज के विधायक नेहालुद्दीन, विधान पार्षदगण, बिहार सरकार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, सचिव, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक क्षत्रनील सिंह, औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक स्वपना गौतम मेश्राम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे। 

समीक्षा बैठक में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिले में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही विकास योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी । 

उन्होंने हर घर नल का जल, हर घर तक पक्की गली-नालियां, बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम, सात निश्चय-1 के तहत जिले में निर्माण किए जानेवाले भवनों की स्थिति, पॉलिटेक्निक संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना एवं मत्स्य संसाधन के विकास के संबंध में जानकारी दी।  

साथ ही मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के शैक्षणिक उत्थान के लिए आवासीय विद्यालय, मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति छात्रावास अनुदान योजना, महादलित सामुदायिक भवन सह वर्क शेड योजना, जीविका समूह का गठन, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहन, अल्पसंख्यक छात्रावास योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक छात्रावास अनुदान योजना, अल्पसंख्यक मुस्लिम परित्यक्ता, तलाकशुदा महिला सहायता योजना, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, मुख्यमंत्री पिछड़ा वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग छात्रावास योजना, अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण छात्रावास योजना (पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग के लिए), जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास योजना(अति पिछड़ा वर्ग हेतु), हर खेत तक सिंचाई का पानी एवं बाल हृदय योजना सहित अन्य योजनाओं के संबंध में भी मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। 

बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं रखीं। जनप्रतिनिधियों की समस्याओं के समाधान हेतु मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए। 

बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हर घर नल का जल योजना जिन वार्डों में फंक्शनल नहीं है, उसका काम 15 मार्च तक पूर्ण करें। इसमें विलंब न हो। 

मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना तथा बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिलाएं, इसके मामले पेंडिंग न रहें। 

औरंगाबाद में महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान तथा पारा मेडिकल संस्थान के भवन का निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करें।मुख्यमंत्री उद्यमी योजना का प्रचार-प्रसार ठीक से कराएं ताकि लोग इसके बारे में जान सकें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठा सकें। 

मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत आधार पंजीकरण तथा संपूर्ण टीकाकरण का काम तेजी से कराएं, कोई भी न छूटे इसका ध्यान रखें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्चतर शिक्षा हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ तेजी से दिलाएं, कोई भी छूटे नहीं। 

उन्होंने कहा कि हर घर तक बिजली पहुंचा दी गई है। लोगों को कम दर में बिजली उपलब्ध कराई जा रही है। लोग बिजली का दुरुपयोग न करें। बिजली बिल में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर उसका त्वरित समाधान करें ताकि लोगों को परेशानी न हो।

बैठक के आरंभ में औरंगाबाद के जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने हरित पौधा भेंटकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

समाधान यात्रा' के क्रम में सीएम ने औरंगाबाद जिले में विकास योजनाओं का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

औरंगाबाद : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार को समाधान यात्रा' के क्रम में औरंगाबाद जिले में विभिन्न विभागों के अंतर्गत चल रही विकास योजनाओं का जायजा लिया। समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री औरंगाबाद जिले के बारूण प्रखंड की कंचनपुर पंचायत पहुंचे और वहां कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का शिलापट्ट अनावरण कर उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने अन्य पंचायत सरकार भवनों का भी उद्घाटन किया। 

उद्घाटन के पश्चात् मुख्यमंत्री ने कंचनपुर पंचायत सरकार भवन का जायजा लिया। उन्होंने जिले में चलाई जा रही राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिलाधिकारी से जानकारी ली और लाभुकों से बातचीत भी की। इस दौरान उन्होंने जीविका पंचायत कार्यालय का भी उद्घाटन किया और जीविका दीदियों को उसकी चाबी सौंपी। 

ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी० ने मुख्यमंत्री को वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने जीविका द्वारा लगाए गए विभिन्न उत्पादों के काउंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने नीरा के उत्पाद, गृह साज-सज्जा के उत्पाद एवं चूड़ी निर्माण आदि की जानकारी ली। 

उन्होंने वहां पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए अन्य स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। साथ ही जल - जीवन - हरियाली अभियान के तहत जल संचयन को लेकर किए जा रहे कार्यों की प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।

मुख्यमंत्री ने भूमिहीनों को बासगीत का पर्चा प्रदान किया। उन्होंने मत्स्य पालन करने वाले लाभुकों को सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना एवं मुख्यमंत्री अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभार्थियों को मुख्यमंत्री ने सांकेतिक चेक प्रदान किया। उन्होंने वहां पर उपस्थित बाल हृदय योजना के लाभुकों से भी बातचीत की। 

मुख्यमंत्री ने जिले में बनाए गए जल छाजन मॉडल प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। उन्होंने यांत्रिकीकरण योजना के अंतर्गत लाभुकों को अनुदानित यंत्र की चाबी सौंपी। साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर वहां के बच्चे-बच्चियों से बातचीत की और वहां की व्यवस्थाओं के संबंध में उनसे जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने वहां उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने 1,451 जीविका के स्वयं सहायता समूहों को 2 करोड़ 24 लाख 68 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। सतत् जीविकोपार्जन योजना के तहत 1,666 परिवारों को 54 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया।

इस अवसर पर वित्त, वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री सह औरंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री आलोक कुमार मेहता, सांसद श्री महाबली सिंह, विधायक श्री विजय कुमार सिंह, विधायक श्री आनंद शंकर, विधायक श्री भीम कुमार सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, मुख्य सचिव श्री आमिर सुबहानी, पुलिस महानिदेशक श्री आर०एस० भट्टी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के सचिव श्री बालामुरुगन डी०, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह, आयुक्त मगध प्रमंडल श्री मयंक बरबरे, मगध प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक श्री क्षत्रनील सिंह, औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल, औरंगाबाद की पुलिस अधीक्षक श्रीमती स्वपना जी मेश्राम सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव ने सदर अस्पताल का किया निरीक्षण, व्यवस्था पर जताया संतोष, दिए कई जरुरी निर्देश

औरंगाबाद : समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के साथ आए स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल पहुँच कर सर्वप्रथम उन्होंने जीविका द्वारा संचालित दीदी की रसोई की व्यवस्था का जायजा लिया तत्पश्चात सम्पूर्ण अस्पताल का राउंड लिया. इस बीच आईसीयू में जाकर मरीजों का हालचाल पूछा तथा आईसीयू की वर्तमान व्यवस्था एवं आउटकम की जानकारी ली. 

निरीक्षण के क्रम में उन्होंने सिविल सर्जन एवं डीपीएम से अस्पताल परिसर में बन रहे मॉडल अस्पताल भवन, जीएनएम स्कूल, पारा मेडिकल कॉलेज, पीडियाट्रिक आईसीयू की प्रगति के साथ-साथ जम्होर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में निर्माणाधीन सौ बेडेड फैब्रिकेटेड ईमरजेंसी अस्पताल एवं समुदाय स्तरीय स्वास्थ्य उप केंद्रों एवं अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली तथा मौके पर उपस्थित बिहार मेडिकल इन्फ्राट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड के अधिकारियों को कार्य में प्रगति लाते हुए निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया.

अपर मुख्य सचिव द्वारा बताया गया कि कल्याणकारी सरकार द्वारा जिला अस्पतालों की व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए मिशन सिक्सटी नामक अभिनव प्रयास किया गया है जिसका सकारात्मक परिणाम आया है. सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुंदृढ़ीकरण को लेकर प्रतिबद्ध है और बेहतर करने की दिशा में सतत प्रयास किया जा रहे हैं.

अपर मुख्य सचिव ने स्वास्थ्य अधिकारियों एवं अस्पताल प्रबंधन को और बढ़िया कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया तथा निर्देश दिया कि अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार पर ध्यान दिया जाए. सदर अस्पताल की व्यवस्था की जानकारी लेने उपरांत अपर मुख्य सचिव द्वारा सरकार द्वारा चलाए जा रहे हैं नेत्र ज्योति एवं मिजिल्स रूबेला की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गयी.

इस दौरान मगध प्रमंडल के क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ नीता अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार,डीपीएम मो अनवर आलम सदर अस्पताल औरंगाबाद के उपाधीक्षक डॉ सुनील कुमार, , जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ मिथिलेश प्रसाद सिंह, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार पटना के सलाहकार राम रतन, जिला संचारी रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ रवि रंजन, जिला लेखा प्रबंधक मो अफ़रोज़ हैदर, विश्व स्वास्थ्य संगठन के सर्विलांस मेडिकल ऑफिसर डॉ कुणाल पद्माकर कुवालकर, यूनिसेफ के अधिकारी मो कामरान खान, यूएनडीपी के प्रतिनिधि मो अर्शी अली खान, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन, जिला एमएंडई अविनाश कुमार वर्मा एवं विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

*समाधान यात्रा के तहत औरंगाबाद पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, पंचायत सरकार भवन समेत अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों का किया उद्घाटन

औरंगाबाद : समाधान यात्रा कार्यक्रम के तहत आज सीएम नीतीश कुमार औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड के कंचनपुर ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री महोदय द्वारा जिले के अन्य 07 नवनिर्मित पंचायत सरकार भवनों(03 नबीनगर, 02 बारुण, 02 रफीगंज, 01 कुटुंबा) का दूरस्थ उद्घाटन किया गया।

विदित है कि पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया। इस दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत सरकार भवन पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में माननीय मुख्यमंत्री को जानकारी दी गई।

गौरतलब हो कि समाधान यात्रा के दौरान कुल 12 विभागों के द्वारा उनके द्वारा दी जाने वाली सेवाओं एवं उत्पादों का स्टॉल लगाया गया था। 

इनमें से स्वास्थ्य विभाग, जीविका, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला राजस्व शाखा, जिला प्रोग्राम कार्यालय (आईसीडीएस), जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, डीआरसीसी, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, जिला कृषि कार्यालय, जिला शिक्षा कार्यालय, मत्स्य विभाग, उद्योग विभाग द्वारा स्टॉल प्रदर्शित किया गया था। 

जीविका कार्यालय द्वारा जीविका समूह द्वारा बनाए जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन किया गया। जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली अभियान के बारे में औरंगाबाद जिले की उपलब्धि को दिखाया गया। 

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा अलंकारी मत्स्य इकाई सहायता योजना के तहत कुल 05 लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। 

जिला राजस्व शाखा, औरंगाबाद द्वारा लगाए गए स्टॉल पर मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बारुण प्रखंड के कुल 5 वासविहीन लाभुकों को भू बंदोबस्ती पर्चा का वितरण किया गया। 

डीआरसीसी द्वारा बिहारी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी गई एवं कुल 07 लाभुकों को इन योजनाओं का लाभ दिया गया। 

आईसीडीएस द्वारा लगाए गए स्टॉल पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना के तहत कुल 02 लाभुकों को लाभ दिया गया। 

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा संचालित स्टॉल में माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कुल 5 लाभुकों को ई साइकिल एवं ट्राई साइकिल का वितरण किया गया। 

जिला स्वास्थ्य समिति द्वारा बाल हृदय योजना एवं टेलीमेडिसिन योजना के बारे में बताया गया। 

जिला कृषि कार्यालय द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं एवं कृषि उपकरणों का प्रदर्शन किया गया। 

मुख्यमंत्री महोदय द्वारा इन सभी स्टॉल पर जाकर जीविका दीदियों एवं उपस्थित अन्य लोगों से मुलाकात की गई एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभुकों से संवाद किया गया। साथ ही उनको सरकार की योजनाओं से मिलने वाले लाभों के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। 

इसके पश्चात मुख्यमंत्री द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र, कंचनपुर का निरीक्षण किया गया एवं केन्द्र पर उपस्थित सीडीपीओ, सेविका एवं सहायिका से बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। 

आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से समाहरणालय पहुंचे जहां योजना भवन के सभागार में विभागीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जदयू व महागठबंधन से उपेंद्र कुशवाहा आउट! औरंगाबाद मे लगा पोस्टर कुछ ऐसा ही कर रहा इशारा

औरंगाबाद : बगावती तेवर में चल रहे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा पार्टी और बिहार के सत्ताधारी महागठबंधन से आउट हो चुके है! ऐसा औरंगाबाद की सड़कों पर साफ दिख रहा है। 

आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर दोपहर में यहां आ रहे है। 

पूरे शहर में उनके स्वागत में महागठबंधन के घटक दलों-जदयू, राजद और कांग्रेस ने पोस्टर्स लगाएं है। तीनों ही दलों के छोटे-बड़े नेताओं ने नीतीश कुमार के स्वागत में पोस्टर लगाए है। 

हर पोस्टर-बैनर में नीतीश कुमार केंद्र में है। पोस्टर बैनर में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव,  तेज प्रताप, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा एवं महागठबंधन के अन्य दलों के नेताओं की तस्वीरे लगी है। लेकिन पोस्टरों में उपेंद्र कुशवाहा कही नही दिख रहे है। 

इसके संकेत समझे जा सकते है। संकेत साफ है कि अघोषित तौर पर जदयू ने उपेंद्र कुशवाहा को आउट कर दिया है। जमीन पर भी यह दिख रहा हैं और महज घोषणा बाकी है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री की समाधान यात्रा के मद्देनजर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की हुई समीक्षा बैठक

औरंगाबाद: जिला पदाधिकारी, सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक, स्वप्ना जी मेश्राम द्वारा कल दिनांक 13 फरवरी 2023 को अपराहन में प्रस्तावित माननीय मुख्यमंत्री महोदय की समाधान यात्रा के मद्देनजर इस अवसर पर प्रतिनियुक्त सभी दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय पहुंचकर तत्पर रहने का निर्देश दिया गया। 

साथ ही किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर अविलंब संबंधित एसडीएम एवं एसडीपीओ से साझा करने का निर्देश दिया गया। 

गौरतलब हो कि इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारी, कर्मी एवं मीडिया कर्मियों को पास निर्गत किया गया है। जिसके बगैर प्रवेश करने की अनुमति नहीं देने का निर्देश दिया गया। 

जिला परिवहन पदाधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने का निदेश दिया गया। गौरतलब हो कि इस दौरान कुल 194 स्थलों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है जो कार्यक्रम के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने लिए जिम्मेवार होंगे।

औरंगाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के बैनर तले विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

औरंगाबाद: आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद के बैनर तले आंगनबाड़ी केंद्र कंचनपुर मदनपुर में विधिक जागरूकता शिविर लगाया गया। जिसका विषय था गरीबी 

उन्मूलन योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाओं से सम्बंधित नालसा योजनाएं 2015 ,

जिसकी अध्यक्षता पैनल अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह और संचालन पारा विधिक स्वयं सेवक विनय कुमार ने किया।

 पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि जो सरकारी योजनाएं गरीबी उन्मूलन के लिए चलाई जा रही है उसके प्रचार प्रसार और वंचितों को लाभ दिलाने का जिला विधिक सेवा प्राधिकार औरंगाबाद यथा संभव प्रयास करता है समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से दुर्बल वर्ग को दिये गए लाभ और मौलिक अधिकार तक पहुंच सुनिश्चित करता हैl

जैसे पेंशन, बैंक ऋण,काम के बदले भोजन,खाध सुरक्षा योजना, जवाहर ग्राम समृद्धि योजना, इंदिरा आवास योजना, 100 दिन रोजगार गारंटी योजना, सहायता समूह, बेंक खाता, सब्सिडी, स्वास्थ्य बीमा, मध्याह्न भोजन, निशुल्क विधिक सहायता, पैरवी से वंचित बंदी को निशुल्क अधिवक्ता, कल्याण कारी कानून का प्रचार प्रसार, पीड़ितों को मुआवजा सहित कई योजनाएं का लाभ वंचितों के लिए है जिससे वे एक सामान्य मानवीय स्तर के जीवन जी सकें,

औरंगाबाद: सांसद सुशील कुमार सिंह ने कहा- पांच समस्याओं का सीएम कर दें निदान तो समाधान अन्यथा व्यवधान यात्रा

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा पर औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने तंज कसा है। 

कहा है कि मुख्यमंत्री 13 फरवरी को औरंगाबाद की समाधान नही व्यवधान यात्रा पर आ रहे है। यदि नीतीश कुमार सही मायने में यहां समाधान यात्रा पर आ रहे है तो वें औरंगाबाद की पांच समस्याओं का समाधान कर दे तो वे इसे व्यवधान यात्रा नही मानेंगे। 

उन्होने पांच समस्याओं की बिंदुवार चर्चा करते हुए कहा कि औरंगाबाद में मेडिकल कॉलेज नही है। य़ह यहां की एक बहुत बड़ी समस्या है। मुख्यमंत्री इसका समाधान करे। कहा कि दूसरी समस्या औरंगाबाद के केंद्रीय विद्यालय की है। 

यहां केंद्रीय विद्यालय के खुले 13 साल हो गये है। विद्यालय को अपनी जमीन नही है। इस कारण यहां बच्चों की 11वीं और 12वीं की पढ़ाई नही हो रही है। आगे की पढ़ाई के लिए यहां के बच्चों को दूसरे जगह जाना पड़ता है।

 बिहार सरकार स्कूल को मात्र पांच एकड़ जमीन दे देती तो विद्यालय का 60 करोड़ का अपना भवन बन गया होता। इस स्कूल में पढ़नेवाले 99 प्रतिशत बच्चें औरंगाबाद या बिहार के है।

 स्कूल को सरकार द्वारा जमीन नही देना बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और इस समस्या का समाधान मुख्यमंत्री को करना चाहिए। तीसरी समस्या स्टेट हाईवे-101 की है। कई वर्ष पूर्व यह अम्बा-गया पथ स्टेट हाईवे के रूप में अधिसूचित हुआ था। अभी यह सिंगल रोड है। इसका दोहरीकरण जरूरी है।

 अम्बा से मदनपुर तक इसके दोहरीकरण की योजना बनी है लेकिन आगे की ओर दोहरीकरण को छोड़ दिया गया है। इस कारण औरंगाबाद जिले के मदनपुर व रफीगंज प्रखंड, गया जिले के गुरुआ और चंदौती आदि प्रखंड के इलाके दोहरीकरण से वंचित हो गए है। इस सड़क का समाधान भी तो मुख्यमंत्री को करना चाहिए। 

सांसद ने चौथी समस्या की चर्चा करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिले का दक्षिणी भाग नक्सल प्रभावित है। इस इलाके में दो अंर्तराज्यीय सिंचाई परियोजनाएं-बटाने और बतरे जलाशय परियोजना है। बटाने परियोजना का राईट कैनाल आजतक नही बना है। बतरे का बीयर नही बना है। 

इससे नबीनगर, कुटुम्बा, देव और अन्य इलाकों की जनता प्रभावित है। इलाके के लोगो को सिंचाई संकट झेलना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री को इस क्षेत्र की जनता की इस समस्या का समाधान करना चाहिए। पांचवीं समस्या की चर्चा करते हुए सांसद ने कहा कि जिले के दक्षिणी क्षेत्र में प्राकृतिक जल संसाधन मौजूद है। 

इस क्षेत्र में नदियों पर चेक डैम आदि लघु सिंचाई की योजना को पूरा कर इलाके में सिंचाई की समस्या को दूर किया जा सकता है। गया जिले के इमामगंज, डुमरिया, बांकेबाजार आदि इलाके में सिंचाई का संकट है। 

इन समस्याओं से ग्रसित लोग चाहते है कि मुख्यमंत्री इनके समाधान की घोषणा करे। मुख्यमंत्री घोषणा करे कि हर पहाड़ी नदी पर छोटे-छोटे बांध, जलाशय और चेक डैम बनाकर सिंचाई की व्यवस्था होगी। 

कहा कि इन पांच समस्याओं का समाधान मुख्यमंत्री कर दे तो मैं मानुंगा कि वें औरंगाबाद की समाधान यात्रा पर आए अन्यथा यह व्यवधान यात्रा है।