डोभी के पीपरघट्टी यज्ञ स्थल से बाइक की चोरी, पीड़ित ने थाने में दिया लिखित आवेदन

गया/डोभी। पीपरघट्टी यज्ञ स्थल से बाइक की चोरी हो गई। इस घटना को लेकर पीड़ित ने स्थानीय थाना में आवेदन दिया है। लिखित आवेदन के अनुसार पीड़ित ने बताया मैं संजय कुमार, पिता - योगेन्द्र मिस्त्री ग्राम- अच्छवाँ, थाना- डोभी, जिला-गया का निवासी हूँ। 

जो मेरा बाईक था गलेम्बर बुल्लु कलर था बाईक न० BR02AK6619 था। इस बाईक से रात 10 बजे के लगभग में ग्राम पिपरधट्टी मैं यज्ञ देखने के लिए गये और वहा पे सभी लोग कमेटी के तरफ से बाईक लगवा रहे थे। और मैं भी वही कैम्प में बाईक लगा दिये और वहाँ से हमने प्रवचन सुनने के फैमली के साथ गया।

फैमली को प्रवचन कैप्म में पहुँचा कर कुछ हि देर में मैने बाईक के पास जाने की कोशिश किया, तो मेरा बाईक नहीं था जो मैं ग्राम- पिपरधट्टी के कमिटि सदस्य के लोगो को बोले तो C.C.T.V कैमरा देखने के लिए बोले तो कैमरा में कुछ भी नही मिला। मैं स्थानीय थाना में शनिवार को लिखित आवेदन दिया हूं।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी में सेवईचक ग्राम में शिव मंदिर में किया गया जीर्णोद्धार, विधिवत पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन

गया/डोभी। डोभी नगर पंचायत के सेवईचक ग्राम स्थित अमारूत बजार पर पुराना शिव मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर एक दिवसीय वैदिक मंत्रो के साथ विधिवत पूजा-अर्चना कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस दौरान बनारस के आचार्य अमरेश पंडित व स्थानीय जनेश पाठक, जुगेश पाठक, आशुतोष पाठक आदि ने वैदिक मंतोच्चार व पूजा-अर्चना के साथ कलश पूजन, वेदी पूजन, जाप पाठ, और माता पार्वती, भगवान गणेश, भगवान कार्तिक, राधा-कृष्ण और बजरंगबली की प्राण-प्रतिष्ठा करायी। वहीं, रूद्राभिषेक भी किया गया। इस धार्मिक आयोजन से सेवईचक गांव का माहौल भक्तिमय बना रहा। गौरतलब हो कि भगवान शंकर के मंदिर का हाल ही में जन-सहयोग से जीर्णोद्धार कराते हुए भव्य रूप दिया गया है।

इस आयोजन कार्यक्रम से जुड़े मुख्य कार्यकर्त्ता अर्जुन अग्रवाल ने बताया कि इस एक दिवसीय विभिन्न देवी-देवताओं का प्राण-प्रतिष्ठा सह धार्मिक-अनुष्ठान का समापन पूजा-अर्चना, हवन और प्रसाद वितरण व भजन-कीर्तन के साथ किया गया। धार्मिक कार्यक्रम आयोजन के मौके पर अर्जुन अग्रवाल, मुकेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, रेवती रमण, संजय लाल सहित सेवईचक गांव के सैकड़ों महिलाएं और पुरुष शामिल रहे।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

ओझा के हत्यारे तक खून के धब्बे लगी टांगी ने पुुलिस को पहुंचाया, आरोपित बहनोई गिरफ्तार, देसी कट्टा और 14 राउंड कारतूस बरामद

गया। गया में 5 फरवरी की रात्रि में ओझा गुनी के आरोप में एक व्यक्ति की गला रेतकर वीभत्स तरीके से हत्या कर दी गई थी. गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र में यह वारदात हुई थी. अब इस कांड का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. सामने आया है, कि इस घटना को अंजाम देने वाला मृतक का बहनोई ही है, जिसका जुड़ाव नक्सली संगठन से भी रहा है. घटना को कुल 4 लोगों ने मिलकर अंजाम दिया था.

गया जिले के इमामगंज थाना अंतर्गत मोहनपुर गांव में बीते दिन कृष्णा भारती की हत्या कर दी गई थी. गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया गया था. इस तरह की घटना के बाद पुलिस हरकत में आई थी और अपराधियों को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया था. इस क्रम में अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सुराग मिले.

अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सूचना मिली थी, कि एक टांगी में खून के धब्बे होने की आशंका है. इस तरह की सूचना के बाद पुलिस की विशेष टीम ने इमामगंज थाना क्षेत्र में चिन्हित स्थान पर दबिश दी. इस दौरान टांगी की पड़ताल की गई और संदेह के घेरे में आए सुनील भुुईयां नाम के व्यक्ति से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुलासा हो गया. सामने आया कि इसी टांगी से कृष्णा भारती की गला रेत कर हत्या की गई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि सुनील भुईयां कृष्णा भारती का बहनोई है.

गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई को आगे बढ़ाते हुए छापेमारी की और मौके से एक देसी कट्टा और 14 कारतूस की बरामदगी की है. सामने आया है कि सुनील भुुईयां नक्सली संगठन से जुड़ा रहा है. एसएसपी ने बताया कि कृष्णा भारती की हत्या 4 लोगों ने मिलकर की थी. इसका मुख्य सूत्रधार सुनील भुुईयां है, जो कि मृतक का बहनोई है. कृष्णा भारती ओझा गुनी का कार्य करता था.

सुनील भुुईयां को आशंका थी, कि वह ओझा गुनी करवा उसके परिवार को प्रभावित कर रहा है. विवाद के कारण हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया. अनुसंधान में सामने आया है घटना में कुुल 4 लोग शामिल थे. इस संबंध में गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते दिन कृष्णा भारती की हत्या कर दी गई थी. हत्या की घटना करने वाला मृतक का बहनोई गिरफ्तार हुआ है, जो कि पूर्व में नक्सली संगठन में रहा है. इसके पास से एक देसी कट्टा और 14 कारतूस बरामद किए गए हैं. पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

बैंक ऑफ बड़ौदा सीएसपी से लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधी गिरफ्तार, देसी कट्टा, पिस्टल और कारतूस बरामद

गया। जिले के डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के संचालित सीएसपी केंद्र से चार अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इनके पास से एक देसी कट्टा, एक पिस्टल और पांच कारतूस एवं अन्य सामान की बरामदगी की है.

यह गिरोह बिहार और झारखंड के जिलों में लगातार अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहा था. इसकी जानकारी गया के एसएसपी आशीष भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है। एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बीते 30 जनवरी को गया जिले के डोभी थाना अंतर्गत बैंक ऑफ बड़ौदा के संचालित सीएसपी केंद्र से लूट की घटना हुए था। इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस छानबीन में जुटी थी. कांड के उद्भेदन के लिए सहायक पुलिस अधीक्षक शेेरघाटी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. टीम के द्वारा तकनीकी शाखा के सहयोग से छानबीन की जा रही थी. इस क्रम में गुप्त सूचना मिली, कि सीएसपी बैंक लूट में शामिल अभियुक्त गया के विष्णुपद थाना क्षेत्र में छुपे हुए हैं.

सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान रमेश कुमार आमस थाना अंतर्गत हेमजापुर निवासी एवं अजय कुमार मुंगेर जिला के कासिम थाना अंतर्गत बिंदवाड़ा निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया. रमेश कुमार के पास से पुलिस ने एक पिस्टल एवं जिंदा कारतूस तथा अजय कुमार के पास से एक कट्टा एवं मोबाइल की बरामदगी की गई. वहीं, गिरफ्तार अभियुक्त रमेश की निशानदेही पर सीएसपी लूट 3 हजार की बरामदगी की गई. पुलिस की जांच में सभी अपराधियों के नाम सामने आए. इस क्रम में पुलिस की कार्रवाई में राहुल कुमार झारखंड के चतरा जिला अंतर्गत वशिष्ठ थाना अंतर्गत पोसतिया गांव निवासी के यहां छापेमारी की गई. यहां से घटना में प्रयुक्त पल्सर बाइक की बरामदगी की गई. हालांकि राहुल कुमार मौके से फरार होने में सफल रहा. इन तीनों के खिलाफ लंबा अपराधिक इतिहास बताया जाता है. कांड के खुलासे में और गिरफ्तारी में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा.

लोक शिकायत निवारण के तहत डीएम ने 36 मामलों की सुनवाई की, कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन

गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।

मोहम्मद जफरवारी अंसारी उर्फ छोटु मियां, टिकारी द्वारा टिकारी राज इंटर स्कूल के समीप चिल्ड्रेन पार्क में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वाद दायर किया गया था, जिसमे आज सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, गया के द्वारा वर्ष 2014 में किये गए कार्य का जाँच करने का निदेश दिया गया। नसीम आलम, वार्ड संख्या 10, छावनी, टिकारी के वाद की सुनवाई में जिलाधिकारी ने बिहार सरकार के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए समिति बनाकर जाँच कराने का निदेश दिया गया।

धनंजय नारायण सिंह, मुडेरा, कोंच के द्वारा कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्सन लेने हेतु वाद दायर किया गया था, आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी ने सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, टेकारी को स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया। कंचन माला, गया द्वारा विद्युत स्पर्धाघात से हुए मृत्यु के उपरांत मुआवजा राशि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमे पूर्व में सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, इमामगंज को जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था। आज सुनवाई में सहायक अभियंता द्वारा उपलब्ध जांच प्रतिवेदन गलत रहने के कारण जिलाधिकारी ने 500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए पुनः जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।

सेवा शिकायत के तहत सूर्य देव राम, पिता राघव राम, गया फॉर्म एवं प्रेस, गया से सेवानिवृति के उपरांत वेतन विसंगति के लिए वाद दायर किया गया था। आवेदक द्वारा बताया गया की सेवानिवृति के बाद उन्हें लंबित वेतन तथा सेवांत लाभ नहीं दिया जा रहा है। आज सुनवाई के जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक, फॉर्म एंड फॉर्म, गया पर 5000 का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए सेवांत लाभ देने का निर्देश दिया।

माउंटेन मैन दशरथ मांझी को भारत रत्न के मांग को लेकर मांझी समाज ने निकाली पदयात्रा

गया/आमस। गया जिले के माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के मांग को लेकर मांझी समाज ने शनिवार को दिल्ली चलो पदयात्रा निकाली।

पदयात्रा को आमस क्षेत्र में प्रवेश करते ही मुखिया मनोज यादव, दीपू सिंह, पंचायत समिति सदस्य बाबर अली ने बाबा दशरथ मांझी पदयात्रा मंच के प्रखंड अध्यक्ष विजय मांझी को पुष्प देकर समानित किया। जहां बाबा दशरथ मांझी अमर रहे,दिल्ली पैदल जाना है बाबा को भारत रत्न दिलाना के नारे प्रखड क्षेत्र गूंज उठा।

पदयात्रा आमस के महापुर से होते हुए प्रखंड कार्यालय परिसर पहुंचे जहां प्रखंड प्रमुख लड्डन खान व बीडीओ ड्रॉ अवतुल्य कुमार आर्य के द्वारा पौधा रोपण का कार्य किया गया।उसके बाद पदयात्रा आमस, बुधौल, नवगढ़ होते हुए आमस प्रखंड क्षेत्र को क्रोस किया।

पदयात्रा के अध्यक्षता कर रहे विजय मांझी ने बताया की यह यात्रा 5 फरवरी से बाबा दशरथ मांझी के भारत रत्न दिलाने के मांग लेकर शुरू किया गया जो दिल्ली तक पदयात्रा किया जाएगा।इस दौरान मुखिया मनोज यादव,जय प्रकाश,अरुण पासवान, रूपलाल चौहान,समनारायण भुईयां,सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

शेरघाटी में पं. दीनदयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि भाजपा पार्टी के द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया

गया/शेरघाटी। भारतीय राजनीति के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। आज इसी क्रम में शेरघाटी नगर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर शेरघाटी विधानसभा के पार्टी प्रभारी अजीत कुमार मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय केवल आर्थिक समीक्षक ही नहीं बल्कि आर्थिक चिंतक भी थे। दिनदयाल उपाध्याय का कोई व्यक्तिगत जीवन न था। वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जीवन समर्पित प्रचारक थे। भारतीय जनसंघ को अपने जीवन का ध्येय कार्य उन्होंने संघ के स्वयंसेवक के नाते ही स्वीकार किया था।

वे 17 वर्ष तक जनसंघ के महामंत्री के नाते उसके संगठनकर्ता एवं विचारक रहे। इस कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावा नगर अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, मुरारी प्रसाद सिन्हा, पशुपतिनाथ पाठक, अरुण कुमार चंद्रवंशी,गुगुन सिंह, राजेश मालाकार, सुरेश शाह, शांति देवी, सुनील सिंह, गोपाल स्वर्णकार,नीतू देवी, निर्मला देवी, चम्पा देवी, शंकर सिंह इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्ट अरविंद कुमार सिंह।

आमस में बूथ विजय महाभियान का हुआ शुभारंभ

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर में शेरघाटी विधानसभा के संयोजक अजीत कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अभियान समिति की बैठक संपन्न हुई दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि बूथ विजय अभियान की सुदृढ़ता सफलता ही भारत के संपूर्ण विजय का आधार होगा ग्राम वासियों को उपस्थिति में सर्वसम्मति से भूत अध्यक्ष के लिए अरविंद सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया।

पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र अपनी उम्र की अवस्था को देखते हुए उन्होंने अरविंद सिंह का नाम प्रस्तावित किया उपस्थित मतदाताओं का मंतव्य प्राप्त करते हुए सर्वसम्मति से अजीत मिश्रा ने अध्यक्ष पद के लिए सीखो नाम को घोषणा किया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के विधानसभा संयोजक तपेश्वर सिंह तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के संयोजक गोपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

रिपोर्ट : धनंजय कुमार।

आमस प्रखंड के विनय कुमार मंडल तीसरी बार बने राजद के प्रखंड अध्यक्ष

गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन में शुक्रवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी।

जहां मुख्य अतिथि के रूप राजद के जिला अध्यक्ष नेजाम आलम ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के निर्देश पर एवं राजद कार्यकर्ताओं के सर्वसहमति से विनय कुमार मंडल को तीसरी बार आमस के राजद प्रखंड अध्यक्ष चुना गया है।इस मौके पर इंद्रदेव यादव, नेजाम भाई,मुखिया मनोज यादव,राजेश प्रकाश,रीना यादव,विनोद चौरसिया,दुलारचंद यादव,संजय चौधरी,संजय यादव राजेंद्र यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकर्ताओ मौजूद थे।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गया में लोजपा नेता पर नकली कागजात बनाकर जमीन हड़पने का आरोप, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लगाया आरोप, अवैध निर्माण पर रोक लगाने का मांग

गया। शहर के नवागढ़ी में एक निजी मकान में मनोज लाल नकफोफा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोजपा नेता अरविंद सिंह, वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह एवं सुनील सिंह दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं और भू माफिया भी है जो रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन बंगाली कॉलोनी के पश्चिम की भूमि पर नकली कागजात बना कर अवैध रूप से जमीन को हड़पकर अवैध निर्माण करा रहे है।

जिससे आसपास के जनता में काफी रोष व्याप्त है। जिसको लेकर जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम के पास मुहल्ले के स्थानीय लोगों ने अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए आवेदन पत्र दिया है। उन्होंने बताया कि लोजपा नेता अरविंद सिंह अपने पद का दुरुपयोग कर भूमि पर जबरन कब्जा कर प्राइवेट हॉस्पिटल का निर्माण करा रहे हैं। साथ ही सरकारी भूमि पर कब्जा कर सरकार के अरबों रुपए की क्षति पहुंचाया जा रहा है।

पुलिस लाइन से दक्षिण में पूर्व से पुलिस शौचालय फायरिंग रेंज आदि अवस्थित था, जो भू-माफिया लोजपा नेता अरविंद सिंह एवं उसके गिरोह द्वारा कब्जा कर लिया गया था जिसका पूर्व में भी इसकी जांच की गई थी जिसमें अवैध पाए गए थे, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने से फिर से भूमाफिया जमीन को हड़पने में लगे हैं और अवैध तरह से अस्पताल का निर्माण करवाया जा रहा है। 

उन्होंने आगे कहा कि उक्त भूमि का जाली कागजात दिखाकर बिहार सरकार से जालसाजी कर कई शिक्षण संस्थानों की अनुमति ले लिया है जबकि उन शिक्षण संस्थानों का निर्माण पूरी तरह से सरकारी भूमि पर की गई है। जिला प्रशासन से हम मांग करते हैं कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर अभिलंब अवैध तरीके से हो रहे निर्माण को रोक लगाया जाए। वही, इस संबंध में जब लोजपा नेता अरविंद सिंह से बात किया तो उन्होंने कैमरा पर बोलने से इनकार किया और कहा कि जो भी आरोप लगाया जा रहा है वह बेबुनियाद है। जमीन का पूरा कागजात हमारे पास है, कोई भी व्यक्ति आकर देख सकते हैं।