लोक शिकायत निवारण के तहत डीएम ने 36 मामलों की सुनवाई की, कई मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन
गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।
मोहम्मद जफरवारी अंसारी उर्फ छोटु मियां, टिकारी द्वारा टिकारी राज इंटर स्कूल के समीप चिल्ड्रेन पार्क में बुनियादी सुविधा उपलब्ध कराने हेतु वाद दायर किया गया था, जिसमे आज सुनवाई के दौरान जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, गया के द्वारा वर्ष 2014 में किये गए कार्य का जाँच करने का निदेश दिया गया। नसीम आलम, वार्ड संख्या 10, छावनी, टिकारी के वाद की सुनवाई में जिलाधिकारी ने बिहार सरकार के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए समिति बनाकर जाँच कराने का निदेश दिया गया।
धनंजय नारायण सिंह, मुडेरा, कोंच के द्वारा कृषि कार्य हेतु विधुत कनेक्सन लेने हेतु वाद दायर किया गया था, आज सुनवाई में जिला पदाधिकारी ने सहायक विधुत अभियंता, विधुत आपूर्ति अवर प्रमंडल, टेकारी को स्थलीय जाँच करने का निदेश दिया। कंचन माला, गया द्वारा विद्युत स्पर्धाघात से हुए मृत्यु के उपरांत मुआवजा राशि नहीं देने के संबंध में शिकायत दर्ज की गई थी, जिसमे पूर्व में सहायक विद्युत अभियंता, विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, इमामगंज को जांच कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया था। आज सुनवाई में सहायक अभियंता द्वारा उपलब्ध जांच प्रतिवेदन गलत रहने के कारण जिलाधिकारी ने 500 रुपए का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए पुनः जांच कर जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया।
सेवा शिकायत के तहत सूर्य देव राम, पिता राघव राम, गया फॉर्म एवं प्रेस, गया से सेवानिवृति के उपरांत वेतन विसंगति के लिए वाद दायर किया गया था। आवेदक द्वारा बताया गया की सेवानिवृति के बाद उन्हें लंबित वेतन तथा सेवांत लाभ नहीं दिया जा रहा है। आज सुनवाई के जिलाधिकारी ने प्रभारी अधीक्षक, फॉर्म एंड फॉर्म, गया पर 5000 का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए सेवांत लाभ देने का निर्देश दिया।

गया। लोक शिकायत निवारण अधिकार अधिनियम 2015 द्वितीय अपील के तहत जिलाधिकारी डॉ० त्यागराजन एसएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कुल 36 मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें कुछ मामलों का निष्पादन ऑन द स्पॉट किया गया।


गया/आमस। गया जिले के माउंटेन मैन के नाम से प्रसिद्ध दशरथ मांझी को भारत रत्न दिलाने के मांग को लेकर मांझी समाज ने शनिवार को दिल्ली चलो पदयात्रा निकाली।
गया/शेरघाटी। भारतीय राजनीति के पुरोधा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की पुण्यतिथि भारतीय जनता पार्टी के द्वारा समर्पण दिवस के रूप में मनाया गया। आज इसी क्रम में शेरघाटी नगर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित करके उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के नारायणपुर में शेरघाटी विधानसभा के संयोजक अजीत कुमार मिश्रा की उपस्थिति में अभियान समिति की बैठक संपन्न हुई दर्जनों की संख्या में उपस्थित ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए अजीत कुमार ने कहा कि बूथ विजय अभियान की सुदृढ़ता सफलता ही भारत के संपूर्ण विजय का आधार होगा ग्राम वासियों को उपस्थिति में सर्वसम्मति से भूत अध्यक्ष के लिए अरविंद सिंह का नाम प्रस्तावित किया गया।
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र के पथरा मोड़ स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर भवन में शुक्रवार को राजद प्रखंड अध्यक्ष चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र के राजद कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाई गई थी।
गया। शहर के नवागढ़ी में एक निजी मकान में मनोज लाल नकफोफा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि लोजपा नेता अरविंद सिंह, वार्ड नंबर 33 के पार्षद ओमप्रकाश सिंह एवं सुनील सिंह दबंग प्रवृत्ति के लोग हैं और भू माफिया भी है जो रामपुर थाना अंतर्गत पुलिस लाइन बंगाली कॉलोनी के पश्चिम की भूमि पर नकली कागजात बना कर अवैध रूप से जमीन को हड़पकर अवैध निर्माण करा रहे है।
गया। बिहार के गया में मुफस्सिल थाना अंतर्गत बहोरा बिगहा गांव में जदयू के जिला उपाध्यक्ष सुनील सिंह की अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। घटना शुक्रवार की देर रात की है. जब जदयू जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह और जदयू जिला प्रवक्ता अवध बिहारी पटेल अपने किसी दोस्त के यहां बर्थडे पार्टी से वापस लौट रहे थे, तभी अज्ञात अपराधियों ने अंधाधुध गोली चलाना शुरू कर दिया. घायल सुनील कुमार सिंह को इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई है. ये घटना उनके घर के पास ही हुई है. घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
गया/आमस। आमस प्रखंड क्षेत्र स्थित महुआवां में मॉडर्न वर्ल्ड स्कूल का जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी के द्वारा फीता काट शुभारंभ किया है।इस दौरान उन्होंने कहा शिक्षा वह कुंजी है जिसके से दुनिया के कोई भी दरवाजे को खोला जा सकता है।
गया। गया-कोडरमा रेल खंड के बीच टनकुप्पा स्टेशन पर माल गाड़ी का डब्बा महिला शिक्षक के उपर से पार कर गई। ईश्वर की देन से महिला सही सलामत बच गई। घटना के बारे शिकंदर यादव, पंकज कुमार ने बताया दोपहर एक बजे अप लूप में माल ट्रेन खड़ी थी।
Feb 11 2023, 22:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
95.8k