प्रेम दिवस के दिन हुआ था प्यार, वैलेंटाइन डे के दिन होनी थी शादी, एक माह पहले प्रेमी ने ठुकराया, अब थाना-पुलिस में चल रहा मामला


औरंगाबाद: वह 18 साल की हो गयी। उसने जवानी की दहलीज पर कदम रखा। जवानी की दहलीज पर कदम रखते ही मुहब्बत का रोग लगा। रोग भी उस दिन लगा, जिसे प्रेम दिवस यानी वैलेंटाइन डे कहते है। इसी दिन वह स्कूल में साथ पढ़े अपने ही शहर के दूसरे मुहल्ले के सहपाठी को दिल दे बैठी। 

दोनों में प्यार की पींगे परवान चढ़ी। दोनो बागो में, बाजारो में, गलियों में, चौबारों में छुप छुप कर मिलने जुलने लगे। दोनों के बीच प्यार का यह सिलसिला तन समर्पित, मन सर्मपित और ये जीवन समिर्पत चाहता हूं ऐ हमसफर तुम्हे कुछ और दूं के तर्ज पर पूरे छः साल तक चलता रहा। 

इस बीच दोनो जब भी वैलेंटाइन डे आता तो उसे सेलेब्रेट करते रहे और जमाने से छुप कर दोनो का प्यार परवान चढ़ता रहा लेकिन कहते है कि ईश्क और मुश्क छुपता नही। यह बात भी लागू हो गयी। जमाने को दोनो की मुहब्बत का पता चल गया तो प्रेमिका ने प्रेमी से शादी की डिमांड कर दी। शादी की मांग को प्रेमी ने इनकार के बजाय खुले दिल से स्वीकार किया। 

कहा हमदोनों में मुहब्बत वैलेटाइन डे के दिन ही हुई है। इसलिए शादी भी वैलेंटाइन डे के दिन ही करेंगे, जिसके आने में अभी छः माह की देर है। प्रेमिका भी मान गयी। कहा कि छः माह लम्बा वक्त नही होता, मैं तैयार हूं। प्रेमिका आने वाले वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी 2023 के आने का इंतजार करने लगी। दिन गिन गिनकर शादी के सपने देखने लगी लेकिन उसका शादी का सपना तब टूट गया जब वैलेंटाइन डे के आने के ठीक एक महीने पहले प्रेमी शादी से इंकार कर गया। 

बात लव, सेक्स और धोखा वाली हो गयी। यह दास्तां औरंगाबाद की एक लड़की की है। इस लड़की ने अपने प्रेमी पर परिवार से ज्यादा भरोसा किया था। घर परिवार को छोड़कर उसके साथ ताउम्र जीने मरने की कसमें खायी थी। मगर उसका आशिक बेवफा निकला। 

6 सालो से यानी कि 2017 से दोनो के बीच कोई फासला नही रहा था और जिस्मानी दूरियां मिट गई थी। लड़के का जब इस लड़की से जी भर गया तो उसने शादी करने से साफ इनकार कर दिया। अब लड़की इंसाफ के लिए थाने का चक्कर लगा रही है। मामला औरंगाबाद के मदनपुर थाने का है। 

जहां दर्जी मुहल्ले की 23 वर्षीय युवती अख्तरी परवीन को मदनपुर बड़ी मस्जिद के युवक मो. फैज अहमद से हाई स्कूल में पढ़ने के क्रम में ही प्यार हो गया था। दोनों छुप छुप के एक दूसरे से मिलने भी लगे थे। दो जिस्म एक जान भी हो गए। युवक शादी का झांसा देकर युवती के साथ करीब 6 साल से संबंध बना रहा था। 

युवक नौकरी का हवाला देकर 6 महीने का मोहलत भी ले लिया था मगर 6 महीना पूरा हो जाने के बाद एक बार फिर जब युवती ने युवक पर शादी का लगातार दवाब बनाना शुरू किया तो युवक ने शादी करने से साफ इनकार कर दिया और देख लेने की धमकी तक दे डाली। 

युवक को अब युवती में कोई दिलचस्पी नही थी। लिहाजा युवती थक हारकर थाने के शरण मे जा पहुंची और प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा पुलिस से इंसाफ की मांग की है। 

इस बारे में जब मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में जांच की जा रही है। अब प्रेमिका को इंसाफ का इंतजार है।

बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन को केंद्र ने बजट में नही दी तरजीह, जदयू के निशाने पर सरकार व भाजपा सांसद

औरंगाबाद: बिहार के चार लोकसभा क्षेत्रों के लोगो की चिर प्रतीक्षित औरंगाबाद-बिहटा रेललाइन को केंद्र द्वारा बजट में तरजीह नही दिये जाने को लेकर सरकार और यहां के सांसद सुशील कुमार सिंह जदयू के निशाने पर है। 

इसे लेकर लोकसभा में बजट पर हुई चर्चा में काराकाट के जदयू सांसद महाबली सिंह सरकार पर जमकर बरसे। चर्चा की शुरूआत करते हुए कहा कि आजादी के बाद से बजट बनते रहे बिगड़ते रहे लेकिन देश के गरीबों की दशा और दशा नही बदली। 

कहा कि बड़े अरमान से बिहार की 13 करोड़ जनता ने जब हम एनडीए के रूप में साथ थे, तो राज्य की 40 लोकसभा सीट देने का काम किया था। इस नाते 2023-24 के बजट में उन्हे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा और विशेष पैकेज मिलने की उम्मीद थी लेकिन कुछ नही दिया। 

कहा कि 2007 में तत्कालीन रेल मंत्री ने बिहटा औरंगाबाद लाइन का शिलान्यास किया था। यह परियोजना आज 3500 करोड़ की हो गई लेकिन चार लोकसभा क्षेत्र को जोड़नेवाली इस परियोजना पर 14 साल में भी कुछ काम नही हुआ। वही बिहटा-औरंगाबाद रेललाइन को लेकर जदयू की वरीय नेत्री और पार्टी की प्रदेश सचिव डॉ. निशा सिंह ने बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह को आड़े हाथो लिया है।

 कहा है कि श्री सिंह 14 साल से सांसद है लेकिन प्रयास के बावजूद वे इस परियोजना के लिए कुछ भी नही करा पाये है। या तो वे मन से प्रयास नही करते है या सत्ताधारी दल से हाेने के बावजूद केंद्र सरकार उन्हे तरजीह नही देती।

औरंगाबाद: स्कोर्पियों ने मारी टेम्पो में टक्कर, एक की मौत, आधा दर्जन घायल

औरंगाबाद: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-139 औरंगाबाद-पटना मुख्य पथ पर जम्होर थाना क्षेत्र में मोड़़ डिहरी के पास तेज रफ्तार स्कोर्पियो ने टेम्पो में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर से टेम्पो पर सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि आधा दर्जन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। हादसे के बाद स्कोर्पियों चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।

मृतक की पहचान जमुई जिले के सिकंदरा थाना के हरिहरपुर गांव निवासी नरेश यादव(60 वर्ष) के रूप में की गई है। मृतक ओबरा सब्जी मंडी में काम करता था। हादसे के बाद स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलो को इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है।

उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जाती है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त टेम्पो को जब्त करने के साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है।

बताया जाता है कि टेम्पो अनुग्रह नारायण रोड रेलवे स्टेशन से यात्रियों को लेकर ओबरा जा रहा था। इसी दौरान मोड़ डिहरी के पास यह हादसा हुआ, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हो गये।

औरंगाबाद: चोर ने दिनदहाड़े दुकान से की दो स्मार्टफोन मोबाइल की चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद

औरंगाबाद: शहर में व्यवसायियों से छिनतई और चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है। ऐसी ही एक घटना शहर के लालता बाबू रोड स्थित उर्दू लाइब्रेरी के सामने प्लास्टिक पत्तल वाली दुकान में शनिवार को घटी, जहां चेहरा ढक कर आए एक चोर दिनदहाड़े दुकान से दो कीमती स्मार्टफोन मोबाइल चुरा कर आसानी से फरार हो गया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है और व्यवसाई ने उसे छानबीन के लिए पुलिस को उपलब्ध कराया है।

पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है। पीड़ित व्यवसायी संतोष कुमार ने बताया कि वह अपने दुकान में मोबाइल को चार्ज में लगाकर बगल में ही स्थित गोदाम से थाली का बंडल लाने गए थे।

कुछ देर के बाद जब वह वापस लौटे तो देखा कि उनका दोनों मोबाइल गायब है। कहा कि एक मोबाइल की कीमत 40 हजार तथा दूसरे की कीमत 30 हजार थी। चोरी गए मोबाइल में उनके सारे डॉक्यूमेंट थे।इसे लेकर उन्हे परेशानी है।

गौरतलब है कि अभी हाल ही में लालता बाबू रोड के मोड़ पर बाइक की डिक्की खोल कर उचक्के 30 हजार की रकम उड़ा ले गए थे। इस मामले का अभी तक उद्भेदन नहीं हो सका है और लगे हाथ यह दूसरी घटना घट गयी।

ओबरा में लागू हो रही डिप्टी सीएम को चिट्ठी लिखनेवाली वन साइडेड लवर पिंकी के बी-लवेड प्रभात बांधुल्य के शॉर्ट फिल्म “फिक्स” रेट की कहानी

औरंगाबाद: बिहार की राजधानी पटना की वन साइडेड लवर पिंकी द्वारा वैलेंटाइन वीक के शुरूआत पर राज्य के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने लवर से शादी के लिए खुद को नौकरी देने की मांग करनेवाली लिखी चिट्ठी से सोशल मीडिया के हीरो बने चर्चित लेखक प्रभात बांधुल्य की शार्ट फिल्म “फिक्स रेट” की कहानी को उनके ही गृह जिले में दुहराये जाने का आरोप छात्र संगठन अभाविप ने लगाया है।

अभाविप के मगध विश्वविद्यालय संयोजक पुष्कर अग्रवाल ने कहा कि जिस तरह यह फिल्म सिस्टम के करप्शन को दिखाती हुई बताती है कि बिना दो हजार का खाना(घुस) दिए शौचालय तक नही बनता है। ठीक इसी तरह औरंगाबाद का ओबरा प्रखंड मुख्यालय भ्रष्टाचार का पूरी तरह अड्डा बन चुका है।

पुष्कर ने आरोप लगाया कि यहां के पदाधिकारी पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। आम जनों की परेशानी से इन्हें कोई मतलब नहीं रह गया है। हर काम के एवज में इन्हे पैसा चाहिए। लोग प्रतिदिन किसी न किसी काम को लेकर प्रखंड मुख्यालय आते हैं, लेकिन उनसे किसी भी काम के एवज में पैसे की मांग की जाती है।

कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार के द्वारा संचालित लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत शौचालय निर्माण के लिए सरकार के द्वारा लाभुकों को 12 हजार रुपए की राशि दी जा रही है परंतु प्रखंड के कर्मियों द्वारा दो-चार बिचौलिया को रखकर पैसे की उगाही कर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का लाभ दिया जा रहा है। वैसे लाभुक जो शौचालय का निर्माण करवा चुके हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। जिन लोगों को शौचालय के पैसे का भुगतान किया गया है, उन्हे भी दो से चार हजार की रकम लेकर ही इस योजना का लाभ दिया गया है।

कहा कि प्रखंड कार्यालय में जितने भी कार्य हो रहे हैं, वें बिचौलियों के माध्यम से हो रहे हैं। गरीब व वंचित लोगों को सरकार की योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा है।

जल्द ही स्थानीय पदाधिकारी अपने रवैये में सुधार नहीं लाएंगे तो अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बृहद पैमाने पर आंदोलन करने के लिए बाध्य होगा।

औरंगाबाद:-जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त को लेकर पदाधिकारियों के साथ की गयी बैठक

आज दिनांक- 10 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल द्वारा 68वी संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के कदाचार मुक्त संचालन के मद्देनजर सभी केंद्र अधीक्षकों, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, जोनल मजिस्ट्रेट एवं उड़नदस्ता दल के पदाधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में बताया गया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा प्रारम्भ होने के एक दिन पूर्व उम्मीदवारों के बैठने की योजना एवं अन्य सारी व्यवस्थाएं पूरी कर लेंगे तथा आयोग द्वारा उपलब्ध करायी गयी उपस्थिति पत्रक सह प्रवेश पत्र (कार्यालय प्रति) के अनुसार क्रमित कर लेंगे। परीक्षा संचालन में संलग्न वीक्षकों तथा केन्द्राधीक्षक को किसी भी परिस्थति में परीक्षा कक्ष में मोबाईल ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही वीक्षक एवं परीक्षा कार्य में संलग्न सभी कर्मियों को परीक्षा केन्द्र परिसर में मोबाईल फोन के साथ प्रवेश वर्जित रहेगा। केन्द्राधीक्षक को सिर्फ keypad वाला एक मोबाईल फोन (स्मार्ट फोन रहित) लाने की अनुमति होगी।

केन्द्राधीक्षक कक्ष/परीक्षा नियंत्रण कक्ष में प्रश्न पुस्तिका के सील्ड स्टील बॉक्स को खोलते समय परीक्षा कार्य मे संलग्न किसी भी पदाधिकारी / कर्मी को मोबाईल फोन या किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गजट / रिकार्डिंग डिवाइस के प्रयोग की अनुमति नही होगी।

गौरतलब हो कि औरंगाबाद जिले में इस परीक्षा हेतु कुल 22 केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 18 औरंगाबाद अनुमंडल एवं 04 दाउदनगर अनुमंडल में अवस्थित है। सभी केंद्राधीक्षक द्वारा अपने केंद्र पर बिजली, पानी, शौचालय, घड़ी इत्यादि बुनियादी सुविधाओं की व्यवस्था पूर्व में कर लेंगे।

उम्मीदवार को परीक्षा केन्द्र में परीक्षा प्रारम्भ होने के 2½ घण्टा पूर्व से प्रवेश की अनुमति सघन Frisking के पश्चात दी जायेगी। परीक्षा हॉल/कक्ष में प्रवेश 09:30 बजे पूर्वाहन से प्रारम्भ होगा एवं 11:00 बजे पूर्वाहन तक उम्मीदवार अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके पश्चात प्रवेश एवं परीक्षा में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा कक्ष में 11:00 बजे से 11:30 के बीच वीक्षक पुनः परीक्षार्थियों का Frisking कर आश्वस्त हो लेंगे कि उनके पास कोई भी वर्जित सामग्री नहीं हो।

परीक्षार्थियों को e-Admit Card, फोटो आईडी कार्ड, नीला/काला बॉल पेन एवं फोटो के अतिरिक्त कोई भी सामग्री परीक्षा केन्द्र में ले जाना वर्जित है। उपस्थिति - पत्रक एवं प्रश्न पुस्तिका का वितरण के पश्चात वीक्षकों द्वारा प्रत्येक कक्ष में उपस्थित परीक्षार्थियों की पहचान उपस्थिति- पत्रक एवं e - Admit Card में मुद्रित फोटो से एवं उनके द्वारा पहचान हेतु उपलब्ध कराये गये आधार कार्ड से किया जाएगा। इसके बाद उपस्थिति - पत्रक में निर्धारित स्थान पर उनका हस्ताक्षर अंग्रेजी एवं हिन्दी दोनों में करायेंगे।

परीक्षा केंद्रों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पुलिस पदाधिकारी किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में केलकुलेटर, मोबाइल, ब्लूटूथ, वाईफाई गैजेट, इलेक्ट्रॉनिक पेन, पेजर इत्यादि जैसी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री ले जाने की अनुमति नहीं देंगे। सभी स्टेटिक दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को परीक्षा केंद्र पर सुबह 9:00 बजे से अनिवार्य रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।

प्रत्येक जोन में प्रतिनियुक्त गश्ती दल दंडाधिकारी अपने संबद्ध परीक्षा केंद्रों का सतत निरीक्षण करेंगे एवं परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह की अनियमितता एवं कदाचार की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाएंगे। प्रत्येक 2- 3 गश्ती दल दंडाधिकारी पर एक उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है। उड़नदस्ता दल में एक वरीय दंडाधिकारी एक पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के जवान शामिल होंगे जो परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा प्रारंभ होने से 3 घंटा पूर्व से ही भ्रमण सील रह कर विधि व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे ताकि कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराया जा सके।

इस बैठक में पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी कमलेश कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, डीईओ संग्राम सिंह, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन, एडीएसएस अमृत ओझा, डीएमडब्ल्यूओ नीलम मिश्रा एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मदनपुर प्रखंड में आयोजित किए जाने वाले उम्गेश्वरी महोत्सव को लेकर समीक्षात्मक बैठक की गई।

आज दिनांक– 10 फरवरी 2023 को जिला पदाधिकारी औरंगाबाद, श्री सौरभ जोरवाल द्वारा औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में आयोजित किए जाने वाले उम्गेश्वरी महोत्सव को लेकर समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि इस महोत्सव का आयोजन प्रखंड कार्यालय द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए प्रखंड कार्यालय को राशि का उपावंटन किया जाएगा। इस महोत्सव के लिए प्रखंड स्तर पर ही कलाकारों का भी चयन किया जाएगा।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, सामान्य शाखा प्रभारी मनीष कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी मदनपुर कुमुद रंजन, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

वायरल लेटर गर्ल पिंकी के फेवर में आया उसका वन साइडेड बी-लवेड

औरंगाबाद()। बिहार की राजधानी पटना की पिंकी द्वारा वैलेंटाइन वीक के शुरुआत पर सूबे के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अपने वन साइडेड लवर से शादी करने के लिए ख़ुद को रोजगार देने की मांग करती लिखी वायरल चिट्ठी बवाल बन गयी है।

चिठ्ठी ने सोशल साइट्स पर इतना वायरल हुआ कि बिहार की मीडिया उसके लेखक प्रेमी को खोजने निकल पड़ी। खोजने पर उसका प्रेमी प्रभात बांधुल्य चिट्ठी वायरल होने के दिन ही औरंगाबाद में मिल गया। उस वक्त उसने मीडिया से खुलकर बातें भी की थी। पिंकी के वन साइड लव को यह कहकर स्वीकार करने से इंकार किया था कि वह पहले से ही रिलेशन में है। वन साइडेड लवर पिंकी ने उसका नाम लेकर तो खुद हिट हो गयी लेकिन मुझे फंसवा दिया।

यह जानकर असली वाली लवर रूठ गयी है, अब उसे मनाना है। साथ ही प्रभात ने पिंकी की रोजगार की मांग से भी सहमति जताई थी और तेजस्वी से बेरोजगारो को रोजगार देने की मांग करते हुए खुद भी उनसे मिलने की बात कही थी।

इसके बाद प्रभात यह कहते हुए विदा हो गये थे कि अब असली वाली लवर को मनाने जा रहा हूं। इस बातचीत के तीन दिन बाद प्रभात ने एक गीतमय वीडियो जारी किया किया है, जिसका संकेत है कि उसकी असली वाली लवर न केवल मान गई है बल्कि पिंकी के फेवर में भी आ गई है। पिंकी के फेवर में आए प्रभात ने गीतमय वीडियो में कहा है कि "टेंशन में बारू ये पिंकी, हमार बतिया तू सुन लेतू हो, तू करअ पढ़ाई हम लड़ब लड़ाई, तोरा नौकरी दिलाइब हो..."।

इस वीडियो से लग रहा है कि ‘बनारस वाला इश्क’ उपन्यास का लेखक प्रभात बांधुल्य अब पिंकी की वायरल चिट्ठी से प्रभावित हो गया है। प्रभाव की यह झलक वीडियो में वैलेंटाइन डे के दिन 14 फरवरी को वन साइडेड लवर पिंकी जवाब देने की बात में भी झलक रही है।

वीडियो में प्रभात ने पिंकी के प्रपोज करने के मामले में गीत के अंदाज में ही कहा है कि "चिट्ठी तुम्हारा ये साथी मचाया धमाल है, गजबे का खड़ा किया बवाल है"। पिंकी के प्रपोज करने का अंदाज उन्हें बेहद पसंद आया है और दिल को छू गया है। यही वजह है कि लेखक ने पिंकी के नाम संदेश दिया है कि "तुम्हारा प्रेम पत्र मुझ तक पहुंच गया है और इस प्रपोजल का जवाब मैं 14 फरवरी को दूंगा। पिंकी आप 14 फरवरी का इंतजार करो।

अब देखना यह है कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन यह चर्चित लेखक पिंकी को जवाब देकर कौन सा बवाल खड़ा करता है।

*जिलाधिकारी ने स्वयं दवा खाकर किया डीवर्मिंग डे का किया उद्घाटन

औरंगाबाद :- जिला पदाधिकारी सौरव जोरवाल द्वारा अनूठा पहल करते हुए स्वयं दवा खा कर डीवर्मिंग डे के अभियान का शुभारंभ किया गया. 

इस क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि हर साल 10 फरवरी को डिवर्मिंग डे के रूप में मनाया जाता है. डीवर्मिंग डे मनाने का मकसद आबादी में कृमि संक्रमण को रोकने तथा इससे बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना है.  

उक्त आशय में जिले के सिविल सर्जन डॉ कुमार वीरेंद्र प्रसाद द्वारा बताया गया कि दो वर्ष से अधिक उम्र के लगभग तैंतीस लाख लोगों को आंगनवाड़ी, स्कूल के माध्यम से एवं घर-घर जाकर कृमि नाशक दवा खिलाने का अभियान चलाया जा रहा है. 

जिला स्तर पर जिला पदाधिकारी द्वारा स्वयं दवा खा कर लोगों को यह संदेश देने का प्रयास किया गया है कि लोग इस अभियान से बेहिचक जुड़े और दवा खाएं.

समाहरणालय स्थित जिला पदाधिकारी के सभाकक्ष में कृमि मुक्ति दिवस अभियान के उद्घाटन के अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. कुमार वीरेंद्र प्रसाद, जिला गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप, डीपीएम मो. अनवर आलम, सदर प्रखंड के चिकित्सा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ श्याम कुमार, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, स्वास्थ्य प्रबंधक साहिन् अख्तर एवं विभिन्न स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे.

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, समय पर एम्बुलेंस नहीं मिलने से सदर अस्पताल में एक मरीज की तड़प-तड़प कर हो गई मौत

औरंगाबाद : जिले में एम्बुलेंस की लापरवाही के कारण सदर अस्पताल में शुक्रवार को एक मरीज की तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतक वृद्ध महिला देव थाना क्षेत्र के जुड़ा बिगहा गांव निवासी विजय सिंह की 55 वर्षीय पत्नी कांति देवी थी। परिजनों में सदर अस्पताल के व्यवस्था पर गंभीर आरोप लगाया है।

अस्पताल में ही गई जान

दरअसल शुक्रवार को सुबह अचानक तबीयत बिगड़ने पर कांति देवी को परिजन सदर अस्पताल में इलाज कराने को लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों द्वारा गंभीर हालत में बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया। परिजन महिला को पटना लेकर जाना चाहते थे, जिसके बाद परिजन एम्बुलेंस की तलाश करने लगे, लेकिन कोई एम्बुलेंस नही मिला। एक एम्बुलेंस मिला भी तो वह जाने को तैयार नहीं हुआ।

वहीं कुछ ही देर बाद महिला तड़प-तड़प कर अस्पताल के बेड पर ही दम तोड़ दिया। वहीं मृतक महिला के परिजनों ने बताया कि इस मामले में सदर अस्पताल की पूरी तरह से लापरवाही है। 

वहीं सदर अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. कुमार बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि एम्बुलेंस चालकों के द्वारा लापरवाही बरती गई है। यह जांच का विषय है, जांच किया जा रहा है। इसके बाद पैसे मांगने और मरीज को छोड़कर भागने पर कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र