*अब 14 फरवरी को नहीं मनेगा 'काउ हग डे, सरकार ने वापस ली अपील

#no_cow_hug_day_on_feb_14_animal_welfare_board_withdraws_appeal

सोशल मीडिया पर बने मजाक और विपक्ष के विरोध के बाद 14 फरवरी को 'काउ हग डे' के रूप में मनाए जाने की अपील को वापस ले लिया गया है। इससे पहले पशु कल्याण बोर्ड (एडब्ल्यूबीआई) ने14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे को 'काउ हग डे' के रूप में मनाने की अपनी अपील की थी। इससको लेकर नोटिस भी जारी किया गया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

बोर्ड के सचिव एसके दत्ता ने एक बयान में कहा, ‘सक्षम प्राधिकारी और मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देश के अनुसार, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाने के लिए जारी की गई अपील वापस ले ली जाती है।

इसे पहले भारत सरकार के मत्स्य, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय के निर्देशानुसार पशु कल्याण बोर्ड की ओर से शुक्रवार को जारी की गई नोटिस में 14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ के रूप में मनाने की अपील की गई थी। बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है, ‘‘सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं। अपील में आगे कहा गया है, हमारे समय में पश्चिमी संस्कृति की प्रगति के कारण वैदिक परंपराएं लगभग विलुप्ति की कगार पर हैं। पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति और विरासत को भूला हुआ बना दिया है।

एनिमल वेलफेयर बोर्ड ऑफ इंडिया की ओर से 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे की बजाए काउ हग डे के रूप में मनाने की अपील के बाद सोशल मीडिया पर काफी मजाक उड़ाया गया था। इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर सैकड़ों मीम्स और जोक्स बने थे।

महाराष्ट्र को मिली दो वंदे भारत ट्रेन, पीएम ने दिखाई हरी झंडी

#pmmodiflagsoffvandebharatexpress

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को मुंबई में दो वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। महाराष्ट्र में मुंबई-सोलापुर और मुंबई-साईनगर शिरडी मार्गों पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा उन्होंने दो सड़क परियोजनाओं-सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड और कुरार अंडरपास परियोजना का भी उद्घाटन किया।

Image 2Image 3Image 4Image 5

मुंबई रेल विकास के लिए 13 हजार 500 करोड़ का आवंटन

पीएम मोदी ने इस मौके पर अपने भाषण की शुरुआत मराठी से की। उन्होंने कहा कि आज का दिन भारतीय रेलवे और मुंबई के कनेक्टिविटी के लिए एक बड़ा दिन है। ये वंदे भारत मुंबई और पुणे- इन दो बड़े शहरों को जोड़ेगी। ये दोनों वंदे भारत ट्रेनें महाराष्ट्र में पर्यटन और विकास को बढ़ावा देगी। ये ट्रेनें नासिक के त्र्यंबकेश्वर, शिरड, पंढरपुर, अक्कलकोट, तुलजापुर जैसे तीर्थस्थानों में जाना सुलभ करेगी। पीएम ने कहा कि एक वक्त था जब लोग केंद्र को चिट्ठी लिखा करते थे कि हमारे यहां ट्रेन को रुकने की इजाजत दी जाए और काम होते-होते होता था। लेकिन आज तेज रफ्तार का समय है। पीएम ने कहा कि देश के 17 राज्य के 108 जिले वंदे भारत से जुड़े हैं। इस बार बजट में 10 लाख करोड़ सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए रखे गए हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा हिस्सा रेलवे का है। महाराष्ट्र को मुंबई रेल विकास के लिए 13 हजार 500 करोड़ का आवंटन किया गया है।

जाने कितना होगा किराया

ट्रेनों को रवाना किए जाने से पहले मध्य रेलवे ने इनके किराये की घोषणा की। मध्य रेलवे (सीआर) के एक अधिकारी ने कहा कि सीएसएमटी (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)-सोलापुर वंदे भारत ट्रेन में कैटरिंग सेवा के बिना एक तरफ का किराया चेयर कार के लिए 1,000 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,015 रुपये होगा, जबकि खानपान के साथ दोनों श्रेणियों का किराया क्रमशः 1,300 रुपये और 2,365 रुपये होगा

बता दें कि अब तक जितनी वंदे भारत ट्रेनें शुरू हुई हैं वे एक राज्य से दूसरे राज्यों तक जाया करती हैं। लेकिन ये दोनों वंदे भारत ट्रेनें महाराष्ट्र के ही दो हिस्सों को जोड़ेंगी। उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के साथ केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, केंद्रीय मंत्री नारायण राणे, केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास आठवले, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे।

सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित याचिकाओं पर सेबी से 13 फरवरी तक मांगा जवाब, कहा, निवेशकों की सुरक्षा अहम

Image 2Image 3Image 4Image 5

 सुप्रीम कोर्ट ने हिंडनबर्ग रिपोर्ट से संबंधित याचिकाओं पर सोमवार, 13 फरवरी तक सेबी से जवाब मांगा है। शीर्ष अदालत ने सेबी से कोर्ट को यह बताने के लिए कहा है कि भविष्य में निवेशकों की सुरक्षा कैसे सुनिश्चित की जाए और मौजूदा ढांचा क्या है। कोर्ट ने यह भी कहा कि सेबी बताए कि नियामक ढांचे को कैसे मजबूत किया जाए।

सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि सेबी की प्रतिक्रिया में मौजूदा नियामक ढांचा शामिल है और निवेशकों की सुरक्षा के लिए मजबूत तंत्र स्थापित करने की आवश्यकता है।

बता दें, हिंडनबर्ग-अदाणी मामले में शीर्ष अदालत ने भारतीय निवेशकों को हुए लाखों करोड़ रुपये के नुकसान पर चिंता जताई है। अदालत ने भविष्य में ऐसी स्थिति से बचने के लिए व्यवस्था में सुधार के लिए सेबी से सुझाव मांगे हैं। उसने एक विशेषज्ञ कमिटी बनाने का भी संकेत दिया। अगली सुनवाई सोमवार, 13 फरवरी को होगी।

सफलता, एसएसएलवी-डी2 ने आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से तीन सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरी, पृथ्वी की निचली कक्षा में किया स्थापित 


Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शुक्रवार को अपने नए और सबसे छोटे रॉकेट SSLV-D2 (Small Sataellite Launch Vehicle) को अंतरिक्ष में लॉन्च कर दिया। आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में सतीश धवन स्पेस सेंटर से यह लॉन्चिंग की गई। अब खबर आई है कि एसएसएलवी-डी2 ने सफलतापूर्वक तीनों सैटेलाइट्स को पृथ्वी की निचली कक्षा में स्थापित कर दिया है। इसरो चीफ एस सोमनाथ ने तीनों सैटेलाइट को ऑर्बिट में सही जगह पहुंचाने के लिए टीमों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि एसएसएलवी-डी1 के दौरान जब दिक्कतें आईं, हमने उनका विश्लेषण किया और जरूरी कदम उठाए और यह सुनिश्चित किया कि इस बार लॉन्चिंग सफल रहे।

इससे पहले एसएसएलवी-डी2 ने अपने साथ तीन सैटेलाइट लेकर अंतरिक्ष की उड़ान भरी, जिनमें अमेरिकी की कंपनी अंतारिस की सैटेलाइट Janus-1, चेन्नई के स्पेस स्टार्टअप स्पेसकिड्ज की सैटेलाइट AzaadiSAT-2 और इसरो की सैटेलाइट EOS-07 शामिल थी। ये तीनों सैटेलाइट्स 450 किलोमीटर दूर सर्कुलर ऑर्बिट में स्थापित किए गए।

लोअर ऑर्बिट में लॉन्च करने में काम में लाया जाएगा

इसरो के अनुसार, एसएसएलवी 500 किलोग्राम तक की सैटेलाइट को लोअर ऑर्बिट में लॉन्च करने में काम में लाया जाता है। यह रॉकेट ऑन डिमांड के आधार पर किफायती कीमत में सैटेलाइट लॉन्च की सुविधा देता है। 34 मीटर लंबे एसएसएलवी रॉकेट का व्यास 2 मीटर है। इस रॉकेट का वजन 120 टन है।

बीते साल अगस्त में असफल हो गई थी उड़ान

इस रॉकेट की पहली उड़ान बीते साल अगस्त में असफल हो गई थी। बीते साल एसएसएलवी की पहली उड़ान के दौरान रॉकेट के दूसरे चरण के पृथक्करण के दौरान कंपन महसूस होने के कारण लॉन्चिंग सफल नहीं हो सकी थी। साथ ही रॉकेट का सॉफ्टवेयर उपग्रहों को गलत कक्षा में लॉन्च कर रहा था, जिसके चलते इसरो ने एसएसएलवी की लॉन्चिंग को रद्द कर दिया था। 

कुल वजन 175.2 किलोग्राम

एसएसएलवी-डी2 का कुल वजन 175.2 किलोग्राम है, जिसमें ईओस सैटेलाइट का वजन 156.3 किलोग्राम, Janus-1 का वजन 10.2 किलोग्राम और AzaadiSat-2 का वजन 8.7 किलोग्राम है। इसरो के अनुसार, एसएसएलवी रॉकेट की लागत करीब 56 करोड़ रुपए है

इस साल कई मिशन को अंजाम देगा इसरो

इसरो चीफ एस सोमनाथ ने बताया कि फिलहाल हम जीएसएलवी मार्क 3 की लॉन्चिंग की तैयारी कर रहे हैं। जीएसएलवी मार्क 3 वन वेब इंडिया की 236 सैटेलाइट को एकसाथ लॉन्च करेगा। यह लॉन्चिंग मार्च महीने के मध्य में होगी। इसके अलावा इसरो पीएसएलवी-सी55 के प्रक्षेपण की भी तैयारियों में जुटा है। मार्च के अंत तक यह लॉन्चिंग हो सकती है। इसरो चीफ ने बताया कि हम रियूजेबल लॉन्च व्हीकल की लैंडिंग पर भी काम कर रहे हैं। वर्तमान में एक टीम चित्रदुर्ग में लैंडिंग साइट पर मौजूद है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि सबकुछ ठीक रहा तो अगले कुछ दिनों में हम लैंडिंग की प्रैक्टिस शुरू कर देंगे। एस सोमनाथ ने कहा कि इस साल कई सारे मिशन होने हैं। खासकर गगनयान कार्यक्रम को लेकर भी तैयारियां चल रही हैं।

गुजरात के सोमनाथ मंदिर और गजनी के महमूद पर टिप्पणी कर फंसे भारतीय इमाम संघ के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी, प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू

Image 2Image 3Image 4Image 5

सोमनाथ जिले में एक मौलवी के खिलाफ कथित तौर पर यह दावा करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है कि गजनी के महमूद ने सोमनाथ मंदिर को नष्ट नहीं किया बल्कि वहां चल रही अनैतिक चीजों को रोक दिया।

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में एक मौलवी के खिलाफ कथित तौर पर यह दावा करने के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है कि गजनी के महमूद ने सोमनाथ मंदिर को नष्ट नहीं किया बल्कि वहां चल रही अनैतिक चीजों को रोक दिया। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि श्री सोमनाथ ट्रस्ट के महाप्रबंधक विजयसिंह चावड़ा ने अखिल भारतीय इमाम संघ के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी के खिलाफ इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी। गिर सोमनाथ जिले के प्रभास पाटन में स्थित मंदिर को 11वीं शताब्दी के बाद से मुस्लिम आक्रमणकारियों द्वारा बार-बार नष्ट किया गया था। आजादी के बाद इसका पुनर्निर्माण किया गया।

पिछले महीने कुछ समाचार चैनलों द्वारा प्रसारित एक साक्षात्कार में रशीदी ने कथित तौर पर दावा किया था कि गजनी के महमूद ने सोमनाथ के प्राचीन मंदिर को नष्ट नहीं किया था। रशीदी ने कहा, इतिहास के अनुसार, उन्हें पता चला कि मंदिर के अंदर आस्था और हिंदू देवताओं के नाम पर अनैतिक गतिविधियां की जा रही हैं। तथ्यों की पुष्टि करने के बाद, उन्होंने मंदिर पर आक्रमण किया। उसने मंदिर को नहीं तोड़ा। उसने केवल गलत कामों का अंत किया।

पुलिस ने केस किया दर्ज

रशीदी के खिलाफ प्रभास पाटन में भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (धर्म, नस्ल, भाषा आदि के आधार पर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और 295ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के उद्देश्य से दुर्भावनापूर्ण कार्य) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोहरसिंह जडेजा ने संवाददाताओं से कहा, हमें पता चला है कि उन्होंने पहले भी इस तरह की भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। उन्होंने कहा कि जांच जारी है।

अदानी मामले को लेकर खड़गे ने सरकार को घेरा, कहा- पीएम मोदी ने सदन में नहीं दिया जवाब, मेरे भाषण से कुछ अंश भी हटाए गए

#mallikarjun_kharge_slams_pm_modi_on_gautam_adani_group_case

Image 2Image 3Image 4Image 5

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरड़े ने अदानी मामले को लेकर शुक्रवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा।कांग्रेस अध्यक्ष राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सदन कार्यवाही के दौरान उनके भाषण से हटाए कुछ अंशों को लेकर आपत्ति जताई। साथ ही अदाणी मामले को लेकर पीएम की चुप्पी पर भी सवाल उठाए। 

खरगे ने कहा, मोदी जी के एक नज़दीकी दोस्त को लेकर जब हमने पूछा कि उनकी संपत्ति कैसे बढ़ी तो इसपर भी उन्हें आपत्ति थी। फिर कलंकित लोगों को मुआवजा देने पर पूछा। हर बात पर वे कह रहे थे इसे प्रमाणित कीजिए। मैंने कहा था आपके चुप्पी साधने और मौनी बाबा बनने के चलते ये स्थिति आई है, इसका इस्तेमाल पहले भी किया जा चुका है लेकिन इसे भी रिकॉर्ड से निकाल दिया।

खरगे ने कहा कि जेपीसी जांच की मांग एक साथ 17 पार्टियों ने की। इस विषय पर एकता है। हम गरीब की संपत्ति को बचाना चाहते हैं। एलआईसी डूब रही है, पंजाब नेशनल बैंक डूब रहा है तो क्या हम ये राष्ट्रीय हित की बात नहीं कर रहे हैं। आज पूछ रहे हैं कि आपने 60 साल क्या किया। हम सभापति से बोलते हैं, पूछते हैं साहब हमने क्या गलत बोला तो कुछ बोलते नहीं हैं। हम उनका सम्मान करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि क्या अदाणी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? जेपीसी नहीं बननी चाहिए? क्या उस पैसे पर चर्चा नहीं होनी चाहिए, जो सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अदाणी की कंपनी में लगाया है? इसमें जनता का पैसा लगा है। सरकार को अदाणी का नाम लेने में दिक्कत क्यों है?

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि क्या अदाणी समूह पर लगे घोटाले के आरोपों की जांच नहीं होनी चाहिए? जेपीसी नहीं बननी चाहिए?क्या एसबीआई के अडानी को दिए गए कर्ज की चर्चा नहीं होनी चाहिए? अडानी के शेयर एक लाख करोड़ क्यों गिर गए? उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अडानी के एजेंट के रूप में उन्हें कई देशों में ठेके दिलाए। इतना होने के बाद भी पीएम मोदी उनका नाम नहीं ले रहे हैं और हमारे सवाले के जवाब भी नहीं दिए।

*राजस्थान में खुला बजट का पिटारा, चुनावी साल में गहलोत सरकार ने किए महंगाई से राहत देने वाले कई ऐलान*

#rajasthanbudgetsession_2023 

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को विधानसभा में 2023-24 का बजट पेश किया।गहलोत ने चुनावी साल में बजट पेश करते हुए महंगाई से राहत दिलाने वाले कई बड़े ऐलान किए हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

युवाओं और छात्रों को सौगात

राजस्थान के युवाओं को सीएम गहलोत ने बड़ा तोहफा देते हुए 500 करोड़ रुपए के युवा कोष के गठन की घोषणा की है। इसके अलावा रिसर्च करने वाले छात्रों को सरकार 30 हजार रुपए की मदद भी करेगी। छात्रों के लिए 75 किलोमीटर तक मुफ्त बस यात्रा। छात्राओं को इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देगी सरकार। आरटीई के तहत 12वीं कक्षा तक के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा। वहीं सरकार ने पेपर लीक पर विशेष टास्क फोर्स गठन करने का भी ऐलान किया ह। 300 करोड़ रुपये की लागत से जयपुर में एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी की स्थापना की जाएगी। साथ ही जयपुर में राजीव गांधी एविएशन यूनिवर्सिटी बनेगी।

500 रुपये में मिलेगा रसोई गैस का सिलेंडर

राजस्थान के 76 लाख गरीब परिवारों को अब सिर्फ 500 रुपये में रसोई गैस का सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री ने बजट भाषण में शुक्रवार को यह घोषणा की। इस योजना पर सरकार की ओर से 1 हजार करोड़ का खर्च आएगा। मालूम हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सीएम गहलोत ने एलपीजी सिलेंडर में छूट देने का वादा किया था जिस दौरान राहुल गांधी भी मौजूद थे। आपको बता दें कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने महिलाओं को राहत देने के लिए उज्ज्वला योजना के तहत सस्ती गैस उपलब्ध कराने की योजना शुरू की थी।

100 यूनिट बिजली प्रतिमाह मुफ्त

वहीं सीएम ने बिजली को लेकर ऐलान करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नि:शुल्क बिजली योजना के तहत आने वाले साल में 100 यूनिट प्रतिमाह तक बिजली का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को फ्री बिजली दी जाएगी। सीएम ने कहा कि राज्य में 15 लाख अन्य घरेलू उपभोक्ताओं को 300 रुपए प्रतिमाह तक की बिजली में छूट मिलती रहेगी।

मुफ्त दाल, नमक, चीनी, तेल और मसाला देगी सरकार

गहलोत ने विधानसभा में ऐलान किया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले 1 करोड़ परिवारों को इस योजना के तहत लाभ देते हुए सभी परिवारों को हर महीने निशुल्क 1-1 किलो दाल, चीनी, नमक, 1 लीटर खाद्य तेल और मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अलावा चिरंजीवी बीमा योजना की राशि 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख की गई।

बसों में महिलाओं को मिलेगी छूट

राजस्थान रोडवेज की बसों में दिल्ली की तर्ज पर महिलाओं को छूट दी जाएगी। सीएम गहलोत ने बजट भाषण में ऐलान किया राजस्थान रोडवेज की बसों में महिलाओं को 50 फीसदी की रियायत दी जाएगी। आपको बता दें कि अभी तक प्रदेश में यह छूट 30 प्रतिशत की थी।

*बीबीसी पर बैन की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज, शीर्ष अदालत ने कहा-हमारा समय बर्बाद मत करिए*

#bbc_ban_case_supreme_court_rejects_hindu_sena_request 

सुप्रीम कोर्ट ने भारत में ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (बीबीसी) पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है।सुप्रीम कोर्ट में दायर की गई याचिका के अनुसार, बीबीसी और बीबीसी इंडिया पर पूरी तरह से बैन लगाने की मांग की गई थी। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की पीठ ने हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह की याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा कि याचिका सुनवाई योग्य नहीं है, हमारा समय बरबाद मत करिए।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और एक किसान बीरेंद्र कुमार सिंह ने पीएम मोदी पर बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री को लेकर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की मांग की थी। दोनों ही याचिकाओं में बीबीसी की भारत में रिपोर्टिंग पर प्रतिबंध लगाने की मांग गई थी।याचिका में आरोप लगाया गया था कि बीबीसी और बीबीसी इंडिया भारत में शांति और अखंडता को बाधित करने की कोशिश कर रहा है। इस साजिश की जांच एनआईए द्वारा करवाई जानी चाहिए।

याचिका पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि यह पूरी तरह गलत है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा याचिका में दखल देने की कोई वजह नजर नहीं आती है। याचिका सुनवाई योग्य नहीं है। हमारा समय बर्बाद मत करिए।

दरअसल, बीबीसी ने 2002 के गुजरात दंगों में प्रधानमंत्री मोदी पर एक डॉक्यूमेंट्री प्रसारित की थी। जिसे केंद्र सरकार ने भ्रामक मानते हुए इस पर बैन लगा दिया था। इस प्रतिबंध के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई। इस पर हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता और बीरेंद्र कुमार सिंह ने भारत में बीबीसी के संचालन पर ही बैन लगाने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

*यूपी में हर जिले में 2023 के अंत तक मिलेगी 5जी सर्विस, 75 हजार करोड़ निवेश करेगी रिलायंस, मुकेश अंबानी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट किया ऐलान*

#jio5gserviceinallvillagesofuptilldecembermukeshambanibig_announcement 

Image 2Image 3Image 4Image 5

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत हो गई है। समिट के पहले दिन ही देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बड़ा ऐलान किया। मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक उत्तर प्रदेश के हर शहर, गांव और कस्बे तक जियो की 5-जी सेवाएं पहुंचाए जाने की घोषणा की। साथ ही यूपी में अगले चार सालों में 75 हजार करोड़ रुपये के निवेश का भी ऐलान किया।

1 लाख से ज्यादा नौकरियां देने का भरोसा

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने समिट को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में क्षेत्रीय असंतुलन तेजी से गायब हो रहा है। शहरी-ग्रामीण भारत के बीच विभाजन भी बंद हो रहा है।उत्तर प्रदेश इसका एक ज्वलंत उदाहरण है। शहरी भारत और ग्रामीण भारत के बीच की खाई भी खत्म हो रही है। मुकेश अंबानी ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार के कारण यूपी नए भारत के लिए आशा का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए उद्योग और सहयोग दोनों की आवश्यकता है जिसे यूपी पूरा कर रहा है। मुकेश अंबानी ने समिट के दौरान बताया कि रिलायंस उत्तर प्रदेश में अगले चार सालों में जियो, रिटेल और रिन्यूएबल बिजनेस के माध्यम से 75000 करोड़ रुपयों का निवेश करेगी। इससे हम 1 लाख से अधिक नौकरियां देंगे।

5 सालों में यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा-मुकेश अंबानी

समिट में मुकेश अंबानी ने कहा कि 5 सालों के भीतर ही यूपी 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बन जाएगा।रिलायंस उत्तर प्रदेश में 10 GW की रिन्यूबल एनर्जी क्षमता को स्थापित करेगा। यह उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे बड़ी अक्षय ऊर्जा परियोजना होगी।कंपनी ने यूपी में बायो-गैस एनर्जी बिजनेस में उतरने की घोषणा भी की है। अंबानी ने राज्य के गांवों और छोटे शहरों में किफायती शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के लिए रिलायंस ने जियो प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से दो पायलट प्रोजेक्ट्स जियो-स्कूल और जियो-एआई-डॉक्टर की भी घोषणा की है। साथ ही मुकेश अंबानी ने 2023 के अंत तक यूपी के सभी शहरों में 5जी रोलआउट करने की बात भी कही।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में बोले पीएम मोदी- सिर्फ 5-6 साल में बदली यूपी की पहचान, बना देश का ग्रोथ इंजन

#pmmoditoinaugurateglobalinvestorssummit_2023

उत्तर प्रदेश में आज से तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की शुरुआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समिट का उद्घाटन किया।इस मौके पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें।

Image 2Image 3Image 4Image 5

यूपी की पहचान यहां की कानून व्यवस्था है-पीएम मोदी

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में शामिल मेहमानों का स्वागत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यूपी के प्रति मेरा विशेष स्नेह है। मैं जिम्मेदारी को निभाने के लिए इस समिट का हिस्सा भी बना हूं।पीएम मोदी ने कहा कि एक समय था जब यूपी बीमारू राज्य कहलाता था। हर कोई यूपी से अपनी उम्मीदें छोड़ चुका था, लेकिन बीते 5-6 वर्षों में यूपी ने अपनी नई पहचान स्थापित कर ली है। यूपी की धरती अपने सांस्कृतिक वैभव के लिए जानी जाती है। यूपी की पहचान यहां की कानून व्यवस्था है। आज उत्तर प्रदेश की पहचान बेहतर कानून व्यवस्था, शांति और स्थिरता से है। उत्तर प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर की पहल के परिणाम नजर आ रहे हैं।

5 इंटरनेशनल एयरपोर्ट वाला यूपी पहला राज्य

पीएम नरेंद्र मोदी ने ये भी कहा कि उत्तर प्रदेश में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जो कदम उठाए गए थे उसके परिणाम अब नजर आने लगे हैं। उत्तर प्रदेश ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बहुत जल्द उत्तर प्रदेश देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां 5 अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा।

बजट में 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।उन्होंने कहा कि आज इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकार रिकॉर्ड खर्च कर रही है और हम हर साल इसको बढ़ा रहे हैं। ग्रीन ग्रोथ के जिस रास्ते पर भारत चल पड़ा है उस पर मैं आपको विशेष रूप से आमंत्रित करता हूं। इस वर्ष बजट में हमने 35 हजार करोड़ रुपये सिर्फ एनर्जी ट्रांजिशन के लिए रखे हैं। यह दिखाता है कि हमारा इरादा क्या है।

समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगीं

बता दें कि लखनऊ में ये ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 12 फरवरी तक चलेगा और इस दौरान 30 से ज्यादा सत्र आयोजित किए जाएंगे जिनमें कारोबारी जगत से जुड़े दिग्गज भाग लेंगे। तीन दिन के दौरान 30 से ज्यादा अलग अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे। उद्घाटन समारोह में जहां पीएम मोदी मौजूद रहेंगे तो समापन कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगीं।