बहन की डोली उठने के कुछ ही देर बाद उठी भाई का अर्थी, मृतक के भाई की 13 फरवरी को निकलनी थी बारात

औरंगाबाद : सुबह बहन की डोली उठी और दोपहर में ही भाई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मामला बारुण थाना क्षेत्र के खैरा नहर का है जहां अज्ञात वाहन की टक्कर में एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृत युवक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के पुत्र विकास कुमार के रूप में की गई है। मृतक के घर में रात्रि में ही बहन की शादी और भाई के तिलक का रस्म पूरा हुआ था।

घटना बारुण खैरा नहर से सट्टे रेलवे अंडर ब्रिज के समीप की है जहांअज्ञात वाहन की टक्कर से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गयी है। पेट्रोलिंग से वापस आ रही बारुण थाना की पुलिस ने दुर्घटना के तुरंत बाद ही युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। 

  

वहीं इस मामले में बारुण पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए उसे पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया। 

  

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जिले के जम्होर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी लालमोहर प्रजापति के 26 वर्षीय पुत्र विकास कुमार के रूप में हुई है। 

 

घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को मिली, गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पिपरा गांव के ग्रामीण और परिजन आनन फानन में पीएसची बारुण पहुंचे। परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल है।

  

ग्रामीणों में बताया कि विकास अपने एक रिश्तेदार को छोड़ने डेहरी गया था जहां से लौटने के क्रम में खैरा नहर पर उसके पल्सर बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इस टक्कर के बाद विकास घायल होकर सड़क पर गिर गया। जिसके बाद बारुण थाना की पेट्रोलिंग पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बारुण थानाध्यक्ष शमीम अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र में हुए सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार अज्ञात वाहन के टक्कर मारने से विकास कुमार की मौत हुई है। मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

वहीं घटना की सूचना पाकर पिपरा मुखिया प्रतिनिधि विजय यादव, पैक्स अध्यक्ष विभूति पांडेय, डीलर राजेश रंजन, धमनी के पूर्व मुखिया उपेंद्र सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर घटना पर दुख जताया है और उचित मुआवजे की मांग की है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से गिरकर ऱफीगंज-देव रेलवे हाल्ट के बीच लगभग 30 वर्षीय अज्ञात युवक घायल, इलाज के दौरान मौत


औरंगाबाद : जिले के ऱफीगंज-देव रेलवे हाल्ट के बीच पोल संख्या513/10 के पास आसनसोल वाराणसी पैसेंजर ट्रेन से गिरकर एक अज्ञात युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

घायल अवस्था देखकर स्थानीय लोगों ने रेलवे पुलिस आरपीएफ को सूचना दिया। सूचना मिलते ही आरपीएफ के कांस्टेबल शंकर कुमार सिंह एवं मंटू कुमार मौके पर पहुंचे। 

स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रफीगंज लाया गया । जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। 

कांस्टेबल शंकर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पोस्टमार्टम हेतु सोन नगर को सूचना किया गया है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद सेवानिवृत्त होने पर शिक्षकों को दी गई बिदाई

-नवीनगर - उच्चतर माध्यमिक विधालय गणेश कांडी मे सेवानिवृत्त शिक्षक सतीश कुमार एवं मध्य विद्यालय भगली के शिक्षक मदन मोहन सिंह दोनो शिक्षको को उच्चतर माध्यमिक विधालय कांडी मे समारोह आयोजित कर सम्मान पूर्वक बिदाई दिया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक राजेश कुमार सिह ने किया। समारोह कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय एवं उपस्थित सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

विधालय की छात्रा साक्षी, रागिनी, शिवानी,चांदनी,खुशबू , छाया कुमारी ने स्वागत गीत के माध्यम से कार्यक्रम को आनंदमय बना दिया। इसके बाद समारोह में शामील शिक्षा पदाधिकारी विधालय परिवार अभिभावक तथा अन्य सभी शिक्षकों सहित कई गणमान्य लोगों ने सेवानिवृत्त दोनों शिक्षकों को फुल माला के साथ अंग वस्त्र देकर सम्मानित करते भावपूर्ण बिदाई दिया।

इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते शिक्षा पदाधिकारी राजनरायन राय ने कहां की सरकार द्वारा निर्धारित समयावधि पूर्ण होने के पश्चात सेवानिवृत्त शिक्षक के बिदाई में जिस तरह यहां ग्रामीण अभिभावकों की उपस्थिति है वह अपने आप में इस बात को दर्शाता है कि इन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अपने कर्त्तव्य पूर्ण कार्यो का सफलता पूर्वक बखुबी निर्वहन किया है। अन्यथा सेवा अवधि समाप्त होने के बाद बहुत कम ऐसे शिक्षक होते हैं

जिन्हें ग्रामीण अभिभावक तो दुर बच्चे भी याद रख सकें। हालांकि हर सभी शिक्षक को सम्मान मिलना चाहिए।वक्ताओं में शामिल धनंजय पाण्डेय,बिरेंद्र तिवारी, कृष्णा सिंह,श्रीराम पांडेय, उमेश तिवारी,अरबींद तिवारी समेत कई अन्य ने कहा कि कांडी विधालय में बतौर शिक्षक सतीश कुमार पिछले 16 वर्षों तक शिक्षन कार्य में जुटे रहे। इनके जाने की कमी हम सभी को काफी खलेगा। पूर्व उप सरपंच गजेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि ईन्होंने ईमानदारी पूर्वक हर सभी कार्यों को बखूबी पुर्ण किया है। शिक्षक होते हुए भी बतौर प्रधानाध्यापक की भूमिका निभाई।जिसका परिणाम हम सबों के सामने है।

कांडी का यह मध्य विद्यालय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे प्रोन्नत हुआ। विदाई समारोह के दौरान शिक्षक सतीश कुमार एवं मदन मोहन सिंह दोनों भावुक हो उठे उनके आंखों से आंसू छलक पड़े।अपने रुंधे गले से वे सिर्फ इतना ही कह सके कि मुझसे जो कुछ भी गलती या त्रुटि हुई हो उसे आप सब अपने घर परिवार का एक सदस्य समझ कर क्षमा करेंगे। विदाई समारोह में प्रधानाध्यापिका स्वेता रानी, दिलीप

कुमार,अंकिता चौहान, धर्मेन्द्र सिंह,सुनील रजक, मिथलेश सिंह,राधा सिंह, विश्वकसेन कुमार,विद्याभूषण ओझा,अजय तिवारी, रामाशीष सिंह,शिव पूजन,भीम कुमार तिवारी,विकास कुमार सिंह, रामपुजन सिंह सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

सड़क दुर्घटना में शिक्षिका की मौत पर बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ नबीनगर ने श्रद्धांजलि सभा का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : शिक्षिका रूपा चंदबंशी का घटना 11.11.22 को विद्यालय से औरंगाबाद जाने के कर्म में सिमरी बाजार के पास ट्रैक्टर से स्कूटी में धक्का लग जाने के कर्म में उनका दोनो पैर डैमेज हो गया था। 

इसके बाद उनका इलाज सदर अस्पताल औरंगाबाद में हुआ वहा से ट्रामा सेंटर वाराणसी में एडमिट किया गया वहा इनका पैर का ऑपरेशन किया गया इसके बाद कुछ दिन के बाद पैर में इनपेक्सन के कर्म में पटना में दिनाक 9.2.23 को रात में अंतिम सांस ली।

उनकी मौत के बाद बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश सचिव धनंजय कुमार सिंह प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि ट्रेक्टर मालिक से मिलकर उनके परिवार को मुआवजा दिलवाएंगे। 

उनका अंतिम संस्कार औरंगाबाद में हुआ जिसमे स्थानीय विधायक विजय कुमार सिंह उर्फ डब्लू सिंह ने शामिल हुए।  

साथ में , सचिव सुधीर कुमार सिंह,प्रमेंद्र कुमार,शैलेंदा कुमार,लालमोह्न राम,उपेंद्र यादव,बिनोद यादव,धीरेंद्र कुमार सिंह,शत्रुध पाण्डेय,पवन कुमार, क्षृवन पासवान,सलैया विद्यालय के शिक्षक दीपक कुमार सिंह,दिलीप कुमार,सियाराम पाण्डेय, उषा कुमारी, श्रद्धांजलि अर्पित किया।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

अंचल नाजीर जयराम पासवान के आकस्मिक निधन पर हसपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा का किया गया आयोजन

औरंगाबाद : अंचल नाजीर जयराम पासवान के आकस्मिक निधन पर हसपुरा प्रखंड कार्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख विजय कुमार व संचालन गोपगुट कर्मचारी संघ के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। 

प्रखंड व अंचल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रख दिवंगत आत्मा की शांति के लिए श्रद्धांजलि देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की।

बीडीओ अभय कुमार ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि जयराम पासवान एक कर्तव्यनिष्ठ कर्मी थे। उनका निधन कर्मचारियों के लिए अपूर्णीय क्षति है। 

इस मौके पर समाजसेवी सह डि पैक्स अध्यक्ष संजीत शर्मा, प्रधान लिपिक तुलसी राम, सतेन्द्र सिंह, नारायण शर्मा, मुखिया अजित कुमार चुन्नु , कृष्णबल्लभ झा, पंकज कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद रहें। 

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय का वृत चित्र का हुआ लोकार्पण*

औरंगाबाद : निरीक्षी न्यायाधीश सह पटना उच्च न्यायालय के न्यायाधीश राजीव राय के निर्देशानुसार आज जिला विधिक सेवा प्राधिकार के परिसर में जिला एवं स़त्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव, जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर आज व्यवहार न्यायालय का वृत चित्र लोकार्पण कार्यक्रम का भव्य उदघाट्न किया गया। 

उदघाट्न कार्यक्रम में आगंतुको का स्वागत अभिभाषण सुकुल राम मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के द्वारा किया गया उसके उपरांत अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय सिंह का संबोाधन किया। 

अपने संबोधन में उन्होनें कहा कि न्यायालय और बार का योगदान परस्पर इस न्यायालय को बेहतर बनाने में रहा हैं तथा आगे भी रहेगा। 

जिला विधि संघ के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि व्यवहार न्यायालय अपने विभिन्न रूपों में अपने सौ साल पूरा किया हैं तथा जिला विधि संघ उसके साथ कदम से कदम मिलाकर हर दशको में साथ रहा हैं।

आज व्यवहार न्यायालय का वृत चित्र इस यात्रा का दर्पण हैं। उसके उपरांत जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा कम्प्यूटर का बटन दबाकर वृत चित्र को व्यवहार न्यायालय के अधिकारिक वेबसाइड और यूट्यूब साइट पर लोगों के लिए लोकार्पित किया। 

उक्त वृत चित्र में औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की यात्रा और विरासत को प्रदर्शित किया गया हैं जिसमें आवाज न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा दयाल ओैर सुदीप पांडेय ने दिया हैं। 

उक्त वृत चित्र औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की विरासत को बेहद ही भव्य रूप से प्रदर्शित किया गया हैं। अपने संबोधन भाषण में जिला एवं सत्र न्यायाधीश रजनीश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा बताया गया कि यह आयोजन निरीक्षी न्यायाधीश राजीव राय के दर्शन और विजन का प्रतिफल हैं। उनकी दूर दृष्टि की वजह से आज औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय राज्य ही नही राष्ट्र् के स्तर पर अपनी पहचान स्थापित कर रहा हैं। 

आज जो वृत चित्र का लोकार्पण किया गया हैं वह आज वैज्ञानिक संसाधनों के द्वारा विश्व स्तर पर लोगों के लिए औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय की विरासत को पहुंचाने के उदे्ष्य से किया गया हैं ताकि औरंगाबाद व्यवहार न्यायालय के विरासत को हर आम जान सके। 

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सप्तम माधवी सिंह के द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम का संचालन न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी नेहा दयाल ओैर सुदीप पांडेय ने किया तथा कार्यक्रम में सभी न्यायिक पदाधिकारियों के अलावे दोनों अधिवक्ता संघ के सचिव नागेन्द्र सिंह तथा सिधेश्वर विधार्थी, लोक अभियोजक पुष्कर अग्रवाल, पैनल अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही अभिनंदन कुमार मिश्रा समेत अनेकों अधिवक्ता, और कर्मचारी उपस्थित थे।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

पैसे चोरी का आरोप लगाकर पिता और भाभी ने युवक को पीटा, पत्नी का सामान खरीदा तो किया शक, केश दर्ज

औरंगाबाद : जिले में एक पिता अपनी बड़ी बहू के साथ मिलकर छोटे बेटे पर चोरी का आरोप लगाते हुए लाठी डंडे से जमकर पिटाई कर दी। जिसके कारण वह घायल हो गया। घटना सदर प्रखंड के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जसोइया टोला स्थित कन्हाई बिगहा गांव की है। जहां गुरुवार की रात यह घटना घटित हुई है। घायल युवक की पहचान उसी गांव निवासी मदन यादव के पुत्र अशोक यादव के रूप में कि गयी है। जिसके बाद उसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक के पिता के बक्से से गुरुवार की रात दो हजार रुपये की चोरी कर ली गई। जिसके बाद घर के सभी सदस्यों से पूछताछ की गई। लेकिन पैसे की बात पर किसी ने इसे स्वीकार नहीं किया। अचानक बड़ा भाई मनोज यादव की पत्नी रेनू देवी अशोक पर पैसे चोरी का आरोप लगाकर उसने अपने ससुर को ललकारा। जिसके बाद दोनों के बीच बहसबाजी होने लगी। तभी अशोक के पिता बड़ी बहू के बहकावे में आकर बहु के साथ मिलकर लाठी डंडे व रॉड से पिटाई कर दी जिसके कारण अशोक का सिर फट गया और नाक कट गया।

इस घटना के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों के माध्यम से दोनों को अलग किया गया और आनन-फानन में इलाज के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। लेकिन स्थिति गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया गया। घायल युवक ने बताया कि मेरी पत्नी आज ही मायके से आई है। जिसके कारण मैं बाजार सामान की खरीदारी करने गया था। उसी में इनलोगों द्वारा मुझपर शक कर पीटा गया।

इस घटना को लेकर नगर थानाध्यक्ष सतीश बिहारी शरण ने बताया कि पिता और बड़ी भाभी के द्वारा लाठी डंडे व रॉड से युवक की पिटाई कर जख्मी करने के मामले में आवेदन दिया गया है। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद का पहला ट्रेन वाला स्कूल, बच्चे पढ़ाई के साथ खूब करते हैं मजे

औरंगाबाद : जिले के मदनपुर प्रखंड के नरकपी स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में जमकर पढ़ते हैं बच्चे और खूब मस्ती करते हैं। क्योंकि अब उन्हें विद्यालय में आने पर तनाव नहीं बल्कि खुशियां मिलती है। ऐसा इसलिए कि विद्यालय अब ट्रेन का शक्ल ले चुकी है और यही कारण है कि यहां बच्चे समय से पूर्व विद्यालय में पढ़ाई का मजा लेते नजर आते है।

जिले के एक ऐसा विद्यालय जहां ट्रेन की बोगी में पढ़ते हैं बच्चे,पढ़ाई के साथ खूब करते हैं मस्ती, ग्रामीण लेते है सेल्फी

चौथी कक्षा की छात्रा अंशिका एवं संजना ने बताया कि उनलोगों ने अभी तक तीन नही देखा था।लेकिन विद्यालय में ट्रेन बन जाने से काफी अच्छा लगा और अब पढ़ाई में भी मन लगता है।वही शिक्षकों द्वारा बताया गया कि बैगलेस शनिवार को बच्चो के बीच ट्रेन से संबंधित विभिन्न जानकारी बच्चों को दी जाती है।

विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाममोहन सिंह,बिरेंद्र सिंह एवं अमरेश कुमार ने विद्यालय को ट्रेन की शक्ल देने में अहम भूमिका निभाई। उन्होंने बताया कि आबंटित राशि के अनुसार सिर्फ सामान्य तरीके से विद्यालय का रंग रोगन किया जा सकता था। लेकिन मन में कुछ अलग हटकर करने की इच्छा थी।यह इच्छा इसलिए थी कि बच्चे ज्यादा से ज्यादा आकर्षित हो और विद्यालय में समय दें ताकि उनकी प्रतिभा को तराशा जा सके। बस इसी सोच के तहत सभी जुड़े और इसमें खुद स्वेच्छा से निशुल्क मजदूरी की और ट्रेन का आकार दिया।स्थिति यह हो गई है कि शाम को ग्रामीण युवा यहां आकर सेल्फी लेते है और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते हैं।

गौरतलब है कि राज्य सरकार शिक्षा में गुणात्मक वृद्धि को लेकर कई नीतियां बनाती है और उसे धरातल पर उतारने का प्रयास करती है।मगर हा संसाधन उपलब्ध करने के बाद भी बिहार के अधिकांश विद्यालय क्रियान्वयन में फिसड्डी साबित हो रहे हैं।

लेकिन औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र मदनपुर का नरकपी गांव स्थित राजकीय मध्य विद्यालय सरकार की सोच से आगे बढ़कर काम कर रहा है और अपने कार्यों की वजह से सुर्खिया बटोर रहा है।सरकार के द्वारा विद्यालय के रंग रोगन के लिए राशियां भेजी गई ताकि विद्यालय के कक्षाओं का आकर्षक पेंटिंग कर शिक्षक बच्चो को पढ़ाई के प्रति आकर्षित हो सकें।

सरकार की सोच से आगे बढ़कर शिक्षकों ने पूरे विद्यालय को ट्रेन का शक्ल दे दिया और उसका नाम शिक्षा एक्सप्रेस रखा।अब स्थिति यह हो गई कि बच्चे विद्यालय तो आते है लेकिन जाने का नाम नहीं लेते।इस प्रकार विद्यालय को ट्रेन का शक्ल देने वाला यह विद्यालय जिले का पहला विद्यालय बन गया।

मालूम हो कि पूर्व में इस विद्यालय के शिक्षकों ने ड्रेस कोड लागू कर न सिर्फ सुर्खिया बटोरी बल्कि बिहार में ड्रेस कोड लागू करने में पहला विद्यालय बन गया।इतना ही नहीं यहां कि खेल खेल में पढ़ाने के तरीके ने भी राज्य में चर्चित हुई।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

12 फरवरी को होगी जिले के 22 केंद्रों पर होगी बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा, कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी

औरंगाबाद : जिले के 22केंद्रों पर आगामी 22 फरवरी को 68वीं बीपीएससी की संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसमें 18 केंद्र औरंगाबाद अनुंडल व चार केंद्र दाऊदनगर अनुमंडल मुख्यालय व उसके आसपास बनाए गए हैं। परीक्षा को कदाचारमुक्त संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारी पूरी कर ली है।

एनआईटी द्वारा रैंडम विधि से प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षकों की सूची जारी की गई है जो परीक्षा के दौरान वीक्षक का कार्य करेंगे।वहीं कदाचार मुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर स्टैटिक मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। विधि व्यवस्था को लेकर सभी परीक्षा केंद्रों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी भी तैनात रहेंगे।साथ ही जिला मुख्यालय पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है।

11 बजे के बाद परीक्षा हॉल में प्रवेश नहीं कर पाएंगे परीक्षार्थी

परीक्षा 12:00 से 2:00 तक होगी। जबकि परीक्षार्थियों को 9:30 से 11:00 बजे के बीच रिपोर्टिंग करनी होगी। इसके बाद किसी भी परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले मुख्य द्वार पर ही केंद्र अधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक तथा पुलिस पदाधिकारी के उपस्थिति में सघन जांच की जाएगी। महिला अभ्यर्थियों की जांच के लिए अलग कक्ष तथा महिला पुलिस की व्यवस्था की जाएगी। 11:00 बजे तक सभी परीक्षार्थी अपने कक्ष में अपना स्थान ग्रहण कर लेंगे। इसके बाद 11:00 बजे से 11:30बजे तक वीक्षक आश्वस्त हो लेंगे की किसी भी परीक्षार्थी के पास कोई भी वर्जित सामान नहीं है।

जानिए किस केंद्र पर कितने परीक्षार्थी होंगे शामिल

एसएस सिन्हा कॉलेज - 960

मिशन स्कूल - 780

डीएवी पब्लिक स्कूल - 600

महेश अकैडमी - 396

सरस्वती शिशु मंदिर - 696

गेट स्कूल - 600

अंबिका पब्लिक स्कूल - 960

लॉर्ड बुद्धा पब्लिक स्कूल - 504

आरएलएसवाई कॉलेज - 600

विवेकानंद वीआईपी स्कूल - 600

राजर्शी विद्या मंदिर - 384

संत जेवियर्स हाई स्कूल - 300

अनुग्रह गर्ल्स हाई स्कूल - 396

डीएवी पब्लिक स्कूल दानी बिगहा - 300

किशोरी सिन्हा गर्ल्स हाई स्कूल - 360

टाउन इंटर स्कूल - 384

बीएल इंडो पब्लिक स्कूल कर्मा रोड - 576

ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल - 384

विवेकानंद मिशन स्कूल दाउदनगर - 600

गर्ल्स इंटर स्कूल दाउदनगर - 516

अशोक इंटर स्कूल दाउदनगर - 528

राष्ट्रीय इंटर स्कूल दाउदनगर - 600

अभ्यर्थियों के सामने ही खोला जाएगा प्रश्न पत्र

11:45 बजे परीक्षा हॉल में सीलबंद प्रश्न पत्र को ले जाया जाएगा। 11:50 बजे पूर्वाहन परीक्षा कक्ष में अभ्यर्थियों के सामने प्रश्नपत्र के पैकेट का सील खोला जाएगा पश्चात ओएमआर शीट का वितरण कर 12:00 से परीक्षा आरंभ की घंटी बजाई जाएगी। 

परीक्षा समाप्ति के पांच मिनट पूर्व केंद्राधीक्षक के आदेशानुसार एक वार्निंग बेल बजाकर बेशक यह घोषणा करेंगे कि परीक्षा के पांच मिनट शेष है। अभ्यर्थी ठीक तरीके से अपने उत्तर पत्रक की जांच कर लें। 2:00 परीक्षा समाप्ति की अंतिम घंटी बजने के साथ ही अभ्यर्थियों से उत्तर पुस्तिका ली जाएगी।

औरंगाबाद से धीरेन्द्र

औरंगाबाद :-मुखिया पति को जान से मारने की धमकी, प्राथमिकी दर्ज

थाना क्षेत्र के मनिका पंचायत के मुखिया पति से रंगदारी मांगने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। मामले को लेकर मुखिया पति राम शंकर राम मदनपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराया है।

जिसमें बताया गया है कि गौरा निवासी रामनाथ यादव उर्फ रमेश यादव के पुत्र हरि यादव उर्फ आलोक यादव ने फोन पर जाति सूचक गाली दिया। वहीं रंगदारी के रूप में पैसे की मांग की।

वहीं जब पैसा देने से इनकार कर दिया तो जान से मारने की धमकी दी गई। पूर्व में भी इसी तरह की धमकी दी गई थी। मुखिया पति शंकर राम ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में विकास योजनाओं का मूर्त रुप देने और क्रियान्वयन के लिए मुखिया के साथ जाना पड़ता है।

मेरी पत्नी सह मुखिया रेशमी देवी भयभीत व डरी हुई है। मुखिया पति ने सुरक्षा प्रदान करने और उचित कार्रवाई की गुहार लगाया है

इस संबंध में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया है कि आवेदन प्राप्त हुई है। एफआईआर दर्ज कर छानबीन की जा रही है।