बड़ी खबर : गया में भीषण सड़क हादसा में एक चलती कार पुल से दस फीट नीचे गहराई में गिरी और कार में आग लगी, अंदर बैठी महिला जिंदा जली

गया। बिहार के गया से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां भीषण सड़क हादसा में एक चलती कार पुल से नीचे गड्ढे में गिर गई और कार में आग लग गई। आग लगने से कार में अंदर बैठी महिला जिंदा जल गई है जिसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

मिली जानकारी के मुताबिक जिले के कुर्था-टिकारी मार्ग पर कैलाश मठ गांव के पास भीषण सड़क हादसे में कार सवार बैठी महिला जिंदा जल गई। घटना के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया। घटना गुरुवार की देर रात की है। मृतिका टिकारी के मऊ गांव की राम कुमार की पत्नी संगीता देवी थी। 

घटनास्थल के पास मौजूद लोगों ने बताया कि कार टिकारी से मऊ की ओर जा रही थी। इसी दौरान कैलाश मठ के पास हाईवे पर बनी पुलिया से कार नीचे लुढ़क गई और करीब दस फीट नीचे गहराई में जा गिरी और नीचे गिरते ही कार में आग लग गई। पलभर में कार धू-धू कर जलने लगी। उसमें सवार राम कुमार किसी तरह बाहर निकल सके। लेकिन पत्नी को कार से बाहर नहीं निकाल सके।

दुर्घटना की सूचना के बाद टिकारी से दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाया गया। इस संबंध में टिकारी थानाध्यक्ष श्रीराम चौधरी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि आग बुझने के बाद महिला की जली हुई शव को बाहर निकाला गया। शव को कब्जे में लेकर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला परिवारिक कलह से तबाह होकर आत्महत्या करने की कोशिश, पुलिस द्वारा बचाया गया : SSP

गया। गया के एसएसपी आशीष भारती को गुप्त सूचना मिली की वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है जिसे स्टेशन पर रूके यात्रियों द्वारा रोका जा रहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं है। जिसके बाद एसएसपी आशीष भारती ने तुरंत वजीरगंज थानाध्यक्ष को कॉल कर आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया। 

जिसके बाद वजीरगंज रेलवे स्टेशन पर पुलिस पहुंचा तो देखा कि एक महिला को बहुत लोगों ने घेर रखा है। तत्पश्चात उस महिला को पुलिस अपने कब्जे में लेकर नाम-पता पूछने पर वे डर से कुछ बोल नहीं पा रही थी। जिसके बाद पुलिस अपने साथ महिला को लेकर थाना लाया, जब थाना पर पुलिस पदाधिकारी द्वारा काफी पूछताछ करने के बाद वे अपना नाम अनीता देवी, पिता- रामानंदन सिंह, गांव- सनौथ, थाना- मुफ्फसिल, जिला- गया बतायी।

जब आत्महत्या के संबंध में पूछने पर ये बतायी कि परिवारिक कलह के कारण मैं आत्महत्या करने आई थी। उसके बाद पुलिस द्वारा उनके परिजनों का सूचना दिया गया तथा उनके जब परिजन थाना पर आये तो समझा-बुझाकर उन्हें उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। इस कृत कार्य के लिए उनके परिजनों द्वारा गया पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत, गुरुआ के बिरहीमा गांव का है मृतक

गया/डोभी। अज्ञात वाहन की चपेट में आने से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 के पीपरघट्टी गांव के समीप एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गया। स्थानीय लोगो ने इस घटना की सूचना डोभी पुलिस को दिया।

मौके पर डोभी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। तत्पश्चात मृतक के शव को कब्जे में लेकर थाना लाई है। वहीं क्षतिग्रस्त बाइक को भी जप्त किया है। मृतक बाइक सवार की पहचान गुरुआ थाना क्षेत्र के बिरहीमा गांव के जितेंद्र पासवान का 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नगर परिषद शेरघाटी के पूर्व मुख्य पार्षद रहे चेनारिक पासवान की निधन, कई लोगों ने संवेदना व्यक्त की

गया/शेरघाटी। नगर परिषद शेरघाटी के पूर्व मुख्य पार्षद रहे चेनारिक पासवान की मौत देर रात हो गई।परिवारिक सूत्रों के अनुसार वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे जिनका इलाज चल रहा था। 

उस दरमियान उनकी मौत हो गई। मुख्य पार्षद रहे दिवंगत चेनारिक पावसान की उम्र तकरीबन 90 वर्ष रही। वे तकरीबन 9 वर्षो तक नगर पंचायत शेरघाटी के मुख्य पार्षद पद पर आसीन रहे। दिवंगत पूर्व मुख्य पार्षद की आकस्मिक निधन पर पूर्व मुख्य पार्षद लीलावती देवी ने संवेदना प्रकट की है।

इसके अलावा पूर्व उप-मुख्य पार्षद सकिल हैदर खान ने भी चेनारिक पासवान के निधन पर संवेदना प्रगट की। विदित हो कि आगामी कल उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव पलकिया के समीप मोरहर नदी में की जाने की सम्भावना है। वही दूसरी ओर पूर्व मुख्य पार्षद चेनारिक पासवान के निधन पर गांव व वार्डवासी मार्महात है।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह। 

नगर पंचायत कार्यालय डोभी में बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, कई प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय

गया/डोभी। नगर पंचायत कार्यालय डोभी के प्रांगण में बोर्ड की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान कई मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मथुरा यादव की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद योगेंद्र यादव सहित वार्ड पार्षद बैठक में भाग लिए।

वहीं नगर पंचायत के कर्मी कुंदन एवम शंभू प्रसाद बैठक में सामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बस स्टैंड के समीप यात्री शेड बनवाने, श्मशान घाट के पास शेड बनाने, जिस वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। वहीं कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड का स्थल चयन कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति किए जाने की बात हुई। 

मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए केमिकल फॉगिंग करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजना पर निर्णय लिया गया। नगर पंचायत डोभी में नए पक्का दुकान बनवाने एवं सभी व्यवसायियों को व्यापार अनुज्ञप्ति/ ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं नगर पंचायत कार्यालय में रह रहे एसएसबी कैंप को खाली कराने हेतु प्रस्तावों पर मुहर लगी।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

डोभी पुलिस ने छर्री लदे हाईवा को किया जप्त, चालक गिरफ्तार

गया/डोभी। डोभी पुलिस छर्री लदा हाईवा को जप्त किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुवार को बताया छर्री लदा हाईवा को डोभी के स्थानीय बाजार चतरा मोड़ से पकड़ा गया है। वहीं मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। चालक की पहचान जहानाबाद जिले के टेहटा बाजार क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर गांव के कृष्णा यादव के रूप में किया गया है।

इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया गिरफ्तार चालक से पूछताछ किया गया। जिसमे छर्री लदा हाईवा के चालक ने बताया छर्री लादकर झारखंड के हंटरगंज से जहानाबाद जा रहे थे। जप्त हाईवा का रजिस्ट्रेशन नंबर- बी आर 01GG/8780 हैं। जप्त किए गए हाईवा को डोभी पुलिस ने डाक बंगला परिसर में सुरक्षित रखा है। वहीं चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

10 फरवरी से फाइलेरिया उन्मूलन अभियान: 48 लाख से अधिक आबादी को खिलायी जायेगी दवा

गया। जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दवा का सेवन कराया जायेगा. फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. इस रोग के होने से व्यक्ति के हाथ, पैर या जननांग में सूजन आ जाती है. सूजन के कारण हाथीपांव हो जाता है. पुरुषों में हाइड्रोसील की समस्या होती है. हाथीपांव का इलाज नहीं किया जा सकता. जबकि हाइड्रोसील को सर्जरी के माध्यम से इलाज किया जाता है. हाथीपांव से प्रभावित व्यक्ति उम्रभर के लिए विकलांगता का शिकार हो जाता है. उसके प्रभावित अंगों में हमेशा दर्द रहता है और वह सामान्य व्यक्ति की तरह काम नही कर पाता है. 

यह बातें जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ एमई हक ने फाइलेरिया उन्मूलन अभियान से पूर्व वृहस्पतिवार को सदर अस्पताल स्थित सिविल सर्जन कक्ष में आयोजित मीडिया कार्यशाला के दौरान कही. सीफार के सहयोग से जिला वेक्टर बॉर्न नियंत्रण विभाग द्वारा आयोजित मीडिया कार्यशाला में विश्व स्वास्थ्य संगठन, केयर इंडिया, पीसीआई, पीरामल आदि सहयोगी संस्थाओं के साथ मीडियाकर्मी मौजूद रहे. डॉ एमई हक ने बताया कि फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए अभियान चलाया जाता है. इस अभियान के दौरान फाइलेरिया संभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को दवा दी जाती है. जिला में चलने वाले इस अभियान के दौरान लोगों को दो प्रकार की दवा दी जायेगी जिसमें अल्बेंडाजोल और डीईसी शामिल हैं. इन दवाओं की शरीर में मौजूद फाइलेरिया परजीवी को समाप्त करने में अ​हम भूमिका होती है. केंद्र सरकार के फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्यों को देखते हुए बिहार में एमडीए अभियान की शुरुआत की जानी है. वर्ष 2030 तक फाइलेरिया उन्मूलन के लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

दवा सेवन के लिए 48 लाख से अधिक आबादी लक्षित: 

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी ने बताया कि जिला में दो हजार टीम तैयार की गयी है. इसमें दो स्वास्थकर्मी दवा सेवन कराने का काम करेंगे. अभियान के दौरान 200 सुपरवाइजर होंगे. अभियान के दौरान जिला के सात लाख 71 हजार 313 घरों को कवर किया जायेगा. दवा सेवन के लिए योग्य लाभार्थियों की संख्या 48 लाख 44 हजार 936 आबादी को लक्षित किया गया है. अभियान 14 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि दवा सेवन से किसी प्रकार का नुकसान नहीं होता है. यदि दवा सेवन के बाद सरदर्द, उल्टी और बुखार जैसी परेशानियां होती है तो यह फाइलेरिया संक्रमण का संकेत है. दवा खाने के बाद आपके शरीर में मौजूद फाइलेरिया कृमि के मरने के कारण यह प्रतिक्रिया हुई थी. अगली बार दवा खाने पर ऐसी प्रतिक्रिया नहीं होने की संभावना है.दवा का सेवन स्वास्थ्यकर्मियों के सामने की करना है.

ABVP के द्वारा गया कॉलेज गया में स्टडी सर्कल का किया गया शुभारंभ, शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड बनेगा

गया। शहर के गया कॉलेज गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, विभाग प्रमुख अविनाश कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।

मंच संचालक प्रदेश कार्यकारणी सदस्य प्रिया सिंह ने किया। वही, कार्यक्रम कि अध्यक्षता नगर अध्यक्ष प्रोफेशनल प्रियंका कुमारी जी ने किया। विषय परिवेश करते हुए विभाग प्रमुख प्रोफेसर अविनाश कुमार ने कहा कि स्टडी सर्कल के तहत एक विषय का चयन किया जाएगा और सभी छात्र उस विशेष विषय के बारे में तैयार होकर आएंगे और एक निर्दिष्ट समय और स्थान पर उसी पर बोलेंगे- एक पहल जिसका उद्देश्य न केवल वर्तमान पर अपने विचार रखने की छात्रों की क्षमता विकसित करना है और अन्य प्रासंगिक विषयों पर बल्कि उन्हें उन पर अपने स्वयं के विचार विकसित करने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। 

अभाविप के स्टडी सर्कल के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम के विषय में शिक्षा नीति पर गया कॉलेज बीएड के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज ने कहां कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से हम आत्मनिर्भर भारत प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति अनुसंधान और नवाचार को भी बढ़ावा देगी। यह वैज्ञानिक सोच पर आधारित है और इसमें भारतीय जीवन मूल्य भी समाहित हैं। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति लागू होने से भारत दुनिया में ज्ञान की एक 'महाशक्ति' के रूप में उभरेगा और शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ब्रांड बनेगा।

इस मौके पर प्रदेश सह मंत्री सूरज सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य पशु पतिनाथ उपमन्यु, जिला संयोजक राजीव रंजन कुमार, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सुबोध पाठक, सत्यम कुशवाहा, प्रिया सिंह, धीरज केशरी, नंदनी कश्यप, आदित्य सागर, रितिक कुमार, अंकित सागर, आदित्य कुमार, अमन शेखर, अभिषेक कुमार, संजीव कुमार, रोहम कुमार, सौरभ कुमार, आरव कुमार, हर्ष कुमार, राहुल कुमार, शानी कुमार, मनीष कुमार, साकेत कुमार, विपिन साउ, आर्याण कुमार, आशीष पाठक, सागर कुमार, अनुज कुमार आदि मौजूद थे।

सिपाही का बेटा अमनदीप जेईई मेन में 97.56 अंक लाकर बिहार व घर-परिवार का नाम किया रौशन

गया। बिहार सरकार में सिपाही के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह और गुड़िया रानी का पुत्र अमनदीप कुमार जेईई मेंस में 97.56 परसेंटाइल लाकर अपने घर-परिवार का मान तो बढ़ाया ही है बिहार का भी नाम रौशन किया है। अमनदीप न तो कोई ट्यूशन और न ही कोई कोचिंग में पढ़ा है।

वह खुद की लगन और मेहनत से पढ़ाई कर जेईई मेंस में 97.56 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर इस मुकाम को हासिल किया है। भोजपुर जिले के संदेश थाना क्षेत्र के भटौली गांव का रहने वाला अमनदीप के पिता मनोज कुमार सिंह बिहार पुलिस में सिपाही हैं। उनका मधुर व्यवहार से हर लोग उनसे प्रभावित रहते हैं। मनोज सिंह अपने पुत्र की पढ़ाई में अपने स्तर से कोई कमी नहीं की है। पुत्र अमनदीप की इस कामयाबी से माता-पिता सहित परिवार के लोगों में काफी खुशी है।

रिपोर्ट: राहुल कुमार।

बिहार झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण, 15 लाख के हैं इनामी नक्सली, पुलिस को लंबे अरसे से थी तलाश

गया। बिहार-झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जबकि बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है. पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी.

उक्त नक्सली ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक एवं गया के एसएसपी आशीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया. जहां अधिकारियों ने उसे पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया. इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के दबाव में कुख्यात नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

आत्मसमर्पण के दरमियान प्रेम भुइयां ने अपने साथ एक रायफल और 925 जिंदा कारतूस समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि लगातार नक्सलियों के गढ़ में सिविक एक्शन प्लान के तहत नक्सलियों के परिजनों को मुख्यधारा में जोड़ने की निरंतर कोशिश की जा रही है. प्रेम भुइयां झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्ष 2003 में ही वह नक्सली संगठन से जुड़ गया था. वर्ष 2015 में उसे रीजनल कमांडर बनाया गया. वह बिहार-झारखंड में दर्जनों लूट, हत्या जैसे कांडों को अंजाम दे चुका है. झारखंड सरकार द्वारा इसके ऊपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

वहीं, बिहार में भी इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कुछ दिन पहले यह सीआरपीएक्स जिला पुलिस के संपर्क में आया और उसने आत्मसमर्पण करने की बात कही. सिर्फ बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में इसके ऊपर 21 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने के बाद उसे सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा.

रिपोर्ट : मनीष कुमार।