नगर पंचायत कार्यालय डोभी में बोर्ड की बैठक हुई संपन्न, कई प्रस्ताव पर लिया गया निर्णय
गया/डोभी। नगर पंचायत कार्यालय डोभी के प्रांगण में बोर्ड की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान कई मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मथुरा यादव की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद योगेंद्र यादव सहित वार्ड पार्षद बैठक में भाग लिए।
वहीं नगर पंचायत के कर्मी कुंदन एवम शंभू प्रसाद बैठक में सामिल हुए। बैठक में मुख्य रूप से बस स्टैंड के समीप यात्री शेड बनवाने, श्मशान घाट के पास शेड बनाने, जिस वार्ड में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन नहीं है वहां पर आंगनबाड़ी केंद्र का भवन निर्माण कराने का निर्णय लिया गया। वहीं कचरा निस्तारण के लिए डंपिंग यार्ड का स्थल चयन कर अंचलाधिकारी से अनापत्ति किए जाने की बात हुई।
मच्छर के प्रकोप से बचाव के लिए केमिकल फॉगिंग करने के साथ अन्य महत्वपूर्ण योजना पर निर्णय लिया गया। नगर पंचायत डोभी में नए पक्का दुकान बनवाने एवं सभी व्यवसायियों को व्यापार अनुज्ञप्ति/ ट्रेड लाइसेंस बनवाने एवं नगर पंचायत कार्यालय में रह रहे एसएसबी कैंप को खाली कराने हेतु प्रस्तावों पर मुहर लगी।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया/डोभी। नगर पंचायत कार्यालय डोभी के प्रांगण में बोर्ड की बैठक संपन्न की गई। इस दौरान कई मुख्य प्रस्ताव पर निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मथुरा यादव की अध्यक्षता में की गई। मौके पर उप मुख्य पार्षद योगेंद्र यादव सहित वार्ड पार्षद बैठक में भाग लिए।


गया/डोभी। डोभी पुलिस छर्री लदा हाईवा को जप्त किया है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुवार को बताया छर्री लदा हाईवा को डोभी के स्थानीय बाजार चतरा मोड़ से पकड़ा गया है। वहीं मौके से चालक को भी गिरफ्तार किया गया है। चालक की पहचान जहानाबाद जिले के टेहटा बाजार क्षेत्र अंतर्गत गाजीपुर गांव के कृष्णा यादव के रूप में किया गया है।
गया। जिला में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 10 फरवरी से मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत दवा का सेवन कराया जायेगा. फाइलेरिया एक गंभीर रोग है. इस रोग के होने से व्यक्ति के हाथ, पैर या जननांग में सूजन आ जाती है. सूजन के कारण हाथीपांव हो जाता है. पुरुषों में हाइड्रोसील की समस्या होती है. हाथीपांव का इलाज नहीं किया जा सकता. जबकि हाइड्रोसील को सर्जरी के माध्यम से इलाज किया जाता है. हाथीपांव से प्रभावित व्यक्ति उम्रभर के लिए विकलांगता का शिकार हो जाता है. उसके प्रभावित अंगों में हमेशा दर्द रहता है और वह सामान्य व्यक्ति की तरह काम नही कर पाता है.
गया। शहर के गया कॉलेज गया में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्टडी सर्कल का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार प्रान्त के प्रान्त संगठन मंत्री सुग्रीव कुमार, बीएड विभाग के विभागाध्यक्ष धनंजय धीरज, विभाग प्रमुख अविनाश कुमार, महानगर अध्यक्ष डॉ प्रियंका तिवारी, महानगर मंत्री मैक्स अवस्थी एवं गया कॉलेज अध्यक्ष विनायक सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।
गया। बिहार सरकार में सिपाही के पद पर कार्यरत मनोज कुमार सिंह और गुड़िया रानी का पुत्र अमनदीप कुमार जेईई मेंस में 97.56 परसेंटाइल लाकर अपने घर-परिवार का मान तो बढ़ाया ही है बिहार का भी नाम रौशन किया है। अमनदीप न तो कोई ट्यूशन और न ही कोई कोचिंग में पढ़ा है।
गया। बिहार-झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जबकि बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है. पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी.
गया। मेडिकल थाना क्षेत्र के नैली मुहल्ला में कोबरा 205 में तैनात जवान चंदन कुमार के बंद घर से देर रात चोरों ने लाखों की संपत्ति की चोरी कर फरार हो गया।
गया/गुरुआ। जिले के गुरूआ थाने की पुलिस ने गत रात्रि छापेमारी कर फरार चल रहे एक प्रेमी-प्रेमिका को गिरफ्तार कर थाना ले आई। पुलिस ने प्रेमी को जेल भेज दिया।
गया। गया कॉलेज गया के मुंशी प्रेमचंद्र सभागार में गया कॉलेज का 80वां स्थापना दिवस समारोह हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्थापना दिवस समारोह के मौके पर कॉलेज की छात्राओं ने कुलगीत एवं स्वागत गान के द्वारा अतिथियों का स्वागत किया।
Feb 09 2023, 22:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
64.7k