डोभी में श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशा वीजा के पीपरघट्टी गांव में श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा प्रखंड के पीपरघट्टी गांव में नव निर्माण मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गई।
कलश यात्रा में गांव के काफी की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा यझाआचार्य श्री पंडित गिरिजानंदन पाठक के नेतृत्व में निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर से कलश उठाकर जमुनैया नदी पहुंचे। जहां संत श्री 1008 श्री माधवानंदन, श्री पंडित गिरजानंदन पाठक एवं दीनदयाल पाठक के वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे।
जहां जयघोष के साथ कलश को स्थापित किया गया। वही अनुष्ठान संपन्न होने के बाद संपूर्ण गांव भक्ति और आस्था में डूब गया। यज्ञ के आचार्य श्री पंडित गिरजानदन पाठक ने बताया यज्ञ करने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही संपूर्ण गांव का वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यज्ञ 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक संत श्री 1008 श्री माधवनंदन जी महाराज के तत्वाधान में होना सुनिश्चित हुआ है।
यज्ञ में संध्याकालीन भजन-कीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम के साथ साथ रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक आए हुए हैं। इस कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष एवं सचिव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।
रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशा वीजा के पीपरघट्टी गांव में श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा प्रखंड के पीपरघट्टी गांव में नव निर्माण मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गई।


गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के भदान के पास मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे नीलगाय से टक्कर होने से बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त होने से मौत हो गया। ग्रामीणों ने बताया नीलगाय उस वक्त सड़क पार कर रहा था, तभी युवक फतेहपुर से गया की ओर जा रहा था।
गया। गया में नक्सलियों की साजिश विफल कर दी गई है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए कई आईईडी को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. वहीं, मौके से 2 हजार कारतूस व अन्य सामान की बरामदगी की गई है।
गया। गया में बड़ी घटना सामने आई है. गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी मोहल्ले में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर सुसाइड की है. घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन महिला बीते महीने पति की मौत के बाद काफी आहत चल रही थी.
गया/आमस। आमस थाना पुलिस ने एक ऑटो पर लदे 100 लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक ऑटो पर 100 लीटर महुआ शराब लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
गया। समाहरणालय परिसर के सामने गोलंबर के पास कई दिनों से लगे भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर को अचानक गायब कर दिए जाने पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।
गया. बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था.
गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड के अंतर्गत काज पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह की 82 वर्षीय माता राधिका देवी का निधन देर रात को हो गया। वही, टेरा गांव स्थित श्मशान घाट पर सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।
गया। शहर के गुरुद्वारा परिसर में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई लड़के एवं लड़कीओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।
Feb 07 2023, 22:18
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.5k