डोभी में श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा

गया/डोभी। डोभी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशा वीजा के पीपरघट्टी गांव में श्री रूद्र महायज्ञ सह शिव प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। यह कलश यात्रा प्रखंड के पीपरघट्टी गांव में नव निर्माण मंदिर में प्रतिमा स्थापित करने को लेकर निकाली गई।

कलश यात्रा में गांव के काफी की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए। यह कलश यात्रा यझाआचार्य श्री पंडित गिरिजानंदन पाठक के नेतृत्व में निकाला गया। कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु मंदिर से कलश उठाकर जमुनैया नदी पहुंचे। जहां संत श्री 1008 श्री माधवानंदन, श्री पंडित गिरजानंदन पाठक एवं दीनदयाल पाठक के वैदिक मंत्रोचार के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में जल भरा और नगर भ्रमण करते हुए यज्ञ मंडप पहुंचे।

जहां जयघोष के साथ कलश को स्थापित किया गया। वही अनुष्ठान संपन्न होने के बाद संपूर्ण गांव भक्ति और आस्था में डूब गया। यज्ञ के आचार्य श्री पंडित गिरजानदन पाठक ने बताया यज्ञ करने से सुख शांति और समृद्धि की प्राप्ति होती है साथ ही संपूर्ण गांव का वातावरण शुद्ध होता है। यज्ञ समिति के अध्यक्ष ने बताया कि यज्ञ 7 फरवरी से लेकर 13 फरवरी तक संत श्री 1008 श्री माधवनंदन जी महाराज के तत्वाधान में होना सुनिश्चित हुआ है।

यज्ञ में संध्याकालीन भजन-कीर्तन और प्रवचन कार्यक्रम के साथ साथ रात्रि में रासलीला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश के प्रसिद्ध कथावाचक आए हुए हैं। इस कलश यात्रा में यज्ञ समिति के अध्यक्ष एवं सचिव सहित पूरे प्रखंड क्षेत्र से सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु शामिल हुए।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

नूतन नगर का रहने वाला युवक का टनकुप्पा में मौत, नीलगाय की टक्कर में हुई घटना

गया/टनकुप्पा। जिले के टनकुप्पा थाना क्षेत्र के भदान के पास मंगलवार की शाम साढ़े पांच बजे नीलगाय से टक्कर होने से बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त होने से मौत हो गया। ग्रामीणों ने बताया नीलगाय उस वक्त सड़क पार कर रहा था, तभी युवक फतेहपुर से गया की ओर जा रहा था।

तभी बाइक सवार से नीलगाय की टक्कर हो गई। जिससे वो दुर्घटना ग्रस्त होकर सड़क पर गिर गया और अंदरूनी चोट लगी। दुर्घटना की जानकारी ग्रामीण स्थानीय पुलिस को दिया। पुलिस सूचना पाकर एम्बुलेंश के साथ घटना स्थल पर पहुचकर युवक को टनकुप्पा अस्पताल लाया।

चिकित्सक घायल को देखकर मृत हो जाने की बात बताई। मृतक का पहचान गया शहर के नूतन नगर का रहने वाला सोनु कुमार उर्फ लव कुमार के रूप में किया गया। मृतक की जेब से मिली कागजात के आधार पर पुलिस परिजन को फोन कर बुलाया गया। मृतक के परिजनों द्वारा दुर्घटना के बारे लिखित आवेदन में बताया अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हुई है।

रिपोर्ट:राहुल कुमार।

गया में नक्सलियों की साजिश विफल, सुरक्षाबलों ने आधा दर्जन आईईडी को किया डिफ्यूज, काफी संख्या में कारतूस बरामद, नक्सलियों का बंकर ध्वस्त

गया। गया में नक्सलियों की साजिश विफल कर दी गई है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में नक्सलियों के बंकर को ध्वस्त कर दिया गया है. इस दौरान नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए कई आईईडी को सुरक्षाबलों ने डिफ्यूज कर दिया. वहीं, मौके से 2 हजार कारतूस व अन्य सामान की बरामदगी की गई है।

जानकारी के अनुसार गया और औरंगाबाद के सीमावर्ती क्षेत्र शिकारी कुआं के पास घने जंगल से सीआरपीएफ के जवानों ने नक्सलियों द्वारा लगाए गए पांच आईईडी बरामद किए हैं. बरामद किए गए सभी आईईडी 150 से 200 मीटर के दायरे में लगाए गए थे. इसमें से एक 11 केजी का आईईडी और चार केन बम बताए जा रहे हैं. नक्सलियों ने सभी आईईडी को एक ही वायर से कनेक्ट किया था, ताकि ब्लास्ट घातक और जबरदस्त तरीके से हो. सभी आईआईडी को सुरक्षाबलों ने स्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया.

सीआरपीएफ की टीम सर्च अभियान में जुटी थी और गया के डुमरिया व औरंगाबाद से सटे क्षेत्र में कार्रवाई चल रही थी. ऑपरेशन के तहत शिकारी कुआं के जंगल में सीआरपीएफ के जवान बम निरोधक दस्ते के साथ सर्च अभियान चलाते हुए आगे बढ़ रहे थे. इस क्रम में सुरक्षा बलों के जवान नक्सलियों के बने बंकर से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, तो शिकारी कुआं के पास सुरक्षाबलों को नजर वहां पड़े प्लास्टिक के दो- तीन रेपर पर पड़ी.

इसके बाद जब सुरक्षा बलों ने उक्त स्थान के चारों तरफ सर्च अभियान चलाया तो जंगल से पांच आईडी बम बरामद किए गए, जिसे मौके पर ही डिफ्यूज कर दिया गया. वहीं भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने की भी बात सामने आई है. सीआरपीएफ के सूत्रों के अनुसार बताया गया कि सभी आईईडी को बड़े चट्टान के नीचे प्लांट किया गया था. नक्सली ऐसा इसलिए करते हैं, क्योंकि फोर्स गश्त के दौरान आराम करने के लिए चट्टानों का ही सहारा लेते हैं. नक्सलियों ने इसलिए बम को चट्टान के नीचे प्लांट किया था. किंतु सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

महिला ने अपने 9 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूली, गत महीने पूर्व पति की हार्ट अटैक से हुई थी मौत, पुलिस ने बरामद किया शव

गया। गया में बड़ी घटना सामने आई है. गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी मोहल्ले में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर सुसाइड की है. घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन महिला बीते महीने पति की मौत के बाद काफी आहत चल रही थी.

मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 17 से पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विनीता देवी और उसके 9 वर्षीय पुत्र का शव बरामद किया है. फंदे से झूलते दोनों शव मिले हैं. हालांकि पुलिस का मानना है कि महिला ने पहले अपने बच्चे को फंदे से झूला कर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है, कि बीते दिन पति की मौत से यह महिला आहत चल रही थी. वैसे, पुलिस मां-बेटे का शव बरामद करने के बाद इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस हत्या के बिंदु से भी मामले की जांच कर रही है. चूंकि प्रथम दृष्टया जांच में बच्चे की हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस स्थिति को भी बारीकी से पड़ताल कर रही है कि मां-बेटे की मौत के पीछे कोई और तो नहीं.

मंगलवार को इस तरह की घटना सामने आने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल के समीप फिलहाल किसी को भी जाने से रोका जा रहा है. एफएसएल की टीम अपराहन के बाद यहां पहुंच कर मामले की जांच करेगी. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मां और बेटे का शव मिला है. मृतका की पहचान विनीता देवी पति डॉ स्वर्गीय राहुल हर्षवर्धन के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी के पति राहुल हर्षवर्धन की मौत गत महीने हो गई थी.

वहीं, विनीता देवी के पिता की मौत भी कुछ दिन पहले ही हुई थी. प्रथम दृष्टया जांच में आशंका है, कि पति और पिता की मौत के बाद विनीता देवी मानसिक रूप से आहत चल रही थी. इसी बीच मां बेटे का शव मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी ने पहले बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे तौर पर मां बेटे की मौत का खुलासा हो सकेगा. फॉरेंसिक की टीम को पटना से बुलाया जा रहा है.

आमस में ऑटो पर लदे 100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

गया/आमस। आमस थाना पुलिस ने एक ऑटो पर लदे 100 लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक ऑटो पर 100 लीटर महुआ शराब लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

उसी दौरान धंधेबाज को गस्ती पुलिस पर नजर पड़ते ही ऑटो को तेज भागने लगा, जिसे पुलिस ने पिछा कर ऑटो को हिरासत में लेते हुआ जांच किया गया तो ऑटो पर 100 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।

जिसे ऑटो व शराब को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका पहचान मदनपुर देवी स्थान निवासी छोटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार व मनोज कुमार बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

समाहरणालय गोलंबर के पास लगे भारत के प्रथम राष्ट्रपति "देशरत्न" डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर गायब, श्रमिक नेता थाने में कराया मामला दर्ज

गया। समाहरणालय परिसर के सामने गोलंबर के पास कई दिनों से लगे भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर को अचानक गायब कर दिए जाने पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 3 दिसंबर 2022 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर समाहरणालय परिसर कार्यालय के सामने गोलंबर पर लगाई गई थी जिसके बाद आज देखा गया कि गोलंबर से तस्वीर गायब है। जिसके बाद हमने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर समाहरणालय से गायब हो जाना दुर्भाग्य की बात है। जहां हरेक एक मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उसके बावजूद तस्वीर गायब हो जाना सोचनीय विषय है। डॉ राजेंद्र प्रसाद इस देश का गौरव थे और देश के लिए बहुत कुछ किए है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग किया है कि सीसीटीवी फुटेज को निकाला जाय और चिन्हित कर अपराधिकों पर मुकदमा दर्ज कर अभिलंब कठोर कार्रवाई किया जाय।

गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने 50 हजार के साथ दबोचा, शिक्षक से मांग रहे थे रिश्वत

गया. बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था.

सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी. अजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी. शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची. इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

50 हजार रिश्वत की राशि पीले लिफाफा में थी. निगरानी की टीम बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया. टिकारी बीआरसी में निगरानी की कार्रवाई चली. हर महीने होने वाली गुरु गोष्ठी के दिन ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दबोचे गए. टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार नेटवर्किंग और सेफ शॉप से भी जुड़े हुए थे. चैनल सिस्टम से चलने वाले नेटवर्किंग फॉर सेफ शॉप में शिक्षकों को जबरन जोड़ते थे. यहां तक कि ब्लैकमेल भी किया करते थे. इस तरह की शिकायतें पूर्व में आ रही थी, कि इसी बीच एक मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए घूसखोर टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ा लिखा कर मुकाम तक पहुंचाने वाली मुखिया रितेश सिंह की माता जी का निधन

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड के अंतर्गत काज पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह की 82 वर्षीय माता राधिका देवी का निधन देर रात को हो गया। वही, टेरा गांव स्थित श्मशान घाट पर सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।

मुखिया रितेश कुमार सिंह की माताजी के निधन की खबर सुनते हैं आसपास उनके अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह से ही परिजनों को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का तांता लगा रहा। गाजे-बाजे के साथ मृतका की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मौके पर मुखिया चितरंजन कुमार, अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष राणा संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, पूर्व सैनिक मंटू सिंह लोग शामिल थे। मुखिया रितेश सिंह ने बताया की बचपन हमे गरीबी में गुजारा, लेकिन मां ने कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया और विपरित परिस्थियो में पढ़ा लिखकर इस मुकाम तक पहुंचा कर काबिल बनाया की आज हमे इस पंचायत के लोग हमे मान सम्मान देते है जिसका सारा श्रेय मॉ को जाती है.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

गया के गुरुद्वारा में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्त वीर सम्मान समारोह का आयोजन

गया। शहर के गुरुद्वारा परिसर में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई लड़के एवं लड़कीओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।

सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि आज के इस आयोजन में पूर्व में संस्था के सभी रक्तदानियो को संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष रौनक सिंह सेठ, राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मेहरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभम श्रीवास्तव रक्तविर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

गया। जिसमे गुरसेवक सिंह, सूरज कुमार सिन्हा, प्रीतेश कुमार सिन्हा, इकबाल सिंह, आशुतोष कुमार, शुभम श्रीवास्तव, आरूणी भारत, शालू गौर, वासुदेव गौर, भाई हरदीप सिंह, भाई बेअंत सिंह, अभिषेक कुमार, अंकुर सलूजा, टिंकू शर्मा एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पश्चिम बंगाल के वर्धमान से 4 लोग कार पर सवार होकर जा रहे थे चंडीगढ़, आमस में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे लोग, एक महिला जख्मी

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के एनएच दो सिहूली गांव के पास एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर एनएच दो किनारे स्थित खजूर के पेड़ में जा टकराई जिससे कार में सवार एक महिला जख्मी हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार पश्चिम बंगाल के वर्धमान से 4 लोग सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे उसी दौरान सिहुलि गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से जा टकराई गई। जिस पर सवार चार लोगों में एक महिला मिठू कुमारी ने गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे आप पास के लोगों के सहयोग से चंडीस्थान एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया

गया, जहां प्राथमिक उपचार कर मिठू कुमारी को बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया है। वही, कार पर सवार सभी लोग दुर्गापुर बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। वहीं, एसआई राज किशोर ने बताया की सिहुली गांव के पास एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिसे थाना लाया गया।जिसका मालिक का नाम मनोज सरकार बताया गया है जो कार को खुद से ड्राइव कर रहा था।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।