महिला ने अपने 9 वर्षीय बेटे की हत्या कर खुद भी फांसी के फंदे से झूली, गत महीने पूर्व पति की हार्ट अटैक से हुई थी मौत, पुलिस ने बरामद किया शव

गया। गया में बड़ी घटना सामने आई है. गया के मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी मोहल्ले में मां-बेटे का फंदे से झूलता शव पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस का कहना है कि बेटे की हत्या के बाद मां ने फांसी लगाकर सुसाइड की है. घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका है, लेकिन महिला बीते महीने पति की मौत के बाद काफी आहत चल रही थी.

मगध मेडिकल थाना अंतर्गत मगध कॉलोनी रोड नंबर 17 से पुलिस ने 35 वर्षीय महिला विनीता देवी और उसके 9 वर्षीय पुत्र का शव बरामद किया है. फंदे से झूलते दोनों शव मिले हैं. हालांकि पुलिस का मानना है कि महिला ने पहले अपने बच्चे को फंदे से झूला कर मार डाला और फिर खुद भी फांसी लाकर आत्महत्या कर ली. घटना का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है, लेकिन माना जा रहा है, कि बीते दिन पति की मौत से यह महिला आहत चल रही थी. वैसे, पुलिस मां-बेटे का शव बरामद करने के बाद इस मामले को गंभीरता से ले रही है. पुलिस हत्या के बिंदु से भी मामले की जांच कर रही है. चूंकि प्रथम दृष्टया जांच में बच्चे की हत्या का मामला सामने आ रहा है. पुलिस स्थिति को भी बारीकी से पड़ताल कर रही है कि मां-बेटे की मौत के पीछे कोई और तो नहीं.

मंगलवार को इस तरह की घटना सामने आने के बाद इसकी उच्च स्तरीय जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल इस मामले की जांच के लिए पटना से फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है. घटनास्थल के समीप फिलहाल किसी को भी जाने से रोका जा रहा है. एफएसएल की टीम अपराहन के बाद यहां पहुंच कर मामले की जांच करेगी. इस संबंध में मगध मेडिकल थानाध्यक्ष शैलेश कुमार ने बताया कि मां और बेटे का शव मिला है. मृतका की पहचान विनीता देवी पति डॉ स्वर्गीय राहुल हर्षवर्धन के रूप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी के पति राहुल हर्षवर्धन की मौत गत महीने हो गई थी.

वहीं, विनीता देवी के पिता की मौत भी कुछ दिन पहले ही हुई थी. प्रथम दृष्टया जांच में आशंका है, कि पति और पिता की मौत के बाद विनीता देवी मानसिक रूप से आहत चल रही थी. इसी बीच मां बेटे का शव मिला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि विनीता देवी ने पहले बेटे की हत्या कर दी और फिर खुद भी खुदकुशी कर ली. फिलहाल पूरे मामले की छानबीन चल रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही पूरे तौर पर मां बेटे की मौत का खुलासा हो सकेगा. फॉरेंसिक की टीम को पटना से बुलाया जा रहा है.

आमस में ऑटो पर लदे 100 लीटर महुआ शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

गया/आमस। आमस थाना पुलिस ने एक ऑटो पर लदे 100 लीटर महुआ शराब को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया की एक ऑटो पर 100 लीटर महुआ शराब लाद कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

उसी दौरान धंधेबाज को गस्ती पुलिस पर नजर पड़ते ही ऑटो को तेज भागने लगा, जिसे पुलिस ने पिछा कर ऑटो को हिरासत में लेते हुआ जांच किया गया तो ऑटो पर 100 लीटर महुआ शराब रखा पाया गया।

जिसे ऑटो व शराब को जब्त करते हुए तीन धंधेबाज को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसका पहचान मदनपुर देवी स्थान निवासी छोटू कुमार, ओमप्रकाश कुमार व मनोज कुमार बताया गया है। जिसे नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच कर रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

समाहरणालय गोलंबर के पास लगे भारत के प्रथम राष्ट्रपति "देशरत्न" डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर गायब, श्रमिक नेता थाने में कराया मामला दर्ज

गया। समाहरणालय परिसर के सामने गोलंबर के पास कई दिनों से लगे भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर को अचानक गायब कर दिए जाने पर राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनिल कुमार श्रीवास्तव ने सिविल लाइन थाने में आवेदन देकर अज्ञात के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है। 

राष्ट्रीय जन कल्याण समिति के श्रमिक नेता अनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि 3 दिसंबर 2022 को भारत के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर समाहरणालय परिसर कार्यालय के सामने गोलंबर पर लगाई गई थी जिसके बाद आज देखा गया कि गोलंबर से तस्वीर गायब है। जिसके बाद हमने अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है।

साथ ही उन्होंने कहा कि प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर समाहरणालय से गायब हो जाना दुर्भाग्य की बात है। जहां हरेक एक मोड़ पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं उसके बावजूद तस्वीर गायब हो जाना सोचनीय विषय है। डॉ राजेंद्र प्रसाद इस देश का गौरव थे और देश के लिए बहुत कुछ किए है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से मांग किया है कि सीसीटीवी फुटेज को निकाला जाय और चिन्हित कर अपराधिकों पर मुकदमा दर्ज कर अभिलंब कठोर कार्रवाई किया जाय।

गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने 50 हजार के साथ दबोचा, शिक्षक से मांग रहे थे रिश्वत

गया. बिहार के गया में घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है. रिश्वत के 50 हजार की नकदी के साथ रंगे हाथ निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बीईओ गया जिले के टिकारी प्रखंड में पोस्टेड था.

सोर्स से मिली जानकारी के अनुसार एक मामले को लेकर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किसी शिक्षक से रिश्वत की मांग की जा रही थी. अजीज होकर पीड़ित शिक्षक ने इसकी शिकायत पटना निगरानी को कर दी. शिकायत के आलोक में निगरानी की टीम ने इसे सत्यापित किया और फिर मंगलवार को कार्रवाई करने गया के टिकारी पहुंची. इस बीच निगरानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए 50 हजार की रिश्वत के साथ टिकारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

50 हजार रिश्वत की राशि पीले लिफाफा में थी. निगरानी की टीम बीईओ संजीव कुमार को गिरफ्तार करने के बाद पटना के लिए रवाना हो गई. जैसे ही टिकारी में निगरानी की कार्रवाई की खबर फैली, वैसे ही हड़कंप मच गया. टिकारी बीआरसी में निगरानी की कार्रवाई चली. हर महीने होने वाली गुरु गोष्ठी के दिन ही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी दबोचे गए. टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार नेटवर्किंग और सेफ शॉप से भी जुड़े हुए थे. चैनल सिस्टम से चलने वाले नेटवर्किंग फॉर सेफ शॉप में शिक्षकों को जबरन जोड़ते थे. यहां तक कि ब्लैकमेल भी किया करते थे. इस तरह की शिकायतें पूर्व में आ रही थी, कि इसी बीच एक मामले में निगरानी की टीम ने छापेमारी करते हुए घूसखोर टिकारी के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ा लिखा कर मुकाम तक पहुंचाने वाली मुखिया रितेश सिंह की माता जी का निधन

गया/गुरुआ। जिले के गुरुआ प्रखंड के अंतर्गत काज पंचायत के मुखिया रितेश कुमार सिंह की 82 वर्षीय माता राधिका देवी का निधन देर रात को हो गया। वही, टेरा गांव स्थित श्मशान घाट पर सोमवार को अंतिम विदाई दी गई।

मुखिया रितेश कुमार सिंह की माताजी के निधन की खबर सुनते हैं आसपास उनके अंतिम दर्शनार्थ लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। सुबह से ही परिजनों को सांत्वना देने के लिए जनप्रतिनिधियों सामाजिक कार्यकर्ताओं तथा आम लोगों का तांता लगा रहा। गाजे-बाजे के साथ मृतका की अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए।

मौके पर मुखिया चितरंजन कुमार, अनिल सिंह, पैक्स अध्यक्ष राणा संतोष सिंह, मुखिया प्रतिनिधि सुरेंद्र यादव, पूर्व सैनिक मंटू सिंह लोग शामिल थे। मुखिया रितेश सिंह ने बताया की बचपन हमे गरीबी में गुजारा, लेकिन मां ने कभी इस बात का एहसास नहीं होने दिया और विपरित परिस्थियो में पढ़ा लिखकर इस मुकाम तक पहुंचा कर काबिल बनाया की आज हमे इस पंचायत के लोग हमे मान सम्मान देते है जिसका सारा श्रेय मॉ को जाती है.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

गया के गुरुद्वारा में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्त वीर सम्मान समारोह का आयोजन

गया। शहर के गुरुद्वारा परिसर में खालसा ब्लड डोनर्स के द्वारा रक्तदान शिविर एवं रक्तवीर सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें कई लड़के एवं लड़कीओं ने भाग लिया और रक्तदान किया।

सरदार रौनक सिंह सेठ ने बताया कि आज के इस आयोजन में पूर्व में संस्था के सभी रक्तदानियो को संस्था के संस्थापक सह अध्यक्ष रौनक सिंह सेठ, राष्ट्रीय सचिव विश्वनाथ मेहरवार, प्रदेश उपाध्यक्ष सुभम श्रीवास्तव रक्तविर अवार्ड और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया

गया। जिसमे गुरसेवक सिंह, सूरज कुमार सिन्हा, प्रीतेश कुमार सिन्हा, इकबाल सिंह, आशुतोष कुमार, शुभम श्रीवास्तव, आरूणी भारत, शालू गौर, वासुदेव गौर, भाई हरदीप सिंह, भाई बेअंत सिंह, अभिषेक कुमार, अंकुर सलूजा, टिंकू शर्मा एवं अन्य लोगों ने रक्तदान किया।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

पश्चिम बंगाल के वर्धमान से 4 लोग कार पर सवार होकर जा रहे थे चंडीगढ़, आमस में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई, बाल-बाल बचे लोग, एक महिला जख्मी

गया/आमस। आमस थाना क्षेत्र के एनएच दो सिहूली गांव के पास एक लग्जरी कार अनियंत्रित होकर एनएच दो किनारे स्थित खजूर के पेड़ में जा टकराई जिससे कार में सवार एक महिला जख्मी हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार एक कार पश्चिम बंगाल के वर्धमान से 4 लोग सवार होकर चंडीगढ़ जा रहे थे उसी दौरान सिहुलि गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने अनियंत्रित होकर खजूर के पेड़ से जा टकराई गई। जिस पर सवार चार लोगों में एक महिला मिठू कुमारी ने गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जिसे आप पास के लोगों के सहयोग से चंडीस्थान एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया

गया, जहां प्राथमिक उपचार कर मिठू कुमारी को बेहतर इलाज हेतु मगध मेडिकल कॉलेज गया के लिए रेफर कर दिया गया है। वही, कार पर सवार सभी लोग दुर्गापुर बंगाल के रहने वाले बताए गए हैं। वहीं, एसआई राज किशोर ने बताया की सिहुली गांव के पास एक कार पेड़ से टकराकर दुर्घटना ग्रस्त हो गई।जिसे थाना लाया गया।जिसका मालिक का नाम मनोज सरकार बताया गया है जो कार को खुद से ड्राइव कर रहा था।

रिपोर्ट: धनंजय कुमार।

गुरारू में बंदूक की नोक पर सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 1 लाख 5 हजार की लूट, अपाचे बाइक पर सवार थे तीन लूटेरा, जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 5 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

दरअसल यह मामला जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर डीहा रोड की है जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 1 लाख 5 हजार रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक अमित कुमार सिंह मथुरापुर बाजार स्थित पीएनबी के मुख्य शाखा से रूपए का निकासी करके घर डीहा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मथुरापुर डीहा रोड़ में अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर मोबाइल एवम रूपयों को छीनकर फरार हो गये। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

बाराचट्टी में गृह पोषण वाटिका लगाने के लिए महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सोभ बाजार स्थित जी एस मैरिज हॉल में 5 फरवरी 2023 एवं 06 फरवरी 2023 को  सीडब्ल्यूएस संस्था की ओर से गृह पोषण वाटिका लगाने हेतु चल रहा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन  सोमवार को समाप्त हुआ।

प्रशिक्षण में अतिनक्सल प्रभावित इलाका धनीवान, गुलरवेद कोहवरी, चांदो से कुल 65 महिला किसान प्रतिभागी इंदू देवी, विमला देवी, कबुतरी देवी, कुंती देवी, सुकन्ती देवी, ममता देवी, शामिल थी। प्रशिक्षण समापन के दिन सेमीना एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार विश्वकर्मा ने बतौर प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभागी को बताया कि वर्ग 400 वर्ग फीट क्षेत्रफल में प्रत्येक मौसम में दस प्रकार की सब्जी लगाकर 200 किलो ताजी सब्जी प्राप्त की जा सकती है।

जिससे शरीर में पोषक तत्व प्राप्त करते हुए परिवार को स्वास्थ्य रखा जा सकता है। पपीता व सहजन की एक एकड़ की खेती से प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये तक आमदनी की जा सकती है।इस मौके पर सी डब्ल्यू एस के समन्वयक बांकेबाजार रामलखन प्रसाद एवं सी डब्ल्यू एस संयोजक रामदेव प्रसाद कार्यकर्ता काजल कुमारी,सेमीना एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष विश्वकर्मा जी आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

गया में ओझा गुनी के आरोप में शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मोबाइल पर कॉल कर किसी ने बुलाया और फिर कर दी हत्या

गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक वृद्ध की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा भारती के रूप में हुई है. गांव के बधार से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना वाले स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर जब मृतक के परिवार पहुंचे तो चित्कार मच गया.

गांव के लोगों ने हत्या की घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को किया, जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति वर्षों से ओझा गुनी का काम करते थे. पति कृष्णा भारती भगत थे.

बताया कि तीन महीना पूर्व एक व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई थी. किंतु उसके परिजनों को अंधविश्वास हो गया था, कि उसको कृष्णा भगत के द्वारा ही ओझा-गुणी कर भूत प्रेत का वास कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसी परिवार के द्वारा अंधविश्वास में आकर कृष्णा भारती को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई हो. 

रीता देवी ने बताया कि मेरे पति के मोबाइल फोन पर रविवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, कि आप हमारे यहां ओझा गुनी करने के लिए आइए, जिसके बाद वे घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. अंत में हलोगों ने इधर काफी खोजबीन किए उनके मोबाइल पर फोन भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पति की लाश गांव स्थित बधार के आहर से मिली. वहीं मृतक की पुत्री ने बताया कि शराब पीने के बहाने बुलाकर ओझा गुनी का आरोप में मेरे पिता की हत्या की गई है.

वहीं इस संबंध इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ओझा गुनी को लेकर ही हत्या करने का मामला सामने आया है.