गुरारू में बंदूक की नोक पर सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े 1 लाख 5 हजार की लूट, अपाचे बाइक पर सवार थे तीन लूटेरा, जांच में जुटी पुलिस

गया। बिहार के गया में एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने सीएसपी संचालक से 1 लाख 5 हजार रुपए की दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है।

दरअसल यह मामला जिले के गुरारू थाना क्षेत्र के मथुरापुर डीहा रोड की है जहां बाइक सवार बेखौफ बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक से 1 लाख 5 हजार रूपए लूट की घटना को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंच कर पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार सीएसपी संचालक अमित कुमार सिंह मथुरापुर बाजार स्थित पीएनबी के मुख्य शाखा से रूपए का निकासी करके घर डीहा गांव लौट रहे थे। इसी दौरान मथुरापुर डीहा रोड़ में अपाचे बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने उन्हें रोका और हथियार का भय दिखाकर मोबाइल एवम रूपयों को छीनकर फरार हो गये। इस बात की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी, पुलिस मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

बाराचट्टी में गृह पोषण वाटिका लगाने के लिए महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

गया/बाराचट्टी। बाराचट्टी प्रखंड अंतर्गत सोभ बाजार स्थित जी एस मैरिज हॉल में 5 फरवरी 2023 एवं 06 फरवरी 2023 को  सीडब्ल्यूएस संस्था की ओर से गृह पोषण वाटिका लगाने हेतु चल रहा दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण का समापन  सोमवार को समाप्त हुआ।

प्रशिक्षण में अतिनक्सल प्रभावित इलाका धनीवान, गुलरवेद कोहवरी, चांदो से कुल 65 महिला किसान प्रतिभागी इंदू देवी, विमला देवी, कबुतरी देवी, कुंती देवी, सुकन्ती देवी, ममता देवी, शामिल थी। प्रशिक्षण समापन के दिन सेमीना एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष कुमार विश्वकर्मा ने बतौर प्रशिक्षक के रूप में प्रतिभागी को बताया कि वर्ग 400 वर्ग फीट क्षेत्रफल में प्रत्येक मौसम में दस प्रकार की सब्जी लगाकर 200 किलो ताजी सब्जी प्राप्त की जा सकती है।

जिससे शरीर में पोषक तत्व प्राप्त करते हुए परिवार को स्वास्थ्य रखा जा सकता है। पपीता व सहजन की एक एकड़ की खेती से प्रतिवर्ष 3 लाख रुपये तक आमदनी की जा सकती है।इस मौके पर सी डब्ल्यू एस के समन्वयक बांकेबाजार रामलखन प्रसाद एवं सी डब्ल्यू एस संयोजक रामदेव प्रसाद कार्यकर्ता काजल कुमारी,सेमीना एग्रो प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर आशुतोष विश्वकर्मा जी आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्ट: संजय सुमन केशरी।

गया में ओझा गुनी के आरोप में शख्स की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, मोबाइल पर कॉल कर किसी ने बुलाया और फिर कर दी हत्या

गया। गया में ओझा गुनी के आरोप में एक शख्स की हत्या कर दी गई. अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेत कर वारदात को अंजाम दिया. साजिश के तहत मोबाइल कॉल कर शराब पीने के बहाने बुलाया गया और फिर हत्या की घटना कर अपराधी फरार हो गए. घटना की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची है.

गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक वृद्ध की अज्ञात लोगों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मोहनपुर गांव निवासी 60 वर्षीय कृष्णा भारती के रूप में हुई है. गांव के बधार से शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई. देखते ही देखते घटना वाले स्थान पर लोगों की भीड़ जुट गई. वहीं घटना की सूचना पाकर जब मृतक के परिवार पहुंचे तो चित्कार मच गया.

गांव के लोगों ने हत्या की घटना की सूचना इमामगंज थाने की पुलिस को किया, जिसके बाद इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर, एसआई धर्मेंद्र कुमार, राहुल कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है. वहीं, इस घटना के संबंध में मृतक की पत्नी रीता देवी ने बताया कि उसके पति वर्षों से ओझा गुनी का काम करते थे. पति कृष्णा भारती भगत थे.

बताया कि तीन महीना पूर्व एक व्यक्ति की मौत बीमारी से हुई थी. किंतु उसके परिजनों को अंधविश्वास हो गया था, कि उसको कृष्णा भगत के द्वारा ही ओझा-गुणी कर भूत प्रेत का वास कर दिया गया, जिससे उसकी मौत हो गई. आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि हो सकता है कि उसी परिवार के द्वारा अंधविश्वास में आकर कृष्णा भारती को धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई हो. 

रीता देवी ने बताया कि मेरे पति के मोबाइल फोन पर रविवार की शाम किसी व्यक्ति का फोन आया था, कि आप हमारे यहां ओझा गुनी करने के लिए आइए, जिसके बाद वे घर से निकले थे, जो देर शाम तक नहीं लौटे. अंत में हलोगों ने इधर काफी खोजबीन किए उनके मोबाइल पर फोन भी लगाया, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सुबह पति की लाश गांव स्थित बधार के आहर से मिली. वहीं मृतक की पुत्री ने बताया कि शराब पीने के बहाने बुलाकर ओझा गुनी का आरोप में मेरे पिता की हत्या की गई है.

वहीं इस संबंध इमामगंज थानाध्यक्ष उदय शंकर ने बताया कि थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में ओझा-गुणी का आरोप लगाकर एक व्यक्ति की अज्ञात अपराधियों के द्वारा धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. प्रथम दृष्टया ओझा गुनी को लेकर ही हत्या करने का मामला सामने आया है.

नगर निगम के कल्याणपुर मुहल्ले के सैकड़ों घरों में नाली का घुसा गंदा पानी, घेराव कर सौंपा मांग पत्र

गया। गया नगर निगम के वार्ड नंबर 27 के कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में नाली का गंदा पानी अंदर घुस रहा है। जिसके बाद नाराज मुहल्ले के लोगों ने बड़ी तादात में एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचकर घेराव किया और मांग पत्र को दिया है।

हंगामा कर रहे कल्याणपुर मोहल्ले के संगीता देवी ने बताई कि सरकारी नाली का पानी मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुस जाने से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया और लोगों को परेशानी का सबब बना हुआ है। उन्होंने बताया कि उनके घर के आंगन में घुटने तक नाली का गंदे पानी भर गया है। पानी भरने से बदबूदार वातावरण के चलते खाना, घर में रहना दूभर हो गया है। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है।

उन्होंने बताया कि नाली का पानी बदबू दे रहा है अगर नगर निगम इस पर तत्काल ध्यान नहीं देती है तो मुहल्ले के लोग बीमारी के चपेट में आ सकते हैं। पहले भी हम लोगों ने इस समस्या को लिखित आवेदन देकर शिकायत किए थे लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने के बाद हम लोग एकजुट होकर नगर निगम कार्यालय का घेराव कर फिर से मांग पत्र को सौंपे हैं। अगर जल्द ही इसका निराकरण नहीं किया जाता है तो आने वाले दिनों में एकजुट होकर सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर विवश होंगे।

रिपोर्ट: मनीष कुमार।

डोभी में स्कॉर्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में मारी जबरदस्त टक्कर, एक की मौत, दो घायल

गया/डोभी। डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट नहर वाली रोड में एक स्कार्पियो वाहन अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 11 केवीए की तीन पोल क्षतिग्रस्त हो गई।

गलीमत रही की 3 पोल टूटने के बाद भी 11 हजार केवीए की तार टूट कर नहीं गिरा। जबकि सड़क दुर्घटना के दरमियान हाईटेंशन तार में बिजली प्रवाहित हो रही थी। इस सड़क दुर्घटना में स्कारपियो वाहन पर सवार एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही हो गई। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी मनीष कुमार के रूप में की गई है।

वहीं अन्य सवार घायल बताए जा रहे हैं। जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव निवासी राजेंद्र मिस्त्री का 15 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार एवं शिवकमार मिस्त्री का 24 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार के रूप में की गई है। दोनों घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में किया जा रहा है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ाघाट गांव के तरफ से एक स्कार्पियो वाहन घोड़ाघाट नहर वाली रोड में काफी तेज गति से धीरजापुल की तरह आ रही थी।

इसी बीच सप्ताहिक हॉट धीरजापुल के पास अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकराई गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बिजली के तीन खंबे टूट गए। वहीं स्कॉर्पियो वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर घोड़ाघाट नहर वाली रोड में नहर के नीचे जाकर पलट गई। स्कारपियो वाहन पर सवार सभी लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे स्थानीय ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी में भर्ती करवाया गया। जहां एक युवक की मौत अस्पताल ले जाने के दरमियान हो गई।

जिसकी पहचान डोभी थाना क्षेत्र के घोड़ा घाट गांव निवासी चंद्रशेखर मिस्त्री का 21 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार के रूप में की गई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज चल रहा है। इस मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सड़क हादसे में एक युवक मनीष कुमार की मौत हुई है। वहीं अन्य दो घायलों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। दुर्घटना स्थल से दुर्घटनाग्रस्त स्कॉर्पियो वाहन को पुलिस ने अपने कब्जे में रखा है।

रिपोर्ट: महेंद्र कुमार।

शेरघाटी में पिंटू इंटरप्राइजेज फ्लाई एैस से निर्मित ईट प्लांट का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन हुआ

गया/शेरघाटी। रविवार को पिंटू इंटरप्राइजेज फ्लाई एैस से निर्मित ईट प्लांट का वैदिक मंत्रोच्चारण व फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।

शहर के जाने-माने व्यवसाई अशोक अग्रवाल ने फीता काटकर उद्घाटन की। इस मौके पर मुखिया रामाशीष यादव, बालू कारोबारी छोटू सिंह, मुखिया संजय सिंह, ईट कारोबारी उमेश यादव के आलावा सैकड़ो लोग शरीक हुए। उक्त मौके पर पिंटू इंटरप्राइजेज के व्यवस्थापक प्रभु यादव ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के लोगों को उच्च गुणवत्तापूर्ण युक्त ईट उपलब्ध कराने का भरोसे दिए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

शेरघाटी के पलकिया गांव में भव्य शिव चर्चा का आयोजन, भारी संख्या में श्रद्धालु जुटे

गया/शेरघाटी। रविवार को स्थानीय शहर के पलकिया गांव में भव्य शिव चर्चा का आयोजन किया गया। जहां भारी संख्या में श्रृद्धालु शामिल हुए। जिसको लेकर चर्चा से जुड़े कार्यकर्ताओं व व्यवस्थापकों द्वारा पूरे इंतजाम किये थे ताकी गुरू बहने व भाईयों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना नही करने पड़े।

कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान से की गई। तदोपरांत भजन व शिव चर्चा का सिलसिला शुरू हुए। बतौर मुख्य अतिथि अनुनिति आनन्द एवं डा0 अमित कुमार ने शिव चर्चा के तहत दया मांगने, चर्चा करने एवं आपस में नमः शिवायः से प्रणाम करने की सलाह लोगों से की। सम्पन्न कार्यक्रम मगध प्रमंडल के अलावे आस पास के जिले से लोग चर्चा में शामिल होने पहुंचे थे। भीड़ की तादात को देख कार्यक्रम के व्यवस्थापकों को कुछ वक्त के लिए पसीना छूटने लगे।

इन सब के बावजूद शामिल होने पहुचे लोग स्वतः व्यवस्थित होकर कार्यक्रम में हिस्सा लिये और सम्पन्न के एलान के तदोपरान्त अपने-अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। कार्यक्रम अभियन्ता अरबिन्द सिंह, गुलाब सिंह, अनुप कुमार, विजय सिंह, मनोज सिंह कठार, वरूण कुमार, गुड्डू एवं डब्लू, शिव पूजन सिंह एवं औकांर सिंह इत्यादी के निगरानी में सम्पन्न हुए।

रिपोर्ट: अरविंद कुमार सिंह।

पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले गांधी मैदान में चार दिवसीय विश्व शांति महोत्सव का होगा आयोजन

गया। एक बार फिर गया से विश्व शांति, साम्प्रदायिक सद्भाव, भाईचारा का पैगाम देने की तैयारी कर रहा है। पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के बैनर तले आगामी 16 से लेकर 19 मार्च तक चार दिवसीय आयोजन में विभिन्न धर्मों के विश्व विख्यात स्कॉलर शामिल होंगे। 

पहले दिन 16 मार्च को विशाल शांति मार्च का आयोजन किया जाएगा जिसमें भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा और भारतीय हॉकी के पूर्व कप्तान जफर इकबाल के सम्मिलित होने की संभावना है। दूसरे दिन विश्व शांति सम्मेलन में सनातन, इस्लाम, बौद्ध, सिख, जैन और ईसाई धर्म के धार्मिक गुरुओं और स्कॉलरों का जमघट रहेगा। इसमें मुख्य वक्ता के तौर पर सनातन से पंडित रामाचार्या, श्री श्री रवि शंकर जी महाराज, बौद्ध धर्म से शिंग जिंग थियोरो, इस्लाम धर्म से बेलाल फ़िलिप्स व मौलाना महमूद मदनी, डॉ. अतहर खान, जैन से आचार्य लोकेश मुनि, सिख से सरदार परम्पाल सिंह साबरा, सरदार सूरज सिंह नलवा और ईसाई से जेम्स जार्ज आदि को आमंत्रित किया गया है।

इसी दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होने की संभावना है। तीसरे दिन 18 मार्च को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवियों और शायरों से सुसज्जित कवि सम्मेलन-सह-मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। वहीं, कार्यक्रम के अंतिम दिन इंडियन बॉडीबिल्डिंग फेडरेशन के तत्वाधान में बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इन आयोजनों की जानकारी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम में से पीस एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सेक्रेटरी इकबाल हुसैन, जदयू नेता राजू बरनवाल, पूर्व वार्ड पार्षद असद परवेज और मिर्जा गालिब कॉलेज के सचिव शबी आरफ़ीन शम्सी ने दी।

उन्होंने बताया कि बताया कि जब भी विश्व में संकट की घड़ी आई, शांति की जरूरत पड़ी गया ने अहिंसा, प्रेम, भाईचारा, धैर्य, संतोष और नैतिक मूल्यों पर आधारित संदेश दिया है। यह महात्मा बुद्ध, भगवान विष्णु और सूफी पीर मंसूर की सरजमीं है। महात्मा बुद्ध को बोधगया में ही निर्वाण प्राप्त हुआ था। उन्होंने विश्व को अहिंसा परमो धर्म: का संदेश दिया। वहीं, भगवान विष्णु ने गयासुर जैसे राक्षस का वध कर शांति स्थापित की। सूफी पीर मंसूर को गया शहर के लिए साम्प्रदायिक सौहार्द का प्रतीक माना जाता है।

तीन दिवसीय इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विभिन्न प्रकोष्ठों का गठन किया गया है। जिसमें स्वागत समिति, चिकित्सक प्रकोष्ठ, लीगल सेल, मीडिया प्रकोष्ठ, सुवेनियर टीम आदि प्रमुख है। इससे पहले एएम ग्रीन पैलेस गेवाल बिगहा में आईएमए, चेंबर ऑफ कॉमर्स, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, इनरव्हील क्लब, बार एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, होटल एसोसिएशन, बिल्डर एसोसिएशन, मेडिकल एसोसिएशन, जैसे संगठनों के साथ-साथ व्यवसायीगण से एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें इन संस्थाओं से प्रतिनिधियों ने शिरकत की।

पूर्व वार्ड पार्षद लालजी प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. इस मीटिंग में मोती करीमी, आसिफ ज़फर, दीपक चड्ढा, वार्ड पार्षद नैयर अहमद, मसूद मंज़र एडवोकेट, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मनोज कुमार, बार एसोसिएशन के बृजनंदन सिन्हा, होटल एसोसिएशन बोधगया के रणविजय सिंह, अज़मत हुसैन खान, तमीमुद्दीन हंबल, अनिल कुमार सिंह, फ़ौज़ी इमाम, बलन्द इक़बाल, शाहिद खान, फ़ैसल रहमानी, रिंकू सिन्हा, आशीष कुमार, शकील अहमद, परमीत सिंह बग्गा, अमीर सोहैल, फैज़ान अली, आनंद मोहन, आशीष कुमार सिंह, डॉ जेड खान, मुकुल कुमार, हसन रज़ा, शाहजहां खान,इमरान नबी, विकाश कुमार, जावेद हुसैन, मो. नवाब, वसीम अकरम, डॉ अख्तर हुसैन समेत बड़ी तादाद में लोग मौजूद थे।

गया में तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, हुई मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईट रखकर किया जाम

गया/गुरारू। गुरारू-रफीगंज मार्ग कामेश्वर नगर गांव के समीप रविवार को दोपहर में तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में बाइक सवार की मौत घटनास्थल पर हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रूप घायल हो गया. घायल युवक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आक्रोशित लोगों ने सड़क पर ईट रख कर घंटो जाम कर दिया.

बताया जा रहा है कि कोंच थाना क्षेत्र के कोराप गांव निवासी मृतक 65 वर्षिय जगदीश महतो व 25 वर्षीय गणेश मिस्त्री बाइक से गुरारू बाजार करने के लिए आ रहे थे. इस दौरान गुरारू रफीगंज मार्ग पर कामेश्वर नगर गांव के समीप एक तेज रफ्तार हाईवा ने जबरदस्त टक्कर मारकर दोनो को रौंद डाला जिससे ग्रामीण जगदीश महतो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

जबकि बाइक चला रहे युवक गणेश मिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने गुरारू रफीगंज मार्ग को एक घण्टे के करीब जाम कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. घटनास्थल पर पहुँची लिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गया मेडिकल भेज दिया गया.

रिपोर्ट: दिलीप कुमार पांडेय।

एसएन ग्राफिक्स का तीसरे ब्रांच का हुआ शुभारंभ, एक छत के नीचे फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी समेत कैमरा से संबंधित मिलेगी सुविधा

गया। शहर में वीडियोग्राफर और फोटोग्राफर के लिए एसएन ग्राफिक्स के द्वारा नया सौगात मिला है। एक छत के नीचे फोटोग्राफर और वीडियोग्राफर्स के लिए उनके कार्यक्षेत्र से संबंधित सारा सुविधा मुहैया कराया गया।

एक ही छत के नीचे फोटोग्राफी, वीडियोग्राफी, फोटो एल्बम, फोटो फ्रेम एवं कैमरा से संबंधित सारा सामान उपलब्ध कराया जाएगा। एसएन ग्राफिक्स का आज तीसरे शाखा की पूजन समारोह एवं उद्घाटन किया गया। यह ऑफिस पैराडाइज सिनेमा हॉल के समीप बीएन झा रोड में खुला है। यह एक मल्टीकंपलेक्स वीडियो सेंटर बनाया गया, जिसमें सभी फोटोग्राफर के लिए सारी सुविधाएं दी

जाएगी। इससे सभी गया के फोटोग्राफर भाइयों को खुशी का माहौल है। क्योंकि उन्हें जगह जगह अलग-अलग जाने की जरूरत नहीं है। उनका सारा काम एक ही छत के नीचे हो जाएगा, जो सिर्फ और सिर्फ एसएन ग्राफिक के बैनर तले किया जाएगा। गया शहर में यह पहला फोटो एवं वीडियो कॉन्प्लेक्स होगा, जहां पर ये तमाम सारी व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। एसएन ग्राफिक पिछले 30 वर्षों से फोटोग्राफर भाइयों के लिए नई-नई तकनीकों को लाया है और आगे भी लाएगा।